Friday, March 31, 2023

उर्फी जावेद के बदले सुर, अतरंगी कपड़े पहनने के लिए मांगी माफी, कहा- 'बदल लूंगी खुद को'

uorfi javed : टीवी शो से लेकर ओटीटी बिग बॉस (OTT Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर दिन नए-नए डिजाइन के कपड़े पहने लोगों को चौंका देती हैं। इतना ही नहीं अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के अंदाज को लेकर सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं। हालांकि सेलेब्स को इनका स्टाइल खूब पसंद आता है, लेकिन अब उर्फी ने माफीनामा पोस्ट कर लोगों से बदलने का प्रॉमिस किया है। इसे पढ़कर हर कई हैरान रह गया है।

उर्फी ने ट्वीट कर लिखा, मैं जो पहनती हूं उससे भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप बदली हुई उर्फी को देखेंगे। बदले हुए कपड़ों के साथ। माफी। उर्फी के ट्वीट पर यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें हुआ क्या है।

एक यूजर ने लिखा, कल एक अप्रैल है इसीलिए लोगों को अप्रैल फूल बना रही है।

दूसरे यूजर ने लिखा, रमजान का असर इस पर भी पड़ रहा है।

तीसरे यूजर ने लिखा, जरूर अपने नए कपड़ों का प्रमोशन कर रही हैं।

चौथे यूजर ने लिखा, ये बदल गई मुझे यकीन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सामने आया आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का वीडियो

उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए करीना कपूर ने कहा, वो अपने हर एक लुक में काफी कूल लगती है। उर्फी जावेद का जो मन करता है वो वैसी ड्रेस पहनती है। फैशन इसी का तो नाम है। जो भी पहनो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनो। मैं उर्फी जावेद के कॉन्फिडेंस की दाद देती हूं।

यह भी पढ़ें- दीपिका ने क्यों पहनी थी 'भगवा बिकिनी'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dkLsr5R

New Rules : जेब पर बढ़ेगा बोझ, आज से बदल गए ये नियम

New Rules from 1st April 2023: आज यानी एक अप्रैल से नए फाइनेंस ईयर 2023-24 की शुरुआत हो गई है। आज से रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुआ है। जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। नए टैक्स स्लैब से लेकर टैक्स लिमिट बढ़ने तक और डेट म्यूचुअल फंड पर कोई एलटीसीजी टैक्स बेनेफिट्स जैसे कई प्रमुख बदलाव होंगे। इसके अलावा कारों के दाम बढ़ने वाले हैं। सोने की बिक्री के हॉलमार्क अनिवार्य हो गया है। वहीं, ई-गोल्ड पर भी टैक्स नहीं लगेगा। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से वो नियम हैं जिनमें बदलाव हो रहे है।

 

गोल्ड हॉलमार्किंग


1 अप्रैल 2023 से सोने की ज्वेलरी और संबंधित वस्तुओं पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है। आज से केवल 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। यानी 31 मार्च 2023 के बाद चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकती है।

 

टैक्स छूट की सीमा


न्यू रिजीम के तहत टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है। इससे पहले यह छूट 5 लाख रुपए तक की थी। अब 7 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री हो गई है। इसके अलावा न्यू रिजीम के तहत 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक आय वाले प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति को 52,500 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी दिया जाए।

 

यह भी पढ़ें- LPG Price : नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कितने घटे दाम

 

टोल टैक्स में बढ़ोतरी


आज से सड़क यात्राएं महंगी हो गई है। पूरे देश में राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाई जा रही है। हालाकि, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के लिए संशोधन पहले ही किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों ने कहा कि देश का पहला एक्सेस.नियंत्रित राजमार्ग अब 1 अप्रैल से उपयोगकर्ताओं से 18 प्रतिशत अधिक टोल टैक्स वसूल करेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी सफर महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।

 

जीवन बीमा पॉलिसी


अब 5 लाख रुपये से ज्‍यादा की प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसी से मिला रिटर्न अब टैक्‍स के दायरे में आएगा। अभी तक मेच्‍योरिटी पर यह पूरा पैसा टैक्‍स फ्री रहता था।

 

कारें हो जाएंगी महंगी


भारत स्टेज-2 के लागू होने के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत बढ़ने वाली है। आज से कई कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज.बेंज, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा और ऑडी की गाड़ियों की कीमत में बढ़त होने जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग कंपनी की कारें 50,000 रुपये तक का महंगी हो सकती हैं।

 

म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनेशन है जरूरी


सभी म्‍यूचुअल फंड निवेशकों के लिए आज से नॉमिनेशन आवश्यक कर दिया गया है। इसके साथ ही अगर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते हैं तो डीमैट खाताधारकों को नॉमिनेशन दर्ज करना आवश्यक है। ऐसा न करने की स्थिति में अकाउंट होल्डर्स के खाते को फ्रीज कर दिया जाएगां। इसके बाद केवल डिटेल जमा करने के बाद ही उसे दोबारा चालू किया जाएगा। सेबी के सर्कुलर के मुताबिक डीमैट और ट्रेडिंग खाते के में नॉमिनी को ऐड करना आवश्यक है।

 

यूपीआई से लेन-देन महंगा


1 अप्रैल 2023 से यूपीआई से लेन-देन भी महंगा हो सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स फीस लागू करने को कहा है। इसके सर्कुलर के मुताबिक 2000 रुपये से अधिक की राशि के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ljz4P2f

आम लोगों को बड़ी राहत: करीब100 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब ये हो गई कीमत

LPG Cylinder Price : वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दिन ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत दी है। एक अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर में 92 रुपए की कटौती कर दी है। हालांकि, यह बदलाव केवल कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत पर किया गया है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है।

जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट


नए बदलाव के साथ अब देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है। वहीं, घरेलू गैस की कीमतें पिछले महीने की ही तरह जस की तस बनी हुई हैं। घरेलू गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों की समीक्षा करती हैं।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं


देश के चारों में महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये ही है। कोलकाता में 1,129 रुपये, मुंबई में 1102,50 रुपये और चेन्नई में 1118,50 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि पिछले महीने घरेलू एलपीजी की कीमतों में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/25ZTt1L

सच्ची कहानी पर आधारित 'अजमेर फाइल्स' की घोषणा, 300 लड़कियों की न्यूड फोटो और ब्लैकमेल कांड पर आधारित है यह वेब सीरीज

Ajmer Files: 1992 में राजस्थान के अजमेर में हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर वेब सीरीज बनने जा रही है। अजमेर ब्लैकमेल कांड पर आधारित यह वेब सीरीज जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। इस सीरीज में न मासूम लड़कियों के दर्द को दिखाया जाएगा, जिनके साथ रेप हुआ। अश्लील फोटो खींचे। लड़कियों को ब्लैकमेल करके उनके साथ हैवानियत की गई। ब्लैकमेलिंग के इस मामले से राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी भी खतरे में पड़ गई थी। कॉलेज की लड़कियों का एमएमएस वायरल होने के बाद पूरा देश हैरान रह गया था। इस घोटाले में शामिल अपराधियों की बड़ी सियासी पहुंच थी। इससे मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया। अब इतने सालों बाद इस पर बनी वेब सीरीज के चलते यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है।


अभिषेक दुधैया कर रहे वेब सीरीज का निर्देशन


'अजमेर फाइल्स' नाम से बनने वाली यह वेब सीरीज सितंबर-अक्टूबर में रिलीज होगी। इस वेबसीरीज का निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे। अभिषेक टिप्स कंपनी के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। अभिषेक इससे पहले 2021 में भुज-दी प्राइड ऑफ इंडिया बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने अजय देवगन और संजय दत्त जैसे मेगा स्टार्स के साथ काम किया है।


अजमेर में हुई हैवानियत की घटना पर आधारित है सीरीज


बात करें 'अजमेर फाइल्स' वेब सीरीज की तो इसकी कहानी 1992 अजमेर में हुई घटना पर आधारित होगी। इस वेब सीरीज में 1992 में हुई हैवानियत की घटना को दिखाया जाएगा जिसके खुलासे के बाद पूरा देश हिल गया था। इस घटना में अजमेर की नामी परिवार के वारिसों का नाम शामिल था। इस हैवानित का शिकार महज कुछ लड़कियां नहीं, बल्कि 300 से भी ज्यादा लड़कियां हुई थी।


ट्रेप में फंसी थी कई लड़कियां


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआत एक लड़की से हुई थी। जिसके साथ हैवानियत करके उसकी न्यूड फोटो ली गई और उन तस्वीरों के बदले उसकी किसी दोस्त को बुलाने को कहा गया। जिसके बाद उसकी दोस्त के साथ भी वही हैवानियत दोहराई गई। इसी तरह से कई लड़कियां इस ट्रेप में फंसती चली गई। इस स्कैंडल का खुलासा राजस्थान के अखबार में छापे जाने के बाद हुआ।


