Friday, June 30, 2023

बलवड डबय करग रवन टडन क बट सथ म नजर आएग अजय दवगन क भज इस दन रलज हग फलम

Raveena Tandon Daughter: रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू की पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि राशा थडानी जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। राशा थडानी को कुछ हफ्ते पहले अभिषेक कपूर के साथ लंच करते भी देखा गया था। बाद में वह डायरेक्टर के ऑफिस से भी निकलते हुए नजर आई थीं। अब कन्फर्म हो चुका है कि राशा थडानी डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू करेंगे।

पहले सारा अली खान और अब राशा को लॉन्च
राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर डायरेक्ट करेंगी। बता दें कि राशा से पहले अभिषेक कपूर ने 'केदारनाथ' से सारा अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। सारा की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप यंग एक्ट्रेसेस में होती है। अब देखना यह होगा कि राशा जब फिल्मों में आएंगी, तो क्या धमाल मचाएंगी।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित होगी और यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी। यह 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी तक इस फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है। रवीना के फैंस भी उनकी बेटी के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों राशा ने हाल ही में हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। वह मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही थीं। उनकी मां और एक्ट्रेस रवीना ने राशा की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फैंस ने भी राशा को जमकर बधाई दी थी।

वैसे राशा पहले से पपाराजी के बीच तो हिट हो ही चुकी हैं। डेब्यू से पहले ही राशा ने अपना अच्छा-खासा फैन बेस बना लिया है। वह कमाल की डांसर और सिंगर तो हैं ही, देखना होगा कि एक्टिंग में राशा कितनी खरी उतर पाती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JNtrMUb

Petrol Diesel Price : कचच तल नरम पटरल-डजल क नह बदल दम

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी कीमतें 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गई है। हालांकि इस गिरावट का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पा रहा है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार... हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DC3Gd0F

Ram Charan और Upasana न चनकर रख बटय क नम! बहद खश दख कपलत पत क नहरत रह चरजव

Ram Charan Daughter Name: फिल्म RRR फेम एक्टर राम चरण हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी उपासना ने 20 जून को बेटी को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी मिलते ही फैन्स और सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं भी दी थीं। ऐसे में अब बेबी गर्ल का नाम भी सामने आ गया है। वहीं, कपल ने जो बिटिया का नाम रखा है, उसका मतलब जानकर उनके फैंस को बेहद खुशी होने वाली है।

क्या रखा बेटी का नाम
दरअसल शुक्रवार 30 जून को राम चरण की बेटी की नामकरण सेरेमनी थी और इसकी कुछ झलकियां उपासना ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। इसके बाद से ही फैन्स बिटिया का नाम जानने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में अब कपल ने बेटी का नाम और उसका मतलब सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर राम ने पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की और बताया कि बेटी का नाम 'क्लिन कारा कोनिडेला' रखा गया है।

चिरंजीवी ने ऐलान करते हुए लिखी इमोशनल पोस्ट
इस नाम का ऐलान करते हुए चिरंजीवी काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने नामकरण संस्कार की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके परिवार को बच्ची के आसपास देखा जा सकता है। तस्वीरों में परिवार की खुशी साफ नजर आ रही है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में चिरंजीवी ने लिखा है, "और बच्चे का नाम 'क्लिन कारा कोनिडेला' है... ‘क्लिं कारा' .. एक परिवर्तनकारी शुद्धिकरण ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाती है!" इसके आगे चिरंजीवी ने बच्ची को अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए लिखा है, "हम सभी को यकीन है कि छोटी बच्ची, छोटी राजकुमारी जैसे-जैसे बड़ी होगी, इन गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल कर लेगी। मंत्रमुग्ध!"

msg891835523-26385_1.jpg
राम चरण और उपासना के साथ बेदह खुश दिखे चिरंजीवी IMAGE CREDIT:
msg891835523-26386_1.jpg
उपासना ने शेयर किया बेटी का नाम IMAGE CREDIT:

क्या है नाम का मतलब
क्लिन कारा कोनिडेला, एक पवित्र हिंदू ग्रंथ ललिता सहस्रनामम से लिया गया है, जिसमें हिंदू मां देवी ललिता देवी के हजारों नामों की सूची है। यह नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। वहीं सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आई है, उसमें राम चरण के साथ ही उनकी पत्नी, नन्हीं बेटी और मेगा स्टार चिरंजीवी भी नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर सभी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहा है पूरा परिवार।

फैन ने ढूंढा RRR कनेक्शन
उपासना ने भी नामकरण की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं राम चरण और उपासना की बेटी पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। नाम सुनकर फैन्स ने RRR का कनेक्शन निकाल लिया। एक फैन ने तस्वीरों पर कमेंट किया है, 'यह RRR जैसा है। क्लिन कारा कोनिडेला यानी केकेके। एक और फैन ने लिखा, 'इनके चेहरे की खुशी का कोई मोल नहीं।'

2012 में शादी की, 11 साल बाद बने पैरेंट्स
उपासना और राम चरण ने 14 जून 2012 में शादी की थी। शादी के 11 साल बाद वो पैरेंट्स बने। उपासना ने मां बनने के बाद बेटी और पति राम चरण के साथ तस्वीर शेयर कर फैन्स को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OpxFN8H

कगन रनत क अपकमग फलम 'चदरमख 2' थएटर पर जलद दग दसतक मकरस न पसटर सग क रलज डट क घषण

Kangana Ranaut Chandramukhi 2: कंगना रनौत इन दिनों अपने वर्क फ्रंट को लेकर खासा एक्टिव हैं। वहीं, अब उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की घोषणा कर दी है। जी हां कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट पोस्ट में चंद्रमुखी 2 की रिलीज डेट शेयर की है।

इस दिन होगी रिलीज
कंगना रनौत ने अपने हालिया पोस्ट में ये बताया कि उनकी फिल्म चंद्रमुखी 2 इस सितंबर को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। इस हॉरर फिल्म का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं जो कंगना की इस पोस्ट से खासा एक्साइटेड हैं। कंगना ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस सितंबर में वह वापस आ रही है... क्या आप तैयार हैं?'

msg891835523-26233.jpg
कंगना रनौत ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का पोस्टर IMAGE CREDIT:

राघव लारेंस और ये कलाकार आएंगे फिल्म में नजर
पी. वासु द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म में राघव लारेंस लीड में नजर आने वाले हैं। साथ ही कंगना इस फिल्म में फीमेल लीड करती नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में वडिवेलु और अन्य कलाकार हंसाते और डराते नजर आएंगे। लाइका प्रोडक्शन और सुबास्करन द्वारा निर्मित ये फिल्म सितंबर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कंगना ने लिखा था इमोशनल नोट
खबरें आई थीं कि चंद्रमुखी 2 तमिल सुपस्टार रजनीकांत की 2005 में आई ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कंगना ने इसे लेकर एक भावुक पोस्ट किया। जिसमें उन्होने लिखा था, "जैसा कि मैं आज चंद्रमुखी में अपना रोल पूरा करने जा रही हूं, मुझे उन कई बेहतरीन लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल हो रहा है जिनसे मैं मिली, मेरे पास इतनी प्यारी टीम थी,



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gcswUyZ

HDFC Bank: दनय क शरष 10 बक म हग शमर एचडएफस बक

HDFC Bank: पहली बार भारतीय कंपनी विलय पूरा करने के बाद दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में शुमार हो जाएगा। यह प्रतिष्ठित शीर्ष स्थानों पर कब्जा या मेजर हिस्सेदारी रखने वाले सबसे बड़े अमेरिकी और चीनी बैंकों के लिए एक नई चुनौती होगी। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के मर्जर के बाद एक ऐसा बैंक तैयार होगा, जो इक्विटी बाजार पूंजीकरण में जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प के बाद चौथे स्थान पर होगा। इसकी वेल्यू लगभग 172 अरब डॉलर होगी। जुलाई से प्रभावी होने वाले विलय के बाद नए एचडीएफसी बैंक के पास लगभग 12 करोड़ ग्राहक होंगे, जो कि जर्मनी की जनसंख्या से भी ज्यादा है। बैंक अपने शाखा नेटवर्क को 8300 से अधिक तक बढ़ाएगा और इसी के साथ कुल कर्मचारियों की संख्या भी 1.77 लाख हो जाएगी। एचडीएफसी एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी और सिटीग्रुप इंक समेत अन्य बैंकों से आगे निकल गया है।

यह भी पढ़ें : एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा, निर्यात ऋण का बढ़ेगा दायरा...1 खरब डॉलर पहुंचेगा निर्यात

