Wednesday, May 31, 2023

सारा अली खान ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- महाकाल जाऊं या अजमेर शरीफ मेरी...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) की प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। वह लगातार कई प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में सारा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि ट्रोलर्स को उनका ये करना रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। जिसपर अब सारा अली खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सारा ने कहा, 'अगर आप लोगों को काम अच्छा न लगा तो मुझे जरूर बुरा लगेगा। रही बात मेरी धार्मिक आस्था की तो मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी जितना मैं बंगला साहिब और महाकाल जाऊंगी। मेरी आस्था मेरी निजी मान्यता है।' एक्ट्रेस यहीं खामोश नहीं हुईं, उन्होंने कहा, 'जिसको जो भी बोलना है बोलता रहे, मुझे अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।'

गौरतलब है कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज हो रही है। इससे पहले दोनों फिल्म की प्रमोशन के लिए राजस्थान के जयपुर शहर पहुंचे। उसके बाद दोनों फिल्म का प्रमोशन करने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के मैच में भी पहुंचे थे। फिल्म के गाने इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए हैं।

यह भी पढ़े - रोड एक्सीडेंट में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 की टीम के कई आर्टिस्ट घायल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UObMxL9

रोड एक्सीडेंट में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 की टीम के कई आर्टिस्ट घायल

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की टीम के साथ बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम की बस बुधवार को तेलंगाना से आंध्र प्रदेश वापस लौट रही थी। इसी दौरान वह दूसरी बस से टकरा गई। इस भयानक हादसे में कुछ आर्टिस्टों के घायल होने की खबर है।

1.png

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली फिल्म 'पुष्पा 2' की फिलहाल शूटिंग चल रही है। बुधवार को फिल्म की टीम तेलंगाना से आंध्र प्रदेश वापस लौट रही थी। इस दौरान टीम की बस एक अन्य बस से टकरा गई। बताया जाता है कि यह हादसा तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नारकेतपल्ली इलाके में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर हुआ है।

बताया जाता है कि टीम शूट से ही वापस लौट रही थी कि तभी यह हादसा हो गया।हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। तो कुछ मामूली रूप से घायल हुए है। जिन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें तुरंत ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि अभी एक्सीडेंट की इस घटना पर 'पुष्पा 2' की टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े - OTT पर लगेगा सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का, जून में रिलीज हो रहीं ये फिल्में

बता दें कि 'पुष्पा 2' की शूटिंग आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में हुई थी। यहीं फिल्म के पहले शेड्यूल का शूट था। फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 'पुष्पा 2' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 2' इस साल के आखिर में या फिर 2024 की शुरुआत में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

इससे पहले मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज किया था, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए। टीजर में दिखाया गया था कि पुलिस खेत, नदी-नालों से लेकर जंगल तक में पुष्पा की तलाश कर रही है। लेकिन पुष्पा काफी समय से गायब है। इसके बाद खबर आती है कि एक शख्स को रात के अंधेरे में जंगलों में देखा गया है, और वह दिखने में पुष्पा जैसा ही है। खबर है कि 'पुष्पा 2' में रणवीर सिंह पुलिस कॉप का रोल प्ले करते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े - प्रियंका चोपड़ा के कम फीस वाले बयान पर बोलीं कंगना रनौत- सिर्फ मुझे मेल एक्टर जितनी फीस...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gdvK3FZ

