Thursday, August 31, 2023

Gadar 2 Box Office Collection: ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर निकल पड़ी लॉटरी, कलेक्शन भी बना हेलीकॉप्टर

Gadar 2 Box Office Collection Day 21: भारत में ‘गदर 2’ धूआंधार कमाई करती नजर आ रही है। रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की OMG 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को पछाड़ चुकी गदर 2 का हर दिन कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। फिल्म रोज कई नए रिकॉर्ड बना रही है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में ‘गदर 2’ 500 करोड़ की कमाई पाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। वहीं रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी गदर 2 ने 21वें दिन कितनी कमाई की…

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘गदर 2’ ने 21वें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 622 करोड़ के करीब पहुंच गया है जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है।

कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर चुकी गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। जबकि 15वें दिन 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ और 20वें दिन 8.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OTUurDn

'ड्रीम गर्ल 2' का बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा, आज भी फिल्म ने खूब बटोरा पैसा

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 7: 25 अगस्त को रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। फिल्म के लिए अपना पहला वीक शानदार रहा है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हफ्ते के सातवें दिन, गुरुवार को फिल्म ने साढ़े 6 करोड़ का कलेक्शन किया है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म का एक हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 66 करोड़ है।

ड्रीम गर्ल 2 ने 11 करोड़ के साथ शुक्रवार को अच्छी ओपनिंग की थी। इसके बाद शनिवार को 14 और रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने 6-6 करोड़ कमाए। इसके बाद बुधवार को फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टा का फायगा मिला और 8 करोड़ की कमाई की। गुरुवार को भी फिल्म ने कमाई की रफ्तार बनाए रखी है।

यह भी पढ़ें: 150 साल जीने की जिद्द और मरने से पहले 9 घंटे डांस, आज भी अनसुलझी है सुपरडांसर की मौत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Sz2ZXGi

रेव पार्टी में फिल्म प्रोड्यूसर की चल रही थी फुल ड्रग्स! पुलिस ने मारी रेड, गिरफ्तार

Rave party busted in Hyderabad: हैदराबाद के माधापुर में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। तेलंगाना स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बुधवार रात माधापुर पुलिस के साथ फ्रेश लिविंग अपार्टमेंट में छापा मारा, जहां रेव पार्टी चलती मिली। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें तेलुगू फिल्मों के प्रोड्यूसर विक्रांत भी शामिल हैं। एक फ्लैट में ये पार्टी चल रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने हैदराबाद पुलिस के साथ मिलकर माधापुर के विट्ठलराव नगर के फ्रेश लिविंग अपार्टमेंट में छापेमारी की। पुलिस को यहां काफी कई नशीले पदार्थ मिले हैं। वेंकट के अलावा भी तेलुगू इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग इस रेव पार्टी का हिस्सा थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले पर वेंकट या उनके परिवार की तरफ से अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: बचपन में 'तारे जमीं पर' के ईशान की तरह थे सनी देओल, पढ़ नहीं पाने पर बच्चे कहते थे डफर, टीचर से पड़ते थे थप्पड़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IHnby5S

Jawan Trailer: शाहरुख की जुबान पर आया बेटे आर्यन को जेल भेजने का दर्द, क्या समीर वानखेड़े के लिए है धमकी?

ShahRukh Khan Jawan Trailer: किंग खान की फिल्म जवान के साथ-साथ शाहरुख के फैंस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे थे। जो गुरुवार को खत्म हो चुका है। जवान का ट्रेलर दुबई में बुर्ज खलीफा में रिलीज किया गया है। फिल्म को रिलीज होने में अभी 6 दिनों का वक्त बाकी है। ऐसे में फैंस इस फिल्म की हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जो अब उनके सामने आ चुका है। जवान का ट्रेलर तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है तेलुगु, तमिल और हिंदी।

शाहरुख के दिल से निकला ट्रेलर में एक डायलॉग
जवान के ट्रेलर में दिखाए गए शाहरुख खान के एक्शन और थ्रिलर सीन्स से दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में ट्रेलर में 10 अलग-अलग किरदारों में किंग खान नजर आ रहे हैं। एक सीन में उवका डायलॉग ऐसा है जो उनके दिल के बेहद करीब है। जो उनके बेटे आर्यन से जोड़ कर देखा जा रहा है। आईये बताते हैं उनके इस डायलॉग के बारे में...

दमदार है जवान का ट्रेलर (Shah Rukh Khan Jawan Trailer)
जवान के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज और एक जबरदस्त डायलॉग के साथ होती है, वह कहते हैं, 'एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया। भूखा प्यासा, गुर्राता जंगल में...बहुत गुस्से में था।' वहीं सबसे आखिरी में शाहरुख खान का एक डायलॉग दिखाया गया है इसमें वह बोलते नजर आ रहे हैं कि मेरे बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर...और फिर एक्शन मोड़ में आ जाते हैं। यह डायलॉग आर्यन खान के ड्रग्स केस और NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े के ऊपर डालकर दर्शक इसे देख रहे है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत कई बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

कैसी है जवान की कहानी (Jawan Movie Story)
ट्रेलर में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर से लेकर रिद्धि डोगरा तक की झलक देखने को मिलती है। 'जवान' की कहानी एक बार फिर देश को बचाने के लिए हैं। जहां काली (विजय सेतुपति) जैसे हथियार डीलर से देश को बचाने की बारी है। मगर हीरो का अंदाज इस बार काफी अलग तरह का देखने को मिलेगा। ट्रेलर में शाहरुख खान के दो रूप देखने को मिले हैं। एक बाल्ड वाला लुक, जहां उन्होंने मेट्रो को हाईजैक कर लिया है वहीं, वह एक बार वर्दी में भी दिखाई देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KCfdJTs

सनी देओल पैसा लेकर नहीं देते, 27 साल से दबाए बैठे हैं मेरे 2 करोड़: फिल्ममेकर सुनील दर्शन

Suneel Darshan Alleged Sunny Deol for Fraud: मशहूर फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील दर्शन का कहना है कि सनी देओल 27 साल से उनके 2 करोड़ रुपए दबाए बैठे हैं। जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में भी केस किया हुआ है। सुनील का कहना है कि एक दिन बाद पैसा देने की बात कहते हुए 1996 में उनसे सनी ने फिल्म ने प्रिंट लिए थे। वो एक दिन अब तक नहीं हुआ है।

लंदन से फोन कर ले लिए प्रिंट: सुनील
सुनील दर्शन ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, साल 1996 में सनी ने अपनी फिल्म 'अजय' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझसे फिल्म 'अजय' के लिए ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स मांगे। उन्होंने मुझसे कहा कि वे पैसों का बंदोबस्त करने लंदन जा रहे हैं। पैसों का इंतजाम होते ही वो मुझसे फिल्म की प्रिंट खरीद लेंगे। उनका आदमी प्रिंट की डिलीवरी लेने आया लेकिन पेमेंट नहीं लाया। सनी ने फोन पर कहा कि लंदन में क्रिसमस की छुट्टी पर बैंक बंद है, इसलिए पैसों का बंदोबस्त नहीं हुआ। एक दो दिन में वो पैसा दे देंगे। मैंने उन पर विश्वास करके प्रिंट दे दिया।


'सनी कई महीने तक घुमाते रहे पीछे'
सुनील ने कहा कि कुछ दिन बाद मैंने सनी से अपना पैसा मांगना शुरू किया। मैं कई महीनों तक सनी से पैसे मांगता रहा। मैं लगातार उनके सेट पर जाता लेकिन वे बहाना करके टालते रहते। दर्शन ने कहा कि 4 साल तक वे सनी के पीछे भागते रहे। जब सनी ने किसी भी तरह पैसा नहीं दिया तो मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें: बचपन में 'तारे जमीं पर' के ईशान की तरह थे सनी देओल, पढ़ नहीं पाने पर बच्चे कहते थे डफर, टीचर से पड़ते थे थप्पड़

कोर्ट में सनी ने कहा कि उनके पास लौटाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए उन्होंने मेरे साथ एक फिल्म कर लेंगे। ये सब उनका सिर्फ चीजों को टालने का तरीका था। इस बात को अब 27 साल हो गए हैं। आज भी कोर्ट के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन मुझे अपना पैसा नहीं मिल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QxqA2sv

Jawna Trailer Release: 'जवान' का ट्रेलर हुआ रिलीज, आया 'पठान' से भी बड़ा तूफान, 'गदर 2' की आंधी अब होगी शांत!