पब्लिक शेयरहोल्डर्स की होगी 100% हिस्सेदारी

एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल एचडीएफसी लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की थी। ये डील करीब 40 अरब डॉलर की है। प्रस्तावित इकाई का संयुक्त परिसंपत्ति आधार करीब 18 लाख करोड़ रुपए होगा। इसके बाद एचडीएफसी बैंक में 100 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों की होगी और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक की 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। एचडीएफसी लिमिटेड के हर एक शेयरधारक को उनके प्रत्येक 25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर से बनने वाली ईकाई की बैलेंस शीट भी बड़ी होगी, जिससे बाजार में उसकी हैसियत और अधिक बढ़ जाएगी। यह मर्जर एचडीएफसी लिमिटेड के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसका बिजनेस कम प्रॉफिटेबल है। वहीं, एचडीएफसी बैंक का इससे लोन पोर्टफोलियो मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें : बिजली क्षेत्र में सुधारों के लिए 12 राज्यों को मिली अतिरिक्त उधारी

13 जुलाई से स्टॉक होंगे डिलिस्टिंग

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बोर्ड मर्जर को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बैठक करेंगे। एचडीएफसी स्टॉक डीलिस्टिंग 13 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। इसका मतलब है कि 13 जुलाई को ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस फर्म के शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हट जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dWQ83wn

Lust Stories 2 Twitter Review: वजय-तमनन क मदहश दख पगल हए फस बल- कसग सन थ बसट

Lust Stories 2 Twitter Review: 'लस्ट स्टोरीज़ 2' ओटीटी पर 29 जून को रिलीज हुई। वहीं, अब ट्विटर पर लोगों ने फिल्म देखकर रिएक्शन दिया है। बता दें, फिल्म में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, काजोल, कुमुद मिश्रा, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा हैं। किसी को यह सीरीज पसंद आई, तो किसी ने कहा- पहली ज्यादा अच्छी थी। आईये देखते हैं लोगों ने क्या कहा।

एक यूजर ने लिखा, 'मैं तमन्ना और विजय से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा हूं क्योंकि उन्होंने ऑन-स्क्रीन अपनी अदाओं से मुझे घायल कर दिया है। कोई, प्लीज फायर एम्बुलेंस को बुलाएं।' एक यूजर ने कहा, 'तमन्ना-विजय के सेक्स सीन अच्छे थे और अश्लील नहीं लगे, कहानी में गहराई आ गई। उनकी केमिस्ट्री टॉप लेवल की है।' एक ने कहा, 'असली जोड़ी ने आग लगा दी।' एक यूजर ने लिखा- आखिरकार तमन्ना ने अपना रुल ब्रेक कर दिया। उन्होंने ऑनस्क्रीन किस कर सभी को हैरान कर दिया है।

एक ने लिखा- लस्ट स्टोरीज़ 2 मेरे लिए एक नॉर्मल अनुभव था। उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही है। पहला सीक्वल #LustStories1 जितना अच्छी नहीं है।

Lust Stories के पहले पार्ट को दर्शकों ने बहुत सराहा था, इसलिए इसके दूसरे पार्ट से भी लोगों की उम्मीदें पहले से ही बहुत ज्यादा थीं। कई नेटिज़न्स को रियल लाइफ कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की केमिस्ट्री पसंद आई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zq6m9Tx

एमएसएमई क मलग बढव नरयत ऋण क बढग दयर...1 खरब डलर पहचग नरयत

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम उद्योगों को मिलने वाले किफायती कर्ज का विस्तार हो और उन्हें आसानी से यह कर्ज मिले। गोयल ने बैंकों से 2030 तक 1 खरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमएसएमई को उन्नत और किफायती ऋण मिलना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने एमएसएमई निर्यातकों को निर्यात ऋण की उपलब्धता बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान दिए। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित 21 बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : बिजली क्षेत्र में सुधारों के लिए 12 राज्यों को मिली अतिरिक्त उधारी

योजना के सभी बैंकों तक विस्तार की जांच

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बढ़े हुए कवर की योजना के तहत अपने अनुभव के आधार पर, ईसीजीसी ने अब एमएसएमई निर्यातकों के एक बड़े वर्ग को पर्याप्त और किफायती ऋण उपलब्ध कराने के लिए और संशोधनों का प्रस्ताव दिया है। उत्पाद निर्यातकों को निर्यात ऋण की कम लागत के साथ उधारकर्ता खातों को 'एए' रेटेड खाते के बराबर मानने की सुविधा देता है। ईसीजीसी नौ बैंकों के लिए प्रस्तावित योजना के सभी बैंकों तक विस्तार की जांच कर सकती है, ताकि एमएसएमई निर्यातकों के लिए निर्यात ऋण उठाव बढ़ाया जा सके। बैंकरों ने अपनी ओर से सुझाव दिया कि ईसीजीसी को सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के समान दावा प्रसंस्करण पद्धति अपनानी चाहिए, जिसके लिए वाणिज्य मंत्री ने ईसीजीसी को अपने नुकसान की भरपाई के लिए समान तर्ज पर एक पैटर्न का पालन करने की सलाह दी। गोयल ने बैंकों को प्रस्तावित योजना का लाभ उठाने और एमएसएमई निर्यातकों को पर्याप्त और किफायती निर्यात ऋण देने की सलाह दी। इससे देश 2030 तक 1 खरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/POLiF3S

Thursday, June 29, 2023

Indian Economy : भरतय अरथवयवसथ पश करत ह लचलपन क तसवर

भारतीय अर्थव्यवस्था लचीलेपन की तस्वीर पेश करती है और मजबूत वित्तीय प्रणाली से विकास को बढ़ावा देती है। आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों द्वारा समर्थित लचीलेपन की तस्वीर पेश करती है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'बैंकों और कॉरपोरेट्स की स्वस्थ बैलेंस शीट एक नए क्रेडिट और निवेश चक्र को जन्म दे रही हैं। मजबूत राजस्व वृद्धि, उच्च लाभ और कम उत्तोलन कॉरपोरेट्स को अपनी निचली रेखा में सुधार करने में मदद कर रहे हैं।' रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक और गैर-बैंक वित्तीय मध्यस्थ मजबूत बफर के साथ मजबूत आय और मजबूत ऋण वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। आरबीआई दस्तावेज में कहा गया है कि ये सुधार बढ़ती गति से मजबूत होकर भारतीय अर्थव्यवस्था की संभावनाओं को उज्ज्वल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बिजली क्षेत्र में सुधारों के लिए 12 राज्यों को मिली अतिरिक्त उधारी

वित्तीय प्रणाली की स्थिरता की परीक्षा बैंकिंग प्रणाली की कमजोरियों से

हालांकि उसने साथ ही आगाह किया कि वैश्विक वित्तीय प्रणाली की स्थिरता की परीक्षा उच्च मुद्रास्फीति, तंग वित्तीय स्थिति और बैंकिंग प्रणाली की कमजोरियों से होती है। इसके साथ ही, भूराजनीतिक तनाव और आर्थिक विखंडन व्यापक आर्थिक स्थिरता को खतरे में डाल रहे हैं। निवेशकों की भावनाओं में तेजी से बदलाव के बीच वित्तीय बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई है। इसमें बताया गया है कि उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं को महत्वपूर्ण स्पिलओवर जोखिमों और मैक्रोफाइनेंशियल अस्थिरता के असममित प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XxLpg9V

रलज हआ गदर 2 क 'उड ज कल कव' गन! दख जबरदसत रमस दल क छ लग दन क कमसटर

Gadar 2: फिल्म ‘गदर 2’ का सबसे फेमस गाना 'उड़ जा काले कावा' (Udd Jaa Kaale Kaava) गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रोमांस की ऐसी आग लगा दी है जिसमें तारा सिंह की लेडी लव सकीना डूबी नजर आ रही हैं। इस चंद मिनट के गाने ने तारा और सकीना की लव स्टोरी को फिर से जिंदा कर दिया है। इस गाने में तारा सिंह म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते नजर आ रहे हैं तो वहीं सकीना उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारती हुई दिख रही हैं।

जबरदस्त है केमिस्ट्री
22 साल बाद 'गदर 2' फिल्म के लिए दोबारा रिक्रिएट किए गए गाने में तारा सिहं और सकीना का फिर वही प्यार नजर आ रहा है. गाने में दिखाया गया है कि तारा सिंह, सकीना के लिए गाना गा रहे हैं तो वहीं सकीना तारा की आवाज सुनकर खो हुई नजर आ रही हैं।