बिल पर सोना 62000 रुपए प्रति दस ग्राम

सोने के भाव तेज

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी से घरेलू स्तर पर सोने के भाव तेज रहे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1966.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1962.00 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 61675 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 56790 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 71100 व टंच 71200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 62000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 71800 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 800 रुपए प्रति नग रहा।
--
स्टॉकिस्टों की बेस्ट प्याज में मांग
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में बेस्ट क्वालिटी प्याज में स्टॉकिस्टों की अच्छी खरीदी रही। प्याज की 65 हजार बोरी आवक हुई। लहसुन ऊंटी क्वालिटी 7500 से 8000, देशी लहसुन 5000 से 5500, एवरेज 3500 से 4500, चिप्स क्वालिटी का आलू 1500 से 1600 व ज्योति 1200 से 1300, प्याज सुपर बेस्ट 1100 से 1200, बेस्ट 600 से 1000, गोल्टी 200 से 400 व गोल्टा 100 से 300 रुपए क्विंटल बिका।
------------
देश में सोयाबीन की 1.50 लाख बोरी आवक
भारतीय खाद्य तेल मंदी की गिरफ्त में
इंदौर. विदेशी बाजारों में मंदी आने से भारतीय खाद्य तेलों में जोरदार गिरावट आई है। पिछले सप्ताह के अंत में ही स्पष्ट हो गया था कि यह सप्ताह तेल-तिलहन में मंदा रहेगा पर ऐसी भयानक मंदी की कल्पना नहीं थी। दरअसर मंदी के 2 कारण और जुड़ गए है पहला कल यूक्रेन द्वारा रूस की राजधानी पर जबरदस्त ड्रोन हमले और दूसरा अमरीकी अर्थव्यवस्था के दिवालिया हो सकने के बाद के प्रभावोंकी चिंता। ब्राजील में पूरी फसल सुरक्षित और बंपर आने की बाद अमरीका भी 85 प्रतिशत सफल बोनी कर चुका है। इसी वजह से अमरीका सोया सीड आगे वायदे हाजिर से करीब 11 प्रतिशत नीचे चल रहे है। भारत में तेजी की एकमात्र संभावना कम मानसून की थी पर अबी तक तो अंडमान निकोबार द्वीप पर अनुकूलन के साथ 4 जून को केरल आने और इस वर्ष सामान्य के अनुमान के बाद अबी तेजी का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।
देश में सोयाबीन की 1.50 लाख बोरी आवक हुई। मध्यप्रदेश में 70 हजार, महाराष्ट्र 60 हजार, राजस्थान में 10 हजार व अन्य राज्यों में 10 हजार बोरी सोयाबीन आई। देश में सरसों की 6.75 लाख बोरी आवक हुई। राजस्थान में 4 लाख, मध्यप्रदेश में 50 हजार, यूपी में 50 हजार, पंजाब में 50 हजार, गुजरात में 30 हजार व अन्य राज्यों में 95 हजार बोरी सरसों आई।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1560 से 1580, मुंबई मूंगफली तेल 1565, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 845 से 850, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 810 से 820, मुंबई सोया रिफाइंड 890 से 895, मुंबई पाम तेल 840, इंदौर पाम 920, राजकोट तेलिया 2475, गुजरात लूज 1550, कपास्या तेल इंदौर 810 रुपए।
तिलहन : सरसों 5800 से 5900, रायड़ा 4400 से 4600, सोयाबीन 4500 से 5185 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 44000 से 44500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतुल 5200, प्रेस्टीज देवास 5125, लक्ष्मी 5125, सांवरिया इटारसी 5200, खंडवा 5100, धानुका 5150, एमएस नीमच 5100, एमएस पचोर 5135, एवी 5125 व अडानी विदिशा 5150 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1750, देवास 1750, उज्जैन 1750, खंडवा 1725, बुरहानपुर 1725, अकोला 2650 रुपए।
---
थोक में तुवर दाल 144 रुपए किलो
इंदौर. तुवर की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है, जिससे इसकी दाल थोक में 144 रुपए किलो के स्तर पर जा पहुंची है। रिटेल बाजार में बेस्ट तुवर दाल 165 रुपए बोली जा रही है। सूत्रों का कहना है कि तुवर की आपूर्ति कम होने के साथ बड़े स्टॉकिस्टों की पकड़ मजबूत रहने से कीमतों में उछाल आ रहा है। बाजार में व्यापारियों का कहना है कि देश में तुवर की कमी है और हम आयातित मालों पर निर्भर है। आयात पड़ता ऊंचा बैठ रहा है, जिससे भाव बढ़ रहे है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 4850, काबुली सूडान 7150, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6050, मसूर कनाड़ा 5950, तुवर लेमन नई 9850, तुवर मोजांबिक 8600, गजरी 8600 व उड़द एफएक्यू 8000 रुपए।
दलहन- चना 5150 से 5175, विशाल 4900 से 5075, मसूर 5600 से 5625, तुवर महाराष्ट्र 10100 से 10400, कर्नाटक 10200 से 10600, निमाड़ी 8500 से 10100, मूंग नया 7400 से 7500, मूंग बोल्ड 7800 से 8000, एवरेज 6800 से 7300, उड़द गर्मी का 7800 से 8200, मीडियम 4500 से 5500, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6650 से 6750, मीडियम 6850 से 6950, बोल्ड 7050 से 7150, मसूर दाल मीडियम 7100 से 7200, बोल्ड 7300 से 7400, तुवर दाल सवा नंबर 11600 से 11700, फूल 12400 से 12500, बेस्ट तुवर दाल 13700 से 13900, ब्रांडेड तुवर दाल 14400, मूंग दाल मीडियम 9650 से 9750, बोल्ड 9850 से 9950, मूंग मोगर 9900 से 10000, बोल्ड 10100 से 10200, उड़द दाल मीडियम 9450 से 9550, बोल्ड 9650 से 9750, उड़द मोगर 10600 से 10700, बोल्ड 10800 से 10900 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 13400, (42-44) 13200, (44-46) 13000, (58-60) 10900 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 9500 से 10000 , दुबार 8500 से 9000, मिनी दुबार 7500 से 8000, बासमती सेला 8000 से 10000, मोगरा 4550 से 6500, दुबराज 4000 से 4500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 2600 से 2800, हंसा सेला 2650 से 2850, हंसा सफेद 2450 से 2550, पोहा 3850 से 4200 रुपए।
--------------
कोटा अधिक आने से शकर की कीमतों में आई कमी
इंदौर.सरकार के खाद्य मंत्रालय ने जून 2023 के लिए देश के 560 मिलों को शकर बिक्री का 23.50 लाख टन कोटा आवंटित किया है। जून 2022 के मुकाबले 2.50 लाख टन ज्यादा शकर आवंटित की गई है। वहीं पिछले महीने के मुकाबले 0.50 लाख टन कम कोटा आवंटित किया गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, सरकार ने 2022 जून के कोटा की तुलना में अधिक 2.50 लाख टन शकर जारी की है। यह कदम सरकार द्वारा शकर की कीमतों को नियंत्रित रखने की इच्छा को दर्शाता हैं, जिसके कारण कीमतें बढऩे की गुंजाइश कम है। बुधवार को बाजार में शकर के दाम घट गए। शकर की 4 तथा नारियल की 2 गाड़ी आवक हुई।
शकर एस 3710 से 3725, शकर एम सुपर 3800 से 3850, एम शकर 3850 गुड़ भेली 3900 से 4000, कटोरा 4200 से 4200, ग्लास 4700 से 5000, लड्डू 4300, ऑर्गेनिक 6500, सिंघाड़ा बड़ा 120 से 125, छोटा 110, साबूदाना चालू 6500 से 6600, मीडियम 6700 से 6800, बेस्ट 7400 से 7700, रायलरतन साबूदाना लूज में 7820, 1 किलो पैकिंग में 7880, सच्चामोती लूज में 7235, 1 किलो पैंकिंग में 7780, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8190, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 8260, सच्चासाबु एगमार्क 200 ग्राम 8420 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 110 से 130, खोपरा बूरा 2000 से 3800 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 520 से 525, मिनिमटर 530 से 535, मटरदाना 555 से 580, हल्दी निजामाबाद 120 से 140, हल्दी सांगली 177 से 178, जीरा राजस्थान 450 से 475, ऊंझा 500 से 510, मीडियम 520 से 530, बेस्ट 545 से 560, सौंफ मोटी 225 से 235, मीडियम 260 से 280, बेस्ट 300 से 350, बारीक 240 से 275, लौंग चालू 875 से 885, बेस्ट 910 से 920, दालचीनी 245 से 265, बेस्ट 275, जायफल 675 से 725, बेस्ट 825, जावत्री 2000, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 345 से 380, बेस्ट 450, एक्सट्रा बेस्ट 525, बाद्यान फूल 725 से 750, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 440 से 470, तेजपान 90 से 97, तरबूज मगज 775 से 800, बेस्ट 735 से 740, नागकेसर 900 से 925, सौंठ 285 से 325, खसखस चालू 725 से 850, बेस्ट 975 से 1050, एक्सट्रा बेस्ट 1100, से 1125, धोली मूसली 1850 से 2200, हींग 751- 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2930, पावडर 850 से 900, हरी इलायची 1275 से 1325, मीडियम 1375 से 1450, बेस्ट 1575 से 1750, एक्सट्रा बेस्ट 1875 से 2100, पानबार 2000 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 770 से 810, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 680 से 690, काजू एस डब्ल्यू 300- 670 से 685, एसएस डब्ल्यू 665 से 670, काजू जेएच 680 से 705, टुकड़ी 650 से 680, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 580, अमरीकन 660 से 670, मोटा दाना 750, टांच 400 से 450, खारक 175 से 195, मीडियम 225 से 245, बेस्ट 285 से 305, एक्सट्रा बेस्ट 325 से 350, किशमिश कंधारी 425 से 450, बेस्ट 485 से 550, इंडियन 160 से 190, बेस्ट 250, चारोली 1300 से 1350, बेस्ट 1400, मनुक्का 450 से 500, बेस्ट 650 से 750, एक्सट्रा बेस्ट 850 से 900, अंजीर 725 से 850, बेस्ट 1350 से 1550, मखाना 500 से 525 बेस्ट 750 से 770, पिस्ता अमरीकन 1550 से 1600, पिशोरी 1800 से 2100, नमकीन पिस्ता 950 से 1100, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1300 से 1400, 160 भरती 1500 से 1600, 200 भरती 1550 से 1650, 250 भरती 1700 से 1750, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 85 से 92 बेस्ट 165 से 180, पूजा सुपारी 425 से 475, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर ब्रांडेड 110 से 129 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7400 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1360, रवा कट्टे में 1400, मैदा 1370, चना बेसन 3350 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 320 रुपए किलो। उज्जैन मावा 280 रुपए किलो।
---------
5 हजार बोरी गेहंू की आवक
इंदौर. गेहंू के भाव में मजबूत रही। मंडी में 5 हजार बोरी गेहंू की आवक हुई। मिल मिल क्वालिटी 2350 से 2375, इंदौर (लोकवन) 2600 से 2700, इंदौर मालवराज 2250 से 2275, पूर्णा 2550 से 2600 रुपए क्विंटल। मक्का 1850 से 1875 रुपए क्विंटल बिकी।
जीके औरंगाबाद 2520, संघवी देवास 2395, आइटीसी देवास 2440, बजरंग एग्रो घाटाबिल्लौद 2410, संघवी निमरानी 2420 व अक्षत एग्रो 2440 रुपए क्विंटल।
--



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wkc8iPa

OTT पर लगेगा सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का, जून में रिलीज हो रहीं ये फिल्में

चिलचिलाती गर्मी के चलते अगर आप भी बाहर सिनेमाघरों में न जाकर घर बैठकर कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो जून का यह महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जून के पहले हफ़्ते में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे स्ट्रीमिंग पर इस हफ़्ते काफी कुछ रिलीज होने जा रहा है जो आपके मनोरंजन को और भी बढ़ा देगा...

असुर 2 (Asur 2)

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरूण सोबती की हिट सीरीज 'असुर' ने जब लॉकडाउन के समय में ओटीटी पर दस्तक दी थी तो इसे फैंस ने काफी प्यार दिया था। पहला सीजन सुपरहिट रहा था। जिसके बाद मेकर्स ने 'असुर' का दूसरा सीजन बनाया है। 'असुर 2' 1 जून यानी कल से स्ट्रीम होने जा रहा है। आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

हत्यापुरी (Hatyapuri)

संदीप रे द्वारा निर्देशित 'हत्यापुरी' (Hatyapuri) एक मर्डर मिस्ट्री है, जोप्रदोष चंद्र मित्तर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में वह छुट्टी मनाने पुरी जाता है। हालांकि वह इस दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है। ये फिल्म Zee5 पर 2 जून 2023 को रिलीज होगी।

ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर चुका है। अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर का खूंखार रूप देखने के लिए फैंस भी उतावले हैं।

मुंबईकर (Mumbaikar)

संतोष सिवन द्वारा निर्देशित 'मुंबईकर' तमिल फिल्म 'मानागरम' की रीमेक है और इसमें मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

'स्कूप' (Scoop)

क्राइम ड्रामा सीरीज 'स्कूप' भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। हंसल मेहता की इस सीरीज में करिश्मा तन्ना एक पत्रकार का रोल प्ले कर रही हैं। यह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2 (Manifest' Season 4 Part 2)

'मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2' 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। यह शो एक कमर्शियल एयरलाइनर के यात्रियों और चालक दल के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साढ़े पांच साल तक मृत घोषित किए जाने के बाद अचानक लौट आते हैं।

अवतार 2 (Avatar 2)

हॉलीवुड फिल्ममेकर जूम्स कैमरुन की फिल्म 'अवतार 2' पिछले साल 16 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई जिसने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था। अब यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 7 जून को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/joilxRZ

करण सिंग ग्रोवर संग तलाक पर जेनिफर विंगेट ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्या थी अलग होने वजह

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 12 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली जेनिफर ने अपने करियर में एक सफल मुकाम हासिल किया है। साल 2012 किन अचानक कुछ समय बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इस खबर ने फैंस को भी चौंका दिया। तलाक के बाद करण सिंग ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली। आज इतने सालों बाद जेनिफर विंगेट ने करण संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है।

बता दें कि जेनिफर विगेंट संग शादी को करण सिंह ग्रोवर ने एक गलती बताया था। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में दोनों ने खूब रोमांस किया था। शो के दौरान ही करण ने श्रद्धा निगम से शादी की लेकिन इस दौरान करण और जेनिफर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। करण ने श्रद्धा को शादी के 8 महीने बाद ही तलाक देकर जेनिफर से शादी कर ली। हालांकि जेनिफर और करण की शादी भी लंबे समय तक नहीं चल सकी।

जेनिफर विंगेट ने टीवी शो दिल मिल गए, बेहद, कहीं तो होगा और बेपनाह जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'कोड एम सीजन 2' में देखा गया था। इस वेब सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़े - सेल्फी लेने आई फैन के साथ करीना कपूर ने किया ऐसा बर्ताव, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uBvmjG6

प्रियंका चोपड़ा के कम फीस वाले बयान पर बोलीं कंगना रनौत- सिर्फ मुझे मेल एक्टर जितनी फीस...