Jawan Trailer Release Today: किंग खान की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर आज 31 अगस्त को रिलीज हो गया है। जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ था उसी दिन से फैंस इसकी रिलीज को लेकर उत्साहित थे। प्रशंसकों के इस उत्साह को 'जवान' के गानों और इसके पिछले दिनों रिलीज हुए प्रिव्यू ने और भी बढ़ा दिया है। किंग खान के फैंस अब उनकी इस जबर्दस्त एक्शन फिल्म के ट्रेलर की रिलीज का इंतजार कर रहे थे जो अब रिलीज हो चुका है। दरअसल, शाहरुख खान ने खुद आज दुबई में एक मेगा शो के दौरान 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च किया है।

आ गया 'जवान' का ट्रेलर (Jawan Trailer)
शाहरुख खान ने आज दुबई के फेमस बुर्ज खलीफा (Dubai Burj Khalifa) में जवान के ट्रेलर का लॉन्च करके फैंस को खुश कर दिया है। फैंस लंबे समय से जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। जवान के ट्रेलर लॉन्च के लिए शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर और निर्देशक एटली भी दुबई पहुंचे।

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत जवान, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले बुधवार को, शाहरुख ने एटली, अनिरुद्ध रविचंदर, विजय, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा और प्रिया मणि राज के साथ चेन्नई में जवान के ऑडियो लॉन्च में भी भाग लिया था।

जवान के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज और एक जबरदस्त डायलॉग के साथ होती है। जिसमें वह कहते हैं – ‘एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया. भूखा प्यासा, गुर्राता जंगल में। बहुत गुस्से में था।’ इसके बाद शाहरुख कई अलग-अलग लुक में नजर आते हैं। साथ ही ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण सहित अन्य स्टार्स की झलक भी देखने को मिलती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nZdCEc1

Wednesday, August 30, 2023

Gadar 2 Vs OMG 2 BO Collection: ‘गदर 2’ ले उड़ी OMG 2 की पूरी कमाई, कलेक्शन में गिराया औंधे मुंह

Gadar 2 Vs OMG 2 BO Collection Day 20: सनी देओल और अमीषा पटेल की स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में एक साथ तीन हफ्ते पहले 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में दर्शको का खूब पसंद आई। जहां ‘गदर 2’ अब 500 करोड़ छूने की ओर बढ़ रही है वहीं ‘ओएमजी 2’ का टारगेट 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना है। चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘गदर 2’ ने अब तक कर ली है इतनी कमाई (Gadar 2 Box Office Collection)
‘गदर 2’ को रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी दर्शकों में ‘गदर 2’ का ऐसा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ‘गदर 2’ ने जमकर कलेक्शन भी किया है। हालांकि तीसरे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर ‘गदर 2’ को एक बार फिर तगड़ा जंप मिला है। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 20वें दिन 71.57 फीसदी की बढ़त के साथ 8.75 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 474.5 करोड़ रुपए हो गई है।

'ओएमजी 2’ ने रिलीज के 20वें दिन इतना किया कलेक्शन (OMG 2 Box Office Collection)
अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को पहले दिन से ही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से कड़ी टक्कर मिली है। बवाजूद इसके ‘ओएमजी 2’ भी पिछले 20 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। हालांकि इस बीच फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव भी आया है लेकिन ये फिल्म अब भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही है। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे बुधवार यानी रिलीज के 20वें दिन ‘ओएमजी 2’ ने 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ का कुल कलेक्शन अब 140.17 करोड़ रुपए हो गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TMSDIYm

Aamir Khan का दाव पर लगा फिल्मी करियर, ये फिल्म हिट नहीं हुई तो क्लोज हो जाएगा चैप्टर?

Aamir khan Upcoming Film 2024: बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से आमिर खान ने इंडस्ट्री से दुरी बना ली थी। लेकिन अब एक्टर ने 2 साल बाद 2024 में वापसी करने का फैसला किया है। उनकी यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम की बायोपिक होगी।

बायोपिक फिल्म कर रहे हैं आमिर
लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर अपने बैनर तले कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म के रूप में यह बायोपिक फाइनल की गई है। आमिर खान प्रोडक्शंस की यह 16वीं फिल्म होगी। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। जनवरी साल 2024 में इसकी शूटिंग करने की प्लान है।

इस फिल्म से आमिर खान की वापसी की उम्मीद है। पिछले साल लाल सिंह चड्ढा से पहले उनकी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों का बायकॉट भी झेलना पड़ा था। माना जा रहा है कि 2024 तक आमिर के लिए स्थितियां बदल जाएंगी।




एक के बाद एक फिल्में हुई फ्लॉप

लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान को लोगों के नेगिटेव कमेंट्स का सामना भी करना पड़ा था। फिल्म ट्रेडर का कहना है कि अगर आमिर खान इस फिल्म से वापसी नहीं करते हैं तो उनके करियर पर विराम लग सकता है। क्योंकि उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप हुई है।

आमिर खान की इस अपकमिंग फिल्म के साथ एक और चुनौती है कि उनकी फिल्म अक्षय कुमार की वेलकम टू जंगल से टकराएगी। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसी फिल्म की रिलीज डेट क्या आगे बढ़ाई जाएगी या क्लैश होगा। अगर ऐसा होता है तो आमिर के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z2lfKgF

Tuesday, August 29, 2023

Shah Rukh Khan और सनी देओल के बीच 30 साल पुरानी दुश्मनी हुई खत्म! किंग खान ने सनी को किया फोन बोले…

Shah Rukh Khan And Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लोगों का प्यारा मिल रहा है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है। रिलीज के बाद से फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। सिनेमाघरों से जो कोई फिल्म देखकर बाहर निकल रहे हैं। वो सनी देओल और अमीषा पटेल की तारीफ कर रहे हैं।

गदर 2 देखने के बाद सेलेब्स भी खुद को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। सनी देओल और शाहरुख खान एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, लेकिन गदर 2 का क्रेज शाहरुख को भी इस फिल्म को देखने से रोक नहीं पाया। शाहरुख ने हाल ही में आस्क SRK सेशन में बताया था कि उन्होंने गदर 2 देख ली है। अब इस पर सनी देओल का रिएक्शन सामने आया है।

किंग खान ने कही ये बात
शाहरुख खान ने हाल ही में आस्क एसआरके सेशन रखा था। जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया था। इसी सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने गदर 2 देख ली है। इस पर शाहरुख ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें गदर 2 बहुत पसंद आई है।

जानिए सनी ने क्या कहा?
सनी देओल ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में बताया, “शाहरुख खान ने फिल्म देखने से पहले उन्हें फोन किया था और शुभकामनाएं दी थीं। शाहरुख ने मुझसे कहा कि मैं बहुत खुश हूं और तुम इसके हकदार हो। शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी बात की। हम कई बार फोन पर बात कर चुके हैं। कई चीजों को लेकर हम अपने विचार शेयर करते हैं।

पुरानी बातें भूले सनी देओल
शाहरुख खान के साथ हुए विवाद पर सनी देओल ने कहा, “समय सबकुछ ठीक कर देता है। ऐसा ही होना चाहिए।” बता दें, शाहरुख खान और सनी देओल के बीच ये कोल्ड वॉर फिल्म डर के समय से चल रही थी। इस फिल्म में सनी ने हीरो और शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था। लेकिन विलेन को ज्यादा महत्व मिलने की वजह से सनी और शाहरुख के बीच अनबन गई थी। कई बार दोनों ने एक-दूसरे पर कमेंट भी किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/erfUd4q

Raksha Bandhan 2023: 13 साल तक भाई दिलीप कुमार से नाराज रहीं लता मंगेशकर, फिर फेमस होने के लिए बांधनी पड़ी राखी!

