Tuesday, January 31, 2023

पैपाराजी को देख आर्यन खान ने किया इग्नोर, लोग बोले 'इतना एटीट्यूड, अभी जेल गया था...'

बॉलीवुड इंडस्ट्री और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे भी कुछ कम नहीं हैं। भले ही इन्होंने फिल्मों में एंट्री न मारी हो, लेकिन इनके चाहने वाले लाखों में हैं। ये जहां भी जाते हैं कैमरे इनके पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ।

हाल ही में किंग खान के लाडले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इस दौरान कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा दिखा।

हमेशा की तरह पैपाराजी भी वहां पहुंच गए और सभी सेलेब्स की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कीं, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान पैपराजी को इग्नोर कर सीधे स्क्रीनिंग के लिए चले गए।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में नदी किनारे ध्यान लगाती दिखीं अनुष्का शर्मा

वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्यन खान जल्द ही डायरेक्शन में कदम रखने वाले हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने एक स्क्रिप्ट भी लिखी है और वह जल्दी ही डायरेक्शन की फील्ड में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें- शुरू हुईं शादी की तैयारियां, दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qEjmylk

14 महीने तक सहती रही 'स्त्री' की एक्ट्रेस, कहा- गाली देता! मेरे प्राइवेट पार्ट पर मुक्का मारता और एक दिन...

बॅालीवुड की चर्चित फिल्म 'स्त्री' (Stree) में स्त्री का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने एक बार फिर अपनी पुरानी दास्तान लोगों तक पहुंचाई। मीटू के दौरान भी उन्होंने अपने एक्स बॅायफ्रेंड को लेकर सेक्शुअल हैरेसमेंट का इल्जाम लगाया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी दर्दनाक कहानी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने उनके प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे थे।

flora-saini-759.jpg

वीडियो में फ्लोरा ने बताया, 'मैं प्यार में थी। वह फेमस प्रोड्यूसर था। लेकिन जल्दी ही चीजें बदल गईं। वह गाली-गलौज करने लगा। उसने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे। मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे। उसने मेरा फोन ले लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर किया। 14 महीने तक उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी। एक शाम जब उसने मेरे पेट में मुक्का मारा तो मैं भाग निकली।'



flora-saini.jpg

उन्होंने वीडियो में आगे कहा,'मैं अपने मां-पापा के साथ रहने लगी। मुझे रिकवर होने में कई महीने लग गए। धीरे-धीरे मैं उस चीज पर वापस आ गई है, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी। एक्टिंग। वक्त लगा, लेकिन मैं आज खुश हूं। मुझे प्यार भी मिल गया है।' गौरतलब है कि 2018 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन शुरू हुआ, तब भी फ्लोरा ने आपबीती साझा की थी। उस वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि वे पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ गौरांग दोषी के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। उनके मुताबिक, गौरांग ने उनके परिवार के साथ उनके सभी संबंध तुड़वा दिए थे और बेवजह उन्हें पीटना तक शुरू कर दिया था। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jP2Qrub

इस इंसान की चमड़ी से कपड़े बनाकर पहनना चाहती हैं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस ने सामने रखा ऑफर

उर्फी जावेद बेबाक सेलेब्स में से एक हैं। ये कब क्या पहनकर निकल जाएं कुछ नहीं मालूम। कई बार अपने अजीबों गरीब फैशन से लोगों को हैरान कर चुकीं उर्फी जावेद ने इस बार जो किया है उसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

उर्फी जावेद ने इस बार जींस के साथ टॉप की जगह पर जींस पैंट को फाड़कर पहन लिया है। उर्फी जावेद ने जींस पैंट से अपना टॉप बनाया है।

उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि ऐसा लुक उन्होंने क्यों लिया तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनका आउटफिट खराब हो गया था और फिर जल्दबाजी में एक जींस को फाड़कर ही टॉप बना लिया।

यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन संग तूने मारी एंट्री गाने पर आमिर खान ने किया डांस

वहीं हाल ही में उर्फी ने शाहरुख को लेकर बयान दिया था जो खूब वायरल हुआ था। उर्फी ने कहा, 'आई लव यू शाहरुख खान, मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।'बस फिर क्या था उर्फी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट करने लगे।

यह भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की हो रही है शादी!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TxEQFo5

Budget 2023: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज, आमजन को हैं ये 5 बड़ी उम्मीदें

Budget 2023 24: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही हैं। इस बजट से देश के कॉरपोरेट के साथ-साथ आमजनों की भी काफी उम्मीदें है। अगले साल देश में लोकसभा का चुनाव होना है। जिससे पहले सरकार भी बजट से लोगों को राहत दे सकती है। पिछले 2 साल की तहत इस बार का आम बजट भी पेपरलेस होगा। इस बजट में देश के आर्थिक विकास और इकोनॉमी से जुड़े विभिन्न फैसले लिए जाएंगे। इस आम बजट से लोगों की कृषि, शिक्षा, इनकम टैक्स स्लैब, हेल्थ और सरकारी योजना को लेकर नौकरीपेशा से लेकर बच्चों की पढ़ाई और होम लोन से स्वास्थ्य बीमा तक के नियमों में बदलाव की कई उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। यहां जानिए बजट से आमजनों की पांच बड़ी उम्मीदें।


1. टैक्सपेयर्स को छूट की आस


2024 के आम चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। 2014 में अंतिम बार तब के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई थी। ऐसे में 2024 के चुनाव से पहले इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स में छूट का ऐलान कर सकती है। बीते 8 साल से टैक्स की सीमा नहीं बढ़ाई गई है। इस बार लोगों को उम्मीद है कि टैक्स स्लैब में बदलाव होगा।

2. महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद

बीते कुछ समय से महंगाई चरम पर है। महंगाई दर को काबू में लाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को पांच बार बढ़ाया है। जिससे महंगाई दर तो काबू में आई। लेकिन इएमआई का बोझ बढ़ा। अब बजट से आमजन को उम्मीद है कि महंगाई से राहत मिलेगी।

3. किसानों को मिल सकता है तोहफा

इस बजट से किसानों को भी काफी उम्मीदें है। चर्चा है कि मोदी सरकार पीएम किसान योजना की राशि बढ़ा सकती है। अभी पीएम किसान योजना से देश के किसानों को दो-दो हजार की तीन किस्त यानी सालाना छह हजार रुपए मिलता है। इसे बढ़ाया जा सकता है।


4. रोजगार के मोर्चे पर बड़ा ऐलान


देश में रोजगार का मसला काफी अहम है। शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। बेरोजगार युवाओं को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में उनके लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। पिछले साल मोदी सरकार भी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हुई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार के मु्द्दे पर मोदी सरकार बजट से बड़ा ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें - फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत की GDP ग्रोथ 6 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

5. हेल्थ सेक्टर में हो सकता है इजाफा

कोरोना का भयानक दौर गुजरने के बाद हेल्थ को लेकर सरकार ज्यादा सजग हुई है। स्वास्थ्य सुविधाओं को समय के अनुसार बेहतर करना बेहद जरूरी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज पेश होने वाली बजट में मोदी सरकार हेल्थ को लेकर बड़ी ऐलान कर सकती है। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस और बीमा के क्षेत्र में भी वित्त मंत्री कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें - बजट 2023 से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां देंखे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7OQisou

Budget 2023: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत की GDP ग्रोथ 6 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

संसद के बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संयुक्त रूप से दोनों सदनों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने देश के विकास के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' की आवश्यकता पर जोर दिया और लोगों से अगले 25 सालों में एक विकसित भारत बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह भी किया। इसके बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। जिसमें अनुमान लगाया कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले फाइनेंशियल ईयर में देश की GDP ग्रोथ 6% से 6.8% रह सकती है, जो फाइनेंशियल ईयर के लिए 7% से कम रहने का अनुमान लगाया गया है।

6.8 % की GDP ग्रोथ का मतलब है कि अगले फाइनेंशियल ईयर में भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी। इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में बैंक क्रेडिट ग्रोथ तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

कोरोना महामारी के दौरान खोई हुई राजकोषीय घाटे की भरपाई करेगी सरकार
सरकार की ओर से कहा गया है कि कि वह एक चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण से नए जोखिमों का मुकाबला करने के लिए कोरोना महामारी के दौरान खोई हुई राजकोषीय जगह के पुनर्निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो पहले से ही घरेलू मांग पर तौलना शुरू कर चुकी है।

 