एक दिन पहले रिलीज हुआ था टीजर
'उड़ जा काले कावा' (Udd Jaa Kaale Kaava) गाने का टीजर एक दिन पहले रिलीज किया था जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला था। इस गाने के टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'एक बार फिर से तैयार हो जाइए इस जबरदस्त लव स्टोरी के लिए। 'उड़ जा काले कावा' गाना कल रिलीज हो रहा है।'

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'गदर 2' फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही एक बार फिर से तारा और सकीना की लव स्टोरी को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। फिल्म के बने बज को और भी ज्यादा भुनाने के लिए मेकर्स तारा और सकीना को प्रमोशन के लिए उतार दिया है। ये दोनों सितारे आए दिन किसी ना किसी इवेंट में 'गदर 2' को प्रमोट करते नजर आते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7JybnFW

Petrol Diesel Price Today : पटरल-डजल क दम म फलहल बदलव नह

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी कीमतें 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गई है। हालांकि इस गिरावट का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पा रहा है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार... हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TzeDKoI

SatyaPrem Ki Katha Twitter Review: ऑडयस क पसद आई करतक-कयर क लव सटर कस न कह- बलकबसटर त कई हआ एकटरस पर फद

SatyaPrem Ki Katha Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा थियेटर्स में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर ऑडियन्स के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। ऑडियंस फिल्म को अच्छा बता रही है और कार्तिक-कियारा की जोड़ी एक बार फिर पसंद कर रही है। तो आइए जानते हैं, ट्विटर पर लोग ‘सत्यप्रेम की कथा’ का कैसा रिव्यू दे रहे हैं।

एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है।”

tweet11.jpg

उर्वी पारेख नाम की यूजर ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा देखी। एक बेहतरीन लव स्टोरी, जिसका दिल सही जगह पर है। कियारा का लुक भी कितना गजब है। कार्तिक और कियार की केमेस्ट्री पसंद आई। मज्जा आवी गयी।”

tweet2.jpg

सत्यप्रेम की कथा एक खूबसूरत, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है। जिसमें मनमोहक कलाकारी है, खासकर प्यारी कियारा आडवाणी की। कियारा आप फिल्म में बहुत शानदार दिखीं। फिल्म प्यार की गहराई और मासूमियत को शुद्ध सादगी के साथ दर्शाती है।

tweet3.jpg

एक और यूजर ने लिखा- किसी ऐसे इंसान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, जो सोशली बात करने में घबराता हो। कहानी नई है। यह फिल्म जलम की भावना या इसके बारे में बनाई जाने वाली सामाजिक धारणा पर बेस्ड है। इस टॉपिक पर अभी तक कोई मेनस्ट्रीम फिल्म नहीं बनाई गई है। बहुत खूब!

tweetaajtak.jpg

एक यूजर ने इंटरवल के बीच ट्वीट कर लिखा, “सत्यप्रेम की कथा,.. इंटरवल, यह बहुत अच्छी है.. कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा दिखाती है। निश्चित तौर पर ब्लॉकबस्टर होगी.. समीर विद्वानी को कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी को सलाम है।”

tweet4.jpgtweet6.jpg

फिल्म में कार्तिक आर्यन का नाम सत्यप्रेम है और कियारा आडवाणी का नाम कथा है। फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SWClVxc

Cumin price hike: कज बदम स भ महग जर इस सल 80 फसद तक चढ गए दम

इस साल जीरे के दामों में 80 फीसदी की तेजी आ चुकी हैं। जनवरी में जीरे के दाम 35 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे, जो अब 65 हजार रुपए के ऊपर पहुंच चुके है। खुदरा बाजारों में यह 650 से 660 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है। जीरे की कीमतों में तेजी की वजह इसका उत्पादन काफी घटना है। दूसरी तरफ, हल्दी का वायदा भाव इस महीने करीब 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके है। जीरा कारोबारियों का कहना है कि इस महीने असमय हुई बारिश से इसकी फसल को नुकसान हुआ है, जिससे आगे भी जीरे की कीमतों में तेजी बने रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार... हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार

70,000 रुपए तक पहुंच सकते है दाम

मसाला कारोबारी रामअवतार अग्रवाल का कहना है कि मुनाफावसूली से जीरे की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। उंझा में जीरा 65,000 रुपए क्विंटल बिक रहा है। इस साल जीरा का उत्पादन कम है, इससे बाजार में इसकी आपूर्ति कमजोर है। इसलिए जीरे की कीमतों में तेजी आ रही है। आगे जीरे के भाव बढ़कर 70,000 रुपए क्विंटल रुपए के बीच जा सकते हैं। अग्रवाल ने बताया कि इस साल उत्पादन पहले से ही घटने का अनुमान था। ऐसे में 15 मार्च के बाद हुई असमय बारिश से खासकर राजस्थान के जीरा उत्पादक इलाकों में खेतों में खड़ी जीरे की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इस नुकसान के बाद जीरे की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जीरे की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है, जिससे आगे लंबी अवधि में इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें : काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

जीरा उत्पादन करीब 8 फीसदी घटने का अनुमान

गुजरात में जीरे की बुवाई 6 फीसदी कम हुई थी। राजस्थान में प्रतिकूल मौसम के कारण इसकी उत्पादकता में कमी आई है। लिहाजा इस साल जीरे का उत्पादन कम है। इस साल 5.80 लाख टन जीरे का उत्पादन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के उत्पादन 6.29 लाख टन से 7.79 फीसदी कम है। जीरे के वायदा भाव में आ रही बेतहाशा तेजी पर अब एनसीडीएक्स भी सख्त हो गया है। जीरे की तेजी थामने के लिए इस साल 3 बार अतिरिक्त मार्जिन लग चुका है। फिर भी इसकी कीमतों में तेजी थम नहीं रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dcUDfEl

Wednesday, June 28, 2023

Pasoori रमक क टरल करन वल यजरस पर सगर श गल न नकल भडस बल- नह पसद त मत सन

Satyaprem Ki Katha: पसूरी का रीमेक सोशल मीडिया पर रिलीज के दिन से चर्चा में बना हुआ है। गाने की रिलीज के पहले मेकर्स को उम्मीद थी कि रिक्रिएशन साल 2022 में आए ओरिजिनल सॉन्ग वाला जादू चलाएगा, लेकिन उनकी स्ट्रैटेजी पर पानी तब फिर गया जब गाना पसूरी नु की ट्रोलिंग शुरू हो गई। ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई कि शे गिल को सामने आना पड़ा और अपना पक्ष रखना पड़ा।

क्या बोलीं शे गिल ?
शे गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पसूरी के रीमेक पर अपनी बात रखते हुए नजर आईं। शे गिल ने कहा, "मैंने ये वीडियो इसलिए बनाया है, क्योंकि मुझे पसूरी के रीमेक पर बात करनी थी। मुझसे कई लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये मेरा फैसला था तो मैं बता दूं कि ये मैंने तय नहीं किया। गाने के राइट्स मेरे पास नहीं है, इसलिए मैंने इसे नहीं बेचा है। ये मेरे हाथ में नहीं है।"

फैंस से की रिक्वेस्ट
शे गिल ने फैंस से ट्रोलिंग ना करने की अपील करते हुए आगे कहा, "गाने को लेकर आप लोगों सोशल मीडिया पर जो ट्रोलिंग कर रहे हैं वो सही नहीं है। किसी के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए। अगर आप को गाना पसंद नहीं है तो आप इसे मत सुनिए या फिर इसे एक रेंडिशन की तरह लीजिए। अगर कुछ पसंद नहीं आता है तो आप घर में बुराई करते हैं, ये फिर भी ठीक है, लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी की फजीहत करना अच्छी बात नहीं है। प्लीज ऐसा मत किए।"

ट्रोलिंग पर जताई आपत्ति
उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुद आप लोगों के जरिए पता चला कि पसूरी का रीमेक बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पसूरी के रीमेक को लेकर जो ट्रोलिंग की जा रही है वो सही नहीं है। मैं जानती हूं कि आप लोग ओरिजिनल गाने से प्यार करते हैं और इसके लिए मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HI7YQiV

Adipurush Collection Day 13: बकस ऑफस पर बर तरह छट 'आदपरष' क पसन 13व दन मशकल स हई इतन कमई

Adipurush Collection Day 13: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की हालत बॉक्स ऑफिस पर लगातार बिगड़ती जा रही है। रिलीज के 13 दिनों में ही फिल्म की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि जल्द बॉक्स ऑफिस से छुट्टी हो सकती है। वहीं, अब बुधवार के कलेक्शन की रिपोर्ट भी आ चुकी है। बीते दिन भी फिल्म की कमाई बेहद निराशाजनक रही।