लोगों को इस घटना से अवगत कराना चाहते हैं अभिषेक


अखबार में पीड़ित लड़कियों की न्यूड तस्वीरों को ब्लर कर के छापा गया था। इस खबर के छपने के बाद उस समय के सीएम तक की कुर्सी हिल गई थी। बाद में ये केस सुप्रीम कोर्ट में चला और इस केस में 10 अपराधियों के नाम सामने आए। जिसमें कई नामी लोगों के नाम भी शामिल थे। वहीं, 'अजमेर फाइल्स' का निर्देशन करने जा रहे अभिषेक दुधैया का कहना है कि अजमेर ब्लैकमेल कांड मानवता को हिला देने वाला कांड था। हमें उम्मीद है कि लोगों को वेब सीरीज के जरिए उस कांड की भयावहता की जानकारी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की 'फर्जी' ने ओटीटी की दुनिया में रचा इतिहास, इन पॉपुलर वेब सीरीज को पछाड़ कर तोड़ा रिकॉर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/am21IRY

'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने 'बथुकम्मा' में लुंगी में दिखे सलमान, पूजा को देख आई दीपिका की याद

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और अब फिल्म से एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने का टाइटल है 'बथुकम्मा'। गाना रिलीज होते ही छा गया है। ये फिल्म से चौथा गाना है।

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है।

यह भी पढ़ें- नोएडा की फिल्म सिटी में रजनीकांत खरीदेंगे ज़मीन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Jwv4sh

बेटी मायरा को पहली बार रैंप वॉक करता देख इमोशनल हुए अर्जुन रामपाल, शेयर किया भावुक पोस्ट

Arjun Rampal's daughter Myra: अर्जुन रामपाल फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं। इनकी फिल्मों के साथ साथ लोग इनकी बॉडी के भी दीवाने हैं। अर्जुन रामपाल अपने लुक्स और स्टाइल के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अर्जुन अपनी फिटनेस से भी लोगों को हैरान कर देते हैं। अर्जुन और मेहर दो बेटियों माहिका और मायरा के माता-पिता हैं। एक्टर के साथ साथ इनकी बेटियां भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। अब एक्टर की बेटी मायरा ने फैशन की दुनिया में कदम रखा है। मायरा ने रैंप पर डेब्यू किया है। इसे देख पापा रामपाल इमशनल हो गए और उन्होंन प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।

अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने रैंप पर अपना डेब्यू किया है। मायरा ने मुंबई में डायर के 2023 प्री-फॉल फैशन शो में रनवे की शुरुआत की। इस बात को लेकर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पिता होने के नाते अपनी खुशी जाहिर की।

अपनी बेटी मायरा की एक तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन रामपाल ने अपने पोस्ट में लिखा, "आज मेरी खूबसूरत छोटी राजकुमारी, अपने पहले रनवे पर चलीं। वह भी #christiandior के लिए। इसके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने यह सब अपनी योग्यता के दम पर किया। ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक। होने के लिए सभी टफ प्रतियोगिता से होकर उसे चुना गया। उसने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है। उसकी और अधिक सफलता, प्यार और खुशी की कामना। बधाई हो @myra_rampal तुम एक स्टार हो।"

यह भी पढ़ें- रमजान में छोटे कपड़ों में राखी सावंत का बोल्ड डांस देख भड़के लोग

अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में पूर्व सुपरमॉडल मेहर जेसिया के साथ शादी की थी। 2019 में, इस जोड़े ने शादी के 21 साल बाद अलग होने का फैसला किया। अर्जुन और मेहर दो बेटियों माहिका और मायरा के माता-पिता हैं। अर्जुन फिलहाल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं और उनका एक बेटा एरिक है।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा करने जा रहे हैं शादी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/19Z5VNi

प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने किया बाॅलीवुड का पर्दाफाश, बोले-सांप से ज्यादा खतरनाक हैं वो चार

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पिछले दिनों बाॅलीवुड पर कई आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह इंडस्ट्री में कुछ लोग गैंग बनाकर उनके खिलाफ हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। उनके आरोपों के बाद अब कई स्टार्स बाॅलीवुड माफिया के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक्टर शेखर सुमन का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अपनी भड़ास निकालते हुए दावा किया है कि उन्हें और उनके बेटे अध्ययन (Adhyayan) को इंडस्ट्री में कई लोगों ने गैंगअप करके कई प्रोजेक्ट से हटा दिया है।

बता दें कि शेखर सुमन ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किये किए। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं इंडस्ट्री में कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से हटाने के लिए गैंगअप किया। मुझे यह पक्का पता है। इन गैंगस्टर्स का बहुत दबदबा है और वे एक रैटल स्नेक से ज्यादा खतरनाक हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वे बाधाएं खड़ी कर सकते हैं लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते है।'

शेखर सुमन ने अपनी भड़ास निकालते हुए आगे लिखा, 'अब हमारे पास हॉलीवुड में भारत को रिप्रेजेंट करने वाला एक सच्चा-ब्लू ग्लोबल आइकन है। जैसा कि कहा जाता है कि हर बादल में उम्मीद की किरण होती है। शेखर सुमन के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर बॉलीवुड का काला सच उजागर हो गया है।

यह भी पढ़े - प्रियंका चोपड़ा के बाद छलका ऐश्वर्या राय का दर्द, बोलीं- मुझसे पांच फिल्में छीन ली गईं और फिर....

गौरतलब है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाॅलीवुड पर आरोपों के बाद अब तक कई सेलेब्स बाॅलीवुड माफिया के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। कंगना रनौत से लेकर अमाल मलिक और अपूर्वा असरानी तक कई सेलेब्स ने भी बी टाउन पर भड़ास निकाली थी। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी सेलेब्स का फुली समर्थन कर रहे हैं।

शेखर सुमन ने अपने करियर की बात करें तो उन्होंने 1984 में अरोटिक ड्रामा 'उत्सव' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद एक्टर ने 'रहगुज़र', 'संसार', 'वो फिर आएगी', 'रणभूमि', 'चोर मचाए शोर' और कई फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म 2017 की एक्शन ड्रामा 'भूमि' थी, जिसमें संजय दत्त और अदिति राव हैदरी भी थे।

यह भी पढ़े - ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने प्रियंका चोपड़ा से लिया पंगा, गुस्से में आकर कह डाली इतनी बड़ी बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MHdpFgy

Thursday, March 30, 2023

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने प्रियंका चोपड़ा से लिया पंगा, गुस्से में आकर कह डाली इतनी बड़ी बात

बाॅलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अचानक बाॅलीवुड छोड़कर हाॅलीवुड का रुख क्यों किया। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बाॅलीवुड इंडस्ट्री में पीछे की तरफ धकेला जा रहा था। इंडस्ट्री में उनके खिलाफ कुछ लोगों ने गैंग बना लिया था। उन्हें मन मुताबिक काम मिलना बंद हो गया। इन सभी बातों ने प्रियंका को इतना परेशान किया कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया। एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद इंडस्ट्री में तहलका मच गया। इस बीच उनके बयान पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने चैंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के बयानों ने इंडस्ट्री की पोल उजागर कर के रख दी है। कुछ लोग उनके स्टेटमेंट को शाहरुख खान से भी जोड़कर देख रहे हैं। दोनों की कुछ सालों पहले अनबन हो गई थी। हालांकि एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट ने इस बात पर पक्की मुहर लगा दी कि लोगों का अंदाजा एकदम सही था। लेकिन राखी सावंत को इंडस्ट्री के खिलाफ प्रियंका चोपड़ा के बयान रास नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के आरोपों पर कहा कि प्रियंका चोपड़ा ने ये सारे खुलासे अब क्यों किए हैं, पहले करने चाहिए थे।

यह भी पढ़े - राम नवमी पर 'आदिपुरुष' के नये पोस्टर को देख भड़के यूजर्स, बोले- धर्म का ऐसा मजाक, फिल्म को बताया कार्टून

राखी सावंत ने पैपराजी से बातचीत में कहा, 'प्रिंयका चोपड़ा को खुलासे तब करने चाहिए थे, जब वो बॉलीवुड में काम कर रही थीं। अब वो विदेश जा चुकी हैं और वहीं पर रहती हैं। वहां रहते हुए ऐसे खुलासे करने का क्या मतलब है।' राखी सावंत के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहती हैं। वहां बैठकर ऐसी बातें करने का क्या मतलब है। पहले तो उन्होंने यहां बर्फी और लड्डू खा लिए और अब ये सारी बातें बोल रही हैं।