CEA की देखरेख में तैयार होता है आर्थिक सर्वेक्षण
आर्थिक सर्वेक्षण बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसे चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) की देखरेख में तैयार किया जाता है। वर्तमान में देश के मौजूदा चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन हैं। आर्थिक सर्वेक्षण में वर्तमान फाइनेंशियल ईयर और अगले फाइनेंशियल ईयर का अनुमान जारी किया जाता है, जो देश के आर्थिक आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VkwNys7

हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग का टीजर आउट, पति के पास्ट को याद कर फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस

Hansika Motwani : साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने पिछले साल 04 दिसंबर, 2022 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी इस ग्रैंड वेडिंग पर बेस्ड वेब रिएलिटी शो आने वाला है, जिसे ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इस खबर के आते ही फैंस कपल की शादी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि हंसिका मोटवानी की शादी और लाइफ पर बने शो 'लव शादी ड्रामा'(Love Shaadi Drama) का टीजर जारी हो गया है। टीजर के साथ ही शो की रिलीज डेट भी अनांउस की गई है।

बता दें कि हंसिका की शादी और लाइफ पर बने शो 'लव शादी ड्रामा' में दर्शकों को उनकी शादी और उससे जुड़े हर खूबसूरत पलों को देखने को मिलेगा। वह रियल लाइफ में कैसी हैं, कैसे रहती हैं, उनकी पसंद-नापसंद, उनके जिंदगी जीने का अंदाज और सोहेल कथुरिया के साथ उनकी शादी, यह सब एक ही शो में दिखाया जाएगा। टीजर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस वॉयस ओवर करते हुए कहती हैं, 'सच्चा प्यार, सपना, शादी, सब कुछ सही था। कुछ भी गलत नहीं हो सकता था, या यह हो सकता है!'

यह भी पढ़े - प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा, पापा निक की कार्बन कॉपी लगीं नन्हीं राजकुमारी

हालांकि टीजर में एक जगह पर हंसिका मोटवानी के कुछ इमोशनल पल भी दिखाए गए हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने पास्ट, पति सोहेल कथुरिया के पास्ट और कई सारी बातों को लेकर बात कर भावुक होती नजर आ रही हैं। टीजर में हंसिका कहते दिख रही हैं कि 'यह मेरे लिए बहुत कठिन था। आपने हमेशा मुझसे कहा है कि अतीत में मत देखो।' इसके बाद अगले ही दृश्य में हंसिका अपनी मां मोना मोटवानी से बात करते नजर आती हैं। कुल मिलाकर इस शो में हंसिका की जिंदगी के खुशी भरे पहलू दिखाए जाएंगे, तो उनकी परेशानियों को भी वह लोगों के सामने रखेंगी।


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले हंसिका का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पति सोहेल की पहली शादी के किसी फंक्शन में डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं। दरअसल, हंसिका के पति सोहेल कथूरिया की पहली शादी 2016 में रिंकी नाम की लड़की से हुई थी, जो हंसिका की खास दोस्त थी। बता दें कि हंसिका मोटवानी का यह वेब शो 'लव शादी ड्रामा' 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर ऑनएयर किया जाएगा।

यह भी पढ़े - अनबन की खबरों के बीच कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम पर पप्पियां-झप्पियां लुटाते दिखे रोमांस किंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZNXAHuC

Monday, January 30, 2023

अनबन की खबरों के बीच कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम पर पप्पियां-झप्पियां लुटाते दिखे रोमांस किंग, देखती रह गईं दीपिका

Pathaan Press Conference : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' (Pathaan) की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने पांच दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसके बाद भी पठान का जलवा कायम है। इस बीच फिल्म के डयरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां पहली बार फिल्म की टीम मीडिया से रूबरू हुई और कई सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ग्रैंड एंट्री ली और सबसे पहले अपने फैंस को दिल से धन्यवाद दिया। इस बीच वह फिल्म के वीलेन जिम यानी जॉन अब्राहम (John Abraham) पर भर-भरकर प्यार लुटाते दिखे।

गौरतलब है कि पठान ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में एंट्री ली थी। फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पठान ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। महज पांच दिनों में ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 543 करोड़ पहुंच गया है। पठान ने अब तक देशभर में 335 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 208 करोड़ पहुंच गया है।

यह भी पढ़े - प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा, पापा निक की कार्बन कॉपी लगीं नन्हीं राजकुमारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vS2oARc

पति विराट संग पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंची अनुष्का, समाधि स्थल पर लगाया ध्यान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जोड़ा वृंदावन गया था और अब टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ऋषिकेश पहुंच गए हैं।

यहां वे शीशमझाड़ी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचे। शाम करीब पांच बजे विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज आश्रम पहुंचे। इसके बाद विराट ने परिवार सहित आश्रम स्थित भगवान शिव के मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना की।

दोनों ने करीब 20 मिनट तक वहां ध्यान लगाया। शाम को परिवार ने घाट पर सांध्यकालीन गंगा आरती भी की। विराट ने परिवार के साथ आश्रम में ही सात्विक भोजन किया।

यह भी पढ़ें- पठान के विरोध के बीच मौलवी का बयान वायरल

कुछ समय पहले कपल ने नीम करोली बाबा के आश्रम के दर्शन किए थे। साथ ही दोनों को रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यहां देखा गया था। अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी फिल्म में अनुष्का क्रिकेटर बनी हैं।

यह भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की शादी में अचानक डांस फ्लोर पहुंची नोरा फतेही



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/N4MWIXh

'गदर' फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

बॅालीवुड इंडस्ट्री की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक 'गदर: एक प्रेम कथा' ( gadar: ek prem katha ) की बेशुमार सफलता के बाद अब 'गदर 2' ( gadar 2 ) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में सनी देओल ( sunny deol ) और सकीना के रोल में अमीषा पटेल ( ameesha patel ) नजर आएंगी। गदर फिल्म 15 जून 2002 को सिनमेघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था। लेकिन इस मूवी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। आइए एक नजर डालते हैं।

998829-gadar-2-film-new.jpg

'गदर' फिल्म की कहानी सच्ची है। यह बूटा सिंह नाम के शख्स की कहानी है। इस फिल्म के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह दुनिया की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसके 10 करोड़ टिकट बिके थे। यह उस समय की ब्लॅाकबस्टर फिल्मों में से एक रही है।

बताया जाता है कि'गदर'में तारा सिंह के रोल पहले सनी देओल नहीं बल्कि गोविंदा ( Govinda ) को ऑफर किया गया था वहीं सकीना के रोल के लिए काजोल ( Kajol ) पहली पसंद थी। लेकिन काजोल को डेट्स नहीं मिल पा रही थीं। इस कारण से अमीषा पटेल फाइनल की गई।

gadar.jpg

'गदर' को भारत में 350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। 5.05 लोगों ने इस मूवी को भारत में देखा है। 'गदर' ने भारत में 76.88 करोड़ और वर्ल्डवाइड 143 करोड़ की कमाई की थी। अब देखना होगा हिस्ट्री क्रिएट कर चुकी गदर का अगला भाग गदर 2 सिनेमाघरों में कितनी सक्सेसफुल साबित होती है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IoZg3qY

अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर दिया जवाब, बताया- यह भारत के खिलाफ सोची-समझी साजिश

Hindenburg Research Report on Adani Group: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद से भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट देखी गई। आलम यह हुआ कि देश के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी चौथे नंबर से फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गए। इस बीच हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर गौतम अडानी की कंपनी की ओर से जवाब दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि यह भारत के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है। अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कहा कि यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता और भारत की विकास की कहानी और महत्वाकांक्षा पर एक सुनियोजित हमला है। ग्रुप ने कहा कि हिंडनबर्ग ने निवेशकों की कीमत पर फायदे के लिए अपने शॉर्ट ट्रेड का प्रबंधन करते हुए ध्यान हटाने के लिए इन सवालों को बनाया है जो भारत के खिलाफ साजिश हैं।

 


सबूत के साथ अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों में दिया जवाब

बीते रविवार को अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा फैलाए गए आरोपों का 413 पन्नों का जवाब दिया। जिसमें कई प्रासंगिक दस्तावेजों को भी शामिल किया गया है।अडानी ग्रुप ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट हमारे शेयरधारकों और सार्वजनिक निवेशकों की कीमत पर मुनाफाखोरी करने के स्पष्ट इरादे से बनाई गई है. यह एक हेरफेर करने वाला दस्तावेज है जो हितों के टकराव से भरा हुआ है और केवल गलत लाभ दर्ज करने के लिए प्रतिभूतियों में एक झूठा बाजार बनाने के उद्देश्य से है, जो स्पष्ट रूप से भारतीय कानून के तहत प्रतिभूति धोखाधड़ी का गठन करता है।