ग्लोबल आइकॉन स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर पर खुलासा किया। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक्टिंग करियर में 22 साल हो गए लेकिन इन 22 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली हो। लेकिन वेब सीरीज 'सिटाडेल' उनके करियर की पहली फिल्म है, जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली। एक्ट्रेस के इस बयान पर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि यहां उन्हें पेमेंट के मामले में कभी बराबरी की फीस नहीं दी गई। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में करीब 60 के करीब फिल्में की हैं। लेकिन कभी भी इन फिल्मों के लिए उन्हें मेल एक्टर के बराबर फीस नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने मेल को एक्टर को दिए गए पेमेंट का 10 पर्सेंट ही मिलता था।

प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने प्रियंका के इस इंटरव्यू को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इसपर सहमति जताई और कहा कि वो एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के बराबर पेमेंट देने के लिए लड़ने वाली पहली एक्ट्रेस हैं।

यह भी पढ़े - 'कपिल शर्मा शो' में अब तक क्यों नहीं गए आमिर खान? एक्टर ने अब किया खुलासा

untitled.png

कंगना ने दावा किया कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फीमेल कलाकार हैं, जिन्हें मेल एक्टर के बराबर भुगतान किया गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह सच है कि मेरे सामने महिलाएं सिर्फ इन पैटरियारकल नॉर्म्स को पेश करती हैं... मैं पे पैरिटी के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी और सबसे डिस्गस्टिंग बात जो मुझे फेस करनी पड़ी वो ये कि मेरे कॉन्टेम्पोरेरीज ने उन्हीं रोल्स पर मुफ्त में काम करने की पेशकश की जिसके लिए मैं नेगोशिएट कर रही थी...'

कंगना रनौत ने आगे लिखा, 'मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि ज्यादातर ए लिस्टर्स (महिलाएं) दूसरे एहसानों की पेशकश के साथ फ्री में फिल्में करती हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि रोल्स सही लोगों तक पहुंचेंगे... और फिर वो चतुराई से आर्टिकल जारी करती हैं कि वे सबसे ज्यादा पेड वाली हैं हा हा ... फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि सिर्फ मुझे मेल एक्टर्स की तरह भुगतान मिला है और किसी को नहीं... और उनके पास अब तक इस बात का दावा करने वाला कोई और नहीं है...'

गौरतलब है कि कंगना रनौत हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए लोगों के बीच फेमस रहीं हैं। नेपोटिज्म से लेकर कंगना पे पैरिटी जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करने से वह कभी पीछे नहीं हटतीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस 'चंद्रमुखी 2' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ दिद्दा' में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़े - 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विक्की-सारा, हनुमान सेतु मंदिर में किए दर्शन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dnz8hSY

Tuesday, May 30, 2023

सेल्फी लेने आई फैन के साथ करीना कपूर ने किया ऐसा बर्ताव, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने स्टाइल से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। खासतौर पर तब जब एक्ट्रेस किसी फैस के साथ तस्वीर खिंचवाने से मना करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। जहां एक फीमेल फैस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आई। लेकिन एक्ट्रेस फैन को इग्नोर करते हुए निकल गईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग एक्ट्रेस को उनके इस बुरे बर्ताव के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये सबसे बदतमीज सिलेब्रिटी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही खराब है। वो फैन सिर्फ एक सेल्फी लेना चाहती थी। लेकिन पता नहीं क्यों बॉलीवुड स्टार्स में इतना एटिट्यूड है।' वहीं एक अन्य यूजर ने फैन की गलती बताते हुए लिखा, 'गलती तो फैन की ही है, इनके पास गए ही क्यों? अपने मां-बाप के साथ लो सेल्फी, जिन्होंने पैदा किया है।' एक और कमेंट था, 'फैन्स के बिना तुम कुछ नहीं हो करीना।'

बता दें कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है, जब करीना कपूर ने फैंस को इग्नोर किया है। यही कारण है कि उन्हें कई बार यूजर्स से खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह आमिर खान के अपोजिट थीं। वहीं अब एक्ट्रेस The Crew, The Devotion of Suspect और The Buckingham Murders में नजर आएंगी।

यह भी पढ़े - 'कपिल शर्मा शो' में अब तक क्यों नहीं गए आमिर खान? एक्टर ने अब किया खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UcmNvft

'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विक्की-सारा, हनुमान सेतु मंदिर में किए दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच दोनों फिल्म की प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे है। इस दौरान सारा और विक्की बड़ा मंगल के मौके पर हनुमान सेतु पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोनों लखनऊ के शिव मंदिर भी पहुंचे।

दरअसल, विक्की कौशल ने आज सुबह ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था और इसे कैप्शन दिया था, 'नींद हुई नहीं है पूरी, आपसे मिलना है जरूरी...नवाबो के शहर हैं हम आ रहे, इस फ्राइडे फिल्म जो हम ला रहे हैं।'

गौरतलब है कि विक्की और सारा की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है, जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी।इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

यह भी पढ़े - प्रभास से अजय देवगन तक, जून 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने आ रहीं ये फिल्में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MIoAWEw

प्रभास से अजय देवगन तक, जून 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने आ रहीं ये फिल्में

फिल्मों के शौकीनों के लिए जून 2023 का महीना काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस महीने भक्ति भाव में लीन होने से लेकर एक्शन तक बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं। जहां लिस्ट में साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म 'अदिपुरुष' (Adipurush) है तो अजय देवगन की खेल को समर्पित फिल्म 'मैदान' (Maidaan) भी। कुछ और फिल्में भी हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। तो आइए जानते हैं कि अगले महीने जून 2023 में कौन-सी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं।

'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। दोनों स्टार्स इन दिनों जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, जबकि दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दो लवर्स के इर्द गिर्द घूमती है, जो शादी कर लेते हैं लेकिन फिर नकली डायवोर्स की प्लानिंग करते हैं।

'आदिपुरुष' (Adipurush)

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ओम राउत के निर्देशन में बनी ये पैन इंडिया फिल्म 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज़ होगी। फिल्म का बजट 500 करोड़ तक का है। दर्शकों को खास तौर से फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा, सैफ़ अली ख़ान मुख्य किरदार में हैं।

'मैदान'

अजय देवगन (Ajay Devgn) की पिछली रिलीज फिल्म 'भोला' कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'मैदान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने आ रहे हैं। ये फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज हो रही है। अजय देवगन को भी अपनी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। इस फिल्म में अजय देवगन प्रसिद्ध फुटबॉल कोच सयैद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। सैयद अब्दुल रहीम, भारत के सबसे बड़े फुटबॉल कोच में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने 1952 से 1962 तक राज किया।

'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस रोमांटिक- म्यूजिकल फिल्म में दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इससे पहले कार्तिक और कियारा 'भूल भुलैया 2' में साथ दिखेंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rkV1IdY

इंतजार खत्म! रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' इस दिन से होगा ऑनएयर

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो में शामिल हुए सभी सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूटिंग कर रहे हैं। जाहिर है कि खतरों के खिलाड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। वहीं टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो हमेशा टॉप पोजिशन पर बना रहता है। फैंस को अब शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच शो के टेलीकास्ट होने पर बड़ा अपडेट आया है।

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन कलर्स पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले शो 'बेकाबू' को रिप्लेस कर सकता है। जाहिर है कि एकता कपूर का शो 'बेकाबू' वीकेंड पर आता है। शो में एक्टर शालीन भनोट लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि अगर शो की टीआरपी अच्छी रही तो इसे नया टाइम स्लॉट मिल सकता है।

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार 14 कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में अब तक चार एलिमेशन हो चुके हैं। रोहित रॉय को जहां इंजरी के चलते ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा, तो वहीं कुंडली भाग्य की अंजुम फकीह को टास्क पूरा न करने की वजह से शो का पहला फीयर फंदा मिला। इसके अलावा कई फैन क्लब्स पर ये भी जानकारी शेयर की गई कि शो के शुरुआती दो एपिसोड में कंटेस्टेंट को डबल एलिमिनेशन झेलना पड़ा।

यह भी पढ़े - टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग के मुरीद हुए निक जोनस, तारीफ करते हुए कही ये बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZHxBzGk

टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग के मुरीद हुए निक जोनस, तरीफ करते हुए कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस का हर कोई दीवाना है। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनका नया एक्शन देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। लेकिन इस बार एक्टर ने अपने एक और टेलैंट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ एक्टिंग और एक्शन के अलावा सिंगिंग में भी आगे हैं। इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दिलचस्प बात ये है कि टाइगर की गायिकी के मुरीद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) भी हो गए हैं।

