Thursday, June 15, 2023

आदपरष क पहल श दखन क बद लग क आय रएकशन कस क फलम लग लब त कस न बतय- रमयण क अपमन

Adipurush Review: ओम राउत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून यानी आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। 'आदिपुरुष' की कहानी रामायण से प्रेरित है। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह हैं। फिल्म 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है। इसकी एडवांस बुकिंग शानदार रही है। अनुमान लगाया जा रहा है ओपनिंग डे पर यह बंपर कलेक्शन करेगी। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगह सुबह 4 बजे से ही शोज शुरू हो गए। तो चलिए बताते हैं कि ट्विटर पर फिल्म को लेकर यूजर्स क्या कह रहे हैं।

फिल्म देखने के बाद क्या बोले यूजर्स
ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'फिल्म का आधा केवल वीएफएक्स है... लेकिन क्या फिल्म है... रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं। ओम राउत आपको सलाम है। 3 घंटे में रामायण को समेटना आसान नहीं है।'

1st_review.jpg

एक यूजर कमेंट करता है, 'आदिपुरुष, इंटरवल... केवल एक शब्द- मास्टरपीस, जटिल किरदारों को मास्टरक्लास राइटिंग से उभारा गया है और भव्य सीन हैं। प्रभास वन मैन शो हैं।'

2nd_review.jpg

एक यूजर कहते हैं, '3डी में देखा, परिवार के साथ देखने वाली मस्ट वॉच फिल्म, आज के वक्त में बेहतरीन म्यूजिक, प्रभास के बारे में तो कोई शब्द नहीं है, किंग हमेशा से किंग है। सैफ सरप्राइज पैकेज हैं।' वहीं, एक यूजर ने कहा, 'भारतीय सिनेमा दिन-ब-दिन वीएफएक्स के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है। आदिपुरुष जरूर देखें।'

3rd_review.jpg

कुछ यूजर्स को फिल्म पसंद नहीं आई है। एक ने कहा, 'प्रभास के नाम एक और फ्लॉप फिल्म। भगवान राम की इतनी महान कहानी का अपमान है।'

4threview.jpg

एक यूजर कहते हैं, 'फिल्म का पहला हाफ लंबा है लेकिन अच्छा है। म्यूजिक के साथ फिल्म की कहानी को अच्छे तरीके से पेश किया गया है। हालांकि दूसरी साइड ये भी है कि बाली, सुग्रीव और पूरा लंका का सेटअप अनैचुरल लगता है।'

5threview.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cK15uJB