पूछे गए 68 सवालों की जानकारी पहले ही मौजूद है-अडानी ग्रुप

अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अंबानी ग्रुप से 88 सवाल पूछे जाने की बात कही थी। फर्म का कहा था कि इन सवालों का जवाब अडानी ग्रुप ने नहीं किया। अब रविवार का अडानी ग्रुप ने अपने जवाब में बताया कि पूछे गए 88 प्रश्नों में से यह ध्यान रखना उचित है कि 68 उन मामलों को संदर्भित करता है जो समय-समय पर मेमोरेंडम, वित्तीय विवरण और स्टॉक एक्सचेंज खुलासे की पेशकश करते हुए अपनी संबंधित वार्षिक रिपोर्ट में अदानी ग्रुप की कंपनियों द्वारा विधिवत खुलासा किया गया है। 20 में से 16 प्रश्न सार्वजनिक शेयरधारकों और उनके धन के स्रोतों से संबंधित हैं, जबकि शेष चार निराधार आरोप हैं।

यह भी पढ़ें - Hindenburg Report का असर, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने LIC के 18300 करोड़ डुबोए

 


रिपोर्ट चुनिंदा गलत सूचनाओं का दुर्भावनापूर्ण संयोजन

अदानी ग्रुप ने रविवार को अपने बयान में कहा कि वह 24 जनवरी को 'मैडॉफ्स ऑफ मैनहट्टन' हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट को पढ़कर हैरान और परेशान है, जो एक झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अडानी ग्रुप ने कहा कि दस्तावेज चुनिंदा गलत सूचनाओं का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन है। ये रिपोर्ट निराधार और बदनाम आरोपों से संबंधित छिपे हुए तथ्यों को एक गुप्त उद्देश्य के लिए प्रेरित करता है।


भारत के विकास की कहानी पर सुनियोजित हमला

अडानी ग्रुप ने कहा कि यह बहुत ही चिंता की बात है कि बिना किसी विश्वसनीयता या नैतिकता के हजारों मील दूर बैठी एक संस्था के बयानों ने हमारे निवेशकों पर गंभीर प्रभाव डाला। रिपोर्ट में निहित दुर्भावनापूर्ण मंशा इसके समय को देखते हुए स्पष्ट है जब अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत में इक्विटी शेयरों की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश होगी।

अडानी ग्रुप ने कहा कि यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता और भारत की विकास की कहानी और महत्वाकांक्षा पर एक सुनियोजित हमला है।

यह भी पढ़ें - Adani Group के शेयर्स में लगातार गिरावट जारी, 60% तक डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं स्‍टॉक‍

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WscTwIA

10 साल बाद समीरा ने बयां की कड़वी सच्चाई, कहा- मेरी दिमागी हालत खराब थी, हर कोई मेरे प्राइवेट अंग की सर्जरी...

बॅालीवुड इंडस्ट्री में फेम कमा चुकी समीरा रेड्डी ( sameera reddy ) इन दिनों इंडस्ट्री से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॅाय कर रही हैं। उन्होंने साल 2002 में बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत 'मैंने दिल तुझको दिया' ( maine dil tujhko diya ) से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस 'मुसाफिर'( musafir ), 'टैक्‍सी नंबर 9211' ( taxi no 9211 ) और 'रेस' ( race ) जैसी कई बड़ी फिल्‍मों में नजर आईं। लेकिन अचानक प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस कहीं गायब सी हो गईं। अब जाकर समीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए। समीरा रेड्डी ने बताया कि 10 साल पहले एक ऐसा पागल दौर था, जहां हर कोई प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी करवा रहा था।

egwegf.jpg

मीडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में समीरा कहती हैं,'मुझे लगता है कि यह सब तब शुरू हुआ जब मेरे पास कोई नहीं था जो मुझे रास्‍ता दिखा सके। मेरा सबसे बड़ा ब्रेकडाउन प्रेग्‍नेंसी के बाद हुआ। मुझे याद है कि मैं अपने शरीर, अपने कॅरियर के बारे में एक बहुत बुरा सोचने लगी थी। मैं एक ऐसी अंधेरी सोच में चली गई, जहां से लौटना नामुमकिन था। मैं टूट गई थी। मैं वाकई अपने घर के अंदर छिप गई। किसी से बात नहीं की। मैं लोगों से कट गई और मेरा मेंटल स्‍टेट भी सही नहीं था।'

sameera.jpg

उन्होंने आगे कहा,'मेरा पहला मकसद यह था कि मुझे कम से कम एक ऐसे व्यक्ति की मदद करूं, जो मेरी तरह ही मानसिक तौर पर संघर्ष कर रहा है। मैं उसे यह अहसास दिला सकूं कि वह अकेला नहीं है। यहीं से यह यात्रा शुरू हुई।'

इसके अलावा एक्ट्रेस ने 10 साल पहले सर्जरी के चल रहे दौर को लेकर खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया,'मैं पूरा-पूरा दिल खुद को भूखा रखती थी और फिर एक इडली खाती थी, ताकि वजन न बढ़े। मुझे कई लोगों ने चेहरे की सर्जरी करवाने की भी सलाह दी। मुझे लगता है कि लगभग 10 साल पहले एक अजीब पागल दौर था, जहां हर कोई प्लास्टिक सर्जरी,ब्रेस्ट सर्जरी, नाक या फिर हड्डी के स्‍ट्रक्‍चर को बदल रहा था। मुझे हमेशा अपने स्‍तनों पर पैड लगाना पड़ता था और कहा जाता था कि एक ब्रेस्ट सर्जरी करवा लो।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Bt5XeVU

Adani Group के शेयर्स में लगातार गिरावट जारी, 60% तक डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं स्‍टॉक‍, क्या निवेश करेंगे आप?

Adani Green Energy (आदानी ग्रीन एनर्जी)
Adani Green Energy के शेयर में आज 20% का लोअर सर्किट लगा है, जिसके कारण आज ये शेयर 1309 रुपए कमजोर हुआ है। वहीं पिछले 5 दिन में आदानी ग्रीन एनर्जी लगभग 34% कमजोर हुआ है। एक साल पहले इस शेयर का हाई 3050 रुपए था। यानी इस गिरावट के बाद आदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में हाई से 57% की गिरावट आई है।

Adani Power (आदानी पॉवर)
Adani Power के शेयर में आज 5% की गिरावट आई है, जिसके कारण ये शेयर आज 236 रुपए कमजोर हुआ है। पिछले 5 दिनों में ये लगभग 15% कमजोर हुआ है। वहीं Adani Power में एक साल का हाई 433 रुपए था। इस लिहाज से 1 साल में आदानी पॉवर के शेयर में हाई से 46% की गिरावट आई है।

Adani Wilmar (अदानी विल्मर)
Adani Wilmar के शेयर में आज 5% की गिरावट आई है, जिसमें बाद ये शेयर 491 रुपए तक कमजोर हुआ है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 12% की कमजोरी हुई है। वहीं बीते 1 साल में अदानी विल्मर का हाई 878 रुपए है। यानी एक साल में ये हाई से लगभग 45% डिस्‍काउंट में मिल रहा है।


Adani Transmission (अदानी ट्रांसमिशन)
Adani Transmission का शेयर में आज 20% का लोअर सर्किट लगा है, जो इंट्राडे में 1632 रुपए कमजोर हुआ है। बीते 5 दिन में ये शेयर 41% कमजोर हुआ है। वहीं इसका एक साल का हाई 4237 रुपए है, जिसके अनुसार अदानी ट्रांसमिशन हाई से लगभग 61% डिस्‍काउंट में मिल रहा है।


Adani Total Gas (अदानी टोटल गैस)
आज Adani Total Gas में भी 20% का लोअर सर्किट लगा है, जिसके बाद यह इंट्राडे में 2342 रुपए कमजोर हुआ है। बीते 5 दिन में शेयर में लगभग 41% की गिरावट हुई है। अदानी टोटल गैस का एक साल में हाई 4000 रुपए है, जहां से ये 42% कमजोर होकर कारोबार कर रहा है।


(Adani Ports) अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स आज 1.47% की मामूली गिरावट देखी जा रही है,जिसके कारण ये आज 8.75 रुपए कमजोर होकर कारोबार कर रहा है। बीते 5 दिन में ये शेयर 23.26% कमजोर हुआ है। वहीं ईयर टिल डेट में अडानी पोर्ट्स का हाई 822 रुपए था, जहां से ये 28.21% की गिरावट के साथ कोरोबार कर रहा है।