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वह हाल ही में रिलीज हुए निक जोनस और किंग के'मान मेरी जान आफ्टरलाइफ' को रिक्रिएट करते हुए दिख रहे हैं। उनकी कमाल की आवाज सुनकर फैंस भी उनकी गायिकी के दीवाने हो गए हैं। फैंस के अलावा सेलेब्स भी टाइगर की सिंगिंग की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अर्जुन कपूर की बिना कपड़ों वाली तस्वीर, पोस्ट में लिखी ऐसी बात

टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग पर अब अमेरिकन सिंगिंग निक जोनस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि टाइर श्रॉफ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, 'माई स्मॉल टेक ऑन द 'आफ्टरलाइफ'।' एक मिनट 10 सेकंड वाली अपनी इस पोस्ट को उन्होंने निक जोनस और किंग को भी टैग किया था। जिसपर कमेंट करते हुए निक जोनस ने लिखा, 'लव इट ब्रो।'

untitled_3.png

बता दें कि निक जोनस ने इस ट्रैक के लिए पहली बार हिंदी में गाया था। वहीं अब टाइगर ने इस ट्रैक को रिक्रिएट किया है। जिसपर यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। साथ ही सेलेब्स भी इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। इस बीच जैकी भगनानी ने लिखा, 'बहुत उम्दा।'। वहीं एली अविराम ने लिखा, 'ओह माय गॉड! टाइगर आपने बहुत सुंदर गाया है'। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'क्या खूब गाया है, वेलडन।' इस तरह से कई यूजर्स टाइगर श्रॉफ की पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले कृति सेनन ने किए माता सीता के दर्शन, ट्रेडिशनल लुक से जीता फैंस का दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vLAiN1

Monday, May 29, 2023

सलमान खान ने आमिर खान की चैंपियन से किया किनारा, अब इस एक्टर के हाथ लगी फिल्म

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) में साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म भले नहीं चली हो लेकिन दोनों की दोस्ती चल गई। आलम ये है कि दोनों ही सुपरस्टार्स का फिल्म इंडस्ट्री पर राज चलता है। डायरेक्टर भी इन्हें ध्यान में रखकर फिल्मों की कल्पना करते हैं। जिस फिल्म में सलमान या आमिर हों, उनके नाम से ही फिल्म चल जाती है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों एक प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। लेकिन लेटेस्ट अपडेट जो आया है, वह फैंस का दिल तोड़ सकता है।

कहा जा रहा है कि सलमान खान की इंकार से आमिर खान को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद उन्होंने 'चैम्पियंस' में लीड रोल के लिए रणबीर कपूर को फाइनल करने का मन बना लिया है। इसके लिए उन्होंने रणबीर से संपर्क किया। वहीं एक्टर ने भी फिल्म की कहानी सुनने के बाद इसमें काम करने के लिए हामी भर दी है। फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक दे।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' से किया किनारा! अब ये एक्टर एक्टर होगा अगला डॉन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RTleAzt

नसीरुद्दीन शाह ने फिर लिया सरकार को आड़े हाथ, बोले- मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है...

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी वेब सीरीज 'ताज' (Taj) रिलीज हुई थी। जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। जाहिर है कि अपनी एक्टिंग के अलावा नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसा है। जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है। एक्टर ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है।

नसीरुद्दीन शाह ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कुछ फिल्मों और शो का दुष्प्रचार के रूप में यूज किया जा रहा है। साथ ही इसका इस्तेमाल चुनाव में वोट पाने के लिए लिए भी हो रहा है। ये सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इनका यूज कर रही हैं। यही कारण है कि आजकल पढ़े-लिखे लोगों का भी मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है।'

नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, 'चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों पर कुछ भी नहीं बोलता है। देश में राजनीतिक पार्टियां चुनावों के लिए धर्म का खुलकर का इस्तेमाल करती हैं। चुनाव आयोग हमेशा इन चीजों पर मूक बना रहता है। अगर कोई मुस्लिम लीडर अल्लाह हू अकबर का नाम लेकर वोट मांगता, तो अब तक बवाल खड़ा हो गया होता।'

यह भी पढ़े - आदिपुरुष का गाना 'राम सिया राम' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया, महज एक घंटे में मिले इतने व्यूज

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री भी आजकल इन सब चीजों का यूज करते हैं लेकिन फिर भी हार जाते हैं। इसलिए मुझे ये उम्मीद है कि ये खत्म हो जाएगा। उन्होंने ने कि यह धर्म का इस्तेमाल होना चुनावों में जल्द ही खत्म हो जायेगा।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार बेव सीरीज 'ताज' में दिखाई दिए थे। इस सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी, संध्या मृदुल, राहुल बोस जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' से किया किनारा! अब ये एक्टर एक्टर होगा अगला डॉन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mXUOKN

'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले कृति सेनन ने किए माता सीता के दर्शन, ट्रेडिशनल लुक से जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की रिलीज में बस 15 दिन ही बचे हैं। ऐसे में 'आदिपुरुष' की स्टारकास्ट फिल्म को हिट कराने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल ड्रेस में एक मंदिर में पूजा करती हुई दिख रही हैं।

कृति सेनन के साथ ही मंदिर में सचेत और परंपरा भी दिखाई दिए। जाहिर है कि सचेत और परंपरा ने 'आदिपुरुष' के गाने 'राम सिया राम' में अपनी आवाज दी है। इस गाने को बीते दिनों ही रिलीज किया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

फिल्म 'आदिपुरुष' ये फिल्म रिलीज से पहले अपने बजट और वीएफएक्स को लेकर काफी चर्चा में है। जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो उस समय लोगों को इसका वीएफएक्स बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद मेकर्स ने समय लिया और फिल्म के वीएफएक्स पर काम किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'आदिपुरुष' दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरी उतरती है।

यह भी पढ़े - आदिपुरुष का गाना 'राम सिया राम' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया, महज एक घंटे में मिले इतने व्यूज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aS7eyKj

आदिपुरुष का गाना 'राम सिया राम' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया, महज एक घंटे में मिले इतने व्यूज

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) लंबे समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब मेकर्स एक-एक कर फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। इस बीच 'आदिपुरुष' का नया गाना रिलीज किया गया है। जिसका टाइटल 'राम सिया राम' है। यह एक भजन है, जिसे राघव और जानकी की प्रेम गाथा से सजाया गया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इस गाने 'राम सिया राम' को पैन इंडिया स्टार प्रभास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिलीज करते हुए फैंस को जानकारी दी थी। जिसके बाद से ही फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ फैंस फिल्म के ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़े - प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी सुनामी, जानें कितने करोड़ों में बिके थियेट्रिकल राइट्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vFtOYam

बिग बॉस OTT 2 के लिए फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट! जानें कब से ऑन एयर होगा शो

सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) जल्द ही शुरू होने वाला है। पिछले दिनों ही शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ था। जिसमें बताया गया था कि इस बार शो को खुद सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगें। वहीं अब 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आने वालें कंटेस्टेंट्स की संभाविता फाइनल लिस्ट सामने आ गई है। जिसमें सोशल मीडिया स्टार से लेकर कई पॉपुलर चेहरे शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस ओटीटी 2' अगले महीने जून से शुरू हो सकता है। इस बार शो में 'प्रतिज्ञा' फेम टीवी एक्ट्रेस पूजा गोर के शामिल होने की चर्चा है। पूजा टीवी का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 5' सहित कई टीवी शोज में काम किया हुआ है।

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ भी 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन में नजर आ सकती हैं। संभावना कई फिल्मों और रियलिटी शो में अपने डांस का हुनर दिखा चुकी हैं। उन्हें बिग बॉस के दूसरे सीजन में भी देखा गया था। अब उनके बिग बॉस ओटीटी में आने की चर्चा है।

यह भी पढ़े - IIFA 2023 में आमिर खान की तीसरी शादी पर क्या बोल गईं राखी सावंत? मचा हड़कंप

'कच्चा बादाम' पर रील बनाकर रातोंरात सुर्खियों में छाने वालीं अंजलि अरोड़ा को लेकर काफी समय से चर्चा है कि वह भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा हो सकती हैं। अंजलि को 'लॉक अप' के फर्स्ट सीजन में देखा गया था, जहां मुनव्वर फारुखी के साथ उनकी केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था।

डांसिंग सेसेंशन आवेज दरबार यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करते हैं। उनके डांस वीडियो पलक झपकाते ही ऐसे वायरल होते हैं कि एक बार में लाखों व्यूज आ जाएं। आवेज, मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। गौहर खान उनकी भाभी हैं। लॉकडाउन के दिनों में जबरदस्त फेमस हुए आवेज को लोग बिग बॉस ओटीटी 2 में देखने के लिए बेताब हैं।