वहीं करण जौहर पर बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि 'अरे भैया आप लोग क्यों मेरी लड़ाई करना चाहते हैं। करण जौहर मेरे भाई जैसा है। मैं उसके बारे में क्यों बोलूंगी। मैं करण के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहती हूं।' ड्रामा क्वीन के इन बयानों से हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग राखी का साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। जाहिर है कि लोगों को लगा था कि वो देसी गर्ल का साथ जरूर देंगी। लेकिन हुआ इसके विपरीत है।

यह भी पढ़े - भोला रिलीज होते ही फुटबाॅल के साथ 'मैदान' में उतरे अजय देवगन, धांसू टीजर रिलीज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fqvcebN

हार्डी संधु ने किया कंफर्म, जल्द होने वाली है परिणीति और राघव चड्ढा की शादी, सिंगर ने फोन कर दी बधाई

Parineeti Chopra With Raghav Chadha: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के डेटिंग के रूमर्स सुर्खियों में हैं। दोनों मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद से दोनों की अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई है। अब खबर आ रही है कि जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब दोनों की शादी को लेकर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) ने बड़ा खुलासा किया है। हार्डी संधु ने दोनों की शादी पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि एक्ट्रेस अब अपनी लाइफ में सेटल होने जा रही हैं।

हाल ही में सिंगर और एक्टर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) ने कहा कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आखिरकार लाइफ में सेटल हो रही हैं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

सिंगर ने बताया कि 'जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में चर्चा करते थे और वो कहती थी कि 'मैं तभी शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है।' सिंगर ने ये भी कंफर्म किया है कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी।'

यह भी पढ़ें- नोएडा की फिल्म सिटी में रजनीकांत खरीदेंगे ज़मीन

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वे यूके में पढ़ाई कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ रही थी तो वहीं राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट रहे हैं। इसी साल जनवरी में लंदन में हुए यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड्स में दोनों शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर परिणीति को लेने पहुंचे राघव



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZHxARVG

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दशहरा

Dasara Review: एडवांस बुकिंग में करोड़ों कमा चुकी साउथ सुपरस्टार नानी और कृति सुरेश की फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'दशहरा' को लोगों का काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो यह नानी की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है। 'दशहरा' एक तेलुगू फिल्म है। यह फिल्म अजय देवगन स्टारर 'भोला' के साथ क्लैश कर रही है। आज अजय देवगन और तब्बू फिल्म भोला (Bholaa Movie) भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्में साथ में रिलीज हो रही है। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि नानी की फिल्म 'दासरा' अजय देवगन की फिल्म भोला को कड़ी टक्कर दे सकती है। 'दशहरा' आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है। जबकि अजय देवगन की फिल्म को हिंदी और Imax में रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो दोनों ही फिल्मों के कई थियेटर्स के सारे शोज बिक चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी यह पहले दिन का बॉक्स ऑफिस तय करेगा।


बहरहाल, देखने वाली बात ये होगी कि (Nani Dasara) नानी की फिल्म दशहरा (Dasara) प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली', एनटीआर और रामचरण की 'आरआरआर' और एक्टर यश की केजीएफ 2 सहित साउथ की बाकी सुपरिहट फिल्मों जैसा रिकॉर्ड बना पाएगी या नहीं। दशहरा फिल्म ने पहले दिन के एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1 से 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिलहाल, अभीतक कुल 50 हजार से 1 लाख फिलहाल बुक हुए हैं। तो वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) ने भी एडवांस बुकिंग में 35K के आसपास टिकट बुक हुए थे।

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका के साथ हुआ हादसा

निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने सिंगरेनी क्षेत्र के गोदावरीखानी के पास एक गांव की कहानी पर आधारित फिल्म दसरा (Dasara Movie) बनाई है। श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमा के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी द्वारा निर्मित फिल्म है दशहरा। पैन इंडिया फिल्म दशहरा आज तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो चुकी है। लेकिन इसके साथ ही मेकर्स को एक झटका भी लगा है। फिल्म तुरंत ही ऑनलाइन लीक हो गई।

फिल्म (Dasara Movie Review) को मिल रहे अबतक के रिस्पांस से लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। नानी (Nani) और कृति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दशहरा लोगों के बीच बज बनाए हुए है। फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं। नानी (Nani) की फिल्म पायरेसी (Dasara Leaked Online) का शिकार हो गई है। रिलीज के साथ ही नानी की फिल्म 'दशहरा' कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। 'दसरा' तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (UTorrent) जैसी साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। जिससे मेकर्स को जबरदस्त झटका लगा है। बहरहाल, इससे अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Film Bholaa) को जरूर फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 'भोला' का तूफान, क्या अजय देवगन की फिल्म तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mPXVBns

राम नवमी पर 'आदिपुरुष' के नये पोस्टर को देख भड़के यूजर्स, बोले- धर्म का ऐसा मजाक, फिल्म को बताया कार्टून

Adipurush New Poster : डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें प्रभास प्रभु श्रीराम और कृति माता सीता के रोल में नजर आ रही हैं, जबकि सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण के लुक में हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रावण का रोल प्ले किया है। नए पोस्टर की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। लेकिन यूजर्स अभी भी फिल्म और किरदारों के लुक से संतुष्ट नहीं हैं। वे ट्विटर पर 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

जाहिर है कि साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर बेस्ड फिल्म है। राम नवमी पर प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फैंस को राम नवमी की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लिश, हिंदी और तेलुगू में लिखा, 'मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम, जय श्री राम।' प्रभास के अलावा डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन ने भी ये पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

उधर, नया पोस्टर सामने आते ही यूजर्स सोशल मीडिया पर भड़क गए। उनका कहना था कि हिंदुओं की आस्था के साथ खेलना कब बंद होगा। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मजाक चल रहा है कि क्या जो मन में आ रहा है वो बना के रख दिया है। मतलब श्री राम का एक अलग भव्य अवतार है वो फिल्म से पूरी तरह गायब है। आदिपुरुष पैसे की बरबादी है और ये सिर्फ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।'

यह भी पढ़े - एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे सलमान और शाहरुख, इस दिन से शुरू होगी 'पठान बनाम टाइगर' की शूटिंग

वहीं एक यूजर ने तो 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को कार्टून बताते हुए लिखा, 'ये फिल्म कार्टून ज्यादा लग रहा है।' अन्य यूजर ने पोस्टर में लक्ष्ण के आउफिट पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है।' जबकि एक अन्य यूजर ने माता सीता के रोल में कृति सेनन को उनके लुक के लिए ट्रोल किया है। यूजर ने लिखा, 'कृति सेनन कहीं से कहीं तक सीता नहीं लग रही है।' टीजर लॉन्च के बाद से ही ऑडियंस हनुमान के लुक को लेकर नाराज है। लोगों का कहना है कि 'हनुमान का चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मुस्लिम धर्म के हैं।'

गौरतलब है कि 'आदिपुरुष' पहले जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन टीजर में वीएफएक्स (VFX) को देखने के बाद काफी विवाद हुआ। टीजर में रावण, सीता और हनुमान के लुक को लेकर काफी बवाल हुआ था। इतना ही नहीं फिल्म को बैन करने की मांग भी उठी थी। जिसके बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी थी। इस बीच मेकर्स ने मजबूरत फिल्म में कई बदलाव भी किए ताकि फिल्म को बिना किसी विवाद के रिलीज किया जा सके।

यह भी पढ़े - एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून 2023, शाहरुख से प्रभास तक की ये फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर काटेंगी गदर

बता दें कि अब प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। फिल्म आईमैक्स और 3डी में रिलीज होगी। फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है। टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SW6gjI0

प्रियंका चोपड़ा के बाद छलका ऐश्वर्या राय का दर्द, बोलीं- मुझसे पांच फिल्में छीन ली गईं और फिर....

पिछले दिनों एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बाॅलीवुड इंडस्ट्री को अचानक छोड़ने की वजह बताई थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें मनमुताबिक फिल्में नहीं मिल रहीं थी। उन्हें कोने में धकेला जा रहा था। इसलिए उन्होंने हाॅलीवुड इंडस्ट्री का रुख किया। प्रियंका के बाद अब पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने चैंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक समय पर उन्हें पांच फिल्मों से हटाया गया था। जब बिना किसी क्लियरिफिकेशन के उनसे ये फिल्में छीन ली गईं तो वह हैरान और काफी हर्ट हुई थीं।

ऐश्वर्या राय ने इन सभी बातों का खुलासा सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में किया था। जिसका एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिमी शाहरुख खान का जिक्र करते हुए नजर आती हैं और कहती हैं, 'आप पांच फिल्मों में साथ काम कर रहे थे, है ना.. ऐश वीर जारा आपके लिए लिखी गई थी।' इस पर एक्ट्रेस हल्का सा मुस्कुराते हुए बोलीं, 'कुछ ऐसी फिल्में थीं जो मेरे साथ होने वाली थीं लेकिन अचानक वे बिना किसी कारण के नहीं हो रही थीं मेरे पास कभी इसका जवाब नहीं था कि क्यों?'