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
अडानी एंटरप्राइजेज में आज लगातार उतार चढ़ाव जारी है। अभी ये शेयर 3.15% की तेजी के साथ 2,848.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बीते पांच दिनों में ये शेयर 17.03% कमजोर हुआ है। वहीं ईयर टिल डेट में अडानी एंटरप्राइजेज का 3841 रुपए था, जहां से यह शेयर 25.84 कमजोर हुआ है।

 


क्या आप Adani Group के शेयर्स में करेंगे निवेश
ज्यादातर निवेशकों की सलाह रहती है कि जब अच्छे शेयर्स में गिरावट आए वही मौका खरीदारी का होता है। हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप अगर थोड़े भी सही पाए जाते हैं तो इन शेयर्स में और बड़ी गिरावट आ सकती है। वहीं अगर ये आरोप गलत पाए जाते हैं तो इन शेयर्स में अच्छी तेजी देखी जा सकती है। आपको इन शेयर्स में निवेश करने का चुनाव अपने रिसर्च के आधार पर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Hindenburg Report का असर, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने LIC के 18300 करोड़ डुबोए

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सियासी पारा हाई, कांग्रेस ने उठाई अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच की मांग

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hHW4DOS

'पठान' की सक्सेस पर कंगना ने बधाई देते हुए ट्विटर पर किया हिंदू- मुस्लिम! उर्फी जावेद ने ले डाली एक्ट्रेस की क्लास

बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 'पठान' ( pathaan ) आज देशभर में बेमिसाल कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अभी तक के 'बाहुबली 2' ( bahubali 2 ) और 'केजीएफ 2' ( kgf 2 ) जैसी सभी बड़ी फिल्मों के रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन इन सभी के बीच बायकॉट 'पठान' ( pathaan ) ट्विटर पर ट्रेंड करवाने की जीतोड़ कोशिश की जा रही है। साथ ही कंगना रनौत एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने शाहरुख की 'पठान' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो रही है। इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने काफी ट्वीट किए। इसके बाद इन दिनों चर्चा में आ रही उर्फी जावेद ने कंगना से एक भिड़ंत शुरू कर दी।

उर्फी जावेद की इन बातों पर कंगना रनौत रुकी नहीं। उन्होंने पलटवार करते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,'हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटेगा नहीं होगा तब तक यह विभाजित रहेगा। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें। क्या हम कर सकते हैं?' हालांकि इस पर अभी तक उर्फी का जवाब नहीं आया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EVG6sF7

Sunday, January 29, 2023

लव मेंकिंग सीन किया तो हिट हो गई ! 20 साल बाद भी या तो यह बिकता है या शाहरुख खान- नेहा धूपिया

बॅालीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की फिल्म 'पठान' ( Pathaan ) इन दिनों बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। अबतक फिल्म ने दुनियाभर में कुल 429 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। चार दिन में यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसी बीच हाल ही मशहूर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने साल 2004 में एक बात कही थी। और एक्ट्रेस का कहना है कि 20 साल बाद भी यह बात उतनी ही सच है।

wrgt.jpg

दरअसल, नेहा ने ट्विटर पर पठान ( pathaan ) को टैग करते हुए लिखा,'लगभग 2 दशक पहले नेहा धूपिया ने एक स्टेटमेंट दिया था कि 'सिर्फ सेक्स और शाहरुख खान बिकता है' और यह आज भी सही साबित होता है।' नेहा धूपिया ने इस ट्वीट को कोट किया और लिखा, '20 साल बाद, मेरी बात सही साबित हुई। यह एक एक्टर का कॅरियर नहीं, बल्कि किंग का राज है।' उन्होंने अपने ट्वीट में शाहरुख को भी टैग किया।

 

efef.jpg

नेहा धूपिया ने 2004 में अपनी फिल्म 'जूली' ( julie ) की रिलीज पर यह स्टेटमेंट दिया था। उन्होंने कहा था,''जूली' में लव मेकिंग सीन हैं, मेरी नंगी पीठ को एक्सपोज किया गया है। मैं सेक्स सिंबल के टैग से प्रभावित नहीं हुई। अगर लोग यह कहें कि 'जूली' में एक्सपोज करके मैंने मल्लिका शेरावत और बिपाशा बसु को पीछे छोड़ दिया है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। आज के समय में या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान। इसलिए मैं अगली पांच फिल्मों में सेक्स प्रॉप बनना पसंद करूंगी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/woapcS0

आपके माता-पिता भी आपका टैक्‍स बचाने में कर सकते हैं मदद, जानिए कैसे

वैसे तो फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से ही टैक्स बचाने वाली सेविंग स्कीम्स में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए, लेकिन ज्यादातर लोग जैसे-जैसे मार्च पास आ रहा है वैसे-वैसे टैक्स बचाने वाली स्कीम्स को सर्च करने लगे हैं। ऐसे में हम आपको इनकम टैक्स एक्ट 1961 में मौजूद कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपके माता-पिता आपका टैक्स बचाने में मदद कर सकते हैं।

माता-पिता के नाम पर निवेश करके बचा सकते हैं टैक्स
टैक्स से बचने के लिए आप अपने कुछ पैसों को माता-पिता को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। अगर आप अपने माता-पिता को गिफ्ट देते हैं तो उस गिफ्ट पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होता है। इसके साथ ही अगर आपके द्वारा दिए गए पैसों पर माता-पिता को कोई रिटर्न भी मिलता है तो उन पैसों पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं अगर आपके माता-पिता नियर सिटीजन हैं और वह नॉन टैक्सेबल स्लैब में आते हैं तो आप और ज्यादा टैक्स बचा सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता के नाम पर FD सहित अन्य निवेश कर सकते हैं और टैक्स डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं।

 

माता-पिता का हेल्थ इंश्योरेंस करके बचा सकते हैं 50 हजार रुपए
अगर आप अपने माता-पिता का हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो आपको टैक्स में ज्यादा छूट मिल सकता है। अगर आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आप 80D के तहत 25 हजार का छूट ले सकते हैं। वहीं अगर आप अपने माता-पिता का भी हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो आप 80D के तहत 50 हजार तक की छूट ले सकते हैं।

 

माता-पिता के इलाज में खर्च किए पैसों पर भी ले सकते हैं छूट
अगर आपने माता-पिता के इलाज के लिए पैसें खर्च किए हैं तो उनके इलाज में खर्च किए पैसों में से 80DDB के तहत अधिकतम 40 हजार रुपए का छूट ले सकते हैं। वहीं अगर आपके माता-पिता वरिष्ठ नागरिक हैं तो यह छूट की सीमा को 1 लाख रुपए किया जा सकता है।

विकलांग आश्रित माता-पिता के इलाज में खर्च पैसों में भी ले सकते हैं छूट
80DD के तहत आप विकलांग आश्रित माता-पिता के इलाज में खर्च किए गए पैसों पर भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय छूट ले सकते हैं। 80DD के तहत आप 75 हजार और गंभीर रूप से विकलांग माता-पिता के इलाज के खर्चों के लिए 1 लाख रुपए की छूट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बजट से चुनावी दांव! इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग की बड़ी राहत दे सकती है सरकार

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TZNECBL

शमिता की जिंदगी में हुई इस खास शख्स की एंट्री, कैमरों से बचते हुए 'किस' करते आए नजर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रहीं शमिता शेट्टी ( Shamita Shetty ) इन दिनों लाइम लाइट से दूर दिख रही हैं। बिग बॅास ( Bigg Boss ) के बाद से वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बिजी हैं। साल 2021 में शमिता ने, बिग बॉस ओटीटी पर मशहूर एक्टर राकेश बापट को डेट किया था। लेकिन अब एक नई वीडियो सामने आ रहा है। इसमें वह किसी और शख्स के साथ क्लोज होती नजर आईं।

611031-shamita-shetty.jpg

शमिता शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पार्टी से बाहर निकलती है तभी अचानक आकर उन्हें टीवी एक्टर आमिर अली ने अपनी बाहों में पकड़ लेते हैं और कैमरों से बचाकर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़कर आते हैं। आमिर ने शमिता को गाड़ी तक छोड़ने के बाद उन्हें गुडबाय किस भी किया। इस वीडियो के बाद से लोगों के कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा,ये कौन है? इसकी नई गर्लफ्रेंड। वहीं दूसरे ने लिखा, यह कितने दिन तक रहेगा... एक महीना।

 

shamita-shetty-759.jpg

गौरतलब है कि सालों से फिल्मी पर्दे से दूर रही शमिता शेट्टी एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है। हाल ही में उनकी एक फिल्म 'The Tenant' में नजर आएंगी। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8hsMALJ

शादी के बाद बिना सिंदूर और मंगलसूत्र में स्पॉट हुईं अथिया शेट्टी, देखते ही आगबबूला हुए फैंस!