भारी- भरकम बजट में बनी आदिपुरुष का कलेक्शन हर बढ़ते दिन के साथ घट रहा है। रिलीज से पहले फिल्म का बज बना हुआ था, जिसका पूरा फायदा फिल्म ने ओपनिंग डे पर उठाया और देशभर में 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। हालांकि, दूसरे दिन से कमाई में गिरावट आना शुरू हो गई।

धड़ाम से गिरा कलेक्शन
आदिपुरुष ने रिलीज के पहले हफ्ते में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन ऐसा गिरा कि 1 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि, मेकर्स ने नई स्ट्रैटेजी अपनाते हुए विवादित डायलॉग्स को बदल दिए। फिर भी ‘आदिपुरुष’ अपना कलेक्शन बढ़ाने में नाकामयाब साबित हुई।

बुधवार को कमाए इतने करोड़
आदिपुरुष के दूसरे हफ्ते के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने देशभर में सोमवार को 2.13 करोड़ की नेट कमाई की। इसके बाद मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन घटकर 1.65 करोड़ पहुंच गया।

आदिपुरुष का अब तक का कलेक्शन
बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष ने गिरते- पड़ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही आदिपुरुष ने रिलीज के 13 दिनों में पूरे भारत में 281.04 करोड़ की कुल नेट कमाई कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/462PjNR

Bakrid 2023: बकरद पर कय करत ह शहरख-सलमन? बलवड क य दन खन कछ इस अदज म मनत ह तयहर

Bakrid 2023: सलमान और शाहरुख भी हर खास मौके का जश्न मनाते हैं। वहीं, ईद के मौके पर ये दोनों सितारे अपने घर की बालकनी से बाहर आकर फैंस को मुबारकबाद देते हैं। 29 जून को बकरीद यानी आज ईद-उल-अजहा का त्योहार है। इस दिन तमाम मुसलमान अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी देते हैं। ऐसे में कभी न कभी आपके मन में ये सवाल जरूर उठा होगा कि क्या सलमान-शाहरुख ईद की तरह बकरीद का भी त्योहार मनाते हैं? और अगर मनाते हैं वो इस दिन को किस तरह से सेलिब्रेट करते हैं।

क्या बकरीद मनाते शाहरुख-सलमान?
सलमान और शाहरुख ईद की ही तरह बकरीद को भी सेलिब्रेट करते हैं। दोनों ही एक्टर्स अपने घर में परिवार वालों के साथ इस दिन का जश्न मनाते हैं। साथ ही ईद की ही तरह बकरीद पर भी दोनों सितारे अपने-अपने घर की बालकनी से बाहर आकर चाहने वालों को विश करते हैं। लेकिन बालकनी में आने का सिलसिला हर ईद पर तो दिखता है, लेकिन हर बकरीद पर नहीं। हालांकि दोनों ही एक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस को विश जरूर करते हैं।

क्या कुर्बानी करते हैं शाहरुख?
साल 2018 में ऐसी खबर थी कि शाहरुख बकरे की कुर्बानी भी करते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि हर साल कु्र्बानी के लिए शाहरुख के घर बेंगलुरू से खास नस्ल का बकरा आता है। इब्राहिम नाम के एक शख्स ने शाहरुख के घर बकरा भेजने का दावा किया था।

शख्स का कहना था कि वो जो बकरा किंग खान के लिए भेजते हैं उसकी कीमत लाखों में होती है। हालांकि शाहरुख के कुर्बानी करने को लेकर कभी भी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई। शाहरुख या फिर उनसे जुड़े किसी भी ऑफिशियल की तरफ से इस पर कभी भी कुछ भी नहीं कहा गया, जिससे ये बात पुख्ता हो सके और ना हम इस बात की पुष्टि करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uQR1bKY

Petrol Diesel Price Today : अभ नह घटग पटरल और डजल क दम चनव तक करन हग इतजर

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 73.92 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 69.50 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है। हालांकि इस गिरावट का लाभ तेल कंपनियां आम लोगों को नहीं दे रही है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर

 

यह भी पढ़ें : टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार... हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K94kzdC

ऋतक रशन क एकस वइफ सजन खन बवयफरड क सथ मकसक म कर रह रमस जन कन ह वह इसन

Sussanne Khan And Arslan Goni Video: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी वेकेशन मना रही हैं । सुजैन ने अर्सलान संग अपना एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है जिसमे वह एक- दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं । इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं ।

सुजैन खान (Sussanne Khan) अब पहले से भी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं। भई ये बात हम नहीं बल्कि वो तस्वीरें कह रही हैं जो हाल ही में सुजैन ने खुद ही शेयर की हैं। इन दिनों वो मैक्सिको में हॉलीडे इन्जॉय कर रही हैं लेकिन अकेले नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ। उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में अपने शानदार वेकेशन की झलक भी दिखा दी है।

अर्सलान गोनी संग रोमांस करती नजर आईं सुजैन
सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन का वीडियो साझा किया है, उसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों की रोमांटिक तस्वीर नजर आ रही हैं और वह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं। सिर्फ इतनी ही नहीं वीडियो को साझा करते हुए सुजैन ने प्यार भरा कैप्शन लिखा है, मेरे पसंदीदा लोगों के साथ धूप, हंसी और यादें 🌴💚🇲🇽📸👯‍♀️ #LosCabos। इन फोटोज में सुजैन बिकिनी में काफी हॉट लग रही हैं। तो वहीं अर्सलान भी कहीं व्हाइट शर्ट तो कहीं शर्टलेस होकर कूल लग रहे हैं। दोनों के साथ इनके कुछ दोस्त भी मौजूद हैं।


सुजैन और अर्सलान की लव स्टोरी
ऋतिक से तलाक के बाद सुजैन ने अर्सलान का हाथ थामा है। दोनों ने काफी समय तक अपने प्यार को दुनिया से छुपाकर रखा, लेकिन बीते दो सालों से दोनों सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। दोनों को अक्सर किसी न किसी खास अवसर पर साथ देखा जा सकता है। बता दें कि अर्सलान गोनी, टीवी एक्टर अली गोनी के भाई हैं। वह हाल ही 'मैं हीरो बोल रहा हूं' वेब सीरीज में नजर आए थे। इसके अलावा वह कुछ फिल्में भी कर चुके हैं।

अच्छे दोस्त हैं ऋतिक और अर्सलान
बता दें, सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों एक साथ पार्टी करते नजर आते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0UlE78G

टमटर अदरक पलक सब 100 पर...हर सबजय क दम न पकड रफतर

पिछले दस दिनों में हरी सब्जियों की कीमतों में इस कदर वृद्धि हुई है कि लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है। टमाटर, अदरक और पालक ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। अन्य सब्जियों के दामों ने भी रफ्तार पकड़ रखी है और 100 का आंकड़ा छूने को बेताब दिख रहे है। टमाटर के दामों में यह तेजी पांच सालों बाद देखी गई है। इससे पहले 2018 में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बिका था। जहां पेट्रोल की कीमत 109 रुपए के आसपास है, वहीं टमाटर 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

यह भी पढ़ें : टमाटर 120 रुपए किलो, दस दिन में चार गुना महंगा...अभी और बढ़ेंगे दाम

इस वजह से बढ़ा है टमाटर का दाम

सब्जी विक्रेता महेश कुमार ने बताया कि बरसात की वजह से टमाटर बहुत जल्दी खराब हो रहा है। इसकी आवक भी कम हो रही है इस वजह से दाम बढ़ा है और यह अगले चार-पांच दिन तक 100 से 120 रुपए के बीच ही रहेगा। हमें भी पीछे से बढ़े हुए दाम में टमाटर मिल रहा है। मजबूरी में इतना महंगा बेचना पड़ रहा है। टमाटर में तेजी की वजह से बिक्री कम हुई है। पहले जहां हर दिन 50 से 60 किलो टमाटर बिक जाया करता था, अब 10 किलो भी बेचना मुश्किल हो रहा है। टमाटर के बाद अदरक सबसे ज्यादा महंगा है। 70 रुपए में 250 ग्राम धनिया बिक रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/U1Wt0Td

Tuesday, June 27, 2023

'72 Hoorain' Controversy: रलज स पहल ह 72 हर क टरलर पर मच बवल धरम परवरतन स जड ह फलम क कहन