Dilip Kumar and Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर और दिलीप कुमार, आज दोनों इस दुनिया में नहीं है लेकिन हिंदी सिनेमा का इतिहास उनके नाम और उपलब्धियों के बगैर कभी नहीं लिखा जा सकेगा। इन दोनों बॉलीवुड के दिग्गजो के बीच, बड़े भाई और छोटी बहन जैसा प्यार था। लता मंगेशेकर दिलीप कुमार को इंडस्ट्री में आने के बाद राखी बांधने लगी थीं। एक बार की बात है वह दिलीप कुमार की एक बात का इतना बुरा मान गई थीं कि उन्होंने उनसे 13 साल तक बात नहीं की थी। बाद में जब दोनों के गिले-शिकेव दूर हुए तो लता उन्हें राखी बांधने लगी और आखिरी वक्त तक दोनों ने भाई-बहन के रिश्ते को निभाया।

हुई ट्रेन में दोनों के बीच हुई थी ये बात (Raksha Bandhan Special in Bollywood)
दिलीप कुमार से नाराजगी के बारे में खुद लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह संगीतकार अनिल विश्वास और दिलीप कुमार के साथ एक दिन मुंबई की ट्रेन में थीं तब दोनों एक दूसरे से सही से जानते भी नहीं थे।अनिल विश्वास ने दिलीप कुमार से लता का परिचय कराते हुए कहा कि यह लड़की बहुत अच्छा गाती है तब दिलीप कुमार ने नाम पूछा और नाम जानने के बाद कहा कि क्या मराठी है जब अनिल विश्वास ने कहा कि हां. इस पर दिलीप कुमार ने कहा कि मराठी लोगों की उर्दू दाल-चावल जैसी होती है उनका मतलब था कि वे सही उच्चारण नहीं कर पाते।
यह बात लता मंगेशकर को बुरी लग गई। असल में दोनों को ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म मुसाफिर में एक गाना साथ गाना थाः लागी नाही छूटे. गाना रिकॉर्ड हुआ और लता ने शानदार ढंग से गाया। दिलीप कुमार उनके आगे घबराए-से रहे। लेकिन दिलीप कुमार की टिप्पणी से नाराज लता मंगेशकर ने उस दिन से लेकर पूरे 13 साल उनसे बात नहीं की।

lata_mangeshkar.jpg


फिर बंधी पहली राखी
इसके बाद वक्त आया, जब लेखक खुशवंत सिंह ने अपने संपादन में निकलने वाली एक पत्रिका द इलस्ट्रेडेट विकली ऑफ इंडिया के अगस्त 1970 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों हस्तियों को साथ लाने का सोचा। उन्होंने सीनियर पत्रकार राजू भारतन को लता मंगेशकर को दिलीप कुमार के घर लाने की जिम्मेदारी दी। यह खुशवंत सिंह का आइडिया था कि दिलीप कुमार को लता मंगेशकर राखी बांधेंगी और तस्वीर को पत्रिका के कवर पर प्रकाशित किया जाएगा।
खुशवंत सिंह ने इस तस्वीर को हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई शीर्षक से छापा और पत्रिका का वह अंक देखते-देखते लोगों ने खरीद डाला। यह पहला मौका था जब दिलीप कुमार और लता मंगेशकर संग नजर आए थे। मगर वह तस्वीर सिर्फ दिखावे की नहीं रही। दोनों एक-दूसरे को सच्चे हृदय से भाई-बहन की तरह स्वीकार किया और पूरी जिंदगी के लिए रिश्ते में बंध गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UBJhlmO

Gadar 2 Box Office Collection day 19: ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम, क्या इस ऑफर से चंद्रयान 3 बनेगी कमाई?

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की 'गदर 2' पर फैंस भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए और 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की रिलीज का भी असर गदर 2 के कलेक्शन पर काफी देखने को मिल रहा है। आईये जानते हैं फिल्म ने मंगलवार यानी 19वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

19वें दिन ये रहा फिल्म का कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection)
अब फिल्म के 19 वें दिन के कलेक्शन को लेकर भी रिपोर्ट्स समाने आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 ने 19वें दिन 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है अगर कलेक्शन इतना ही रहा तो फिर फिल्म का टोटल कलेक्शन 465.75 करोड़ हो गया है।

मेकर्स ने दिया दर्शकों को तोहफा (Buy 2 Get 2 Ticket)
बता दें, अपने कलेक्शन को बढ़ाने के लिए अब मेकर्स ने फिल्म के लिए एक स्कीम चुनी है, जिसमें '2 टिकट खरीदो और 2 फ्री पाओ' है। इसके साथ ही यह भी बता दें कि फिल्म अब 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। 'गदर 2' इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई है। और अब इस ऑफर का लाभ आप भी उठा सकते हैं।

गदर 2 की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा जैसे स्टार्स हैं। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (अमीषा पटेल) की जोड़ी को फैंस ने पहले जैसा ही प्यार दिया है। इस बार फिल्म की कहानी सनी देओल के बेटे पर दिखाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7GxnKLu

Jawan Trailer First Review: धमाकेदार और पैसा वसूल है ट्रेलर, 7 सितंबर को थिएटर में ही क्यों देखें फिल्म जानें यहां…

Jawan Trailer First Review: शाहरुख खान की स्टारर फिल्म जवान का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 6 दिन बाकी हैं। रिलीज से पहले फैंस इस फिल्म की हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है तो बता दें इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने रिलीज से पहले ही फिल्म का ट्रेलर देख लिया है। इसके बाद वह शाहरुख खन की तारीफ करते नहीं थक रहे, उन्होंने इस फिल्म को फुल पैसा वसूल एक्सपीरियंस बताया है।

जवान के ट्रेलर का पहला रिव्यू जानें यहां (Shah Rukh Khan Jawan Trailer Review)
फिल्म का प्रीव्यू और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जवान के सभी गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जिसे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों ने पहले ही देख लिया है। इस ट्रेलर को इंडस्ट्री के जिस भी इंसान ने देखा वो इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। हाल ही में करण जौहर ने इसको लेकर जवाब दिया, उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें हिंट देते हुए लिखा कि उन्होंने 'सेंचुरी' का ट्रेलर देख लिया है। इसके बाद फैंस ने अनुमान लगा लिया कि वो 'जवान' के ट्रेलर की बात कर रहे हैं।

Koimoi की एक रिपोर्ट के अनुसार, रानी मुखर्जी के साथ बॉलीवुड के कई लोगों ने इस ट्रेलर को देख लिया है।. ट्रेलर को सोमवार रात आरसीई के ऑफिस में कुछ चुने लोगों को दिखाया गया है। इसके बाद सेलिब्रिटीज में भी फिल्म का लेकर एक्साइटमेंट नजर आया है। वहीं, फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।

6 अलग-अलग तरह के दिखेंगे शाहरुख खान
Koimoi की रिपोर्ट में ही दावा किया गया है कि इस फिल्म में शाहरुख खान 6 से ज्यादा और अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। शाहरुख कुछ ऐसा करते नजर आने वाले हैं जो आज से पहले कभी नहीं किया गया है। वहीं फिल्म में शानदार एक्शन सीन की भरमार है। इसमें कुछ हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे।

screenshortt.jpg

फिल्म क्रिटिक उमर संधू ने भी फिल्म के ट्रेलर को देख लिया है। इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'यार क्या चीज बना दी शाहरुख खान आपने। यूनिक स्टाइल और क्रेजी जवान सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ेगी। जवान का ट्रेलर पैसा वसूल है। 700 करोड़ रुपए पक्के हैं भारत में'।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7Mlqp6n

Gadar 2: हेमा मालिनी ने खोल दिया राज, बताई क्यों गदर 2 और पठान बॉक्स ऑफिस पर हुई हीट

Hema Malini Comment On Gadar 2 And Pathaan: हेमा मालिनी ने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया कि सनी देओल अभिनीत 'गदर 2' और शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' जैसी फिल्में बड़ी हिट क्यों हुई। इस दौरान हेमा मालिनी ने ओटीटी प्लेटफार्मों और सीरीजों पर अपने विचार भी रखे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के इंटरव्यू में कही ये बात।