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते 23 जनवरी को वह इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। कपल ने खंडाला के फार्महाउस में सात फेरे लिए थे। इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ करीबी मेंबर्स ही शामिल हुए। शादी के बाद अथिया ने प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर की है। जिन्हें देखकर फैंस भी तस्वीरों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। इस बीच शादी के बाद पहली बार अथिया ने पब्लिक अपीयरेंस भी दी। लेकिन नई नवेली दुल्हन को बेहद सादे लुक में देखने के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कईयों ने एक्ट्रेस को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के देखकर इसपर आपत्ति जताई है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अथिया शेट्टी (Athiya Shetty Instagram) को एक सैलून से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया है। वीडियो नई नवेली दुल्हन डेनिम और शर्ट में काफी कैजुअल और सादे लुक में नजर आ रही हैं। उनके सैलून से बाहर आते ही फैंस उन्हें शादी की मुबारकबाद देने लगे। लेकिन एक्ट्रेस के कुछ रिएक्ट न करने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - चौथे दिन पठान ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, एक झटके में तोड़ा आमिर-सलमान का रिकॉर्ड

दरअसल, वीडियो में अथिया शेट्टी की मांग में न तो सिंदूर देखा गया और न ही उन्होंने मंगलसूत्र पहना हुआ था। जिसे देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई है। लोगों का यह भी कहना है कि एक्ट्रेस की अभी शादी हुई है, इसलिए उन्हें इतने सादे लुक में नहीं रहना चाहिए।

11_1.jpg

गौरतलब है कि अथिया और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। इनमें दोनों कपल एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं और अपनी शादी को खूब इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। शादी के बाद सुनील शेट्टी ने कंफर्म किया है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिसेप्शन तब होगा, जब IPL खत्म हो जाएंगे। इस रिसेप्शन में फिल्म और खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़े - सुशांत सिंह को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले- उसने रिक्वेस्ट की थी और मैंने... जिंगदी भर रहेगा पछतावा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q2dI5fj

Hindenberg विवाद के बाद Adani Group का बयान- सभी बैंकर और निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास, FPO होगा सफल

Hindenberg controversy अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenberg) ने अडानी ग्रुप को लेकर एक खुलासा किया। जिसके बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयर नीचे आ गए। इस पर अदाणी समूह (Adani Group) ने कहाकि, उनकी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) में शेयर की कीमत में बदलाव की चर्चा हो रही है। पर अडानी समूह ने बेहद साफगोई और सख्ती से कहाकि, 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ में कुछ बदलाव नहीं किया जा रहा है। अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि, सभी बैंकर और निवेशकों को कंपनी के एफपीओ पर पूरा विश्वास है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को जवाब देते हुए अडानी ग्रुप ने कहाकि, हिंडनबर्ग रिसर्च की लेखांकन (या धोखाधड़ी प्रकार के दावे) 'जांच' तथ्यों से रहित हैं। अदाणी पोर्टफोलियो की नौ सार्वजनिक सूचीबद्ध संस्थाओं में से आठ का ऑडिट बिग 6 में से एक द्वारा किया जाता है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, लीवरेज या ओवर लीवरेज मुद्दे पर- हमारी विभिन्न कंपनियों में से 100 को रेट किया गया है (ये हमारे ईबीआईटीडीए का लगभग 100 प्रतिशत है)।

शेयर में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 20 फीसद गिरावट

उधर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 20 फीसद से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस वजह से कंपनी का शेयर अपने एफपीओ के प्राइस बैंड 3,112-3,276 से नीचे आ गया है। और शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का शेयर 2,762 पर बंद हुआ था।

हमें पूरा भरोसा, एफपीओ सफल होगा - अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि, सभी बैंकर और निवेशकों को कंपनी के एफपीओ पर पूरा विश्वास है। और हमें पूरा भरोसा है कि, एफपीओ सफल होगा। अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को एंकर बुक से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने 3,276 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 33 फंड्स को 1.82 करोड़ शेयर देकर 5,985 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

अडानी ग्रुप्स में निवेशकों के नाम

कंपनी में निवेश करने वाले एंकर निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरेल, गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस शामिल हैं। इसके अलावा एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी पेंशन फंड सहित कई घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं

अडानी ग्रुप्स पर 80 हजार करोड़ का बैंक लोन है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि, वो अडानी समूह को दिए लोन को लेकर फिलहाल चिंतिंत नहीं है। स्टेट बैंक के कॉर्पोरेट बैंकिंग के एमडी स्वामीनाथन जे ने कहा कि, फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं हैं जिसकी वजह से अडानी समूह को दिए कर्ज को लेकर हमें चिंता करनी पड़े। उन्हें जो कर्ज दिया गया है, वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सीमा के भीतर ही है। उस कर्ज को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया गया है।

यह भी पढ़े - Hindenburg Report का असर, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने LIC के 18300 करोड़ डुबोए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WdsRJ6A

Saturday, January 28, 2023

अनुपमा के घर से आई खुशखबरी! पति और बेटे के साथ ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो

अनुपमा ( anupama ) से घर- घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ( rupali ganguly ) आजकल लगातार सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की। हाल में रूपाली ने एक नई सफेद मर्सिडीज कार खरीदी और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की। उन्होंने अपने पति और बेटे के साथ वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

anuuuuu.jpg

वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रूपाली ने शोरूम के अंदर आकर केक काटा। इसके बाद उन्होंने पूजा की और अपने परिवार, दोस्तों और स्टाफ के सदस्यों के साथ कुछ मजेदार पल शेयर किए। देखा जा सकता है कि रूपाली किस तरह अपने परिवार के साथ खुशी मनाती नजर आ रही थीं। रूपाली ने कार के सामने पोज देते हुए एक स्टाफ सदस्य के साथ थोड़ा डांस भी किया।

maxresdefault.jpg

रूपाली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,'आभार (हाथ जोड़कर इमोजी) जय मातादी, जय महाकाल (लाल दिल वाला इमोजी)। मुझ सपने देखने की हिम्मत देने के लिए धन्यवाद अश्विन मुझे अपना बनाने का मौका देने के लिए धन्यवाद। सपने हकीकत में बदलते हैं। और मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद और सपना सच होने के लिए धन्यवाद रुद्रांश वर्मा !!'

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pXEWlmG

सुशांत सिंह को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले- उसने रिक्वेस्ट की थी और मैंने... जिंगदी भर रहेगा पछतावा

Anurag Kashyap on Sushant Singh Rajput : गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर एक बड़ी बात कही है। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सुशांत को याद किया और बात करते हुए वह भावुक हो गए। अनुराग कश्यप ने कहा कि मुझे इस बात का बहुत पछतावा हो रहा है कि उस समय पर मैंने उन्हें इग्नोर कर दिया था। उन्होंने बताया कि शायद उस समय उनके कुछ मतभेद थे इसलिए उन्होंने ऐसा किया। लेकिन आज जब एक्टर हमारे बीच नहीं है तो उन्हें बहुत पछतावा हो रहा है।

अनुराग कश्यप ने हाल ही में मीडिया हाउस को एक इंटरव्यू देते हुए सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक्टर उनके साथ एक प्रोजेक्ट में काम करना चाहते थे लेकिन अनुराग ने उन्हें उस वक्त मना कर दिया था। उन्होंने बताया था कि सुशांत के साथ पहले उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। इसलिए उन्होंने ऐसा किया। बता दें कि इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने अभय देओल और सुशांत के साथ अपने मतभेदों के बारे में बात की है।

यह भी पढ़े - मां के निधन से राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूटकर रोते हुए एक्ट्रेस ने सलमान खान से कही ये बात

डायरेक्टर ने बताया कि 'बीमारी में मुझे बहुत सारी चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गया। मुझे ये महसूस करने में समय लगा कि मैं चिल्ला रहा हूं, लोगों से भरे कमरे में चिल्ला रहा हूं। जहां सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि कोई एक-दूसरे की बात नहीं सुन रहा है। यही चीज सोशल मीडिया बन गया है। इसलिए अब मैं इन सब चीजों से पीछे हट गया हूं। मैंने सोचा, मैं इस पर रिएक्शन क्यों दे रहा हूं?'