'72 Hoorain' Controversy: 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' के बाद एक और ऐसी फिल्म आ रही है, जो धर्म के नाम पर फैलाए जा रहे आतंकवाद का पर्दाफाश करती है, एक हकीकत को बयां करती है। इसका नाम है '72 हूरें'। इसको लेकर शुरुआत से ही विवाद चल रहा है और अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। ये फैसला सुनकर अशोक पंडित भड़क गए हैं। आइये आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला।

’72 हूरें’ पर छिड़ी बहस
CBFC यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कुछ स्पेशल सीन, कुरान के संदर्भों और पशु कल्याण का हवाला देते हुए नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। CBFC के इस फैसले से हर कोई हैरान है। बोर्ड के इस फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स काफी गुस्से में हैं और उनका कहना है कि वो इस मामले में अब वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करेंगे।

गुस्से में हैं अशोक पंडित
प्रोड्यूसर अशोक पंडित काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा- ‘बोर्ड में बैठे ये लोग है कौन? ये मामला बहुत ही गंभीर है। सरकार ने जिस तरह से फिल्म को नेशनल अवार्ड दिया है। जिस फिल्म की इतनी तारीफ हुई। उस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। ट्रेलर में वही चीज़ दिखाई गई है जो एक्चुअल फिल्म में है। ऐसे में बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट न देकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

हम फिल्म के मेकर्स, CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी से सवाल करना चाहेंगे कि आखिर कौन लोग हैं सेंसर बोर्ड के ऐसे जिन्होंने मिलकर ये फैसला लिया है। बोर्ड का इतना बड़ा मजाक तो नहीं उड़ सकता न। मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसकी जांच करें। आखिर ऐसा क्या कारण है जो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है। सेंसर बोर्ड को बदनाम करने वाले ये लोग कौन है। मुझे आशा है कि हमें इंसाफ जरूर मिलेगा।

क्या है फिल्म की कहानी?
जानकारी के मुताबिक, फिल्म में धर्म के नाम पर ब्रेनवॉश कैसे किया जाता है, ये दिखाया गया है। खासतौर पर जिहाद के नाम पर आत्मघाती हमले करने वालों के लिए '72 हूरें' के वादे को भी दर्शाया गया है।

msg891835523-25774.jpg

7 जुलाई को इंग्लिश सहित 10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
72 Hoorain फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है और ये मूवी 7 जुलाई 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। ये फिल्म इंग्लिश सहित 10 भाषाओं में रिलीज होगी। इनमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, मराठी, भोजपुरी, कश्मीरी और असमिया शामिल हैं। फिल्म में पवन मल्होत्रा ने हाकिम अली और आमिर बशीर ने बिलाल अहमद का किरदार निभाया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hulb2Gf

Adipurush Vs 1920 Box office: बकस ऑफस पर धडम हई 1920 आदपरष क लए बजट तक पहचन हआ मशकल

Adipurus Vs 1920 Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। तकरीबन 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'आदिपुरुष' के लिए बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपए तक की कमाई कर पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं 15 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…

'आदिपुरुष' की नहीं जमा पाई थिएटर में अपने पैर
मेकर्स ने आलोचना का सामना करने के बाद फिल्म के डायलॉग्स बदलवाए। टिकट के दाम भी कम करवाए। लेकिन, फिर भी 'आदिपुरुष' को कोई फायदा नहीं हुआ। 86.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली फिल्म अब एक दिन में दो करोड़ रुपए तक का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। Sacnilk के अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12वें दिन 1.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही, फिल्म का कुल कलेक्शन 279.78 करोड़ रुपए जा पहुंचा है।

1920 ने भी किया निराश
15 करोड़ रुपए के बजट में बनी '1920 horrors of the heart' ने पांच दिनों में अपने बजट का 60 फीसदी हिस्सा कमा लिया है। जहां सोमवार के दिन फिल्म ने 1.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं मंगलवार के दिन यह कमाई लुढ़ककर एक करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। Sacnilk के अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अब तक 8.16 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zwDpu74

Petrol Diesel Price Today : कचच तल म गरवट पटरल-डजल क दम म कई हलचल नह

Petrol Diesel Price Today : वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड गिरकर 73.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद सरकारी तेल कंपनियां इसका लाभ आम लोगों को नहीं दे रही है। तेल कंपनियों ने बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है।आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : किशमिश और बादाम के दामों में गिरावट, 50 से 150 रुपए किलो तक टूटे कमजोर

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9A7dRMF

Amitabh Bachchan: बग ब न KBC क करस पर बठन स पहल रख थ शरत! कह- पहल य पर कर फर

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने कई भारतीय भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं, सुपरस्टार का टेलीविजन करियर भी बेहद सफल रहा है। अमिताभ ने क्विजिंग आधारित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे सीजन को छोड़कर सभी सीजन होस्ट किए हैं। तीसरे सीजन को साल 2007 में शाहरुख खान ने होस्ट किया था। वहीं, अब अमिताभ के इस शो को होस्ट करने के पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने इसके लिए एक शर्त रखी थी….चलिए आपको बताते हैं क्या थी वो शर्त…

अमिताभ ने रखी थी यह शर्त
साल 2000 की शुरुआत में ब्रिटिश टेलीविजन गेम शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर' के भारतीय रूपांतरण की मेजबानी के लिए बिग बी से बात कि गई थी। उस समय अमिताभ की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन वह छोटे पर्दे का रुख करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। यही कारण रहा कि अमिताभ ने अपना आखिरी निर्णय लेने से पहले केबीसी के निर्माण करने वाले सिद्धार्थ बसु से कहा- वह पहले लंदन के एल्सट्री स्टूडियो में ओरिजनल शो की लाइव रिकॉर्डिंग देखेंगे, फिर अपना फैसला सुनाएंगे।

सिद्धार्थ बसु ने किया था खुलासा
क्रिस टैरेंट के जरिए होस्ट किए गए गेम शो को देखने के बाद अमिताभ ने अपना मन बना लिया, और इसके साथ जुड़ गए। इस बात का खुलासा साल 2021 में सिद्धार्थ बसु ने किया, जो केबीसी के कई सीजन का निर्माण कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ बसु ने बताया था, "किसी भी मेगास्टार ने भारत में या कहीं और टीवी शो की मेजबानी नहीं की है। इरादा सबसे बड़े धमाके को संभव बनाने का था। अमिताभ बच्चन को टीवी करने के बारे में अपना मन बनाने में कुछ समय लगा। आम तौर पर उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी जा रही थी। हालांकि, उन्होंने अपना मन बनाने से पहले लंदन में मूल शो की रिकॉर्डिंग देखने का फैसला किया और फिर इसे करने के लिए हां कर दिया।"

'केबीसी 15' के साथ लौटेंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन इस साल के अंत में 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केबीसी के अलावा, 80 साल के एक्टर को साल 2009 में विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन तीन' की मेजबानी करते देखा जा चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LmZaepQ

एकटग क सथ अब खत भ करग सहन खन! अलबग म खरद आलशन परपरट कमत जन ह जएग हरन

Suhana Khan: सुहाना खान फिल्मों में बहुत जल्दी कदम रखने वाली है, लेकिन फिल्मों में कदम रखने के पहले एक बार फिर से वह काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 23 साल की उम्र में 12.91 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीद ली है। इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि एक्टर्स एक दो फिल्में करने के बाद प्रॉपर्टी वगैरह खरीदते हैं। यहां सुहाना ने डेब्यू से पहले ही इतनी महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है।

सुहाना की ये प्रॉपर्टी महाराष्ट्र के फेमस अलीबाग आइलैंड पर है। सुहाना के इस प्रॉपर्टी का एरिया 1.5 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 2,218 स्क्वायर फीट में एक घर भी बना हुआ है। इसके कागजात पर फर्म लैंड लिखा हुआ है, जिसका मतलब ये हुआ कि ये जमीन खेती करने के लिए ली गई है।

स्टाम्प ड्यूटी पर खर्च हुए 77.46 लाख रुपए
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना की इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 1 जून को हुई है। सिर्फ स्टाम्प ड्यूटी के लिए 77.46 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सुहाना ने ये प्रॉपर्टी तीन बहनें अंजलि, रेखा और प्रिया खोट से खरीदी है, जिन्हें यह प्रॉपर्टी विरासत में मिली थी।

msg891835523-25542.jpg
सुहाना खान की जल्द रिलीज होगी फिल्म IMAGE CREDIT:

