Thursday, January 26, 2023

रिलीज के दूसरे दिन तूफान से सुनामी बनी पठान, गांधी गोडसे एक युद्ध का रहा ऐसा हाल

Box Office Report : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उसके बाद से ही फिल्म धमाल पर धमाल करती जा रही है। दर्शकों में जितना क्रेज पठान की एडवांस बुकिंग के दौरान देखने को मिला था, उससे ज्यादा दर्शक अब फिल्म पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक हर कोई शाहरुख की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि फिल्म तूफान से सुनामी बन चुकी है। जिसने महज दो दिनों में वर्ल्ड वाइड 106 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा 26 जनवरी यानी कल राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse ek Yudh) ने भी दस्तक दे दी है। तो आइए जानते हैं कि रिपब्लिक डे पर किसे कितना फायदा मिला।

वहीं डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse ek Yudh) 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी थी। धीमी शुरुआत के साथ ही लेकिन फिल्म के आगे जाने के काफी आसार हैं।

यह भी पढ़े - पठान की दहाड़ से हिल गया बॉक्स आफिस, केजीएफ को पछाड़ बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EW8T1Xg