इस पर सिमी ने पूछा कि क्या फिल्मों से बाहर निकलना उनका फैसला था तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'नहीं, यह मेरा फैसला नहीं था।' ऐश्वर्या ने आगे बताया कि 'मैं क्लियरली हैरान, कंफ्यूज और निश्चित रूप से हर्ट थी।' सिमी ने आगे कहा, 'क्या उस अनुभव ने बॉलीवुड में काम करने के तरीके के बारे में आपका पॉइंट ऑफ व्यू बदल दिया।' इस पर ऐश्वर्या कहती हैं, 'आपने जो कुछ भी सुना है, उसके बारे में आप ज्यादा जागरूक हो जाते हैं। जैसे टर्म्स ऑफ सिचुएशन, लोगों का अन्य लोगों या अन्य प्रोजेक्ट पर प्रभाव पड़ता है। यह क्लियर हो गया कि यह मेरे साथ भी हो सकता है।'

यह भी पढ़े - एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून 2023, शाहरुख से प्रभास तक की ये फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर काटेंगी गदर

गौरतलब है कि एक समय पर ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) साथ में फिल्म करने वाले थे। इनमें 'चलते चलते', 'कल हो ना हो' और 'वीर जारा' जैसी फिल्में शामिल थीं। जब सिमी ने इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या से पूछा कि क्या उन्होंने कभी शाहरुख से उनके फैसले पर सवाल उठाया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह मेरे नेचर में नहीं है, अगर किसी को इसे समझाने की जरूरत महसूस होती है, तो वे करेंगे, अगर उन्होंने कभी नहीं किया तो उनका इरादा कभी नहीं था।'

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि 'क्या और क्यों के बारे में सवाल करना मेरे स्वभाव में नहीं है। शायद अपने अंदर लेकिन मैं किसी शख्स के पास नहीं जाऊंगी और पूछूंगी कि क्यों, भगवान की कृपा से मैं दूसरे द्वारा डिफाइन नहीं हूं।' गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम किया था। अब एक्ट्रेस मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) में दिखाई देंगी। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जबकि 'पीएस 2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़े - एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे सलमान और शाहरुख, इस दिन से शुरू होगी 'पठान बनाम टाइगर' की शूटिंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QInCD92

Wednesday, March 29, 2023

भोला में अजय देवगन की परफॉर्मेंस देख नहीं रुकीं काजोल की तालियां, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात

बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भोला' (Bholaa) का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्टर के फैंस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में जाना शुरू कर चुके हैं। हालांकि रिलीज से पहले भोला की स्क्रिनिंग रखी गई। जिसमें कई सेलेब्स के साथ अजय देवगन की फैमिली भी फिल्म देखने पहुंची। जिसके बाद एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने पति अजय की फिल्म 'भोला' को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपला रिव्यू शेयर किया है।

1.png

बता दें कि काजोल ने पति अजय देवगन की डायरेक्टोरियल फिल्म 'भोला' को देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'मस्ट मस्ट वॉच.. फुल पैसा वसूल.. अजय, मैं पूरे समय ताली बजाती रही और चीयर करती रही। भोला कल 3डी में रिलीज हो रही है।'

यह भी पढ़े - एडवांस बुकिंग में 'भोला' का हुआ बुरा हाल, क्या रिलीज से पहले पिट जाएगी अजय देवगन-तब्बू की फिल्म?

जाहिर है कि 'भोला' तमिल हिट फिल्म 'कैथी' (Kaithi) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है, लेकिन इस दौरान वह पुलिस और ड्रग माफिया के बीच पड़ जाता है। देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी बेटी से मिल पाता है या नहीं। इसके लिए वह किस तरह से अपने दुश्मनों का खात्मा करेगा।

बता दें कि 'भोला' में अजय देवगन के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विनीत कुमार, गजराज राव और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में एक्टिंग के साथ इसका निर्देशन भी अजय देवगन ने ही किया है। इससे पहले उन्होंने 2008 में 'यू मी और हम', 2016 में 'शिवाय' और 2022 में 'रनवे 34' का निर्देशन किया था। गौरतलब है कि अजय आखिरी बार फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आए थे। बीते साल रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। देखना दिलचस्प होगा कि 'भोला' से अजय देवगन अपनी ही फिल्म 'दृयश्म 2' का रिकाॅर्ड ब्रेक कर पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़े - एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून 2023, शाहरुख से प्रभास तक की ये फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर काटेंगी गदर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/N3q1tiY

राम नवमी के शुभ दिन आदिपुरुष का नया पोस्टर हुआ रिलीज, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम 'जय श्री राम'

Adipurush Poster On Ram Navmi: रामनवमी पर हुआ 'आदिपुरुष' का दर्शन। रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सामने आ चुका है। साथ ही इसकी नई रिलीज डेट के बारें में भी जानकारी दी गई है। इस पोस्टर में प्रभास, भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके बगल में कृति सेनन माता सीता के किरदार में दिख रही हैं। इतना ही नहीं सनी सिंह भी लक्ष्मण के किरदार में खूब जंच रहे हैं। इतना ही नहीं इस मूवी में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। रामनवमी के मौके पर सुबह 7 बजे के आस पास इसका नया पोस्टर जारी किया गया है। वहीं, इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम 'जय श्री राम'। पोस्टर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसे कुछ ही मिनटों के अंदर हजारों लाइक मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में 'जय श्री राम' लिखते हुए इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।


फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को 2डी, 3डी, Imax जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। ऐसे में मेकर्स और दर्शक दोनों को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। फिल्म में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), सनी सिंह (Sunny Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लीड रोल निभाया है।


निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार ने पोस्टर रिलीज से पहले जम्मू के कटरा जाकर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था। वहीं, बुधवार को नवरात्रि की अष्टमी का अनुष्ठान भी टी सीरीज के कार्यालय में विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। फिल्म 'आदिपुरुष' के जरिए भगवान श्रीराम के पराक्रमी स्वरूप को लोगों के सामने दर्शाना है।


ओम राउत ने पिल्म के पोस्टर के साथ आदिपुरुष की नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए आईमैक्स लैब में इसका काम करीब करीब पूरा हो चुका है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को तेलुगू भाषा में बनाया गया है। वहीं, इसे एक दर्जन भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। भारत में यह तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया में रिलीज होगी। साथ ही अंग्रेजी, चीनी, भाषा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई, जापानी और बाकी भाषाओं में भी डब करने का प्लान है। तो आप भी बोलिए मंत्रों से बढ़के तेरा नाम 'जय श्री राम'।

यह भी पढ़ें: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में छा गईं ऐश्वर्या राय, मणिरत्नम की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iF6Q8Oy

राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक, कैमरे के सामने मटक-मटक कर करने लगीं डक वॉक

Rakhi Sawant Copy Malaika Arora Walk Style: राखी सावंत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं कि वो सुर्खियों में आ जाती हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई थीं। उनके सुर्खियों में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पति आदिल खान थे। हालांकि वो अब इससे उबर चुकी हैं। राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। अब इसी बीच राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्रामा क्वीन जिम वियर पहनकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की चाल का मजाक उड़ाते दिखाई दे रही हैं।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) को पपाराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया था। इस दौरान उन्होंने उसी के हिसाब से आउटफिट पहनी रखी थी। राखी सावंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो पैपराजी से कहती हुई नजर आ रही है कि मैं मलाइका अरोड़ा की तरह चलकर दिखाऊ।

इसके बाद राखी सावंत मलाइका की तरह चलती हुई दिखाई देती है। राखी थोड़ी सा वॉक करके दिखाती है औऱ फिर कैमरे के सामने पोज मारती हुई दिखाई देती है। वीडियो के आखिर में राखी सावंत कहती है कि लेकिन मलाइका अरोड़ा मेरी फेवरेट है। आप भी यहां देखिए राखी सावंत से जुड़ा वायरल होता हुआ वीडियो यहां।

यह भी पढ़ें- किसी का भाई किसी की जान' के सेट से वायरल हुआ शहनाज और राघव का वीडियो

