Thursday, May 4, 2023

फिर रिलीज होगी MS Dhoni, सुशांत सिंह राजपूत को दोबारा देखने के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही हमारे बी न हों लेकिन उनके फैंस के दिलों में एक्टर की जिंदादिली आज भी बसी हुई है। वे आज भी एक्टर की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इस बीच फैंस के लिए बेहद खुश कर देने वाली खबर है। दरअसल, सुशांत के करियर की सबसे शानदार फिल्म की बात करें तो वह फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' है। अच्छी खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बायोपिक को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को स्टार स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में स्टार स्टूडियो इस बात की जानकारी दी है कि सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। ट्वीट में लिखा है, जब माही फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा। 12 मई को सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' सिनेमाघरों में री रिलीज होने जा रही है।

स्टार स्टूडियो के इस ट्वीट में फिल्म का पोस्टर भी शामिल है, जिस पर लिखा है, माही फिर आ रहा है। बता दें कि भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तनी की विरासत की गाथा को फिर से दिखाने के लिए फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। इस खबर के बाद से सुशांत के फैंस की काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

यह भी पढ़े - टाइगर Vs पठान की तरह कटरीना-दीपिका का दिखेगा धमाकेदार एक्शन, YRF के स्पाई यूनिवर्स में होगी एंट्री

गौरतलब है कि 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के किरदार को दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बखूबी अदा किया था। आलम ये रहा कि 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में रिलीज हुई 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni The Untold Story) ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ की बंपर कमाई की थी।

यह भी पढ़े - बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ रही पोन्नियिन सेल्वन 2, 7वें दिन ऐसा रहा हाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WSOjpZ7