नई दिल्ली। फ्रेशर्स को छंटनी के बुरे दौर से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद है। जानिए कौन से सेक्टर्स आपको जॉब के साथ दे रहे जबरदस्त पैकेज।
जहां विश्व के विकसित देश अमरीका सहित भारत में मंदी की आशंका से कंपनियां खर्च में कटौती कर रही हैं और छंटनी जारी है। वहीं, कॉलेजों में मई में पहले दौर के प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है, और फ्रेशर्स की हायरिंग 30% घटने की आशंका हैं। स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट ने कहा, कोर टेक सेक्टर के प्रोजेक्ट्स में कमी के कारण आइटी कंपनियों की ओर से हायर किए फ्रेशर्स की ऑनबोर्डिंग में देरी हो रही हैं।
आइटी कंपनियां दे रही सबसे अधिक सैलरी
लेकिन छंटनी व ऑनबोर्डिंग में देरी के बावजूद आइटी में फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा पैकेज मिल रहा है। इस साल आइटी सेक्टर में 4 लाख लोगों की हायरिंग होने की उम्मीद हैं। जिनमे से करीब 60% फ्रेशर्स हैं। रैंडस्टैड इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आइटी सेक्टर में छंटनी के बावजूद फ्रेशर्स के लिए इसी सेक्टर में अधिक नौकरी के मौके हैं।
रैंडस्टैड इंडिया और फाउंडइट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाफिंग इंडस्ट्री के बाद सबसे अधिक 21% फ्रेशर्स की हायरिंग आइटी सेक्टर मेंहोने की उम्मीद है। साथ ही आइटी में फ्रेशर्स को अन्य किसी भी सेक्टर से अधिक औसत सालाना पैकेज ऑफर हो रहा है।
यह भी पढ़ें- 24 ग्लोबल ब्रांड्स भारत में पधारने वाले,क्या इनमें से कोई है आपका फेवरेट ब्रांड?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/q7z6Pwj