इसके अलावा 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लिए उमर रियाज का नाम भी सामने आ रहा है। उमर ने 'बिग बॉस 15' में खूब सुर्खियां बटोरीं थी। उनके अलावा पूनम पांडे और फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू का नाम भी चर्चा में है। फैसू इससे पहले 'झलक दिखलाजा 10' और 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिखाई दे चुके हैं।

यह भी पढ़े - डांस करते हुए राखी सावंत ने विक्की कौशल को मारा जोर का ठुमका, गिरते-गिरते बचे कटरीना कैफ के पति



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WxoQc6

डांस करते हुए राखी सावंत ने विक्की कौशल को मारा जोर का ठुमका, गिरते-गिरते बचे कटरीना कैफ के पति

बॉलीवुड के फेमस अवॉर्ड शो में से एक आईफा 2023 का आबु धाबी में आगाज हुआ। जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे। सितारों से सजी इस शाम में कई डांस परफॉर्मेंसेस भी देखने को मिली। अवॉर्ड शो को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मिलकर होस्ट किया। इस बीच विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर अपनी पत्नी कटरीना कैफ के एक गाने पर डांस कर रहे हैं। लेकिन डांस करते हुए वह इतने ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं कि गिरते-गिरते बचते हैंं।

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्हाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'सैम बहादुर' भी पाइपलाइन में है। हले फिल्ड मार्शल सैम मानेक्शॉ की जिंदगी पर बन रही यह फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - IIFA 2023 में आमिर खान की तीसरी शादी पर क्या बोल गईं राखी सावंत? मचा हड़कंप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VxBLaEI

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अर्जुन कपूर की बिना कपड़ों वाली तस्वीर, पोस्ट में लिखी ऐसी बात

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने लविंग पार्टनर और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। अक्सर ही दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। भले ही दोनों ने अब तक शादी नहीं की हो लेकिन दोनों अपना प्यार जमाने के सामने कई बार जगजाहिर कर चुके हैं। हाल ही में मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर की बिना कपड़ों वाली तस्वीर शेयर की है। जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया, 'माई वेरी लेजी ब्वॉय।' दरअसल, मलाइका ने अर्जुन कपूर की जो तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीर क्यों शेयर की है।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अर्जुन कपूर बिना कपड़ों के एक ब्लैक सोफे पर लेटे हुए हैं। उन्होंने एक कुशन से खुद को कवर किया हुआ है। मलाइका ने इस फोटो को अर्जुन कपूर को भी टैग किया है। वहीं अर्जुन कपूर ने भी इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए व्हाइट हार्ट इमोजी पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े - सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2', जल्द होगा डेट का ऐलान

untitled.png

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों पहले कई साल तक लोगों की नजर से बचते हुए रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया। इसके बाद से ही दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आते हैं। भले ही दोनों की उम्र में करीब 12 साल का अंतर हो, लेकिन मलाइका और अर्जुन कपूर की जोड़ी साथ में काफी खूबसूरत लगती है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ परिवार और अपना घर बनाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। जिसके बाद से ही फैंस को भी दोनों की शादी का इंतजार है। अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'कुत्ते' में नज़र आए थे। फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन इसमें अर्जुन कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।

यह भी पढ़े - प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी सुनामी, जानें कितने करोड़ों में बिके थियेट्रिकल राइट्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LMJms1v

Sunday, May 28, 2023

कमल हासन के बाद अनुराग कश्यप ने 'दे केरल स्टोरी' को बताया प्रोपेगेंडा, बैन करने पर कही बड़ी बात

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि इन विवादों का फिल्म की कमाई पर कतई असर नहीं पड़ रहा है। जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को प्रोपेगेंडा बताया था। उन्होंने कहा था कि वह प्रोपोगेंडा फिल्मों के खिलाफ हैं। अब इस लिस्ट में डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने फिल्म पर बड़ी बात कह दी है।

वहीं जब फिल्म निर्माता से पूछा गया कि क्या वह देश के सामाजिक-राजनीतिक माहौल को देखते हुए अपनी पसंद की फिल्में बना सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप ईमानदार हैं तो बेशक आप कर सकते हैं। वे ऐसी किसी भी चीज को बंद नहीं कर सकते जो तथ्यात्मक हो और पक्ष नहीं ले रही हो। अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि प्रोपेगेंडा फिल्म का काउंटर करने के लिए फिल्म बनाने में बेईमानी भी हो सकती है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वे इससे लड़ नहीं सकते।

गौरतलब है कि 'द केरल स्टोरी' को 5 मई को सिनमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि उस समय फिल्म को समुदायों के बीच तनाव के डर से पश्चिम बंगाल सरकार ने बैन कर दिया था। जबकि तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाघरों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब दर्शकों की संख्या का हवाला देते फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला लिया था। हालांकि सुप्रीत कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगाई थी। साथ ही तमिलनाडु सरकार से फिल्म को देखने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े - 'वीर सावरकर' के लुक में छा गए रणदीप हुड्डा, टीजर देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1ghwt3M

Swatantrya Veer Savarkar Teaser: 'वीर सावरकर' के लुक में छा गए रणदीप हुड्डा, टीजर देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की मच अवेटेड फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर को रविवार, 28 मई को वीर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। बायोग्राफिकल ड्रामा पर बनी इस फिल्म के 1 मिनट 13 सेकेंड के टीजर में रणदीप ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है। ऐसे में फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

बता दें कि 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' का टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के लुक की चर्चा होने लगी। कई लोग एक्टर के लुक और उनके इम्पैक्ट को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह आदमी स्टारडम का हकदार है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हम इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाएंगे। धन्यवाद, रणदीप भाई हर भारतीय को वास्तविक कहानी देने के लिए।' एक अन्य ने कहा, 'आखिरकार कुछ कंटेंट जो अब तक इंडस्ट्री में दिखाए गए नैरेटिव से अलग है।'

यह भी पढ़े - भक्ति में लीन होकर अक्षय कुमार पहुंचे जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम, दर्शन कर बोले- दोबारा आऊंगा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XOzsrwM

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान के इस शहर में लेंगे सात-फेरे, वेन्यू फाइनल करने पहुंची एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने ड्रीम मैन और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की थी। अब दोनों की शादी के चर्चे गॉसिप गलियारों में छाए हुए हैं। फैंस को भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का बेसब्र से इंतजार है। इस बीच कपल की शादी पर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने अपनी ड्रीमी शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है।

बताया ये भी जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान टूरिज्म डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना से भी मुलाकात की और आसपास के खास होटल और टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी ली। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि परिणीति और राघव उदयपुर या जयपुर में अपने वेडिंग वून्यू को फाइनल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के बाद से ही उनकी शादी को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि दोनों अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि कपल ने अब तक अपनी शादी पर कोई अपडेट नहीं दिया है। बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा करीबी लोग शामिल हुए थे। देखना दिलचस्प होगा कि कपल की शादी में कौन-कौन शामिल होगा।

यह भी पढ़े - IIFA 2023 में आमिर खान की तीसरी शादी पर क्या बोल गईं राखी सावंत? मचा हड़कंप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YaOzlrf

शाहरुख खान ने नए संसद भवन को बताया 'उम्मीदों का नया घर', PM मोदी ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार, 28 मई को देश में नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन (New Parliament House) की एक क्लिप शेयर की। साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा था कि वह इस क्लिप पर वॉइस ओवर करे। उसे अपनी आवाज से सजाएं। जिसके बाद आम लोगों से लेकर तमाम सेलिब्रिटी ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर 'पठान' एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने नए संसद भवन का एक वीडियो जारी करते हुए इसकी तारीफ की। जिसपर पर प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने नए संसद भवन के कुछ दृश्य शामिल किए। एक्टर ने पोएटिक अंदाज में नए संसद भवन पर बात करते हुए इसे 'उम्मीदों का नया घर' बताया। जब शाहरुख नई इमारत के बारे में बात कर रहे थे तो वीडियो के पीछे बैकग्राउंड में उनकी फिल्म 'स्वदेश' का टाइटल सॉन्ग बज रहा था।

इसके अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी नए संसद भवन को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'तमिल शक्ति का एक पारंपरिक प्रतीक - राजदंड - भारत के नए संसद भवन में चमकेगा। तमिलों को गौरवान्वित करने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक धन्यवाद।'

यह भी पढ़े - नए संसद भवन को शाहरुख खान ने बताया 'उम्मीदों का नया घर', वीडियो को दी अपनी आवाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VHcRYqU

Saturday, May 27, 2023

IIFA 2023 में आमिर खान की तीसरी शादी पर क्या बोल गईं राखी सावंत? मचा हड़कंप

अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स 2023 (IIFA 2023) का जश्न देखने लायक रहा। जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा और सभी अपने बेस्ट अंदाज में नजर आए तो वहीं दौरान आईफा 2023 के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। कई हसीनाओं ने ग्रीन कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक से जलवे बिखेरे। इस मौके पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी ग्रीन कार्पेट पर पहुंची। राखी गुलाब लुक में बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दीं। इस बीच मीडिया से उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा अब तेजी से हो रही है।