राखी सावंत ने मई 2022 में आदिल खान से निकाह किया था। आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और रेप का आरोप लगाया है और वह मैसूर जेल में हैं। हालांकि, राखी ने खुलकर कहा है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी।

यह भी पढ़ें- 3 इडियट्स के सीक्वल में नहीं दिखेगा 'असली रैंचो'!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8SZ1iYD

जब निक जोनस ने ट्विटर पर मांगा था प्रियंका चोपड़ा का नंबर उस वक्त दूसरे रिलेशनशिप में थीं एक्ट्रेस

Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को साथ में खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में दोनों पैरैट्स बने हैं, कपल ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा रखा है। दोनों की भले ही पांच साल होने वाले हैं, लेकिन दोनों में खूब प्यार है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra ) ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) से शादी की थी। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। दोनों दुनियाभर के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब निक जोनस ने ट्विटर पर मांगा था तब वो दूसरे रिलेशनशिप में थीं।

प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बताया है कि जब निक जोनस ने उन्हें सोशल मीडिया पर डायरेक्ट मेसेज करके उनका नंबर मांगा था वह एक कन्फ्यूज्ड रिलेशनशिप में थीं।

प्रियंका उन दिनों किन्हें डेट कर रही थी, उनका नाम न लेते हुए उन्होंने कहा, 'उसने (निक) ट्विटर पर डायरेक्ट मेसेज, उस वक्त मैं एक रिलेशनशिप में थी। वो साल 2016 का था और हमारे कॉमन फ्रेंड्स थे, जो कि मेरे उस पुराने रिलेशनशिप के पक्ष में नहीं थे। वह बताती हैं कि वो उस समय निक से बात करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं थीं।'

यह भी पढ़ें- किसी का भाई किसी की जान' के सेट से वायरल हुआ शहनाज और राघव का वीडियो

प्रियंका ने बताया कि उनके फ्रेंड्स और निक के भाई केविन जोनस ने दोनों को एक-दूसरे से मिलने के लिए पुश किया। प्रियंका ने कहा- लेकिन हम दोनों की तरफ से ये काफी उलझा हुआ था।

दिसंबर, 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के सााथ जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हिंदू और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।

यह भी पढ़ें- 3 इडियट्स के सीक्वल में नहीं दिखेगा 'असली रैंचो'!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gvc6plL

लिंकअप की खबरों के बीच 'किसी का भाई किसी की जान' के सेट से वायरल हुआ शहनाज और राघव का वीडियो

shehnaaz gill and raghav juyal: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से मशहूर हुईं शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज और अपनी मासूमियत से सभी के दिलों पर राज करती हैं। इसनका सादगी से भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि एक और वजह भी है जिसके चलते पंजाब की कैटरीना कैफ सर्खियां बटोर रही हैं और वो है मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) संग लिंकअप की खबर। दोनों जल्द ही किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। सेट से दोनों का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आने वाले हैं। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शहनाज़ और राघव हाल ही में एक साथ ऋषिकेश घूमने गए थे और उन्हें एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो ये दोनों ही जानते होंगे।

सलमान खान (Salman Khan) की 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड है। फिल्म का टीजर फैंस का दिल जीत चुका है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- निमृत कौर अलहूवालिया ने सिर्फ कुर्ती पहनकर दिए कातिलाना पोज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7ylMTVN

Tuesday, March 28, 2023

एडवांस बुकिंग में 'भोला' का हुआ बुरा हाल, क्या रिलीज से पहले पिट जाएगी अजय देवगन-तब्बू की फिल्म?

बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भोला' (Bholaa) की रिलीज में बस एक दिन बचा है। फिल्म के मेकर्स कल यानी 30 मार्च को इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। भोला में एक बार फिर अजय देवगन के साथ तब्बू की जोड़ी दिखाई देगी। जिसके लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'भोला' की एडवांस बुकिंग (Bholaa Advance Booking) शुरू कर दी है। जिसके पहले दिन के आकड़ें सामने आ गए हैं। लेकिन ये आंकड़े उम्मीद से काफी कम हैं। जिसके बाद से ट्रेड एनालिस्टों के बीच खलबली मची हुई है।

बता दें कि 'भोला' के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में आए आंकड़े काफी कम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने अब तक कुल 64 लाख रुपए तक की कीमत के टिकट ही बेचे हैं। दूसरे दिन उम्मीद थी की फिल्म के टिकट्स की बिक्री में तेजी आएगी। लेकिन अभी तक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तेजी नहीं पकड़ी। जिसकी वजह से 2 दिन में इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक करीब 1 करोड़ रुपये ही हासिल किए हैं।

यह भी पढ़े - दीपिका चिखलिया ने फिर माता सीता बनकर जीता लोगों का दिल, देखकर गदगद हुए फैंस ने कही ये बात

एडवांस बुकिंग में आई रिपोर्ट को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने उम्मीद जताई है कि फिल्म 'भोला' पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी। हालांकि यह 30 मार्च को देखना ही दिलचस्प होगा कि फिल्म को दर्शकों से कैसा वर्ड ऑफ माउथ मिलता है। फिल्म की कमाई बहुत हद तक इसके वर्ड ऑफ माउथ पर ही निर्भर करेगी।

गौरतलब है कि अजय देवगन की 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। जो सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब सुपरस्टार अपनी दूसरी फिल्म 'भोला' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को खुद अजय ने डायरेक्ट किया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि 'भोला' तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैथी' (Kaithi) की हिंदी रीमेक है। कैथी को निर्देशक लोकेश कनगराज ने बनाया था। जिसमें सूर्या के भाई कार्थी लीड रोल में थे। वहीं इसकी हिंदी रीमेक में अजय देवगन नजर आएंगे। उनके अलावा तब्बू (Tabu) भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

यह भी पढ़े - भोला की रिलीज से पहले अजय देवगन ने फैंस को दिया सरप्राइज, बताया कब आएगा 'मैदान' का टीजर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pKmPAXE

3 इडियट्स के सीक्वल में नहीं दिखेगा 'असली रैंचो'! जावेद जाफरी ने वीडियो शेयर कर जताई नाराजगी

3 idiots sequel: राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स एक ऐसी फिल्म है जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। 2009 में आई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग बेंच मार्क सेट किया था। फिल्म के किरादारों को भी खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर ये तिगड़ी साथ दिखने वाली है। हाल ही में इस बात का खुलासा करीना कपूर ने किया था। करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 3 इडियट्स के सीक्वल की बात करती नज़र आ रही थीं। वहीं अब इसी कड़ी में एक्टर जावेद जाफरी ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने खुलासा किया है कि इस बार फिल्म में असली रैंचो देखने को नहीं मिलेगा।

जावेद जाफरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए एक्टर आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में जावेद जाफरी ने कहा कि, "मैं ये सब करता नहीं हूं लेकिन मुझे बुरा लगा। आज की ताजा खबर सुनिए, 3 इडियट्स पार्ट 2 बना रहे हैं, वो भी बिना असली ओरिजनल रैंचो के। मतलब हद है, मैं असली रैंचो था, यह तो छोटे (आमिर खान) था। हमने ओरिजिनल साथ में बनाया था, इसलिए हमें सीक्वल भी साथ में बनाना चाहिए।" इसके साथ ही जावेद जाफरी ने मोना सिंह से सवाल करते हुए पूछा कि क्या तुम्हें इसके बारे में पता है?

यह भी पढ़ें- निमृत कौर अलहूवालिया ने सिर्फ कुर्ती पहनकर दिए कातिलाना पोज

साल 2009 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी नजर आई थीं। फिल्म के 13 साल गुजरने के बाद रैंचो, राजू रस्तोगी और फरहान कुरैशी एक बार फिर से साथ नजर आए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- 'किन्नर हैं उर्फी जावेद'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hECtMA8

'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित पर हुई भद्दी टिप्पणी से फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोलीं- इन्हें पागलखाने भेजना चाहिए...

हाॅलीवुड के पाॅपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' (The Big Bang Theory) के एक शो के लेकर बवाल मच गया है। शो में बाॅलीवुड की दो एक्ट्रेसेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेहद आपत्तिजनक तुलना की गई है। हालांकि इस मामले में राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) को कानूनी नोटिस भेजकर शो को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस शो में जिस तरीके से माधुरी दीक्षित पर कमेंट किया गया है, वह बेहद अपमानजनक है। इस बीच दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी कुणाल नायर (Kunal Nayyar) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही एक्टर की जमकर लताड़ लगाई है।

जया बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने शो बिग बैंग थ्योरी में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर घटिया कमेंट करने को लेकर कहा कि 'क्या यह आदमी कुणाल नायर पागल है। बड़ी गंदी जुबान है, उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए। यह सवाल तो उसके परिवार से पूछना चाहिए कि इस कमेंट पर उनको कैसा लगता।'

जया बच्चन के अलावा एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 'यह कैसा बेतुका कमेंट है। मुझे इस एपिसोड का कोई आइडिया नहीं है, इसलिए मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर यह बात सच है तो ये उनकी घटिया मेंटलिटी को दर्शाता है। हैरानी हो रही है कि उनको यह सच में मजाकिया लगता है।'

यह भी पढ़े - सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'!

