कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा। भारत की 'आरआरआर' को भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने इतिहास रचा है।
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। इस सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजिनिल सॉन्ग का खिताब मिला है, ये पल देशवासियों के लिए गर्व भरा रहा।
फिल्म का नॉमिनेशन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में भी है। इस जीत से एसएस राजामौली गद गद हो गए हैं। आर आर आर' (RRR) के मेकर्स के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी है। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें- राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग की शादी
बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
कॉलिन फेरल, द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
बेस्ट टेलीविजन एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
जेरेमी एलन व्हाइट, द बेयर
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
क्विंटा ब्रूनसन, एबॉट एलिमेंटरी'
बेस्ट सॉन्ग
एमएम कीरावानी, आरआरआर के 'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए
बेस्टर स्कोर-मोशन पिक्चर
जस्टिन हरवित्ज, बेबीलोन
यह भी पढ़ें- 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब में जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BJQ8PdC