अनुराग कश्यप ने इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा, 'सुशांत के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा था क्योंकि उससे तीन हफ्ते पहले वो मुझसे बात करना चाह रहा था और मैं ऐसा हो गया था कि 'नहीं, मुझे उससे बात नहीं करनी।' ये सब सोचकर अब बहुत गिल्टी फील करता हूं। इसलिए ही मैंने अब अभय से बात की और उनसे माफ़ी मांगी, क्योंकि किसी ने मुझे बताया था कि वो मेरी कही हुई बातों से बहुत ज्यादा परेशान है।' गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी एक अचानक हुई मौत से उनके फैंस के अलावा पूरे बॉलीवुड जगत में लोग सदमें में आ गए थे।

यह भी पढ़े - विदेशों में बजा पठान के नाम का डंका, फ्रांस की मीडिया ने शाहरुख खान को बताया मैन ऑफ द डे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ilNSQmO

मां के निधन से राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूटकर रोते हुए एक्ट्रेस ने सलमान खान से कही ये बात

Rakhi Sawant Mother Pass Away : टीवी की ड्रामा क्वीन और बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां जया का बीते शनिवार को निधन हो गया। राखी की मां (Rakhi Sawant Mother) पिछले काफी समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं। जिसके चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में मां के चले जाने से एक्ट्रेस काफी अकेली पड़ गई हैं। उनकी कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राखी को मां के पास बैठकर फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी सावंत ने अपने भाईजान यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी याद किया है।

गौरतलब है कि राखी सावंत की मां (Rakhi Sawant Mother Death) पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही। कैंसर के चलते उनकी किडनी और फेफड़े तक फेल हो गए थे। मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाने के कारण राखी की मां की हालत क्रिटिकल होती जा रही थी। राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं। बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jr8JxIK

बैंक यूनियनों की 30-31 जनवरी की नहीं होगी हड़ताल, IBA संग 31 जनवरी को होगी अहम बैठक

Bank unions strike यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में बनी सहमति के बाद 30-31 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है। बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के अखिल भारतीय महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने यह जानकारी दी। वेंकटचलम के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने पर सहमत हो गया है। सुलह बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन सामान्य मुद्दों पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी। अन्य मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों और श्रमिक संघों के साथ अलग से चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि कई बैंक यूनियनों समूह यूएफबीयू ने पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।

बैंक में नहीं होगी चार दिन की छुट्टी

अगर बैंक हड़ताल होती तो बैंक उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता। बैंक लगातार 4 दिन यानी 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहते। 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल करते 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद ही रहता। पर अब यह मुसीबत टल गई है।

बैंक कर्मचारियों की 5 अहम मांगें

AIBEA महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि, बैंक कर्मचारियों की 5 अहम मांगें हैं। पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए।

IBA के साथ 31 जनवरी को होगी बैठक

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (IBA) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने के लिए सहमत हो गया। इस पर सुलह बैठक में फैसला लिया गया कि, तीन सामान्य मुद्दों पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rl1fdb

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने शादी के बाद पहनी अजीबोगरीब ड्रेस, ट्रोलर्स बोले- फैशन डिजाइनर होने के बावजूद अपने लिए...

बॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता शुक्रवार, 27 जनवरी को दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गईं। मसाबा एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी। मसाबा मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, शादी के बाद मसाबा और सत्यजीत ने मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटी। इस दौरान की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस वीडियो में मसाबा ने काले और नीले रंग के कपड़े पहने थे। उनकी इस ड्रेस के कारण अब उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।


कपड़े देखकर कंफ्यूज हुए लोग

नई दुल्हन की इस ड्रेस को देखकर नेटिजन्स कंफ्यूज हो गए हैं। नेटिज़न्स ने मसाबा को उनके अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रोल किया है। मसाबा के इस वीडियो को 'वायरल भयानी' के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। मसाबा के इस वीडियो पर कमेंट कर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।


फैशन डिजाइनर होने पर लोगों ने उठाए सवाल

एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं इनके कपड़े देखकर कंफ्यूज हो गया हूं।' वहीं एक अन्य ने कमेंट यूजर ने लिखा, 'एक फैशन डिजाइनर होने के बावजूद वह अपने लिए अच्छे कपड़े डिजाइन नहीं कर सकतीं।' एक यूजर ने तो उनके डिजाइनर होने पर सवाल खड़ा कर दिया। यूजर ने कहा, 'डिजाइनर हो के खुद के लिए ढंग के कपड़े नहीं डिजाइन कर सकती, को किस काम की डिजाइनर।'

masaba_outfit.jpg


कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे मसाबा और सत्यदीप

बता दें, मसाबा और सत्यदीप पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। मसाबा की पहली शादी मधु मंटेना से हुई थी। लेकिन कुछ ही सालों में इनका तलाक हो गया। उसके बाद मसाबा ने सत्यदीप के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। सोशल मीडिया पर इस नए कपल को उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सितारें ढेर सारी शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं नीना गुप्ता के दामाद और मसाबा के पति सत्यदीप मिश्रा? अदिति राव से रहा खास नाता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BMmF24Y

Friday, January 27, 2023

इस थिएटर में साथ दिखाई जा रही है शाहरुख खान की 'डीडीएलजे' और 'पठान', आज ही बुक करें टिकट

शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। लोगों को किंग खान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। ओपनिंग डे के साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सिनेमाघरों में हजारों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं ऐसे में अगर आपको पठान के साथ किंग खान की एक और सुपरहिट फिल्म साथ देखने को मिल जाए तो क्या है।

मुंबई का एक थिएटर किंग खान के फैंस के लिए धामकेदार ऑफर लेकर आया है। इस थिएटर में किंग खान की दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे के साथ साथ पठान की स्क्रीनिंग भी चल रही है। वैसे तो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसके प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में रिलीज़ होने के बाद से ही आज तक मराठा मंदिर में चल रही है। मजे की बात ये है कि अब इसके साथ वहां पठान भी दिखाई जा रही है, जिसके चलते यहां फैंस की भीड़ काफी बढ़ गई है और लोग दोनों फिल्में साथ देखने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इस महिला की आवाज के मुरीद हुए सोनू सूद

फैंस खुद को रोक नहीं पाए और व्यक्त किया कि उन्हें कैसा लगा। एक यूजर ने लिखा, "किंग ऑलवेज किंग"।

दूसरे ने कमेंट किया, "मराठा मंदिर और डीडीएलजे एक इमोशन है।

जबकि एक अन्य ने लिखा, "इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करने के लिए धन्यवाद, वास्तव में #DDLJ से #पठाआनंद तक की एक कभी ना भूलने वाला सफर जिसमें गिनती की जा सकती है...एक राजा हमेशा के लिए राजा रहेगा प्यार।"

यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में उतरा 'पठान'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3M8wYkL

पठान के बहाने बॉलीवुड से फिर भिड़ीं कंगना रनौत, बोलीं- राजनीति से दूर रहो वरना...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का जब से ट्विटर पर कमबैक हुआ है, वे फुल पॉवर में दिखाई दे रही हैं। क्वीन अपने एक के बाद एक ट्वीट से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने निशाने पर ले रही हैं। पिछले दिनों कंगना ने हिंदी सिनेमा को लेकर कई सारे ट्वीट्स किए। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' (Pathaan) की तारीफ की और कहा कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिएं। अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को टारगेट किया है और अब उनके निशाने पर पठान और इसके फैंस हैं। उन्होंने आज सुबह पठान को आड़े हाथों लेते हुए हिंदूवाद का नारा लगा दिया है। साथ ही बॉलीवुड को वॉर्निंग भी दे डाली है।

जाहिर है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। उसके बाद से ही फिल्म अब तक कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है। सोशल मीडिया पर हर ओर सिर्फ पठान.. पठान की गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन लगता है कि कंगना रनौत को यह सब रास नहीं आ रहा है। साथ ही उन्हें फैंस की पठान को लेकर एक्साइटमेंट और खुशी रास आ रही है। इस बीच क्वीन ने ट्विटर (Kangana Ranaut Twitter) के जरिए बायकॉट के बाद भी 'पठान' के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फैंस की जमकर फटकार लगाई है।

कंगना ने शनिवार सुबह ट्विटर पर बॉलीवुड को चेतावनी जारी की और इंडस्ट्री के लोगों को ट्वीट किया कि 'अपनी सफलता का आनंद लें' और 'राजनीति से दूर रहें'। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदुओं की नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से यह शब्द सुना 'नफरत पर जीत' तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी, जैसे कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें, राजनीति से दूर रहें।'

यह भी पढ़े - तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई पठान की रफ़्तार, थुनिवु-वारिसु का जलवा रहा कायम

गौरतलब है कि पिछले साल से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) ट्रेंड चलाया जा रहा है। जिसके चलते पिछले साल कई बड़े बजट की फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुई हैं। लेकिन इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म महज तीन दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। खुद कंगना ने भी पठान की सफलता को लेकर कहा था कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिएं। फिलहाल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी।