राखी सावंत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं आमिर खान की तीसरी शादी के चर्चे फिर से शुरू होने लगे हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा है कि आमिर खान और 'दंगल' गर्ल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की पिकलबॉल खेतले हुए एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि दोनों स्टार्स ने अब तक इन खबरों पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

यह भी पढ़े - नए संसद भवन को शाहरुख खान ने बताया 'उम्मीदों का नया घर', वीडियो को दी अपनी आवाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37ovXDr

IIFA 2023 में आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बोलबाला, अजय-कार्तिक की फिल्म ने जीता अवॉर्ड

आबू धाबी में 23वें आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards 2023) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। बड़ी तादात में बॉलीवुड स्टार्स इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। हर बार की तरह इस साल भी अवॉर्ड शो में स्टार्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंंस से समा बांध देंगे। इस बीच इवेंट से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इस बीच आईफा ने 2022 के अपने टेक्निकल अवार्ड विनर्स की अनाउंसमेंट भी कर दी है। जिसमें एक बार फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का बोलबाला रहा है।

ये हैं बाकी विनर्स की लिस्ट

बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को सीज़र (भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक)
साउंड डिजाइन - मंदार कुलकर्णी (भूल भुलैया 2)
बेस्ट एडिटिंग- संदीप फ्रांसिस (दृश्यम 2)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) - DNEG, रिडिफाइन (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - सैम सीएस (विक्रम वेधा)
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- गुंजन ए साह, बोलॉय कुमार डोलोई, राहुल करपे (मोनिका ओ माय डार्लिंग)

गौरतलब है कि, इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2023 की मेजबानी विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे। आईफा में सलमान खान, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही और कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स की लाइव परफॉर्मेंसेस होगी। अवार्ड शो आज यानी 27 मई की रात में टेलीकास्ट होगी।

यह भी पढ़े - IIFA 2023: ग्रीन कार्पेट पर बी-टाउन हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस लुक से ढाया कहर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qRdyfwg

शाहरुख के बाद शाहिद कपूर करेंगे साउथ इंडस्ट्री में धमाका, इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) का ट्रेलर पिछले दिनों ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। यह फिल्म अगले महीने 9 जून को जियो सिनेमा में रिलीज होगी। जिसमें एक्टर मशीन मैन बनकर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस बीच खबर है कि शाहिद कपूर जल्द ही एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया है। जाहिर है कि इससे पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ 'जवान' में काम कर रहे हैं।

बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब शाहिद कपूर और रोशन एंड्रूस एक साथ काम करते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग इसी साल के दूसरे हाफ से शुरू कर दी जाएगी। मेकर्स को शाहिद कपूर की डेट्स मिल गई हैं। ऐसे में मेकर्स फिल्म को अब जल्द ही ऑनफ्लोर करने का प्लान बना रहे हैं। वहीं फिल्म के लिए शाहिद कपूर भी काफी एक्साइटेड हैं।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर साल 2019 फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। हालांकि इसके बाद एक्टर 'जर्सी' में नजर आए। लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। लेकिन इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को काफी पसंद किया गया है।

यह भी पढ़े - Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0iwmAz3

Friday, May 26, 2023

SSMB 28 : महेश बाबू की फिल्म के टाइटल से इस दिन उठेगा पर्दा, धांसू पोस्टर आउट

टॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 28' (SSMB 28) को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों सुपरस्टार महेश बाबू का एक नया लुक पोस्टर जारी किया गया था। जिसमें वह सिगरेट पीते हुए स्टाइल से चलते दिख रहे थे। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने SSMB 28 की रिलीज बताई थी। लेकिन फिल्म का टाइटल अब तक आउट नहीं किया गया है। लेकिन अब फिल्म के टाइटल ऐलान की डेट भी सामने आ गई है।

हाल ही में 'एसएसएमबी 28' के टाइटल को लेकर महेश बाबू की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने फिल्म का एक टीजर पोस्टर शेयर किया। जिसमें महेश बाबू हाथ में जली हुई सिगरेट के साथ दिखाई दिए। पोस्ट को शेयर करते हुए नम्रता ने लिखा, 'ए स्मैशिंग मास यूफोरिया शुरू होने के लिए बिल्कुल तैयार है!! #SSMB28 टाइटल आप सभी, सुपर प्रशंसकों द्वारा 31 मई को आपके पास के सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, इससे पहले कभी नहीं! अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें।'

आपको बता दें कि सुपरस्टार कृष्णा और महेश बाबू के पिता का निधन बीते साल ही हुआ था। उनकी मौत से एक्टर काफी टूट गए थे। वह बड़ी मुश्किल से इस गम से बाहर निकले हैं। अब वो अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी पहली बर्थ एनिवर्सिरी पर अपनी फिल्म के नाम के टाइटल का ऐलान करने वाले हैं।

यहां महेश बाबू के नॉर्थ इंडियन फैंस के लिए दुख की बात ये है कि फिल्म 'एसएसएमबी 28' पैन इंडिया फिल्म नहीं है। ऐसे में फिल्म हिंदी भाषा में नहीं रिलीज होने वाली है। फिल्म को मेकर्स सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज करेंगे। जबकि, निर्देशक एसएस राजामौली के साथ बनने वाली महेश बाबू की अगली फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करेंगे।

यह भी पढ़े - Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tMQxdPR

ट्रोल होते ही बदला सलमान खान का मिजाज, ग्रीन कार्पेट पर विक्की कौशल को लगाया गले

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस समय आबु धाबी में हैं। जहां वह आईफा 2023 (Iifa 2023) में शिरकत करेंगे। हाल ही में एक्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जहां प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने जा रहे स्टार्स के इस वीडियो में वह एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को इग्नोर करके आगे बढ़ते हुए नजर आए। वहीं उनके बॉडीगार्ड भी विक्की को धक्का दे देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। लोगों ने कटरीना कैफ के पति को सरेआम इग्नोर करने पर भाईजान को काफी ट्रोल किया। इस कंट्रोवर्सी के बाद अब एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान, विक्की को गले लगाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सलमान खान के इग्नोर किए जाने और उनके बॉडीगार्ड द्वारा विक्की कौशल को धक्का दिए जाने के बाद इस मामले ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तूल पकड़ लिया था। कई लोग सलमान खान को उनके इस बिहेवियर के लिए ट्रोल करने लगे। अब इस वीडियो पर विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने बताया कि जैसी चीजें वीडियो में दिख रही हैं, वैसा कुछ नहीं था।

गौरतलब है कि इससे पहले जब ग्रीन कार्पेट पर विक्की कौशल अपने फैंस के साथ मौजूद रहते हैं, तो वहां सलमान खान अपने काफिले के साथ पहुंचते हैं। सलमान कई बॉडीगार्ड्स के साथ अंदर आ रहे होते हैं। तभी विक्की को साइड कर दिया जाता है। विक्की सलमान से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान कुछ सेकंड रुक कर उन्हें एक लुक देते हैं और इग्नोर करते हुए वहां से निकल जाते हैं। वहीं उनके बॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को धक्का देते हुए साइड किया। वीडियो को देखने के बाद फैंस सलमान खान पर बिफर गए थे।

बता दें कि वीडियो देख फैंस को ऐसा लग रहा है कि सलमान विक्की को पहचान नहीं पाए। साथ ही विक्की को आम आदमी की तरह ट्रीट किया गया। गौरतलब है कि इस बार आबु धाबी में आईफा 2023 होने जा रहा है। इस बार शो को विक्की कौशल होस्ट करने वाले हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक बच्चन भी वहां मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े - Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yvrdjG

Gadar Trailer :हैंडपंप उखाड़ फिर से गदर मचाने आ रहे सनी देओल, नया ट्रेलर उड़ा देगा होश

फिल्म इंडस्ट्री में अपने ढ़ाई किलो के हाथ के लिए फेमस एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पिछले काफी समय से अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर फैंस बड़े पर्दे पर तारा सिंह और सकीना (अमीषा पटेल) की लव स्टोरी को देख सकेंगे। जाहिर है कि साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट थी। ऐसे में 'गदर 2' की रिलीज से पहले फैंस इसे दोबारा से सिनेमाघरों में करने जा रहे हैं। जिसका शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

मेकर्स ने 'गदर' के ट्रेलर को एक नए टच के साथ शुक्रवार को रिलीज किया। ट्रेलर में तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल को देखकर एक बार फिर पुरानी यादें ताजा हो गईं। वहीं ताराअ सिंह पाकिस्तान में घुसकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। 22 साल बाद एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरा नया ट्रेलर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

बता दें कि 2001 में आई 'गदर: एक प्रेमकथा' एक ऐसी फिल्म है, जो शायद ही किसी ने नहीं देखी होगी। एक बार फिर यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है। इसे दोबारा 9 जून को 4k और डोल्बी एटम्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में दर्शकों को बड़े पर्दे पर 22 साल बाद दोबारा सनी देओल का खौफनाक रूप देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े - बिग बॉस OTT 2 को होस्ट करेंगे सलमान खान, पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज

वहीं नए टच के साथ ट्रेलर देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आज गदर का ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब गदर रिलीज हुई थी तब थिएटर में नहीं देख पाए एक बार फिर अवसर प्राप्त हुआ है इससे बेहतरीन और क्या हो सकता है।' वहीं अन्य ने लिखा, 'इंडियन सिनेमा की एपिक और मास्टरपीस मूवी।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'गदर ने बॉक्स ऑफिस पर जो बवाल मचाया।।वैसा बवाल एक बार फिर मचने वाला है।'

गौरतलब है कि 'गदर' को डायरेक्ट करने वाले अनिल शर्मा ही 22 साल बाद 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में सनी देओल के अलावा, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई देंगे। आपको बता दें कि गदर 2 को 100 को करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े - फातिमा सना शेख संग जल्द शादी करेंगे आमिर खान! इस एक्टर का बड़ा दावा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Lsc8JaF

तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है एआई, पर निवेश करते समय इन गलतियों से बचे

टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय-समय पर कुछ न कुछ नया आता रहता है। कुछ चीज़ें काफी हिट रहती हैं, तो कुछ उम्मीद के अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाती। इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो नाम हर तरफ छाया हुआ है, वो है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई (Artificial Intelligence - AI)। ओपनएआई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी के दुनियाभर में पॉपुलर होने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैल्यू भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैल्यू बढ़ने से इसमें बिज़नेस के अवसर भी बढ़े हैं। साथ ही लोगों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में निवेश करने का इंट्रेस्ट भी बढ़ा है। पर एआई की दुनिया अभी भी कई लोगों के लिए पूरी तरह से नई है। ऐसे में निवेश करते समय सावधानी ज़रूरी है।


निवेश करते समय बचे इन गलतियों से

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में बिज़नेस का फ्यूचर बहुत ही बेहतरीन है। ऐसे में इसमें निवेश के लिए लोगों का इंट्रेस्ट होना भी स्वाभाविक सी बात है। पर फायदे के चक्कर में नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निवेश करते समय न करने वाली गलतियों पर।

1) हाइप का न हो शिकार

इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की हाइप हर तरफ फैली हुई है। ऐसे में कई लोग निवेश करने से पहले बिना सोचे-समझे सिर्फ हाइप का शिकार होकर गलत फैसला ले सकते हैं। ऐसा करने से बचना ज़रूरी है। हाइप में न पढ़कर फैक्ट्स और इन्फॉर्मेशन के आधार पर सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।

2) भरोसेमंद कंपनियों में ही करें निवेश

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पॉपुलैरिटी की वजह से आजकल कई लोग एआई से जुडी कंपनियाँ बनाकर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। धोखे से बचने के लिए सिर्फ भरोसेमंद कंपनियों में ही निवेश करना चाहिए।

3) जल्दबाज़ी न करें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शॉर्ट टर्म के लिए नहीं, लॉन्ग टर्म के लिए चलने वाला बिज़नेस है। ऐसे में जल्दबाजी न करें और सब्र से काम लेते हुए निवेश करें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभी भी शुरुआती स्टेज में ही है। ऐसे में निवेश के अवसरों की कोई कमी नहीं होगी। ज़रूरत है जल्दबाजी से बचने की।

ai.jpg


यह भी पढ़ें- अमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TmNRi1l

Jogira Sara Ra Ra Review : कमजोर कहानी, लेकिन हंसी का फुल डोज है नवाजुद्दीन सिद्दिकी-नेहा शर्मा की फिल्म

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) रिलीज हो चुकी है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि एक्टर अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करेंगे वह ठीक वैसा करते भी दिख रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन एक बार फिर अपने पुराने डायरेक्टर कुशाण नंदी के निर्देशन में लीड रोल में आए हैं, जिन्होंने साल 2017 में बाबूमोशाय बंदूकबाज फिल्म का निर्देशन किया था।

क्यों देखें यह फिल्म

अगर इस वीकेंड आप फैमिली के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नेहा शर्मा 'जोगीरा सारा रा रा' जरूर देखें। यह एक हल्के-फुल्के मनोरंजन की टाइम पास फिल्म है। अगर आप सिनेमा हॉल फिल्म देखने जा रहे हैं तो ठान कर बैठिए कि बस केवल ह्यूमर का आनंद उठाना है।

फिल्म के गाने बस झुमाने वाले हैं लेकिन यादगार नहीं हैं। फिल्म के अंत में जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेहा शर्मा से एक बार फिर कहते हैं गूगल में भी ढूंढ़ने पर उसके जैसा लड़का नहीं मिलेगा। यकीन मानिए फिल्म की कहानी और किरदार भी कुछ इसी मिजाज के हैं, इन्हें गूगल में भी नहीं खोजा जा सकता।

यह भी पढ़े - अवॉर्ड शो में सलमान खान ने विक्की कौशल को सरेआम किया इग्नोर, वीडियो देख लोग हैरान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fXb6Bgr

अवॉर्ड शो में सलमान खान ने ​विक्की कौशल को सरेआम किया इग्नोर, वीडियो देख लोग हैरान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अबु धाबी से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। एक्टर यहां आईफा 2023 (Iifa Awards 2023) में शामिल होने के लिए आए हैं। उनके साथ ही यहां कई स्टार्स भी इस समारोह में शामिल होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान और विक्की कौशल दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वीडियो में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। साथ ही एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान अपने काफिले के साथ आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कई सारे बॉडीगार्ड्स भी मौजूद रहते हैं। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टर एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल को इग्नोर कर रहे हैं। जिसे देखकर फैंस सलमान से खफा हो गए हैं।

दरअसल, सलमान जब अपने काफिले के साथ आते हैं तो वहां मौजूद लोगों को बॉडीगार्ड्स साइड में करने लगते हैं। इसी दौरान विक्की को भी साइड कर दिया जाता है। ऐसे में विक्की सलमान से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान कुछ सेकंड रुककर उन्हें इग्नोर करते हुए वहां से निकल जाते हैं। जब विक्की ने दूसरी बार भी हाथ मिलाने की कोशिश की तो सलमान उन्हें एक लुक देकर निकल जाते हैं। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सलमान विक्की को पहचान नहीं पाए।

यह भी पढ़े - बिग बॉस OTT 2 को होस्ट करेंगे सलमान खान, पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज

बता दें कि जब सलमान खान वहां से निकलते हैं तो उनके बॉडीगार्ड्स विक्की कौशल को धक्का देते हुए साइड करते हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि विक्की को आम आदमी की तरह ट्रीट किया गया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जहां कुछ लोग एक्टर की तारीफ करते दिखे तो कुछ ने विक्की के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए उन्हें खरी खोटी सुना दी।

1.png

इस बीच एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दोस्त मौत की धमकियों से इतना डरा हुआ है कि उसने सचमुच खुद को बॉडीगार्ड्स से घेर लिया है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'अगर ये विक्की कौशल है तो उसे साइड क्यों हटाया, दोनों एक दूसरे से मिल सकते थे।' सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - फातिमा सना शेख संग जल्द शादी करेंगे आमिर खान! इस एक्टर का बड़ा दावा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ANhefr5

नील नितिन मुकेश का हुआ ये कैसा हाल? तस्वीरों से पहचानना भी हो रहा मुश्किल

बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) को भला कौनी नहीं जानता। न्यूयॉर्क, आ देखें जरा और प्रेम रतन धन पायो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर पिछले काफी सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रहा गया। तस्वीरों से उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। 41 साल की उम्र में एक्टर 70 साल के दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि नील नितिन मुकेश ने खुद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्टर को पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा है। यकीनन आप पहली नजर में नहीं पहचान पाएंगे कि ये नील नितिन मुकेश ही हैं। दरअसल, एक्टर ने अपना ऐसा मेकअप कराया है कि उन्हें देखकर किसी के लिए भी पहचान पाना बेहद मुश्किल होगा। तस्वीरों में वह 70 साल से ज्यादा के नजर आ रहे हैं।

आप देख सकते हैं कि नील नितिन मुकेश ने फटे पुराने कपड़ों को पहना हुआ है। उन्होंने हाथ में डंडा और चश्मा लगाया है। उनका मेकअप इस तरह से किया गया है कि वह बुजुर्ग लगें। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए नील नितिन मुकेश ने कैप्शन में लिखा, 'स्मोक करना स्वास्थ के लिए हानिकारक है, इसलिए मैं स्मोक नहीं करता।'

यह भी पढ़े - आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया

एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर कई लोग उनपर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जैसे दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इस पर विश्वास नहीं कर सकता और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आगे क्या होने वाला है।' एक ने लिखा, 'हे भगवान वास्तव में आप हैं... आप अद्भुत लग रहे हैं... अविश्वसनीय प्रयास जो आप करते हैं जो यहां बहुत लोगों को प्रेरित करता है... इसको हमेशा ही जारी रखें और चमकते रहें...।'

neil nitin mukesh

बता दें कि नील नितिन मुकेश की इन तस्वीरों को देखने के बाद जहां एक ओर लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये लुक एक्टर के किसी अपकमिंग प्रोजक्ट का हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से एक्टर की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वैसे तो एक्टर कई फिल्मों में नजर आए लेकिन उनकी कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं। अब फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - फातिमा सना शेख संग जल्द शादी करेंगे आमिर खान! इस एक्टर का बड़ा दावा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fbTEoqV