शाहरुख खान के पास अलीबाग में है सी-फेसिंग बंगला
रिपोर्ट्स की माने तो इस इलाके से करीब 12 मिनट की ड्राइव पर शाहरुख खान का अलीबाग वाला आलीशान बंगला है। इस बंगले में भी सारी सुविधाएं मौजूद हैं। शाहरुख अक्सर अपनी बर्थडे पार्टीज वहां मनाते हैं।

इसके अलावा छुट्टियों में भी वहां जाते रहते हैं। शाहरुख खान का ये अलीबाग वाला बंगला सी-फेसिंग है। रिपोर्ट्स की माने ये 19,960 वर्ग मीटर के एरिया में फैला हुआ है। इस आलीशान बंगले में एक हेलीपैड भी है। इस घर का इंटीरियर उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है।

सुहाना की पहली डेब्यू फिल्म जल्द होगी रिलीज
सुहाना की बात करें तो 23 साल की उम्र में, उन्होंने अप्रैल में एक प्रसिद्ध सौंदर्य प्रसाधन कंपनी के साथ अपना शुरूआती ब्रांड एंडोसर्मंट सौदा किया। वहीं, सुहाना अपनी पहली डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' में जल्द नजर आने वाली हैं। जिसका निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CbKDHrI

Kusha Kapila Divorce: फमस यटयबर कश कपल क टट घर पत जरवर स लय तलक बल-'फसल लन आसन नह थ'

Kusha Kapila Divorce: फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुनकर हर किसी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल कुशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि वो अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Ahluwalia) से तलाक ले चुकी है। यूट्यूबर ने इसके लिए एक लंबी पोस्ट शेयर की और बताया कि वो शादी के 6 साल बाद अपने पति से अलग हो गई हैं।

पोस्ट के जरिए दी अलग होने की जानकारी
कुशा ने सोशल मीडिया पर कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है। कुशा ने अपनी पोस्ट में लिखा - “जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था। लेकिन हमें ये जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर ये फैसला लेना सही है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है। वो हमारे लिए सबकुछ

photo1687842746.jpeg

फैमिली के लिए ये सफर नहीं था आसान
कुशा ने आगे ये भी लिखा, “दुख की बात है ये कि आगे की लाइफ में हम अपने लिए जो चाहते हैं वो एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिलता। ये हमारे साथ-साथ हमारी फैमिली के लिए भी बहुत मुश्किल वक्त रहा है। ऐसे में हमें अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के बहुत वक्त लगने वाला है।”

2017 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि कुशा कपिल और जोरावर ने साल 2017 में शादी की थी। सिर्फ कुशा ही नहीं बल्कि जोरावर भी एक मशहूर यूट्यूबर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2012 में एक कॉमन दोस्त की शादी में जोरावार और कुशा की पहली मुलाकात हुई थी। धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार और फिर शादी। लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चल सका।

वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं कुशा
बता दें कि कुशा ना सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस हैं बल्कि कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। वो अक्षय कुमार की सेल्फी और रितेश देशमुख की फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो कई शोज में भी दम दिखाती दिखी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AVxgQpu

Monday, June 26, 2023

Petrol Diesel Price Today : पटरल-डजल क दम म रहत नह कचच तल 75 डलर पर

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का दौर जारी है। इसके दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बने हुए है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा आम लोगों तक नहीं मिल पा रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर


यह भी पढ़ें : टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : किशमिश और बादाम के दामों में गिरावट, 50 से 150 रुपए किलो तक टूटे कमजोर

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ybHpZC

Sonam Kapoor क फलम BLIND क नह मल थएटर अब OTT पर 7 जलई क हग रलज फर म दख पएग दरशक

Sonam Kapoor फिल्मी पर्दे पर धूम मचाने के बाद बॉलीवुड एक्टर्स अब OTT पर भी धमाल मचा रहे हैं। हाल ही सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' से OTT की दुनिया में कदम रखे थे। सलमान खान भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' से इस प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। अब सोनम कपूर भी ओटीटी की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। वह जल्द ही फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी, जोकि 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। मां बनने के बाद सोनम कपूर की यह पहली फिल्म है।

ये फिल्म वैसे थिएटर पर रिलीज होनी थी लेकिन अब खबरों के मुताबिक मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। जिसे जियो इस्तेमाल करने वाले लोग फ्री में देख पाएंगे। सोनम के अलावा इस फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक, लिलेट दुबे और शुभम सराफ भी अहम भूमिकाओं में हैं।

कोरियन फिल्म का रीमेक है 'ब्लाइंड'
'ब्लाइंड' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया है, जबकि सुजॉय घोष इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में सोनम के अलावा लिलेट दुबे, पूरब कोहली और विनय पाठक जैसे कलाकार हैं। 'ब्लाइंड' 2011 में आई इसी नाम की कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है। कहानी एक अंधे पुलिस अधिकारी की है, जो एक सीरियल किलर की खोज में है।

इन जगहों पर हुई 'ब्लाइंड' की शूटिंग
'ब्लाइंड' की शूटिंग ग्लासगो और स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है। सोनम कपूर अपनी इस फिल्म और कैरेक्टर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अप्रैल में इस फिल्म से सोनम कपूर का फर्स्ट लुक आउट हुआ था, जिसे कमाल का रिस्पॉन्स मिला था। अब फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

सोनम कपूर पिछली बार 2019 में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं। इसके बाद 2020 में वह 'एके वर्सेस एके' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। अब तीन-चार साल बाद सोना फुल फ्लेजेड रोल में स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0TBkqIA

Ask SRK: शहरख खन न 57 सल क उमर म एकशन सटट स लकर अपन बल तक क खल रज बतय य सकरट

Shah Rukh Khan Ask SRK: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने फैन्स से कनेक्टेड रहना पसंद करते हैं। इसलिए वो अक़्सर आस्क एसआरके सेशन करके उनके दिल में आए सवालों का जवाब बड़ी ही सादगी से देते हैं। एक बार फिर शाहरुख खान ने कुछ ऐसा ही किया है।

फैंस को रिप्लाई देकर एंटरटेन किए SRK
जिस वजह से वो फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैन्स ने अपनी पसंद के उनसे सवाल किए और एक्टर ने रिप्लाई देकर उनको एंटरटेन किए, या यूं कहिए कि उनका वीकेंड हैप्पी बना दिया। बता दें, शाहरुख खान ने साल 1992 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘दीवाना’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।

25 जून को इस फिल्म को रिलीज हुए 31 साल हो गए। इस मौके पर शाहरुख खान ट्विटर पर आए और ASK SRK सेशन किया। इसी दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे और किंग खान ने सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक यूजर ने पूछा दीवाना के सेट से कोई ऐसी चीज जो आप कभी नहीं भूलेंगे? इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, “दिव्या जी और रज्जी जी के साथ काम करना।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dHNIpK7

Gold Silver Price Today: चद म 700 रपए क उछल सन भ हआ मजबत

Gold Silver Price: वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। पिछले सप्ताह इन दोनों की वायदा कीमतों में ज्यादातर दिन गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी के वायदा भाव बढ़कर 69 हजार रुपए के करीब पहुंच गए है, वहीं, सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जयपुर सर्राफा बाजार में भी चांदी के दाम 700 रुपए उछलकर 71,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। वहीं, सोने के दाम 50 रुपए मजबूत होकर 60,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। पिछले सप्ताह सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। सोने के कीमतों में इस जून के महीने में 2000 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

यह भी पढ़ें : टमाटर हुआ लाल, 80 रुपए किलो पहुंचा...अभी तो मानसून बाकी

पिछले महीने सर्वोच्च स्तर पर थी चांदी

पिछले सप्ताह चांदी की वायदा कीमतों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन इस सप्ताह इसके वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई और भाव 69 हजार के करीब पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 516 रुपए की तेजी के साथ 68,599 रुपए के भाव पर खुला। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें : मानसून में देरी, खरीफ फसलों की बुवाई पिछड़ी...पिछले साल से 5 फीसदी कमजोर

सोना भी चमका

वायदा बाजार में सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 124 रुपए की तेजी के साथ 58,433 रुपए के भाव पर खुला। यह कॉन्ट्रैक्ट 124 रुपए की तेजी के साथ 58,431 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,475 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,416 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0PucGtN

1920 Horrors of the Heart IMDb Rating: 10 करड म बन फलम 1920 न द आदपरष क मत? जन IMDb रटग

1920 Horrors of the Heart IMDb Rating: 23 जून को अविका गौर स्टारर फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' रिलीज हुई। करीब 10 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छी परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 3.33 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, लेकिन आईएमडीबी (IMDb) पर फिल्म का क्या हाल है? क्या '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने बीते दिनों खूब चर्चा में रही प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष (Adipurush) को मात दी है? जानें इस रिपोर्ट में…