जानिए हेमा मालिनी ने क्या कहा?
हेमा ने कहा, "बड़े पर्दे पर फिल्में बहुत अलग होती हैं, इसलिए मुझे यह अच्छी लगती है। मुझे उस तरह की फिल्मों की आदत भी है। यह ओटीटी और वेब सीरीज टाइम पास के लिए अच्छी हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कितनी सही है। यही कारण है कि जब गदर 2 और पठान जब बड़े पर्दे पर आए, तो वे सभी हिट रहे हैं। लोग बड़े पर्दे को देखना पसंद करते हैं, जो छोटे पर्दे से अलग है।"

बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर की फिल्म गदर 2 का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने दुनिया भर में रिलीज के महज 12 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सनी देओल ने 22 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी पठान
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित बनी फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया ने भी अभिनय किया। दोनों फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से समान रूप से सकारात्मक समीक्षा मिली। फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की।

इसी इंटरव्यू में हेमा ने 'बागबान' के 20 साल शानदार के बारे में भी बात की, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया था। अमिताभ के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, वह चाहती थीं कि काश उन्होंने बागबान के बाद कई और फिल्में एक साथ की होतीं लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, शायद बागबान को ही याद रखना होगा।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4fdRqrU

Monday, August 28, 2023

Elvish Yadav: 'राव साहब' का जलवा खरीदा किंग-साइज घर, 10 करोड़ से भी ज्यादा है मकान की कीमत

Elvish Yadav House: बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। जब से उन्होंने 'बीबी ओटीटी 2' ट्रॉफी जीती है, तब से वह अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए घर का एक व्लॉग शेयर किया है।

10 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत
एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया। इस व्लॉग में उन्होंने अपने नए घर की एक झलक दिखाई। बताया जा रहा है घर की कीमत करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा है। वीडियो में आप एल्विश को अपना किंग-साइज घर दिखाते हुए देख सकते हैं, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। वीडियो में एक बड़ी बालकनी दिखाई दे रही है।

वीडियो की शुरुआत उनकी मां के साथ नोक झोक से हुई। जिसमें वो अपनी मां के साथ मजाक करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वो नाश्ता करते हैं और कार में बैठकर अपने दोस्तों के साथ, नए घर की तरफ जाते हैं। वहां वो अपने व्लॉग में घर के बारे में बताते हैं। जो जल्द बनकर ये तैयार होगी। आप यहां वीडियो देख सकते हैं।



बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में जीत हासिल करने के बाद एल्विश यादव लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्होंने मीटअप भी किया जहां 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे। अब एल्विश यादव अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से वो अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया। तब से वो लाइमलाइट में हैं। इस व्लॉग में उन्होंने अपने नए घर की झलक दिखाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/64p1mB8

Gadar 2 Box Office Collection Day 18: 'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर निकली हवा, धीरे-धीरे कमाई गिर रही

Gadar 2 Box Office Collection Day 18: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तभी से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। हालांकि ‘गदर 2’ अब 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद कदम दूर ही रह गई हैं। वहीं धीरे-धीरे फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट भी आई है। चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?

‘गदर 2’ के रिलीज होने के 18वें दिन का कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection)
सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ये कहना गलत नहीं है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और रिलीज के 18 दिन बाद भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से नहीं उतर रहा है। ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में जहां 284.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 134.37 करोड़ रुपए रही। वहीं अब फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर गई है इस के साथ ‘गदर 2’ के रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। जो इस फिल्म से उम्मीद ज्यादा लगाई जा रही थी इस वजह से ये कमाई बेहद कम है धीरे-धीरे फिल्म का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। सोमवार को कलेक्शन के बाद फिल्म गदर 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 460.55 करोड़ रुपए हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MKAHjPg

Shahrukh Khan और प्रभास के बीच टक्कर जबरदस्त, रिलीज से पहले ही आए रिजल्ट 'जवान' से आगे निकली 'सालार'

Jawan Vs Salaar: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का दूसरा ट्रेलर रिलीज होने वाला है। एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान रिलीज से पहले ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। महज 9 दिन बाद यानी 7 सितंबर को फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'जवान' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है जो शाहरुख खान को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाने का वादा करती है।

'गदर 2' और OMG 2 क बीच टक्कर देखने के बाद अब अगले महीने फिर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास होने वाला है। शाहरुख खान की 'जवान' और प्रभास की 'सालार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह दोनों फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश न होने की वजह से भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा माना जा रहा है। लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में दोनों के बीच क्लैश जरूर हो रहा है। जानिए अब तक दोनों फिल्मों की कितनी टिकट्स बिक चुकी हैं।

सालार
प्रभास की फिल्म 'सालार' के USA में 643 शोज होंगे। 222 जगहों पर रखे गए इन शोज की 8100 टिकट्स बिक चुकी हैं। वेंकी रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, USA में फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 232,754 डॉलर की कमाई कर ली। जो इंडियन में 1,92,38,863.76 रुपए कमा लिए हैं। प्रभास की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 28 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है।


जवान
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के 'सालार' की तुलना में ज्यादा चर्चा में है। इसके ज्यादा शोज भी रखे गए हैं। फिल्म के 407 जगहों पर 1777 शोज रखे गए हैं। इन शोज की 11,880 टिकट्स बिक चुकी हैं। यानी टिकट्स और शोज के मामले में 'जवान', 'सालार' से बहुत ज्यादा आगे है। लेकिन, कमाई के मामले में 'जवान', 'सालार' से पीछे रह गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की इस फिल्म ने यूएसए एडवांस बुकिंग के जरिए 183,791 डॉलर की कमाई की है। यानी इंडियन में 1,51,91,520.79 रुपए की कमाई की है।


'जवान' को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। यह 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। 'जवान' में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XvoN34

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से किया ब्रेकअप? उठा झूठ से पर्दा

Arjun Kapoor Malaika Arora Breakup: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा कई सालों से रिलेशनशिप में हैं, उन्होंने 2019 में आधिकारिक तौर पर अपने लव अफेयर की पुष्टि की थी। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। हाल ही में लोगों की नजरों से दूर रहने के कारण ब्रेकअप की अफवाहें उड़ीं और उनके आगे बढ़ने की अटकलें लगने लगीं। हालांकि, इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया है।

अर्जुन की फैमिली को किया अनफॉलो
क्योंकि इस प्रेमी जोड़े को लंच डेट पर एक साथ देखा गया है। लेकिन फिर भी मलाइका के अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों से बाजार में एक अलग माहौल बना हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि शनिवार को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्जुन कपूर की बहनों अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को अनफॉलो कर दिया है।

मलाइका स्पेशल मैसेज लिखा स्वेटशर्ट पहने आई थीं मीडिया के सामने
इससे पहले शनिवार को मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो पैप्स के सामने स्पेशल मैसेज लिखा स्वेटशर्ट पहने नजर आई थीं। इस स्वेटशर्ट पर लिखा था, 'Lets fall apart' यानी 'चलो अलग हो जाते हैं।” इसी के साथ इसपर एक स्माइली भी बना हुआ था। इस मैसेज को पढ़कर उनके फैंस काफी परेशान थे। कहीं न कहीं मलाइका इस मैसेज के जरिए अर्जुन और उनके ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर रही हैं।


malaika12__.jpg




कैसे सामने आई ब्रेकअप की खबर?

अर्जुन कपूर ने भी बीते दिनों अपने इंस्टा अकाउंट पर वेकेशन की कुछ पिक्चर्स शेयर की थीं। इन पिक्चर्स में अर्जुन अकेले ही नजर आ रहे थे। लेकिन दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद यह कन्फर्म हो गया है की दोनों का ब्रेकअप का नहीं हुआ है। दोनों एक दूसरे के साथ हैं। हल ही में इस लवबर्ड्स को मुंबई की भारी बारिश के बीच शहर में लंच डेट का आनंद लेते हुए देखा गया है।

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच इस प्रेमी जोड़ी को पब्लिक में एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश हैं। इतना ही नहीं फैंस ने उनकी हाल में एक वायरल वीडियो पर कमेंट बौछार की। एक व्यक्ति ने लिखा, “खूबसूरत जोड़ी” साथ में लाल दिल और नजर ताबीज वाला इमोजी शेयर किया।” एक अन्य फैंस ने कहा, "मुझे लगता है कि वे अलग नहीं हो रहे हैं।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SxfiEjX

Elvish Yadav बिग बॉस 17 के बनेंगे कंटेस्टेंट! व्लॉग से दिया बड़ा हिंट, बोले- फैंस को जो चाहिए वो करना…

Elvish Yadav Bigg Boss 17: 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 के एल्विश यादव विनर बन चुके हैं। एल्विश यादव ने ये शो अभिषेक मल्हान को हराकर जीता था। अब 'बिग बॉस 17' लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस शो में कौन-कौन सेलिब्रिटीज आएंगे उनके नाम सामने आने लगे हैं पर फाइनल नाम तो शो के शुरू होने पर ही पता चलेगा। इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि एल्विश यादव को 'बिग बॉस 17' के लिए भी अप्रोच किया गया है और वो अब शो में नजर आ सकते हैं। इंटरनेट सेंसेशन बन चुके एल्विश ने अपने व्लॉग में इसका हिंट दिया है। साथ ही फैन्स से पूछा भी कि क्या उन्हें बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में जाना चाहिए? आईये जानते हैं एल्विश और उनके फैंस की बातें…

एल्विश ने किया व्लॉग में 'बिग बॉस 17' का जिक्र (Elvish Yadav blog)
एल्विश यादव की युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी है एल्विश यादव को कितने लोग पसंद करते हैं यह सब 'बिग बॉस ओटीटी 2' के दौरान सब देख ही चुके हैं। वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद वह शो को अपने नाम करने में कामयाब रहे। ऐसे में 'बिग बॉस 17' में भी वह दिखाई दें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। फैन्स के बीच उनके नाम को लेकर चर्चा है। अब उन्होंने भी इसका खुलासा किया है। लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश यादव के दोस्त उन्हें नई कार खरीदने को लेकर सलाह देते हैं। फिर वह इस ओर इशारा करते हैं कि 'बिग बॉस 17' में हिस्सा ले सकते हैं।

ऐसे दिया फैन्स को हिंट (Elvish Yadav fans)
एल्विश ने कहा, 'सोच रहा हूं भाई, एक हिंट या क्लू या सरप्राइज दे दूं क्या? कि बिग बॉस 17 में हम हैं? ये है (दोस्त की ओर इशारा), मैं हूं या हम में से कोई हो सकता है। पता नहीं लेकिन इस बार कोई ना कोई यूट्यूबर जरूर बिग बॉस में होगा। मैंने ये बिग बॉस में नोटिस किया है। उन्हें मजा आ गया हमारे साथ काम करके कि यूट्यूबर्स भी बढ़ियां बंदे होते हैं।'

यूट्यूबर ने फैन्स से पूछा सवाल
आगे वह कहते हैं, 'भाई मैंने बाहर निकल कर देखा इतनी रील्स बना रखी है मुझ पर, हर दूसरी रील मेरी आ रही है।' एल्विश फैन्स से पूछते हैं कि अगर मेकर्स ने उन्हें 'बिग बॉस 17' के लिए अप्रोच किया तो क्या उन्हें जाना चाहिए। वह कहते हैं, 'पब्लिक बताएगी क्या करना चाहिए अगर बिग बॉस 17 मेरे पास आता है तो। क्या तुम देखना चाहते हो मुझे बिग बॉस के अंदर दोबारा, या मुझे कोई और शो में देखना चाहते हो?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iGmVE4Z

Sunday, August 27, 2023

Gadar 2 की कामयाबी ने बिखरे परिवार को मिलाया, पहली बार दिखा ऐसा माहौल

Sunny Deol Family Unknown Facts: बॉक्स ऑफिस पर अभी सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म की कमाई ने उन्हें एक बार फिर बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। इतना ही नहीं फिल्म ने कई रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। लेकिन क्या आपको पता है गदर 2 की कामयाबी से सनी देओल का परिवार करीब आया है।

इस फिल्म की कमाई ने सिर्फ अभिनेता के करियर में ही बदलाव नहीं किया, बल्कि देओल परिवार को भी काफी करीब ला दिया है। गदर 2 के ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स के बीच देओल परिवार में कई ऐसी बाते हुईं, जो पहली बार हुई है। आइए आपको इन सभी बातों से रूबरू कराते हैं।

सनी की फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आईं ईशा देओल
जब सिनेमाघरों में सनी देओल का हथौड़ा चला और बॉक्स ऑफिस पर जादू देखने को मिला इस दौरान देओल परिवार में ऐसा परिवर्तन दिखा। जो करण देओल की शादी में भी देखने को नहीं मिला था। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल के साथ बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल एक साथ नजर आए।



deol_family.jpg



स्क्रीनिंग के दौरान रो दिए धर्मेंद्र
बताया जा रहा है कि देओल परिवार में यह पहला ऐसा मौका था, जब पूरा परिवार एक ही मंच पर दिखाई दिया। इस दौरान बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र इमोशनल हो गए और उनके आंख से आंसू छलक पड़े थे। हुआ यूं कि सनी देओल और बॉबी देओल के साथ ईशा और अहाना देओल को देखकर धर्मेंद्र भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “साथ रहना भी एक दुआ है। शुक्र है यह दुआ कबूल हुई।”

गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान देओल परिवार के चारों बच्चे तो एक साथ नजर आ गए थे, लेकिन हेमा मालिनी को लेकर लगातार सवाल कर रहे थे। आखिर में उन्होंने भी गदर 2 देखी। हेमा मालिनी ने गदर 2 देखने के बाद फिल्म का रिव्यू भी किया। उन्होंने इस फिल्म को बेहद शानदार बताया। साथ ही, सनी देओल की भी तारीफ की। गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान पूरे परिवार को एक साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3UDze7V

OMG 2 BO Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के जलवे ने फिर दिखाया दम, 17वें दिन की बम्बर कमाई

OMG 2 Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है। OMG 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इसे अब बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में आसानी ने पहुंच गई थी लेकिन अब फिल्म को 150 करोड़ का कलेक्शन करना ना-मुमकिन सा लग रहा है। लेकिन फिल्म की कहानी को देखते हुए कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि OMG 2 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

फिर भी गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 से मिल रही टफ कॉम्पटीशन के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पर पकड़ बनाई हुई है। OMG 2 का 17वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। वीकेंड की वजह से फिल्म के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है। कलेक्शन देखकर लग रहा है OMG 2 को 150 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल होने वाला है। आइए आपको इसके कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

जानिए 17वें दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, 17वें दिन का कलेक्शन 3.65 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 135.02 करोड़ कमा लिए हैं। बात करें बीते दिन की तो अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने बीते दिन 3.15 करोड़ का बिजनेस किया। अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं। लेकिन इस बार फिल्म ने अपना बजट निकाल ली है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।

क्या है OMG 2 की कहानी?
ओएमजी 2 की कहानी की बात करें तो ये फिल्म सेक्स एजुकेशन का मुद्दा उठाती है। पंकज त्रिपाठी अपने बेटे के स्कूल पर केस करते हैं। जिसके बाद कोर्टरुम ड्रामा दिखाया गया है। यामी गौतम फिल्म में वकील का किरदार निभा रही हैं। दोनों की दलीलें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं अक्षय कुमार फिल्म में शिव के दूत के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म को अनिल राय ने डायरेक्ट किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iBJc2Wm

Gadar 2 Box Office Collection Day 17: 'गदर 2' ने फिर रचा इतिहास,17वें दिन बुलेट की रफ्तार बना कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection Day 17: 11 अगस्त से सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म एक-एक कर कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। 'दंगल' और 'केजीएफ 2' जैसी बड़ी फिल्मों को मात देने वाली सनी देओल की 'गदर 2' अब एक और कीर्तिमान स्थापित करने की होड़ में शामिल हो गई है।फिल्म बड़ी-बड़ी फिल्मों का पीछे छोड़ती हुए जबरदसत कमाई कर रही है। वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी पर वहीं वीकेंड में फिल्म ने अपनी कमाई जारी रखते हुए नया इतिहास रच दिया है।आईये जानते है फिल्म ने 17वें दिन ऐसा क्या करिश्मा किया है।

गदर 2' ने फिर रचा इतिहास (Gadar 2 Create History)
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, 'गदर 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी में 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने यह बेंचमार्क मात्र 17 दिनों में हासिल किया है। इससे पहले 'पठान' के नाम यह रिकॉर्ड था।

शाह रुख खान की फिल्म ने 18 दिनों में 450 करोड़ के आंकड़े को टच किया था। वहीं प्रभास की 'बाहुबली 2' को यहां तक पहुंचने में 20 दिनों का वक्त लगा था। मतलब साफ है कि 'गदर 2' ने रिलीज के 17वें दिन बंपर कमाई करते हुए 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 456.95 करोड़ रुपए हो गई है।

‘गदर 2’ ने 17वें दिन कलेक्शन में लगाई छलांग
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक कि 17वें दिन भी इसने लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से ज्यादा कलेक्शन किया है। गदर 2’ ने महज 17 दिनों में सबसे तेजी से 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान सेट कर दिया है। इसने पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0DerHzE

आमिर खान की अगली फिल्म हुई फाइनल, कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले शख्स का करेंगे रोल!

Aamir Khan Next Film: आमिर खान बीते एक साल से फिल्मों से दूर हैं। उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अगस्त, 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद आमिर अपना समय नए प्रोजक्ट को चुनने में लगा रहे हैं। आमिर खान के नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी सामने आई है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान एक बार फिर बायोपिक करने जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान फिल्ममेकर दिनेश विजान के साथ उज्ज्वल निकम की बायोपिक करने जा रहे हैं। आमिर इस फिल्म में उज्जवल निकम का किरदार करने के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सहयोगी हो सकते हैं। बता दें कि उज्जवल निकम देश के जानेमाने वकील हैं। उज्जवल ही वो शख्स हैं, जिन्होंने मुंबई हमलों का मुकदमा लड़ते हुए अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाई थी। इस बीच आमिर खान के यशराज फिल्म्स के साथ एक एक्शन फिल्म करने की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, जानिए टॉप-5 में किन-किन स्टार्स की मूवीज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OFMvLGK

Jawan: एडवांस बुकिंग खुलते ही 'जवान' का धमाल, थियेटर हाउसफुल, 1100 तक का बिका टिकट

Jawan Advance Booking Report: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग भारत के कुछ शहरों में शुरू हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे में बुकिंग खुलते ही दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। मुंबई और ठाणे के जिन चुनिंदा थिएटर ने बुकिंग खोली, वहां पहले दिन के शो कुछ समय में हाउसफुल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' के लिए कुछ जगहों पर टिकट 1100 रुपए तक बिके हैं। सिनेपोलिस ठाणे ने जवान की एडवांस बुकिंग खोली तो 15 मिनट के भीतर सब टिकट बिक गए। इसके अलावा शाहरुख की जवान एडवांस बुकिंग में यूएसए में पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रही है।


शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। 'जवान' के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म 7 सितंबर को 3 भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'गदर 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' ने किया एकदम बराबर कलेक्शन, अक्षय की फिल्म भी कर गई अच्छी कमाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E3ArC47

Jawan देखेंगे तो मिलेगा सिनेमाघरों में फैंस को ये खास तोहफा! #AskSRK में खुद शाहरुख ने किया खुलासा

Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म 7 सिंतबर को रिलीज होने जा रही है। इस बीच इस फिल्म का लोगों में अलग ही जोश देखा जा रहा है। वहीं, जवान कब रिलीज होगी? जवान का ट्रेलर कब आएगा? जवान कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी? जवान की एडवांस बुकिंग कितनी है? ऐसे सवालों के जवाब शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो #AskSRK के जरिए शाहरुख खान फैंस के ज्यादातर सवालों के जवाब दे रहे हैं। इसी बीच किंग खान के अपने फैंस को एक एक अलग ही तोहफा देने की बात कही है उन्होंने बताया कि जो लोग थिएटर्स जाएंगे उन्हें वो मेरी तरफ से गिफ्ट मिलेगा तो आईये जानते हैं ऐसी कौन सी चीज है जो शाहरुख अपने फैंस को तोहफे में दे रहे हैं।

शाहरुख खान से फैंस ने पूछे सवाल तो मिला गिफ्ट ( #AskSRK Shah rukh khan )
#AskSRK में सभी उनके फैंस उनसे सवाल कर रहे थे इसी बीच एक फैन ने जवान में शाहरुख खान के मास्क के बारे में एक सवाल पूछा, जिसके जवाब ने फैंस को एक तोहफा दे दिया है। वहीं इसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

jawan_shahrukh_khan_mask.jpg

…तो ये देंगे शाहरुख अपने फैंस को तोहफा
बता दे, शाहरुख खान के फैन ने किग खान के जवान में किंग खान के मास्क लगे हुए एक लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सर ये मास्क कहां मिलेगा। प्लीज हमे बताइए, इस पर शाहरुख खान के कमेंट में लिखा, मैं बताऊंगा, मेरी मार्केटिंग टीम ये मास्क बनाएगी और फिल्म देखने आने वाले लोगों को देगी!! गुड आइडिया। शुक्रिया #जवान।

बता दें, शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि भी किंग खान के साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 16: ‘गदर 2’ की रफ्तार को फिर लगे पंख, 16वें दिन रचा इतिहास



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QMHeJWn

Saturday, August 26, 2023

Dream Girl Box Office Collection Day 2: 'ड्रीम गर्ल 2' ने मचाया धमाल, रोके नहीं रुक रही कमाई

Dream Girl box office Collection: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'ड्रीम गर्ल 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। गदर 2 को बाद वीकेंड पर आयुष्मान खुराना और अन्नया पांडे स्टारर फिल्म को दोनों के फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के दूसरे दिन यानी शानिवार का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा। आईये जानते हैं फिल्म ने पहले शनिवार कितने का कलेक्शन किया है।

'ड्रीम गर्ल 2' शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को ही थिएटर्स में रिलीज की गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 10.69 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और फिल्म ने दूसरे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है इस तरह फिल्म ने 2 दिनों में कुल 24.69 करोड़ की कमाई कर ली है।इसी के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

'ड्रीम गर्ल 2' का जादू 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के बीच चला
11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज हुई थी इसके बाद से बॉक्स ऑफिस पर इन्हीं दो फिल्मों का दबदबा था। 18 अगस्त को अभिषेक बच्चन औक सैयामी खेर की फिल्म घूमर रिलीज हुई, लेकिन गदर 2 और ओएमजी 2 के आगे फिल्म चल नहीं सकी। वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' ने इन तीनों फिल्मों के बीच जगह बना ली है और थिएटर्स में दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रही है।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 16: ‘गदर 2’ की आंधी ने किया सबको शांत,16वें दिन अकेले ले उड़ी सारी कमाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g4dltBQ

Gadar 2 Box Office Collection Day 16: ‘गदर 2’ की रफ्तार को फिर लगे पंख, 16वें दिन रचा इतिहास

Gadar 2 Box Office Collection Day 16: सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार ने नोट छाप रही है। हर कोई फिल्म का दीवाना हो गया है। कलेक्शन की बात करे तो बीते कुछ दिनों से फिल्म की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी थी, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई। इसे दर्शकों का प्यार मिला। लेकिन गदर 2 पर आयुष्मान खुराना की फिल्म की कमाई का कोई फर्क नहीं पड़ा। जहां फिल्न वीकडेज में फिल्म एक डिजिट में कलेक्शन कर रही थी वहीं वीकेंड आते ही फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने शनिवार यानी 16वें दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 438.70 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ने 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिसके बाद फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं।

सनी देओल की गदर 2 ने 16वें दिन रचा इतिहास
फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। गदर 2 तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही 500 करोड़ से काफी ज्यादा कमाई कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qt9rNWT

'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ फ्रॉड, 'गदर 2' डायरेक्टर अनिल शर्मा का नया दावा कराएगा बवाल!

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल, अमीषा पटेल की मुख्य भूमिका वाली 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर सवा चार सौ करोड़ के आंकड़े को छू सकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' ही कमाई के मामले में 'गदर 2' से आगे है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 2' के 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ देने के सवाल पर शाहरुख की फिल्म के कलेक्शन को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।


हमारे बॉक्स ऑफिस नंबर फेक नहीं हैं: अनिल
अनिल शर्मा ने 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के सवाल पर कहा, "अभी तो पिक्चर थिएटर में ही रहने वाली है। लोग पिक्चर को कई-कई बार देख रहे हैं। लोगों का इतना प्यार या दुलार मिल रहा है बस यही हमारी कामयाबी है। जहां तक नंबरों की बात है तो मैं इस पर नहीं जाता। पठान ने अपनी जगह अच्छा किया, केजीएफ ने भी अच्छा किया और गदर बहुत ही अच्छा कर रही है। अब कहां तक जाएगी, ये पब्लिक तय करेगी। वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर हमारे जो नंबर हैं, वो रियल हैं, रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म की तरह फेक नहीं हैं।"

यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़, 24 घंटे के अंदर 3 दिग्गजों ने तोड़ा दम, शोक में बॉलीवुड सितारे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UYePn8i

'आओ मेरे प्यारे देश, रोते हैं...' मुजफ्फरनगर के स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के वीडियो पर भड़कीं एक्ट्रेस रेणुका सहाणे

Muzaffarnagar School Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक कथित वीडियो सामने आया है। एक स्कूल के इस वीडियो में टीचर एक मुस्लिम बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है। इस वीडियो पर एक्ट्रेस रेणुका सहाने गुस्से का इजहार किया है। रेणुका ने इस वीडियो की बेहद सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि देश को इसे देखकर रो लेना चाहिए।

एक्टर आशुतोष राणा की पत्नी रेणुका सहाने ने अपने ट्वीट में लिखा, इस नीच टीचर को सलाखों के पीछे होना चाहिए! हालांकि उसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार भी मिल सकता है! रोओ, मेरे प्यारे देश, रोओ!

renuka_sahane.jpg


क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में क्लीासरूम में टीचर क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है।बच्चे बारी-बारी से उठकर इस बच्चे को माररहे हैं। टीचर बाकी बच्चों से कह रही है कि इस मुस्लिम को जोर से क्यों नहीं मार रहे हो।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसकी कड़ी निंदा की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tA6HTsc

Jawan ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, दी ‘गदर 2’ को भी मात, वो किया जो आजतक नहीं कर पाई कोई फिल्म

Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर जहां कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। पठान की सुपर सक्सेस के बाद से ही शाहरुख खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) का इंतजार कर रहे हैं। क्रेज ऐसा है कि एडवांस बुकिंग भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म में किंग खान एक बार फिर से जोरदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं जिसकी झलक जवान के पोस्टर में भी दिखाई दी है। ऐसे में अब रिलीज से पहले ही जवान ने इतिहास रच दिया है और कुछ ऐसा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं कर सकी है।

जवान ने रिलीज पहले ही रचा इतिहास ( Shahrukh khan Jawan create History )
खान स्टारर जवान, ट्रम्पलास्ट पर रिलीज होगी। ये दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन है जो 125 फीट चौड़ी और 72 फीट लंबी है। बता दें कि ट्रम्पलास्ट, जर्मनी के लियोनबर्ग में है और एक बहुत बड़ा आईमैक्स थिएटर है। खास बात ये है कि जवान से पहले आज तक कोई भी इंडियन फिल्म उस स्क्रीन पर नहीं चली है। ऐसे में फिल्म ने इतिहास रचने वाला काम किया है।

7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
जवान को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही नयनतार और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में कैमियो है और उनकी झलक फिल्म के प्रिव्यू में दिखा दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान का ट्रेलर (Jawan Trailer) 28 अगस्त को रिलीज होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XyczlDo

Friday, August 25, 2023

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: 'ड्रीम गर्ल 2' की ओपनिंग बुलेट से भी तेज, छूटे ‘गदर 2’ के पसीने

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ शुक्रवार यानी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है ऐसे में हर कोई फिल्म को देखने के लिए दीवान हो रखा है। फिल्म 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सिक्वल है वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग भी अच्छी रही है। चलिए यहां जानते हैं आयुष्मान स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?

‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग डे पर हुई इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का अपना अलग ही जलवा दिख रहा है। अब शुक्रवार को इन दोनों फिल्मों के बीच राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही है। अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है जो गदर 2 के 15वे दिन से काफी ज्यादा है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ का जादू ‘गदर 2’ के आगे चला
सनी देओल की ‘गदर 2’ की तूफानी कमाई के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहले दिन का कलेक्शन शानदार माना जा रहा है। उम्मीद है की वीकेंड पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में तेजी आएगी और ये शानदार कलेक्शन करेगी। अब देखने वाली बात होगी की बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ क्या ‘गदर 2’ के आगे कितनी कमाई कर पाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TS0iNeo

Gadar 2 box office collection day 15: 'गदर 2' हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’ के सामने फेल, वीकेंड पर होगा और बुरा हाल!

Gadar 2 box office collection day 15: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) ने सिनेमाघरों पर अपना खूब जलवा दिखा रही है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली थी। गदर 2 को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है और अब फिल्म की कमाई की रफ्तार में कमी आना शुरू हो चुका है। गदर 2 का 15वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। गदर 2 का कलेक्शन अब धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है। बीते दो दिनों से गदर 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है। हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। आईये जानते हैं फिल्म ने 15वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

15वें दिन भी गिरा कलेक्शन
गदर 2 की कमाई अगर ऐसे ही होती रही तो यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। हालांकि, ये आंकड़ा छूना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि गदर 2 की कमाई दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 15वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद टोटल कलेक्शन 425.80 करोड़ हो गया है।

गदर 2 जबसे रिलीज हुई है तब से पहली बार फिल्म ने शुक्रवार को एक डिजिट में कलेक्शन किया है। जो कमाई में सबसे बड़ी गिरावट लग रही है। हालांकि वर्ल्डवाइड 'गदर 2' 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OfbXL6D

Gadar 2 की धुआंधार कमाई देखकर फुटकर-फुटकर रोने लगे सनी देओल, डायरेक्टर से बोले- शर्मा जी हमने…

Sunny Deol Gadar 2 Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने इतिहास रच दिया है। उनकी लाइफ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘गदर 2’ बन गई है। फिल्म को फैंस का इतना प्यार मिल रहा है कि सनी देओल यह देख बिलख- बिलख कर रोने लगे हैं। गदर 2 दूसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। गदर ने दूसरे सप्ताह में भी बंपर कमाई की और रिलीज के 14वें दिन भी बम्पर कमाई कर रही है।


500 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है ‘गदर 2’
फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 500 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की है। डायरेक्टर अनिल शर्मा भी फिल्म की खुशी से झूम रहे हैं। अब हाल ही में अनिल ने बताया कि जिस दिन फिल्म रिलीज हुई उस दिन सुबह के शोज के दर्शकों के रिएक्शन देखकर वह काफी हैरान हो गए थे, जब सनी देओल को सुबह-सुबह उन्होंने फोन किया तो वह काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे थे।

ई टाइम्स से बात करते हुए अनिल ने कहा, “जी स्टूडियो ने सुबह 3 बजे के शोज अरेंज किए और उन्हें बताया भी नहीं क्योंकि उन्हें पता था कि वह मना करेंगे। इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें सुबह उठाया जिन्होंने उनहें बताया कि फिल्म के सुबह के शोज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वह ये देखकर हैरान हो गए थे क्योंकि ऑडियंस के रिएक्शन उन्होंने कु वीडियोज में देखें और फिर कुछ समय तक वही देखते रहे।”




sunny_utkarsh_amesha_.jpg




सनी को किया फोन

अनिल ने बताया, “उन्होंने सनी को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह सुबह 6 बजे से उठे हैं। उन्हें पता है जी ने सुबह 3 बजे से शोज स्टार्ट कर दिे हैं। सनी उस वक्त बात करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और रोने लग गए थे। मैंने उन्हें पहली बार रोते हुए सुना। सनी ने कहा शर्मा जी हमने कर दिखाया। सनी को रोना सुनकर मैं और मेरी पत्नी भी रोने लग गए।”

गदर 2 का बॉक्स ऑफिस जलवा
गदर 2 ने 14वें दिन 8.20 करोड़ की कमाई के साथ अब टोटल कमाई 418.90 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की लंदन में भी कुछ दिनों पहले स्पेशल स्क्रीनिंग हुई और वहां भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनिल शर्मा के निर्देशित में बनी फिल्म गदर 2 में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा भी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/A0d1uX7

Dream Girl 2 Twitter Review: ड्रीम गर्ल 2 का रिव्यू, किसी ने कहा- 'पूजा इज बैक' तो कोई बोला- ‘गदर 2’ को देगी मात

Dream Girl 2 Twitter Review: ड्रीम गर्ल 2 आज यानी 25 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्नया पांडे लीड रोल में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धूम मचा दी है। मूवी देखने के बाद पब्लिक ने ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर किया है अगर आप भी आयुष्मान खुराना की इस कॉमेडी फिल्म को देखने का सोच रहे हैं तो यहां पर एक बार फिल्म का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ ले...

फिल्म है एक मजेदार राइड
फिल्म के बारे में बताते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "ड्रीम गर्ल 2 हंसी का एक धमाका है। जिसमें आयुष्मान खुराना, पूजा की भूमिका में हैं, वो आवाज जिसे हर कोई पसंद करता है। उसे एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है। अनन्या पांडे फिल्म में उसकी को- वर्कर और क्रश हैं। फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा कूट-कूट कर भरा है। इस मजेदार सवारी को देखने से न चूकें।"

twitter_1.jpg

हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
एक अन्य यूजर ने कहा, "ड्रीम गर्ल 2 एक फनी और एंटरटेनिंग फिल्म है,आपको शुरू से अंत तक हंसाती रहेगी। ये फिल्म मजेदार डायलॉग्स और हिलेरियल सेच्युशन से भरी हुई है।"

twitter_2.jpg

एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'आयुष्मान खुराना ने फिर से बेहतरीन फिल्म के साथ लौट आए हैं। फनी, हैप्पी, फैमिली, एंटरटेनर।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये फिल्म अब ‘गदर 2’ से भी आगे जाएगी।

twitter_3.jpg

एक यूजर ने पोस्ट में लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2 बेहतरीन मूवी है और इसमें आयुष्मान खुराना का जबरदस्त परफॉर्मेंस है। इसे देखते वक्त आपका पेट हंसते हंसते दुख जाएगा। टू मच फनी।'

twitter_4.jpg

सलीम खान नाम के अकाउंट से एक यूजर ने लिखा- 'मूवी हिट है. आयुष्मान खुराना की एक्टिंग बेहतरीन है। पूजा इज बैक...फुल ऑन मजा. अनन्या पांडे के रोल में मजा नहीं आया है।'

twitter_5.jpgtwitter_6.jpgtwitter_7.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8K17yb3

Thursday, August 24, 2023

Kangana Ranaut और करण जौहर का झगड़ा खत्म, 6 साल पुरानी लड़ाई को भुलाकर पैचअप करने वाले हैं दोनों?

Kangana Ranaut Karan Johar: अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस कंगना रनौत और बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की आपसी लड़ाई किसी से छुपी नहीं है। कंगना अक्सर तंज कसने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। दोनों के बीच अनबन लगी ही रहती है, लेकिन अब बताया जा रहा है इस झगड़े का अंत होने वाला है। दोनों एक दूसरे से पैचअप करने वाले हैं।

क्या कंगना से सुलह के मूड में करण?
करण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कंगना की फिल्म इमरजेंसी को देखने जाऊंगा। इसके बाद से लोग दोनों की दोस्ती की उम्मीद करने लगे हैं। करण जौहर और कंगना रनौत के बीच की अनबन को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कहा जाता है। लेकिन हाल ही में करण के दिए एक बयान से इस पर फुल स्टॉप लगता दिख रहा है। क्योंकि फैंस का मानना यही हैं।

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब करण से पॉलिटिकल स्टोरी बेस्ड फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कंगना की फिल्म का नाम मेंशन किया। करण से पूछा गया कि क्या वो कभी पॉलिटिकल इवेंट बेस्ड स्टोरी पर कोई फिल्म बनाएंगे? तो करण ने कहा, “एक फिल्म अभी बन रही है इमरजेंसी और मैं उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”



kangna_karna_.jpg



6 साल पुराना है झगड़ा

क्ट्रेस कंगना रनौत और बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की आपसी लड़ाई 6 साल पुरानी है। करण का ये बयान भी 6 साल बाद आया है। ये पूरा विवाद शुरू हुआ था, जब कंगना अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने करण के चैट शो कॉफी विद करण पर पहुंची थी। इस शो के दौरान कंगना ने करण को मूवी माफिया कहा था, वहीं नेपोटिज्म फैलाने का आरोप भी लगाया था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई थी। जिसे कोल्ड वॉर कह सकते हैं। कई दफा दोनों को एक दूसरे पर आरोप लगाते देखा गया। हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज के वक्त भी कंगना ने करण पर बॉक्स ऑफिस खरीदने तक के आरोप लगा डाले थे। इसके बाद कंगना ने करण से रिटायर होने की भी मांग कर डाली थी।

करण पर आरोप भी लगा चुकी हैं कंगना
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने करण पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप भी लगा चुकी हैं। इतना सब होने के बाद अब बताया जा रहा है दोनों एक दूसरे से जल्द पैचअप करने वाले हैं। बात करें, कंगना की फिल्म इमरजेंसी की तो ये 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। ये एक्ट्रेस की होम प्रोडक्शन फिल्म है। इसमें उनके साथ भूमिका चावला, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम रोल में होंगे। इसकी कहानी साल 1983 में इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान लागू हुई इमरजेंसी पर बेस्ड है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PGfWM7F

Allu Arjun ने रचा इतिहास, खुशी से झूमी साउथ इंडस्ट्री, पहली बार झोली में आया नेशनल अवॉर्ड

National Film Awards: तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म का फैंस के दिमाग पर आज भी क्रेज छाया हुआ है। फिल्म की कास्ट हो या गाने हर किसी को इस फिल्म ने अपना दीवाना बना दिया था। 24 अगस्त यानी गुरुवार को अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए अवॉर्ड मिला है। जैसे ही ये अनाउंसमेंट हुई अल्लू अर्जुन खुशी से झूम उठे। उन्होंने अपनी खुशी से जाहिर करते हुए अपनी पत्नी को गोद में उठाया और किस किया। उनके इस इमोश्नल मूमेंट का वीडियो सामने आया है।

पहली बार किसी तेलुगू एक्टर को मिला अवॉर्ड (National Film Awards 2023)
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। अल्लू अर्जुन ने ये अवॉर्ड अपने नाम करके इतिहस रच दिया है। एक्टर की यह कामयाबी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है। दरअसल इससे पहले तेलुगू सिनेमा में अब तक किसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था। इस तरह ये खिताब अपने नाम करने वाले अल्लू अर्जुन (AlluArjun) पहले तेलुगू (Telugu) एक्टर हैं।

पुष्पा एक्टर अपनी इस कामयाबी को अपनी फैमिली, दोस्तों और फिल्म की टीम के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे फिल्म की टीम के साथ गले लगते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा: द राइज' के डायरेक्टर सुकुमार के गले लगते देख जा सकते हैं। इस दौरान सुकुमार काफी इमोशनल नजर आए।

'पुष्पा: द राइज' ने किया था 300 करोड़ का कलेक्शन (Pushpa Film)
'पुष्पा: द राइज' 2021 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कब्जा किया था और 300 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था। वहीं फिल्म का गाना 'श्रीवल्ली' भी काफी फेमस हुआ था। अल्लू अर्जन का श्रीवल्ली गाने में एक स्टेप ने हर किसी को अपनी तरफ खींचा था। जिसमें पैर टेड़ा करके चलते हुए उनकी चप्पल उतर जाती है। ये फिल्म का एक सिग्नेचर स्टेप बन गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qU86gEQ