साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में जो आजतक कोई नहीं कर पाया वो राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने कर दिखाया। 13 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Award) में तब हलचल मच गई जब 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला। ये अवॉर्ड प्रतिष्ठित मंच पर गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस को दिया गया। फिल्म को मिली इस अपार सफलता के बाद से हर ओर RRR के सीक्वल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में राजामौली ने फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, हाल ही में जब एसएस राजामौली से पूछा गया कि क्या ऑस्कर जीतने से उन्हें प्रोजेक्ट पर और अधिक तेजी से काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, बिल्कुल 'स्पष्ट रूप से' ऐसा होगा। राजामौली ने कहा, 'जाहिर है, ऑस्कर अवॉर्ड अब स्क्रिप्ट में कुछ तेजी लाने जा रहा है। निश्चित रूप से हां इसे जल्द हम देखेंगे।'
यह भी पढ़े - ऑस्कर की जीत को राजामौली ने इस तरह किया सेलिब्रेट, जश्न में डूबी दिखी RRR की पूरी टीम
जाहिर है कि इससे पहले डायरेक्टर ने कहा था कि उन्होंने और प्रसाद ने पहली फिल्म का सीक्वल दिमाग में रखकर इसे नहीं बनाया था। उन्होंने बताया था, 'इंटरनेशनल सक्सेस के बाद, जब इसकी बात आई तो मेरे चचेरे भाई एम. एम. कीरावनी, जो मेरी कोर टीम का भी हिस्सा हैं उन्होंने एक सीक्वल विचार दिया जो हमें लगा... हे भगवान, यह एक अच्छा विचार है। यह ऐसा विचार है जो अनुसरण करने योग्य है।'
गौरतलब है कि फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है। जिसके बाद सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। फिल्म में JR NTR और राम चरण ने लीड रोल किया है। वहीं अजय देवगन और आलिया भट्ट इसमें सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि RRR के सीक्वल में एसएस राजामौली क्या खास लाने वाले हैं। वहीं स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल होंगे।
यह भी पढ़े - क्या होता है 'नाटू नाटू' का मतलब? किसने दी आवाज, यहां जानें सब कुछ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/laRntvI