कितनी है आदिपुरुष की रेटिंग
बता दें कि आदिपुरुष की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 4.5 है। फिल्म को ये रेटिंग 92 हजार वोट्स के बाद मिली है। 25.4% यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 11.9% ने फिल्म को 9 रेटिंग, 12.5% यूजर्स ने 8 रेटिंग, 2.1% ने 2 रेटिंग और 44.1% लोगों ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है।

कितनी है 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की रेटिंग
आदिपुरुष के बाद बात फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की आईएमडीबी रेटिंग की करें तो इसका हाल आदिपुरुष से भी बुरा है। फिल्म को 345 वोट्स के आधार पर 10 में से 3.4 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। फिल्म को 32.5% यूजर्स ने 10 रेटिंग, 9% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 3.5% ने 3 रेटिंग, 7% ने 2 रेटिंग और 33.3% यूजर्स ने 1 रेटिंग दी है।

IMDb रेटिंग से क्या समझते हैं?
IMDb एक काफी फेमस अंतराष्ट्रीय Movies Rating Website हैं जिसकी शुरूआत 1990 में 17 October को हुई थी। यह मुख्य रूप से एक Reviews Site है। जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो और गेम जैसे कई चीजो Reviews किया जाता है जिसमें इन सभी चाजो को Rating मिलती है। IMDb Website पर मिलने वाली रेटिंग से ये पता चलता है कि कौन सी Movies फ्लॉप है और कौन सी सुपर हिट क्योकि इस साइट पर मिलने वाली रेटिंग Movies देखने वालो लोग देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y5IjAKO

Malaika Arora Dance Video: बयफरड Arjun Kapoor क बरथड पर जमकर नच मलइक डस मव दख फस हए पगल

Malaika Arora Dance Video: बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपने खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बतां दे, आज अर्जुन कपूर का बर्थडे है और ये वीडियो वहीं का है। एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में 'चल छैय्याँ छैय्याँ' गाने पर जमकर डांस किया। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो वायरल
आपको बता दें कि 26 जून को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ ही कई खास दोस्त उनके घर पहुंचे हैं। हाल ही में पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका बेहद ही खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं।

मलाइका ने व्हाइट और ऑरेंज कलर का बॉडीकॉन वनपीस आउटफिट पहना हुआ है। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने मोस्ट पॉपुलर गाने छैयां-छैयां पर जमकर डांस किया। मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स ने फैन्स को क्रेजी कर दिया है। बता दें कि इस वीडियो पर फैन्स के भी जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

फैन्स के आए जमकर कमेंट्स
वायरल हो रहे मालइका अरोड़ा (Malaika Arora) के डांस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा नशा ये प्यार का नशा है। तो वहीं दूसरे ने कहा प्यार हो तो ऐसा जो पार्टी में चार चांद लगा दे। आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों आए दिनों किसी ना किसी वेकेशन पर भी जाते हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mHzRKGP

Sunday, June 25, 2023

Shahrukh Khan: 'सगरट पन चलग कय?' फन क सवल पर शहरख खन न ऐस दय जवब हर कई रह गय हरन...

Shahrukh Khan: 25 जून को शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए. साल 1992 में आज ही के दिन उनकी फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख, दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। उस वक्त एक मौके के लिए स्ट्रगल कर रहा वो शाहरुख आज इंडस्ट्री का किंग बन चुका है। इस खास मौके पर उन्होंने फैन्स के साथ ट्विटर पर Ask SRK सेशन किया। इस दौरान फैन्स ने शाहरुख से कई मजेदार सवाल किए इस पर उनके जवाब तो और भी माशा अल्लाह थे। इस सेशन की शुरुआत करते हुए शाहरुख ने लिखा, वाह...अभी अहसास हुआ कि इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर चुका हूं। आज ही के दिन दीवाना रिलीज हुई थी। ये एक मजेदार सफर रहा...इसके लिए आप सभी का शुक्रिया...इस मौके पर हम 30 मिनट का #AskSRK सेशन कर सकते हैं।

बस फिर क्या था फैन्स ने भी ताबड़तोड़ सवालों की झड़ी लगा दी। एक फैन ने पूछा, दीवाना के सेट से ऐसी कौनसी चीज है जो आप कभी नहीं भूलेंगे? इस पर शाहरुख ने कहा दिव्या जी और राज जी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस। एक फैन ने पूछा, सर आपको कैसा लगता है जब आप इस फिल्म में अपनी एपिक एंट्री देखते हैं तो? शाहरुख ने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे हेलमेट पहनना चाहिए था। एक फैन ने सवाल किया, आपको अपनी सबसे बड़ी अचीवमेंट क्या लगती है जिसपर आपको गर्व होता हो? इस पर उन्होंने कहा, एक ही चीज पर गर्व होता है कि मैं इतने लोगों को एंटरटेन कर पाया।

एक फैन तो इतना फ्री हो गया कि उसने शाहरुख से पूछा, साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या? इस पर किंग खान ने लिखा, मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं। शाहरुख का ये जवाब कई सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत सटीक लगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sJ1UIRk

Petrol Diesel Price : कचच तल 75 डलर पटरल और डजल क दम म मच हलचल

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 74.37 डॉलर पर बना हुआ है। डब्लूटीआई क्रूड 69.67 डॉलर पर है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।


यह भी पढ़ें : सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट...दस दिन में 5200 रुपए टूटी चांदी... 1400 रुपए गिरा सोना

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : पेट्रोल, डीजल के दामों हो सकती है बड़ी कटौती, 5 रुपए तक घट सकते है दाम

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : कमजोर बुवाई से हल्दी का रंग पड़ा फीका

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1jUD2iT

Adipurush Collection day 10: परभस क आदपरष न रववर क दखय चमतकर 10व दन रह इतन कलकशन

Adipurush Collection day 10: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। 16 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने से पहले मेकर्स ने शायद सपने में भी न सोचा होगा कि दर्शकों से उन्हें ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। हालांकि, शनिवार तक इस फिल्म को कोई बहुत अधिक फायदा मिलता नजर नहीं आया, लेकिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल हो गया है। दरअसल ओपनिंग वीकेंड के बाद ये रविवार पहला दिन था जब फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं दिखी। लेकिन भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म के लिए यह काफी नहीं है। सिनेमाघरों में फिल्म के शोज कम कर दिए गए हैं।

फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर डेटा सर्व करने वाली वेबसाइट Sacnilk ने Adipurush Box Office का 10वें दिन अचानक तेजी दिखी है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के टिकट के दाम कम करने का मेकर्स का फंडा काम कर गया है। शनिवार तक इंडिया में 268.55 नेट कमाई कर चुकी इस फिल्म ने 10वें दिन 6 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।

रविवार को 'आदिपुरुष' को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला
हालांकि, फिल्म को रविवार को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के बदले डायलॉग्स और टिकट की कम कीमत दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है। पूरे 10 दिनों में फिल्म ने 274.55 करोड़ रुपए की कमाई की है।

shows.jpg

घटाए टिकट के दाम
दर्शकों की घटती संख्या को देखते हुए मेकर्स ने टिकट के दाम घटा दिए हैं। फिल्म की टिकट 112 रुपए में खरीद सकेंगे। यह ऑफर सोमवार से लागू होगा। टी-सीरीज ने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसका ऐलान किया गया। इसके साथ लिखा गया, 'इस महाकाव्य गाथा के साक्षी बनें। अपनी टिकट बुक करें जिसकी शुरुआत केवल 112 रुपये है। आदिपुरुष की भव्य दुनिया का अनुभव करें। ऑफर सोमवार से शुरू। जय श्री राम।'

25 जून को हिन्दी से लेकर तेलुगू में भी खूब बढ़ी ऑक्यूपेंसी
'आदिपुरुष' की कुल मिलाकर 25 जून को हिन्दी ऑक्यूपेंसी 16.34% रही है, जो इससे पहले यानी शनिवार को 11.14% थी। सबसे अधिक ईवनिंग शोज में दर्शकों की ऑक्यूपेंसी नजर आई जो 23.68% थी। जबकि सुबह की शुरुआत 10.53% और दोपहर को ये बढ़कर 19.07% रहा। नाइट शोज़ में 12.09% ऑक्यूपेंसी सिनेमाघरों में दिखी। वहीं, तेलुगू भाषा में भी रविवार को ऑकेयूपेंसी बढ़ी दिखी, जो 31.54% रहा जो 24 जून को 14.64% थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JOglKXA

