Sunday, January 15, 2023

पवन सिंह के गाने पर किली पॉल का सुपरहिट डांस

Kili Paul Instagram Video: सोशल मीडिया पर अपने डांस से संसेशन मचाने वाले किली पॉल का यह लेटेस्ट वीडियो अब तक लाखों लोग इतना पसंद कर चुके हैं कि यह वीडियो अब वायरल हो गया है। इस वीडियो को लोग देखना पसंद कर रहें हैं साथ ही इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे है। (Kili Paul Viral Video) तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। उनका हर डांस, हर वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो होता है। कल ही किली पॉल ने अपना एक और लेटेस्ट डांस वीडियो इंस्टाग्राम (Kili Paul Instagram Video) पर शेयर किया, जिसके पोस्ट करने के तुंरत कुछ मिनटों बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया। आपको बता दें कि हर बार बॉलीवुड सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स दिखाने वाले किली पॉल इस बार भोजपुरी रंग में रंगे दिखे। किली ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के फेमस सॉन्ग 'चालकता हमरो जवानिया' (Kili Paul on Pawan Singh Song) पर लाजवाब डांस किया। आपको बता दें कि यह भोजपुरी गाना (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Raghwani) पर फिल्माया गया है।


किली पॉल ने खास मैसेज लिखा

वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा 'मुझे ये गाना बहुत पसंद आया। भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) के लिए मेरा प्यार लगातार बढ़ता ही जा रहा है।' (Kili Paul Viral Video)

यह भी पढ़ें : निकाह के कुछ दिन बाद रोते बिलखते नजर आईं राखी सावंत

किली पॉल के पोस्ट पर आम्रपाली दुबे का प्यारा मैसेज

भोजपुरी सॉन्ग के लिए किली के इतने प्यार को देखते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, 'भोजपुरी गानों को पसंद करने के लिए धन्यवाद किली'।

यह भी पढ़ें : फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं राखी सावंत- 'मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग निकाह की खबर'


यह भी पढ़ें : बुर्ज खलीफा पर बजा शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का डंका, देखें वीडियो

किली पॉल का बॉलीवुड हो या भोजपुरी गाने पर डांसिंग स्टाइल लोगों को बेहद पसंग आता है। किली आज अपने डांसिंग स्टाइल की वजह से हर जगह फेमस हो चुके हैं। कुछ टाइम पहले किली इंडिया भी आए थे और वह कई टीवी शो में भी दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें : बुर्ज खलीफा पर 'पठान' का ट्रेलर देख झूम उठे फैंस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Oz8NcJR