Wednesday, January 4, 2023

Amazon का सख्त कदम, 18,000 से ज़्यादा लोगों की होगी नौकरी से छुट्टी

अमरीका (United States of America) बेस्ड ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन (Amazon) सिर्फ एक अमरीकी प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है। अमेज़ॉब दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेज़ॉन दुनिया के लगभग हर देश में सर्विस देता है। साथ ही कंपनी कई जॉब्स भी प्रोवाइड कराता है। पर कई देशों में और कई लोगों को जॉब्स देने वाली इस कंपनी अब एक बड़ा और सख्त कदम उठाने जा रही है। कंपनी के इस कदम से बड़ी तादाद में लोगों की नौकरी पर तलवार लटकने वाली है।

18,000 से ज़्यादा वर्कर्स ही होगी छुट्टी

बुद्धवार देर रात अमेज़ॉन की तरफ से जानकारी दी गई कि कंपनी जल्द ही 18,000 से ज़्यादा वर्कर्स की नौकरी से छुट्टी करने वाली है।


निकाले जाने वाले वर्कर्स को दिया जाएगा सेवरेंस पे

कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई कि जिन वर्कर्स को नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें उनका सेवरेंस पाय दिया जाएगा। साथ ही उन्हें इंश्योरेंस बेनिफिट्स और दूसरी जगहों पर जॉब्स प्लेसमेंट में भी मदद दी जाएगी।

नवंबर में की थी 10,000 वर्कर्स की छुट्टी

इससे पहले नवंबर 2022 में भी अमेज़ॉन ने अपने 10,000 वर्कर्स को नौकरी से निकाला था। इसकी वजह भी अनिश्चित इकोनॉमी बताई गई थी।

amazon.jpg


यह भी पढ़ें- अमरीका के यूटा में एयरप्लेन क्रैश, 1 की मौत और 3 घायल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rHUFhfE