Thursday, May 25, 2023

बिग बॉस OTT 2 को होस्ट करेंगे सलमान खान, पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं। लोगों को हमेशा से ही नए सीजन का इंतजार रहता है। पिछले साल 2022 में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन शो में जिस एक चीज की कमी थी, वह थे सलमान खान। क्योंकि पिछले साल फिल्ममेकर करण जौहर ने पहले सीजन को होस्ट किया था। लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि इस बार होस्ट सलमान खान ही होंगे। शो के दूसरे सीजन की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। जिसका पहला प्रोमो वीडियो भी आ चुका है।

दरअसल, मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 2 को दोबारा लाने की तैयारी में जुट गए हैं। शो के लिए कंटेस्टेंस्ट की तलाश की जा रही है। इस बीच शो का पहला प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें करण जौहर की जगह पर सलमान खान की झलक देखने को मिल रही है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान कहते हैं, 'क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी तो देखता जाए इंडिया।'

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के इस प्रोमो वीडियो को सलमान खान के फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन वूट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

यह भी पढ़े - 'किसी का भाई किसी की जान' OTT पर हो रही रिलीज, यहां देखें सलमान खान की फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रसारण 2 जून से शुरू होगा। हालांकि मेकर्स की ओर से शो के टेलीकास्ट की अब तक आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। जाहिर है कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल जैसे सेलेब्स हिस्सा लेते नजर आए थे।

बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फहमान खान, आयशा सिंह, उमर रियाज, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन, आदित्य नारायण, आवेज दरबार और जिया शंकर जैसे सितारे शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अभी तक शो के लिए कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े - आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aliAGyo

'बिग बॉस 16' फेम गोरी नागोरी संग हुई मारपीट, शिकायत की तो पुलिस ने सेल्फी लेकर भेज दिया घर

बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आई डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गोरी 22 मई को अपनी बड़ी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ गई थीं। जहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट हो गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गई, तो वहां पुलिसवालों ने सेल्फी लेकर उन्हें वापस भेज दिया गया।

गोरी ने आगे बताया कि थाने में पुलिस ने ना तो उनकी बात सुनी और ना ही रिपोर्ट दर्ज की। उल्टा पुलिस वालों ने उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया। उन्होंने पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन जब उन्हें पुलिस से मदद नहीं मिली, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। गोरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है। साथ ही पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया।

वहीं, पुलिस थाने के एसएचओ सुनील बेड़ा ने पुलिस पर लगे तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना था कि गोरी पुलिस थाने पहुंची जरूर थीं, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी। उन्होंने कहा कि यदि अब भी वो उन्हें लिखित शिकायत देती हैं, तो वो कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि गोरी नागोरी का असली नाम तस्‍लीमा बानो है। वो अपने डांस के लिए जाती हैं। उन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े - आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Fu46Vzp

आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाले वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दोबारा शादी कर लोगों को चौंका दिया है। एक्टर 60 साल के हैं और खबरों की मानें तो उन्होंने सीक्रेटली इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग भी हैरान रह गए। बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है।

शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'उम्र के इस पड़ाव पर मैंने रुपाली से शादी की है और मैं बहुत खुश हूं। हमनें आज सुबह कोर्ट में शादी की है और शाम को हमनें अपने करीबियों के लिए गेट टूगेदर सेरेमनी रखी है।' वहीं रुपाली ने कहा कि, 'हम कुछ दिनों पहले ही मिले हैं लेकिन फिर भी हमें इस रिश्ते पर विश्वास था और हमनें इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा। हम दोनों इंटीमेट फंक्शन में शादी करना चाहते थे इसलिए हमें कोर्ट में मैरिज की।'

गौरतलब है कि आशीष विद्यार्थी ने कई फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए पॉपुलैरिटी हासिल की है। 1986 से आशीष लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 11 भाषाओं में आशीष ने अब तक करीब 300 फिल्मों में काम किया है। एक्टर को आखिरी बार अम‍िताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'गुडबाय' में देखा गया था।

यह भी पढ़े - 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, लुंगी पहन डांस करते आए नजर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9Vzcd3l

'ब्लडी डैडी' के लिए शाहिद कपूर ने वसूली मोटी रकम! ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने बताया

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) का ट्रेलर बीते दिनों बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। खून खराबा से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी शामिल हुए। इस मौके पर शाहिद कपूर ने फिल्म के लिए फीस के तौर पर ली गई रकम के बारे में भी खुलासा किया।

इसके बाद शाहिद कपूर से फिल्म के बजट पर सवाल किया गया जिसपर एक बार फिर एक्टर मजेदार जवाब देते नजर आए। शाहिद से पूछा गया कि क्या ओटीटी डील के लिए मेकर्स ने बजट बढ़ाया है? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'नहीं सर, हमने सबको भाड़े में लेकर जियो को फ्री में दे दिया पिक्चर।' इसके आगे उन्होंने कहा, अच्छा देखो यहां पर तीन लोग बैठे हैं। क्या हम दुखी लग रहे हैं? बताइए हमें जरा। मैथमेटिक्स में मत घुसो।'

बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' सिनेमाघरों में रिलीज न होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म को 9 जून 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। जहां आप इसे फ्री में देख सकेंगे। फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा, संजय कपूर, डायना पेंटी, रॉनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी हैं।

यह भी पढ़े - किलिंग मशीन बनकर शाहिद कपूर ने मचाया गदर, रोंगटे खड़े कर देगा ब्लडी डैडी का ट्रेलर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H8lYnmR

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर-आलिया का फर्स्ट लुक आउट, करण जौहर ने दिया खास सरप्राइज

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने आज सिनेमा में 25 साल पूरे कर लिए हैं। आज उनका 51वां जन्मदिन भी है। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। करण ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह झलक धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक सोशल हैंडल से शेयर की गई है, जिसमें फिल्म से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की पहली झलक की फैंस को देखने को मिली है।

बता दें कि करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इससे पहले दोनों फिल्म 'गली बॉय' में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में दोनों की जोड़ी क्या कमाल कर पाती है।

यह भी पढ़े - Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d4ZFURs

Twitter का हेडक्वार्टर्स हो सकता है शिफ्ट, Elon Musk ने दिया हिंट

ट्विटर (Twitter) को दुनिया के सबसे लोकप्रिय और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही ट्विटर को काफी प्रभावी भी माना जाता है। ट्विटर की इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही कंपनी में भी कई बदलाव करने शुरू कर दिए। बदलावों का यह दौर अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहने वाला है। आगे जाकर ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव आने की संभावना है।


Twitter में क्या हो सकता है अगला बड़ा बदलाव?

एलन के ट्विटर के टेकओवर करने के बाद से अब तक एलन ने इसमें कई बदलाव किए हैं। कंपनी के वर्कर्स लेआउट से लेकर वर्क कल्चर तक को पूरी तरह से बदला दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। आगे ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव किया जा सकता है। यह बदलाव अमरीका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में स्थित ट्विटर हेडक्वार्टर्स से जुड़ा है।

हेडक्वार्टर्स हो सकता है शिफ्ट

जब से ट्विटर की शुरुआत हुई है, तभी से कंपनी का हेडक्वार्टर्स सैन फ्रांसिस्को में है। पर एलन के टेकओवर के बाद से कंपनी के हेडक्वार्टस की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। कंपनी ने इसका किराया देना बंद कर दिया। इसमें कई बेडरूम्स बना दिए गए। इसके स्ट्रक्चर में भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। आने वाले समय में इसमें एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है और वो है कंपनी के हेडक्वार्टस को सैन फ्रांसिस्को से शिफ्ट करना। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एलन ने इस बात का हिंट भी दिया।

twitter_headquarters.jpg


यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड आरनॉल्ट को एक ही दिन में हुआ 92 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का नुकसान, एलन मस्क की संपत्ति से फासला घटा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jmnvF09

Wednesday, May 24, 2023

Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) से जुड़ी अपडेट पाने के लिए फैंस हमेशा बरकरार रहते हैं। हर कोई फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पिछले महीने मेकर्स ने 'पुष्पा 2' (Pushpa 2 Teaser) का टीजर रिलीज किया था। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ा दिया। इसके बाद से फिल्म की रिलीज को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब फाइनली अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी की रिलीज डेट सामने आ गई है।

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर रणवीर सिंह भी जुड़ रहे हैं। वे फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने हाल ही में डायरेक्टर आदित्य धर की 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के लिए भी बातचीत कर रहे हैं। बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और अल्लू को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। हालांकि, उन्होंने अभी इस प्रोजेक्ट पर फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़े - रणवीर सिंह की डूबती नैया को पार लगाएंगे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' से देंगे बड़ा सरप्राइज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZcabjB9