Gadar 2 Box Office Collection Day 12: सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' पिछले 11 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा कर कमाई कर रही थी पर अब हौले-हौले नीचे आती दिख रही है। 22 साल पहले रिलीज हुई 'गदर' की इस सीक्वल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब जलवा दिखाया है। फिल्म ने 12 दिन में ही करिश्मा कर 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली हैष इसके बावजूद फिल्म का कलेक्सन कम हो रहा है। दूसरे सोमवार से इसकी कमाई में गिरावट नजर आई है तो अब जानते हैं मंगलवार को इसका हाल कैसा रहा…
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर काम करने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'गदर 2' की कमाई 12वें और नीचे आ गिरी है। जहां इसने दूसरे सोमवार को 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं अब 12वें दिन यानी मंगलवार को और नीचे गिरी है। 'गदर 2' ने दूसरे मंगलवार को 11 करोड़ की कमाई की है जो अब तक के आंकड़े की तुलना में सबसे कम है। हालांकि, फिल्म 12 दिनों में 400 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। फिल्म की कुल कमाई 399.60 करोड़ रुपए हो गई है।
पहला दिन (शुक्रवार): 40.1 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (शनिवार) : 43.08 करोड़ रुपए
तीसरा दिन (रविवार):51.7 करोड़ रुपए
चौथा दिन (सोमवार): 38.7 करोड़ रुपए
पांचवां दिन (मंगलवार): 55.4 करोड़ रुपए
छठा दिन (बुधवार):32.37 करोड़ रुपए
सातवां दिन (गुरुवार): 23.28 करोड़ रुपए
पहला वीक कलेक्शन: 284.63 करोड़ रुपए
आठवां दिन (शुक्रवार):20.5 करोड़ रुपए
नौवां दिन (शनिवार):31.07 करोड़ रुपए
दसवां दिन (रविवार): 38.9 करोड़ रुपए
ग्यारहवां दिन (दूसरा सोमवार): 13.5 करोड़ रुपए
12वां दिन (दूसरा मंगलवार): 11.00 करोड़ रुपए (शुरुआती अनुमान)
इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 11वें दिन 506.60 करोड़ रुपए की कमाई की है जबकि 10 दिनों में केवल इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 458.60 करोड़ रुपए के करीब रहा। वहीं, नेट कलेक्शन की बात करें तो ये 388.60 करोड़ रुपए रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/74qzjMI