Saturday, January 14, 2023

अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल बनीं इस साल की मिस यूनिवर्स, टॉप 5 में नहीं पहुंचीं भारत की दिविता राय

पिछले साल भारत की मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधू ने अब मिस यूनिवर्स का ताज अमेरिका की आर बोनी ग्रैबियल के सिर पर रख दिया है। दुनिया भर के प्रशंसकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह आखिरकार आ ही गया। इस साल का मिस यूनिवर्स का खिताब गेब्रियल ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। दुनियाभर की 85 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया।

अमेरिका में किया गया था प्रतियोगिता का आयोजन
हर साल की तरह इस साल भी मिस यूनिवर्स 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फाइनल अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। इसमें दुनिया भर से विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

पेशे से फैशन डिजाइनर हैं गेब्रियल
मिस यूनिवर्स 2022 चुनी गई आर बॉनी ग्रेब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली हैं और पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। ग्रेब्रिएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फ़िलीपीन्स के हैं। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से 86 महिलाओं ने भाग लिया था। बता दें, 71वां मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट पहले दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाला था लेकिन फीफा वर्ल्ड कप मैच के चलते इसकी डेट 2023 में रखी गई।

सेमी फाइनल तक दिविता ने बनाई रखी अपनी जगह
भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय ने किया। दिविता राय ने सभी हसीनाओं के बीच अपनी जगह सेमी फाइनल में तो पक्की कर ली लेकिन टॉप 5 की डगर काफी मुश्किल थी। वो इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गईं। कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने 'सोने की चिड़िया' बनकरक सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। पिछले साल इस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब भारत की हरनाज संधू ने जीता था। लारा दत्ता और सुष्मिता सेन के बाद हरनाज संधू तीसरी ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने ये ताज अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स के मुकाबले में 'सोने की चिड़िया' बनकर उतरी भारत की दिविता राय, वायरल हुआ लुक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9Fdnzwy