Karishma Kapoor Birthday: करशम कपर क बरथड क करन-मलइक न बनय खस शयर कय कयट वश

Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर का आज यानी 25 जून को जन्मदिन है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर करिश्मा के करीबियों ने उनको क्यूट बर्थडे विश किया। आज करिश्मा कपूर 50 साल की हो गई हैं। कपूर खानदान की लाडली बेटी के लिए बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी की तैयारियां चल रही होंगी। इस मौके पर करीना कपूर ने बड़ी बहन करिश्मा के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है।

वीडियो शेयर कर किया बर्थडे विश
करिश्मा कपूर को उनकी बहन करीना कपूर ने क्यूट बर्थडे विश किया है। करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कोलाज वीडियो शेयर किया है। इसमें करीना और करिश्मा साथ नजर आ रही हैं। ये एक फैमिली वीडियो है जिसमें दोनों बहनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। करीना ने वीडियो को स्वीट हैशटैग भी शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा- मायफॉरेवर, मायलोलो, और द बेस्ट...करीना के इस पोस्ट पर फैंस करिश्मा कपूर के लिए भर-भर बधाई दे रहे हैं। करीना के आलावा करिश्मा की बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने करिश्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लव नोट लिखा- "हैप्पी बर्थडे माय लोलो....खूब सारा प्यार.."।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OTsgdSh

दलवल दलहनय ल जएग जस रमटक फलम करन क बद 'लसट सटरज 2' म नजर आएग कजल फस क लए कह य बत

Lust Stories 2: एक्ट्रेस काजोल 90 के दशक की सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं, समय के साथ वह विभिन्न फिल्मों में कुछ यादगार किरदारों के साथ फैंस और दर्शकों को इंटरटेन करती रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक मजबूत छाप छोड़ी है। वह फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस के दिल और दिमाग में आज भी मौजूद हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में भरोसेमंद एक्ट्रेस में से एक के रूप में जानी जाती हैं।

अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज का निर्देशन अमित आर शर्मा ने किया है। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस सीरीज के बारे में कई बातें कीं। इसके साथ ही उन्होंने प्यार, रोमांस और सिनेमा पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

लस्ट स्टोरीज 2 मॉडर्न रिलेशनशिप पर है आधारित
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सिमरन और राज की कहानी प्रेमियों के लिए आदर्श रोमांस का प्रतीक रहे हैं। अब इसके तीन दशक बाद काजोल 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आएंगी, जो मॉडर्न रिलेशनशिप पर आधारित है, इसमें रिश्तों की जटलिताओं के बारे में एक्ट्रेस ने बात की है।

'प्यार की परिभाषा पूरी तरह बदल गई है अब'
वहीं, इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि अब प्यार की परिभाषा पूरी तरह बदल गई है। सिनेमा में भी यह बदलाव दिखाया जा रहा है। प्रेमिका को अनगिनत चिट्ठियां लिखना, बार-बार मैसेज भेजना और किसी के घर के आगे जाकर खड़े हो जाना, यह इशारे आज के वक्त में प्यार या रोमांस नहीं है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि आज के सिनेमा में प्यार के साथ हुए बदलाव और विकास को बखूबी दिखाया जा रहा है। बात 'लस्ट स्टोरीज 2' की करें तो इसमें काजोल के अलावा नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम, अमृता सुभाष, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा जैसे सितारे हैं।

यह भी पढ़ें: RJ ने कहा कार्तिक मैं रिश्ता पक्का समझूं, एक्टर बोले- अपनी मम्मी से पूछकर बताऊंगा, देखें फोटो

ये वेब सीरीज 29 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर काजोल का कहना है कि इस विषय पर काम करते हुए एक एक्टर के लिए सहज रहना और टीम पर भरोसा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GEC1Mpu

Michael Jackson: 150 सल जन क जदद और मरन स पहल 9 घट तक डस आज भ अनसलझ ह इस सपरडसर क मत

Michael Jackson Death Anniversary: ‘किंग ऑफ पॉप’ कहे जाने वाले माइकल जैक्सन को दुनिया उनकी सिंगिंग और डांसिंग के लिए जानती है। यह बात सच है कि इस पॉपस्टार ने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है आज भले ही माइकल इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कमी हमेशा लोगों को खलेगी। बता दें, आज के ही दिन 25 जून 2009 को दिग्गज सुपरस्टार ने 50 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके करोड़ो फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। आज तक फैंस इस बात को नहीं ढूंढ सके कि आखिर पॉप स्टार की मौत हुई कैसे।

अधूरी रह गई थी ख्वाहिश
माइकल जैक्सन को 150 साल जीना था लेकिन 50 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई। खुद को जिंदा रखने के लिए वह काफी मेहनत करते थे। कहा जाता है कि उनके लिए 15 प्राइवेट डॉक्टर्स की एक टीम थी जो उनके लिए पर्सनल काम करती थी। इतना ही नहीं वह समय-समय पर चेकअप करवाते रहते थे। खुद को मौत से बचाने के लिए माइकल ऑक्सीजन के बेड पर सोते थे। इसके अलावा भी जानकारी के मुताबिक पॉपस्टार जब भी किसी बाहरी से मिलते थे तो दास्ताने और मास्क में ही मुलाकात करते थे। उन्हें मौत का बहुत खौफ था और इसलिए वह हर संभव सेफ्टी बरकरार रखते थे।

msg891835523-24976.jpg
मौत के बाद ली गई माइकल जैक्सन की आखिरी तस्वीर IMAGE CREDIT:

सुपरस्टार का आज भी नहीं है कोई टक्कर
माइकल जैक्सन दुनिया में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाले सेलेब्स में से एक थे। मिली जानकारी के मुताबिक उनके नाम पर कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऐसे में यह तो साफ है कि माइकल के टैलेंट को दुनिया पहचानती थी। उन्होंने खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी और माइकल ने डांसिंग और सिंगिंग की दुनिया में कई बदलाव किए जो आज तक बरकरार है। बचपन से ही माइकल को संगीत का बहुत शौक था और यही वजह है कि 1964 में उन्होंने अपने भाई के पॉप ग्रुप को ज्वाइन कर लिया था। उन्हें खासा पॉपुलरिटी 1983 में उनकी एल्बम से मिली। इसके बाद माइकल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने नाम ताबड़तोड़ रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।

कभी पूरा नहीं हो पाया माइकल का प्यार
प्रोफेशनल लाइफ में तो माइकल को बहुत नाम, कामयाबी और प्यार मिला, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया। जी हां, माइकल जैक्सन ने साल 1994 में लिसा मैरी प्रेस्ली से शादी की थी, लेकिन दोनों का 19 महीने के बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद साल 1997 में उन्होंने नर्स डेबी रोव से दूसरी शादी की। इससे उन्हें दो बच्चे प्रिंस माइकल और पेरिस माइकल कैथरीन हुए, लेकिन माइकल की यह शादी भी 1999 में टूट गई।

msg891835523-24979.jpg
माइकल जैक्सन अपनी पत्नी के साथ IMAGE CREDIT:

कभी पूरा नहीं हो पाया माइकल का प्यार
प्रोफेशनल लाइफ में तो माइकल को बहुत नाम, कामयाबी और प्यार मिला, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया। जी हां, माइकल जैक्सन ने साल 1994 में लिसा मैरी प्रेस्ली से शादी की थी, लेकिन दोनों का 19 महीने के बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद साल 1997 में उन्होंने नर्स डेबी रोव से दूसरी शादी की। इससे उन्हें दो बच्चे प्रिंस माइकल और पेरिस माइकल कैथरीन हुए, लेकिन माइकल की यह शादी भी 1999 में टूट गई।

माइकल जैक्सन की मौत पर अब भी सवाल
कोनराड मरे वह डॉक्टर है जो माइकल के साथ अंतिम समय में थे। उन्होंने ही माइकल को कमरे में देखा था हालांकि इस डॉक्टर के नाम से मामला तो हट गया लेकिन किंग ऑफ पॉप के फैन कभी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि यह मौत एक महज एक दुर्घटना है। दरअसल जिस रात माइकल की मौत हुई थी वह लगातार 9 घंटे तक रिहर्सल कर रहे थे क्योंकि उनका एक बड़ा कॉन्सर्ट था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पहले कहा गया कि यह हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है, लेकिन दूसरे में कहा गया कि, उन्हें ड्रग्स के ओवरडोज लगाए गए थे। इसके बाद कोनराड पर भी सवाल उठाए गए लेकिन आज भी उनकी मौत महज एक मिस्ट्री है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R9EVlf2