यह भी पढ़े - पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8pzGsxo

सेल्फी लेते हुए फैन का रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंका मोबाइल, यूजर्स ने लगाई लताड़

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu jhoothi main makkar) को लेकर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर डयरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्टर को चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज में देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी लेता दिख रहा है। रणबीर भी बड़ी खुशी-खुशी फैन के साथ पोज देते हैं। इसके बाद यूजर दोबारा से सेल्फी लेता है। जिससे एक्टर नाराज हो जाते हैं और फैन के हाथ से उसका मोबाइल लेते हैं और पीछे की तरफ फेंक देते हैं। रणबीर का ऐसा बिहेवियर देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान से मिलने मन्नत के बाहर पहुंचे अब्दू रोजिक, इस अंदाज में पठान के जिए जताया प्यार

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी सच्चाई अभी पता नहीं चल पाई है। कुछ यूजर्स रणबीर को ऐसा करने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शायद रणबीर एक बढ़िया फोन दिलाना चाहते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'और बने इनके फैन।' हालांकि कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह एक एड का वीडियो है। अभी इसका अगला पार्ट आना बाकी है।

यह भी पढ़े - रिलीज के दूसरे दिन तूफान से सुनामी बनी पठान, गांधी गोडसे एक युद्ध का रहा ऐसा हाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1QTh3MZ

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, अदानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर्स में लगा लोअर सर्किट, 2.83 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर मार्केट के इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 287.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,604.35 के स्तर पर आज क्लोज हो गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 874.16 अंको की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर क्लोज हो गया। वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयर्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण अदानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 2.83 लाख करोड़ घट गया है।

बीते करोबारी दिन यानी बुधवार को मार्केट बंद होने तक अदानी ग्रुप के सभी सातों शेयर में गिरावट देखी गई थी, जिसके कारण उस दिन कंपनियों का मार्केट कैप 46,086 करोड़ कम हो गया था। इसके बाद अगले दिन गुरूवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मार्केट बंद था और आज जब से मार्केट ओपन हुआ है तब से लगातार गिरावट देखी गई है।

अदानी ग्रुप के पांच शेयर में लगा लोअर सर्किट
अदानी ग्रुप के पांच शेयर यानी अदानी एंटरप्राइजेज , अदानी टोटल गैस , अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में लोअर सर्किट लग गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आदानी ग्रुप के 7 शेयरों में 23% तक की गिरावट हुई है, जिसके कारण अब तक कंपनियों के मार्केट कैप में 2.83 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर फिसले गौतम अडानी
अदानी ग्रुप के शेयर्स में जारी लगातार गिरावट का असर गौतम अडानी के नेट वर्थ पर भी पड़ रहा है। दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद चौथे स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी को 1.44 लाख करोड़ का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर फिसले गौतम अडानी

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 46,000 करोड़ रुपए घटा, अमरीकी रिसर्च फंर्म ने लगाया है धोखाधड़ी का आरोप

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OLzdRXM

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने ब्वॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से की दूसरी शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

Masaba Gupta Wedding Photo : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने आज शुक्रवार सुबह ही 18 साल बड़े एक्टर और ब्वॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) के साथ गुपचुप शादी रचा ली है। इस बात की जानकारी मसाबा ने खुद अपने फैंस को दी है। उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

वहीं एक्टर सत्यदीप मिश्रा की बात करें तो उनकी भी यह दूसरी शादी है। सत्यदीप ने मसाबा से पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी की थी। ये शादी 2009 में हुई और 2013 में खत्म हो गई थी। सत्यदीप को फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका', 'बॉम्बे वेल्वेट', 'चिल्लर पार्टी', 'फोबिया' और 'विक्रम वेधा' 'बॉम्बे वेल्वेट', 'चिल्लर पार्टी', 'फोबिया' और 'विक्रम वेधा' में देखा गया था।

जाहिर है कि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता एक फैशन डिजाइनर हैं। उन्हें नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'मसाबा मसाबा' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में उनके पति का किरदार सत्यदीप मिश्रा ने निभाया था। शो के सेट्स पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर प्यार हो गया। अब मसाबा और सत्यदीप की शादी हो गई है। हालांकि दोनों की उम्र में 18 साल का फासला है।

यह भी पढ़े - BB 16: वीकेंड का वॉर में टीना और प्रियंका पर भड़कीं फराह खान, गुस्से में आकर छोड़ा शो!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bF8u2aH

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी को 1.44 लाख करोड़ का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर फिसले गौतम अडानी

Hindenburg Report Gautam Adani: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद गौतम अडानी की कंपनी के शेयर लगातार गिर रह रहे हैं। अंडानी के शेयर गिरने से न केवल उनकी कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों का बल्कि खुद गौतम अडानी को भी भारी नुकसान हो रहा है। शेयर गिरने से अडानी का नेटवर्थ कमजोर हो रहा है। इस कारण दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अडानी फिसल रहे हैं। दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर रहे गौतम अडानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद फिसल कर सातवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर्स में शुक्रवार को 24% और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20% से ज्यादा की गिरावट आई। इससे निवेशकों के 2.75 लाख करोड़ डूबे। दूसरी ओर बीते तीन दिन में अडानी का नेटवर्थ 10 प्रतिशत कम हो गया है।


तीन दिन में अडानी को लगभग 1.44 लाख करोड़ का नुकसान-

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी को लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अडानी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस कारण दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर रहे अडानी फिसलकर अब सातवें नंबर पर पहुंच गए है।

चौथे नंबर से सातवें नंबर पर पहुंचे अडानी-

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने और अडानी के शेयर आई गिरावट के बाद गौतम अडानी का नेटवर्थ बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी चौथे नंबर से खिसकर 7वें पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9.20 लाख करोड़ थी, जो शुक्रवार को 7.76 लाख करोड़ रुपए पर आ गई।

यह भी पढ़ें - अडानी ग्रुप को 46,000 करोड़ रुपए घटा, अमरीकी रिसर्च फंर्म ने लगाया है धोखाधड़ी का आरोप

 


रिपोर्ट में ग्रुप पर गंभीर आरोप, मनी लॉन्ड्रिंग भी-

फोरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अडानी ग्रुप की सभी 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं। अडानी ग्रुप ने शेयरों में हेरफेर की। अकाउंटिंग में धोखाधड़ी की गई है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है।

अडानी ग्रुप के CFO ने आरोपों को बताया बकवास-

इधर अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने इस रिपोर्ट को बकवास बताया है। उन्होंने रिपोर्ट को फैक्टलेस बताते हुए कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं। यह रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने हमसे संपर्क करने या मैट्रिक्स को वेरीफाई करने की कोशिश नहीं की। यह रिपोर्ट गलत सूचनाओं से भरी है।

 


इधर हिंडनबर्ग अपनी रिपोर्ट पर अडिग-


शेयर में गिरावट के बाद अडानी ग्रुप अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का विचार कर रहा है। दूसरी ओर लीगल एक्शन की धमकी के बीच हिंडनबर्ग ने कहा कि वह पूरी तरह से अपनी रिपोर्ट के साथ खड़ा है और अडानी ग्रुप द्वारा किसी भी कानूनी कार्रवाई का स्वागत करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर अडाणी गंभीर हैं, तो उन्हे अमेरिका में भी मुकदमा दायर करना चाहिए, जहां हम काम करते हैं। हमारे पास कानूनी प्रक्रिया में मांगे जाने वाले दस्तावेजों की एक लंबी लिस्ट है।

यह भी पढ़ें - अमीरों की लिस्ट में पिछड़े गौतम अडानी, अंबानी का ये है हाल, देंखे टॉप- 10 अमीरों की सूची

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qptHu9L

Thursday, January 26, 2023

BB 16: वीकेंड का वॉर में टीना और प्रियंका पर भड़कीं फराह खान, गुस्से में आकर छोड़ा शो!

Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, अब सलमान खान (Salman Khan) सीधे फिनाले के एपिसोड को होस्ट करते दिखाई देंगे। उनकी जगह पर इस हफ्ते वीकेंड का वार लेकर साजिद खान की बहन फराह खान आएंगी। इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 16 Latest Promo) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फराह खान (Farah Khan) घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस बीच फराह को टीना दत्ता (Tina Dutta) और प्रियंका चहर (Priyanka Chahar) की एक बात इतनी बुरी लग गई वह शो को बीच में ही छोड़कर चली गईं।

दरअसल, बिग बॉस (Bigg Boss Weekend Ka War) में इस हफ्ते एलिमिनेशन से पहले घर में काफी ड्रामा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सप्ताह ही सलमान खान ने टीना और शालीन (Tina and Shalin) की काफी क्लास लगाई थी। इतना ही नहीं सलमान ने दोनों को एक-दूसरे से दूर रहने तक की वॉर्निंग तक दे दी थी। जिसके बाद प्रियंका ने शालीन को टीज करना शुरू कर दिया। वहीं टीना ने भी इस पर टीना भी उनका साथ देते दिखीं।

बता दें कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) शो में पिछले काफी समय से मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वे टीना और प्रियंका की टीजिंग से इतना परेशान हो गए कि कई बार अपने आपे से बाहर हो गए। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि होस्ट फराह खान ने टीना के बिहेवियर को इस हफ्ते सबसे खराब बताया।

प्रोमो में फराह खान टीना से कहती हैं, 'हम सबको टीना से सीखना चाहिए। किसी को भी यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो। आपका दांत टूटना इतना सीरियस हो गया और शालीन जो नाइटमेयर से गुजर रहा है तुम लोग इसका मजाक उड़ा रहे हो। उन्होंने प्रियंका की भी क्लास लगाई।लेकिन फराह की फटकार के बीच टीना ने होस्ट को एटिट्यूड दिखा दिया।

फराह खान कहती हैं कि क्या आप मुझे सुन नहीं सकती पर इसकी परवाह किए बगैर टीना बार-बार बोले जा रही थी जो फराह की बर्दास्त से बाहर हो गया था। वहीं टीना कहती हैं कि आप लोग मुझे गलत दिखा रहे हैं। फराह बार-बार कहती है कि तुम मुझे सुनोगी या मैं चली जाऊं? टीना नहीं मानती और बोलना चालू रखती है। जिसके बाद फराह खान गुस्से में आकर शो से वॉक आउट कर लेती हैं। वहीं अपडेट है कि टीना दत्ता को इस हफ्ते शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W3N4pzE

रिलीज के दूसरे दिन तूफान से सुनामी बनी पठान, गांधी गोडसे एक युद्ध का रहा ऐसा हाल

Box Office Report : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उसके बाद से ही फिल्म धमाल पर धमाल करती जा रही है। दर्शकों में जितना क्रेज पठान की एडवांस बुकिंग के दौरान देखने को मिला था, उससे ज्यादा दर्शक अब फिल्म पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक हर कोई शाहरुख की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि फिल्म तूफान से सुनामी बन चुकी है। जिसने महज दो दिनों में वर्ल्ड वाइड 106 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा 26 जनवरी यानी कल राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse ek Yudh) ने भी दस्तक दे दी है। तो आइए जानते हैं कि रिपब्लिक डे पर किसे कितना फायदा मिला।

वहीं डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse ek Yudh) 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी थी। धीमी शुरुआत के साथ ही लेकिन फिल्म के आगे जाने के काफी आसार हैं।

यह भी पढ़े - पठान की दहाड़ से हिल गया बॉक्स आफिस, केजीएफ को पछाड़ बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EW8T1Xg

अचानक तबियत बिगड़ने के चलते अन्नू कपूर अस्पताल में हुए भर्ती, डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और होस्ट अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम के चलते गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडियो खबरों के मुताबिक, अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत थी जिसके चलते वह नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभी वह अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अन्नू धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

अन्नू कपूर का हेल्थ अपडेट (Annu Kapoor Health) देते हुए अस्पताल प्रशासन ने कहा, 'प्रसिद्ध अभिनेता और सिंगर अन्नू कपूर को आज (गुरुवार) सुबह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।' सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) डॉ. अजय स्वरूप के मुताबिक, 'अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के लिए भर्ती कराया गया था। उन्हें कथित तौर पर सीने में कुछ जमाव का अनुभव हुआ था और बाद में सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद, उन्हें सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां कार्डियोलॉजी में डॉ. सुशांत वट्टल की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट किया गया।'

यह भी पढ़े - निकाह के बाद दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंची राखी सावंत, शौहर आदिल के लिए मांगी ये दुआ

बता दें कि एक्टर अन्नू कपूर 66 साल के हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में बतौर स्टेज आर्टिस्ट के जरियर की। महज 22-23 की उम्र में एक्टर ने 70 साल के वृद्ध का किरदार निभाया था। इस किरदार से वह काफी मशहूर हुए थे। एक्टर होने के साथ ही वह एक रेडियो जॉकी, एक्टर, सिंगर, और टीवी होस्ट रहे हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।

एक्टिंग के अलावा अन्नू 'सुहाना सफर विद अन्नू कपूर' नाम से रेडियो शो भी करते हैं। यह एक डेली शो है। इस शो की टैगलाइन हैं-फिल्मी दुनिया की कही अनकही कहानियां। एक्टर ने अपने करियर में कई नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और टीवी एकेडमी अवॉर्ड भी जीते हैं।

यह भी पढ़े - इस दिन हथौड़ा लेकर सिनेमाघरों में गदर मचाने आएंगे तारा सिंह, जारी हुई फिल्म की रिलीज डेट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oFZM1P0

जेल की सलाखों के पीछे एक-साथ नजर आए मुन्नाभाई और सर्किट, जानें आखिर क्या है माजरा?

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) यानी मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी को कोई भला कैसे भूल सकता है। दोनों ने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई से दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी लोग फिल्म को दोबारा देखने के लिए उतावले रहते हैं। दोनों ही फिल्म सुपरहिट रहीं थीं। आपको जानकर खुशी होगी कि यह जोड़ी दोबारा आपको गुदगुदाने के लिए वापस आ रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद सर्किट कह रहे हैं। हाल ही में अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह बहुत जल्द वह संजय दत्त के साथ वापस आ रहे हैं।

अरशद वारसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर (Arshad Warsi Twitter) ट्वीट करते हुए लिखा, मैं मेरे भाई संजय दत्त के साथ एक और सुपर एंटरटेनिंग फिल्म के साथ वापस आ रहा हूं। यकीन मानिए हमारा इंतजार आपसे ज्यादा लंबा होता जा रहा है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने सिद्धांत सचदेव, गौरव दुबे और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स को भी टैग किया है। हालांकि इसके साथ उन्होंने फिल्म का नाम अभी तक नहीं बताया है। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं और यह मूवी इसी साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़े - पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात

पोस्टर में आप देख सकते हैं कि संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों सलाखों के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने जेल वाले कपड़े भी पहने हुए हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं। हालांकि पोस्टर जारी करते हुए फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया है।

जाहिर है कि संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था। वहीं अरशद की कॉमिक टाइमिंग भी फैंस को काफी पसंद आती है। गोलमाल जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में उन्होंने यह बात साबित की है। ऐसे में बड़े पर्दे पर दोबारा उन्हें और संजय दत्त को साथ आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। बता दें कि दोनों को पिछली बार एकसाथ साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में थीं। अब यह जोड़ी फिर एक साथ लौटने वाली है।

यह भी पढ़े - रवीना टंडन और नाटू नाटू के कंपोजर एमएम कीरावाणी होंगे पद्म पुरस्कार से सम्मानित, लिस्ट जारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AZ8dN06

राजेश खन्ना खो बैठे थे सुध-बुध, पहले की सुसाइड की कोशिश,फिर एक दिन डिंपल को पीटा और...

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) ने कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया है। अपने जमाने में स्टार की कई लड़कियां दीवानी थी। राजेश खन्ना का स्टारडम एक समय ऐसा हुआ करता था कि फैन्स काका के लिए अपने खून से भरी चिठ्ठी लिखा करते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा था जब वह डिप्रेशन में चले गए थे। इस दौरान राजेश खन्ना की निजी में भी कई दिक्कतें आ गई थीं। उनका और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया ( dimple kapadia ) का रिलेशन बिगड़ने लगा है।

untitled-design-5-9.jpg

दरअसल, जब राजेश खन्ना का कॅरियर खराब होने लगा तब उन्होंने खुद को सबसे दूर कर लिया था। वह इस दौरान डिंपल से भी नाराज रहा करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश खन्ना ने एक बार डिंपल की पिटाई तक कर दी थी। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थीं। शायद यही वजह थी कि डिंपल उन्हें छोड़कर अलग रहने लगी थीं।

 

a7ee56745585a55a4703baadfbd9f5c111b1d.jpg

अचानक डूबता कॅरियर राजेश खन्ना को परेशान करने लगा था। इसके बाद एक्टर ने सालभर के लिए खुद को पूरी दुनिया से अलग कर लिया था। इस कारण वह इतना डिप्रेशन में आ गए थे कि सुसाइड तक करने का सोच रहे थे। गौरतलब है कि 2012 में उनका कैंसर से निधन हो गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VwFysSm