Tuesday, May 2, 2023

स्विट्ज़रलैंड में सबसे ज़्यादा वेतन, पाकिस्तान में सबसे कम, जानिए क्या है भारत की स्थिति

अक्सर ही लोगों के मन में यह बात आती है कि किस देश में सबसे ज़्यादा वेतन मिलता है? इस सवाल के जवाब में ज़्यादातर लोगों का जवाब होता है दुनिया के सबसे विकसित देश में लोगों को सबसे ज़्यादा वेतन मिलता होगा। दुनिया का सबसे ज़्यादा विकसित देश अमरीका है। पर बात जब सबसे ज़्यादा वेतन की हो, तो इस मामले में अमरीका सबसे आगे नहीं है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इस मामले में अमरीका से आगे भी कुछ देश हैं। हाल ही में इस बात के आँकड़े सामने आए हैं कि किस देश में मासिक वेतन कितना है। और इस मामले में स्विट्ज़रलैंड ने बाज़ी मारी है। स्विट्ज़रलैंड में सबसे ज़्यादा मासिक वेतन दिया जाता है।


सबसे ज़्यादा वेतन के मामले में टॉप 10 देश

स्थान देश मासिक वेतन
1. स्विट्ज़रलैंड 6,096 डॉलर्स (करीब 4,98,567 रुपये)
2. लक्ज़मबर्ग 5,015 डॉलर्स (करीब 4,10,156 रुपये)
3. सिंगापुर 4,989 डॉलर्स (करीब 4,08,030 रुपये)
4. अमरीका 4,245 डॉलर्स (करीब 3,47,181 रुपये)
5. आइसलैंड 4,007 डॉलर्स (करीब 3,27,716 रुपये)
6. कतर 3,982 डॉलर्स (करीब 3,25,671 रुपये)
7. डेनमार्क 3,538 डॉलर्स (करीब 2,89,358 रुपये)
8. संयुक्त अरब अमीरात 3,498 डॉलर्स (करीब 2,86,087 रुपये)
9. नीदरलैंड 3,494 डॉलर्स (करीब 2,85,756 रुपये)
10. ऑस्ट्रेलिया 3,391 डॉलर्स (करीब 2,77,332 रुपये)


हालांकि ऊपर दी गई वेतन लिस्ट के अनुसार इन देशों में सभी को वेतन नहीं मिलता। अच्छी जॉब्स वाले लोगों को ही इतना वेतन मिलता है। ऊपर दी गई लिस्ट में दिए गए देशों में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दिया गया वेतन नहीं मिलता है।


यह भी पढ़ें- SEBI का आदेश, ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स नहीं दे सकेंगे बैंक गारंटी

क्या है भारत की स्थिति?


दुनिया में सबसे ज़्यादा वेतन वाले देशों की लिस्ट में भारत का 65वां स्थान है। भारत में औसत मासिक वेतन 573 डॉलर्स (करीब 46,861 रुपये) है।

पाकिस्तान है लिस्ट में सबसे पीछे

हाल ही में आए आँकड़ों के अनुसार वेतन पाने वाले देशों की लिस्ट में पाकिस्तान सबसे पीछे 104वें स्थान पर है। औसत मासिक वेतन की बात करें, तो पाकिस्तान में यह 145 डॉलर्स (करीब 11,858 रुपये) ही है।

यह भी पढ़ें- SIP का कमाल, हर दिन 500 रुपये की बचत करके 25 साल में बन सकते हैं 5 करोड़ के मालिक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/asbCBFc