बता दें कि हाल ही में ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर 'बिग बैंग थ्योरी' का लेटेस्ट एपिसोड स्ट्रीम किया गया था। शो के एक एपिसोड में जिम पार्सन्स अपने किरदार में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तुलना करते हैं। डायलॉग में वह कहते हैं, 'ऐश्वर्या गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं। इसके बाद कुणाल नायर ने कहा, ऐश्वर्या राय देवी की तरह थीं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित लेपरस प्रॉस्टिट्यूट हैं।'

जैसे ही यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया तो इस तरीके के कमेंट्स को देखने के बाद फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। माधुरी और ऐश्वर्या के लिए इस तरीके के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। यही वजह है कि मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को इसके लिए नोटिस तक जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े - सेट पर हुए हादसे के बाद पहली बार घर से निकले अमिताभ बच्चन, हाथ में पट्टी देख फैंस हुए परेशान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Er7OanS

भोला की रिलीज से पहले अजय देवगन ने फैंस को दिया सरप्राइज, बताया कब आएगा 'मैदान' का टीजर

बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'भोला' (Bholaa) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि फिल्म का रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस बीच एक्टर ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, अजय 'भोला' के अलावा फिल्म 'मैदान' (Maidaan) में भी नजर आएंगे। ऐसे में उन्होंने 'मैदान' के टीजर की रिलीज डेट जारी कर दी है। इसका कनेक्शन भोला से जुड़ा हुआ है।

गौरतलब है कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' काफी दिनों से चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ये फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की तरह बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है। फैंस भी इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म भोला में अजय देवगन और तब्बू के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, किरण कुमार, संजय मिश्रा और मकरंद देशपांडे नजर आने वाले है।

यह भी पढ़े - सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान' !



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XmFSCIp

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताई तो सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा- करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था...

Kangana Ranaut Alleges Karan Johar Banned Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। प्रियंका इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसों में से एक हैं और उन्होंने अपने शो और फिल्मों के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी एक मजबूत छाप छोड़ी है। मगर हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा किया वह करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड इसलिए गईं क्योंकि यहां उन्हें कॉर्नर कर दिया गया था और पॉलिटिक्स की जा रही थी। प्रियंका के इस बयान पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। प्रियंका के बयान के बाद कंगना ने इंडस्ट्री का माहौल बिगाड़ने का जिम्मेदार करण जौहर को ठहराया है।


प्रियंका को नहीं मिल रहा था बॉलीवुड में काम

हमेशा निडर होकर अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में उतर आई हैं। दरअसल, प्रियंका ने इंटरव्यू में किसी का नाम लिए बिना कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था। वह इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से थक चुकी थीं। प्रियंका ने हिंट दिया है कि लोग उनके करियर को बर्बाद करने पर तुले थे। वहीं, अब कंगना ने अपने ट्वीट में करण जौहर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।


कंगना ने करण जौहर पर लगाए आरोप


उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बना लिया था, उन्हें परेशान किया गया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाला गया। एक सेल्फ मेड वुमन को भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया। सब जानते हैं कि करण जौहर ने उन्हें बैन किया था।"


कंगना पहले भी करण जौहर पर लगा चुकी हैं आरोप


प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के बयानों ने सनसनी मची दी है। देखना यह है कि दोनों एक्ट्रेस के इन बयानों के बाद करण जौहर या फिर अन्य बॉलीवुड सेलेब्स कैसे रिएक्ट करते हैं। गौरतलब है कि कंगना रनौत पहले भी कई बार करण जौहर पर निशाना साध चुकी हैं और वह उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिजम को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराती रही हैं।


इस फिल्म में साथ काम कर चुकी हैं प्रियंका और कंगना


वहीं, बात करें दोनों एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'फैशन' में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए कंगना ने बेस्ट एक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड भी जीता था। वहीं, अब कंगना जल्द हीं फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। तो दूसरी तरफ प्रियंका के पास भी हॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' और 'लव अगेन' है।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड के लिए बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा - 'पॉलिटिक्स से थक गई थी...'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sfAebGY

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने बढ़ाया EPF पर मिलने वाला ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर इजाफा कर दिया है। सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। सीबीटी के निर्णय के बाद ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

 

चार दशक की सबसे कम ब्याज दर थी


सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। पिछले साल सीबीटी ने ईपीएफ की दरों को 40 साल के लोअर लेवल पर ला दिया था। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था। यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। आपको बता दे कि यह 1977-78 के बाद सबसे कम था, उस समय ईपीएफ पर 8 प्रतिशत ब्याज दर थी।

 

सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद खातों में आएगा पैसा

ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ में जमा राशि पर ब्याज उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।


7 करोड़ से ज्यादा हैं ईपीएफओ सदस्य


वर्तमान में ईपीएफओ में 7 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। सरकार के इस फैसले के बाद इन सभी को बढ़ी हुई ब्याज दरों को फायदा मिलेगा। इस साल जनवरी में ईपीएफओ ने भविष्य निधि अकाउंट में कुल 14.86 लाख मेंबर जोड़े थे। कुल मिलाकर करीब 7.77 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं। इस महीने 3.54 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर निकाला गया है।

 

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस


आप घर बैठे अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक कर सकते हैं। इसके लिए कई तरीके हैं। इसे आप एसएमएस या फिर Missed Call के जरिए भी चेक कर सकते हैं। मैसेज के लिए 7738299899 नंबर पर 'EPFOHO UAN ENG' लिखकर भेजना होगा। वहीं, 9966044425 Missed call भी कर सकते हैं। या फिर आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AF3ZTDf

Monday, March 27, 2023

शाहरुख खान की 'जवान' में बोल्ड अंदाज में दिखेंगी नयनतारा, 16 साल बाद बिकिनी पहन मचाएंगी बवाल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 'पठान' की अपार सफलता के बाद अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) दिखाई देंगी। नयनतारा की यह बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। वहीं अब किंग खान के लिए एक्ट्रेस ने अपना खुद बनाया 16 साल पुराना रूल तोड़ने का फैसला किया है। 'जवान' में नयनतारा स्क्रीन पर बिकिनी (Nayanthara in Bikini) में काफी बोल्ड अवतार में नजर आएंगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'जवान' में नयनतारा स्विमसूट में एक सीन ठीक उसी अंदाज में शूट करेंगी जैसा दीपिका पादुकोण ने 'पठान' में किया था। ऐसा करने के लिए मेकर्स ने उन्हें राजी कर लिया है। खबर है कि इस सीन के लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। वहीं काफी सोच विचार करने के बाद नयनतारा ने स्विमसूट पहनने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की ये 10 फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर ले आएंगी सुनामी! टूट जाएगा 'पठान' का रिकाॅर्ड

बता दें कि नयनतारा साउथ की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पहली बार वे शाहरुख खान के साथ बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगी। हालाकि एक्ट्रेस पिछले 16 सालों से कभी फिल्मों में बिकिनी में नहीं नजर आई हैं। आखिरी बार साल 2007 में 'बिल्ला' में नयनतारा का बोल्ड अंदाज सिने प्रेमियों को नजर आया था। लेकिन अब 'जवान' की कहानी के अहम हिस्से के लिए नयनतारा ने ऐसा करना स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, विजय सेतुपति के बारे में कहा जा रहा है कि उनका फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो है। वहीं दीपिका पादुकोण भी फिल्म में अहम कैमियो करते दिखाई देंगी। फिल्म इस साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़े - RRR की टीम ने 80 करोड़ देकर खरीदा ऑस्कर अवाॅर्ड! एसएस राजामौली के बेटे ने बताई सच्चाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JVBASzW

सेट पर हुए हादसे के बाद पहली बार घर से निकले अमिताभ बच्चन, हाथ में पट्टी देख फैंस हुए परेशान

बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले दिनों 'प्रोजेक्ट के' (Project K) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। लंबे समय तक रेस्ट करने के बाद बिग बी पहली बार अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलने पहुंचे और उनका अभिवादन किया। अमिताभ बच्चन ने इस दौरान अपने प्रशंसकों से मिलने पर नमस्ते किया, कुछ ऐसा जो वह हर हफ्ते धार्मिक रूप से करते थे। इस दौरान अभिनेता को देखने के लिए उनके कुछ फैंस जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचे। जहां उनके हाथ में पट्टी बंधी देख फैंस परेशान हो गए।

बता दें कि सोमवार को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में बिग बी हमेशा से थोड़े अलग अंदाज में नजर आए। फैंस से मिलने के लिए अमिताभ ने वाइट कुर्ता-पजामा और जूते पहने थे। उन्होंने वाइट और ब्लैक कलर का जैकेट भी पहना था। इसी के साथ उनके दाहिने हाथ में पट्टी बंधी हुई थी।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की ये 10 फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर ले आएंगी सुनामी! टूट जाएगा 'पठान' का रिकाॅर्ड

अपने ब्लाॅग में एक्टर ने लिखा, 'मैंने देखा कि जलसा के गेट पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग, बच्चे और कई अन्य लोग इंतजार कर रहे हैं। फैंस की इतनी केयर और प्यार देखकर तो मैं धन्य हो गया। काम जारी है। संडे को सभी फैंस का आशीर्वाद मिला। मेरा प्यार स्नेह और आभार।' उन्होंने आगे लिखा, 'और काम चल रहा है। मेरे वेल विशर्स ने मुझे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे अभी भी प्यार मिल रहा है। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं आज होममेड स्लिंग और ग्रे कलर में हूं।'

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन मार्च महीने के शुरुआत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे। हैदराबाद में इस फिल्म के सेट पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई थी। उनकी पसली में गंभीर चोट आई थी। इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग टाल दी गई। बता दें कि प्रोजेक्ट के अश्विनी दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित साइंस फिक्शन फिल्म है। तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किए जा रहे इसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी हैं।

यह भी पढ़े - सोनू सूद के साथ गोल्डन टेंपल पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, फिल्म 'फतेह' की शूटिंग से पहले लिया आशीर्वाद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hbl23zv

'किन्नर हैं उर्फी जावेद', इस एक्टर ने किया दावा, कहा- 'मेरे पास हैं सबूत'

uorfi javed: टीवी शो से लेकर ओटीटी बिग बॉस (OTT Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर दिन नए-नए डिजाइन के कपड़े पहने लोगों को चौंका देती हैं। इतना ही नहीं अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के अंदाज को लेकर सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं। एक्ट्रेस अब तक अपने कपड़ों के चलते आम जनता के लेकर कई फेमस सितारों के निशाने पर आ चुकी हैं। इनमें से एक नाम फैजान अंसारी (Faizan Ansari) का भी है। अब इन्होंने उर्फी जावेद को लेकर बड़ा दावा किया है। एक्टर ने कहा है कि उर्फी जावेद किन्नर हैं।

फैजान को कई बार उर्फी के खिलाफ बोलते देखा जा चुका है, लेकिन उन्होंने इस बार ये दावा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को किन्नर बताया है। एक्टर का कहना है कि इस बात को साबित करने के लिए उनके पास पुख्ता सबूत हैं और बेहद जल्द वे खुद इसे कोर्ट में साबित कर देंगे।

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान फैजान ने कहा कि मेरी टीम ने उर्फी से बात करने की कोशिश की थी लेकिन उर्फी हर किसी से बेहद बदतमीजी से पेश आती हैं। वो कहती हैं कि उन्हें मुस्लिम समाज से कोई मतलब नहीं है। ऐसे में मुझे लगता है कि अब उनसे बात करके कोई फायदा नहीं है। उन्हें सीधे सबक सिखाना ही ठीक रहेगा।

यह भी पढ़ें- अनुपमा में होगी उर्फी जावेद की एंट्री?

हाल ही में उर्फी एक इवेंट में उर्फी एक अजीबो- गरीब लुक में नजर आईं। ढीली पैंट और अजीब से टॉप में उर्फी को देख हर कोई हैरान रह गया। हालांकि सभी सेलेब्स ने उनकी तारीफ भी की और फोटोज भी क्लिक कराईं।

यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी-राम चरण की फिल्म आरसी 15 का टाइटल हुआ रिवील



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H3sfTOi

जन्मदिन के खास मौके पर जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुपरस्टार राम चरण तेजा

Ram Charan Birthday: फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू सॉन्ग से पूरी दुनिया में ऑस्कर से धूम मचा चुके तेलुगू एक्टर राम चरण पूरे देश में अपनी फिल्मों की वजह से मशहूर हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि एक्टिंग के अलावा वह रईसी में भी कई बड़े अभिनेताओं को मात देते हैं। देश में नहीं बल्कि विदेश में भी नाम और शोहरत कमा चुके राम चरण का आज 38वां जन्मदिन है। आज जन्मदिन के खास मौके पर जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुपरस्टार राम चरण। लेकिन उससे पहले जानिए उनकी पर्सनल लाइफ के बारें में कुछ दिलचस्प बातें जान लिजिए। सुपरस्टार राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 को चैन्नई में हुआ। राम चरण के पिता (ram charan father) मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) हैं। बाप-बेटे के बीच का बांड बेहद खास है। राम चरण अपने पिता को अपना गुरु मानते हैं। बहुत की कम उम्र में राम चरण ने प्रसिद्धी हालिस कर ली है। बहुत कम ही ऐसे साउथ के एक्टर हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार साउथ के अलावा नॉर्थ के लोगों को भी रहता है। अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको सुपरस्टार की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।


राम चरण का पूरा नाम राम चरण तेजा है (Konidela Ram Charan Teja)। उनके परिवार का नाम हैदराबाद के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शामिल है। राम चरण की नेट वर्थ (Ram Charan Net Worth) की बात करें तो यह करीब 1300 करोड़ के आसपास है। आरआरआर स्टार हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जहां आज के हिसाब से सारी सुविधाएं मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान नेट वर्थ 2023, पठान से बदली किस्मत, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

राम चरण को एक्टिंग के अलावा कारों का भी बेहद शौक से भी प्यार है। उनके पास एक से बढ़कर महंगी कारों का कलेक्शन है, जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। अभिनेता के पास रोल्स रोयस फैंटम जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये है। इसके अलावा अभिनेता के पास तीन करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वी8 कार भी है। साथ ही, वह एक रेंज रोवर के भी मालिक हैं।


राम चरण की घड़ियों का कलेक्शन भी काफी शानदार है। राम चरण के पास 30 घड़ियों का लाजवाब कलेक्शन है। उनकी फेवरेट घड़ी है नौटिलस ब्रांड की पैटेक फिलिप। जो वह अक्सर पहनते हैं। जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है। राम चरण एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि वह कामयाब (ram charan business) बिजनेसमैन भी हैं। ट्रूजेट एयलाइंस कंपनी के वह चेयरमैन हैं। सूत्रों की मानें तो इस कंपनी में उन्होंने 127 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। हालांकि राम चरण के पास खुदका प्राइवेट जेट भी है। राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला (ram charan wife) अपोलो लाइफ की चेयरमैन हैं। राम चरण की इसमें भी हिस्सेदारी है। बता दें कि उपासना के दादा ने अपोलो की शुरुआत की थी। राम चरण एक प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं। इसका मेन ऑफिस हैदराबाद में ही है। इस कंपनी के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। साल 2017 में आई कैदी नंबर 150, साई रा नरसिम्हा रेड्डी और आचार्य जैसी फिल्में इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं। फिल्मों की बात करें तो राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। (ram charan movies) वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही (ram charan new movies) RC 15 लेकर आ रहें हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर धूम मचाएंगी।

यह भी पढ़ें: रिलीज के 5 दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हुई अजय देवगन की फिल्म भोला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ztwMjkV

गौरी खान ने शेयर की फैमिली की लेटेस्ट फोटो, कहा- फैमिली वो है जो घर बनाती है...

Gauri Khan Shares Family Pic: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी लेडी लव वाइफ गौरी खान भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती आइडियल फैमिली में होती है। शाहरुख खान जहां बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं, वहीं गौरी एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों को जब भी किसी पार्टी या इवेंट में साथ देखा जाता है तो दोनों ही सबका ध्यान खींच लेते हैं। गौरी खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में गौरी अपने पूरे परिवार के साथ क्लासी पोज देती नजर आ रही हैं।


गौरी खान ने शेयर की फैमिली फोटो


रविवार को गौरी खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक नई फोटो शेयर की। गौरी की ये फोटो एक फैमिली फोटो है। टशन में उनके पति और बॉलीवुड के मेगा-सुपरस्टार शाहरुख खान, बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे अबराम खान हैं।


ब्लैक कपड़ो में दिखाई दिए शाहरुख और उनके परिवार


गौरी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में सभी ने काले कपड़े पहने हुए हैं। इस फोटो में शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने हुए हैं, वहीं सुहाना खान ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में जंपसूट पहने नजर आ रही हैं। गौरी ने ब्लैक वन पीस पहना हुआ है। आर्यन और अबराम ने ब्लैक टी-शर्ट, जींस और जैकेट भी पहन रखी है।


गौरी ने फैमिली को लेकर कही ये बात


इस फोटो को खुद गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है 'फैमिली वो है जो घर बनाती है... एक्साइटेड फॉर पेंग्विन इंडिया कॉफी टेबल बुक... कमिंग सून।' इस फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।


कुछ नया लेकर आने वाली हैं गौरी खान


एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक हार्ट आइकॉन शेयर किया है। इस फोटो और कैप्शन को देखने के बाद ये साफ हो रहा है कि गौरी खान कुछ नया और एक्साइटिंग लेकर आ रही हैं। लेकिन इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय को 5 फिल्मों से शाहरुख खान ने निकलवाया, बाद में किंग खान को मांगनी पड़ी माफी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qQdX1zm

Sunday, March 26, 2023

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के प्यार को मिली घरवालों की मंजूरी, कपल जल्द करेगा शादी!

Ananya Panday And Aditya Roy Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के इश्क फरमाने के चर्चे काफी लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में हो रहे हैं। पिछले दिनों दोनों को एक साथ रैंप वॉक करते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद से सभी कयास लगा रहे हैं कि आदित्य और अनन्या ने इस तरह अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया है। हालांकि, आज तक अभिनेता या अभिनेत्री में से किसी ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं साथ ही एक दूसरे का नाम सामने आने पर ब्लश करने लगत हैं। अब कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों के घरवालों ने इनके रिश्ते को लेकर हरी झंडी भी दे दी है।

आदित्य और अनन्या के रिलेशन में होने की अटकलें तब से लगाई जा रही हैं, जब से अनन्या करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में दिखाई दी थीं। दरअसल, करण जौहर ने अपने चैट शो में दोनों के रिश्ते में होने की हिंट दी थी। निर्माता ने अनन्या को मजाक में कहा कि दोनों को अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में एक साथ देखा जाता है।

आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में देखा गया था। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनिल कपूर नजर आए थे। इसके साथ ही अभिनेता जल्द ही फिल्म 'गुमराह' में काम करते दिखाई देंगे। वहीं अनन्या पांडे जल्द ही ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें- 18 साल पहले राम चरण ने दिया था पहला ऑडिशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nQXuGrI

18 साल पहले राम चरण ने दिया था पहला ऑडिशन, लंबे बाल और काला चश्मा एक्टर को पहचान पाना मुश्किल

Happy Birthday Ram Charan: इन दिनों राम चरण खूब चर्चा में हैं। वजह RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिलना है। वे अपने चाहने वालों से ऑस्कर जीतने वाली RRR को लेकर ताऱीफें भी बटोर रहे हैं। राम चरण के किरदार को देश ब दुनिया भर में खूब सराहा जा रहा है जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से सबको चौंका दिया। आज एक्टर अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। अभिनेता ग्लोबली भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। ‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने के बाद पूरी स्टारकास्ट चर्चा में बनी हुई है। अब इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनक पहले ऑडिशन का है।

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चिरुथा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह राम चरण तेजा की पहली फिल्म थी। तब से, उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है और बॉक्स ऑफिस पर सफलताओं की पूरी झड़ी लगा दी। इसके साथ ही राजामौली के साथ फिल्म 'मगधीरा' से उन्हें पूरी दुनिया में अलग पहचान मिली।

आपको बता दें कि ‘आरआरआर’ फिल्म की सफलता के बाद राम चरण ‘आरसी 15’ फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। पहली बार दर्शकों को राम चरण और कियारा की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- टॉप एक्ट्रेसेस को खूबसूरती में मात देती थीं आकांक्षा दुबे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5F4WpRH

पठान की रफ्तार के आगे थमीं नहीं रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार, रानी मुखर्जी की फिल्म हुई फ्लॉप

Tu Jhoothi Main Makkar vs Pathaan: 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अभी भी लगातार सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी साल 2023 को रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म पठान का जादू लोगों के बीच अभी थमा नहीं है। फिल्म की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक की 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ होली के मौके पर रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाए हुए है। फिल्म की रफ्तार कभी तेज तो कभी धिमी जरूर नजर आई लेकिन पठान के सामने सीना ताने खड़ी है फिल्म (TJMM)। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से यही लग रहा है कि रणबीर की फैन फॉलोइन का ही नतीजा है कि फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में चल रही है, क्योंकि पठान के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं हैं उनका हाल बेहाल ही होता नजर आया है। फिर चाहे वह कार्तिक आर्यन की शहजादा हो या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hY6KnPu

नवाजु्द्दीन सिद्दकी ने भाई और वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस, लगाए कई बड़े आरोप

बाॅलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। पिछले दिनों ही एक्टर की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन पर कई बड़े आरोप लगाए थे। ये सारा मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब नवाजुद्दीन ने अपने भाई शमसुद्दीन (Shamasuddin) और एक्स वाइफ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये के मानहानि का केस दर्ज कराया है। साथ ही दायर याचिका में दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को वापस लिया जाए और लिखित तौर पर माफी मांगी जाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई शम्सुद्दीन और आलिया से 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की डिमांड भी की है। उनके मानहानि केस पर 30 मार्च को सुनवाई होनी है। नवाजुद्दीन ने याचिका में कहा है कि उनके भाई और पत्नी आलिया के बयानों, सोशल मीडिया कंटेंट पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि पत्नी और भाई लिखित माफी मांगें।

यह भी पढ़े - सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका, ईद पर नहीं बल्कि इस दिन रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान' !

1. दायर याचिका में नवाज ने बताया कि 2008 में जब उनके भाई शम्सुद्दीन ने बताया कि वह बेरोजगार हैं तो उन्होंने उसे अपना मैनेजर अपॉइंट कर लिया। उन्होंने शम्सुद्दीन को इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, जीएसटी फाइलिंग जैसे सभी काम देखने को कहा और और खुद फिल्मों पर फोकस करने लगे।

2. अपना क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन की हुई चेकबुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल एड्रेस सब कुछ अपने भाई को सौंप दिया था। उस बीच उनके भाई ने बेईमानी करनी शुरू कर दी और पैसों की हेराफेरी करने लगा।

3. फिल्मों में व्यस्त होने के कारण नवाज के पास अपने ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक से कॉर्डिनेट करने का समय नहीं था। शम्सुद्दीन ने उन्हें कहा कि वो नवाज के नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं लेकिन असल में उन्होंने वो प्रॉपर्टी खुद के नाम पर खरीदी थी। इन प्रॉपर्टीज में यारी रोड का एक फ्लैट, एक सेमी कॉर्मशियल प्रॉपर्टी, बुढ़ाना के शाहपुर में एक फार्म हाउस और दुबई की एक प्रॉपर्टी शामिल है।

4. जब नवाज ने अपने भाई से इस बारे में सवाल-जवाब किया तो उसने एक्स वाइफ आलिया को भड़काना शुरू कर दिया।

5. आलिया यानी अंजना उनसे शादी से पहले ही शादीशुदा थी, लेकिन उसने खुद को अविवाहित बताकर उन्हें धोखे में रखा।

6. जब सच्चाई का पता चला तो नवाज हैरान रह गए। नवाज ने अपने भाई और एक्स वाइफ दोनों पर 21 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े - अजय देवगन के कारण नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, एक्टर ने किया चैंकाने वाला खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NYxLkhs

Saturday, March 25, 2023

करीना कपूर ने जिगरी दोस्त मलाइका अरोड़ा-अमृता संग की जमकर पार्टी, फोटो देख मचल जाएगा आपका दिल

Kareena Kapoor Share Photos With Malaila-Amrita Arora: बी-टाउन एक्ट्रेसेस करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। आए दिन ये तीनों किसी ना किसी बहानें से पार्टी करने का कोई ना कोई मौका तलाश ही लेती हैं। करीना कपूर के घर पर हुई शानदार पार्टी में उनकी दोनों जिगरी दोस्त ने अमृता अरोड़ा संग अभी हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर किसी का भी दिल पलभर में मचल जाएगा। करीना कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी करीना कपूर अपनी दोनों बेस्ट फ्रेंड के साथ तो कभी उनके बेटे तैमूर और जेह की तस्वीरें सबका दिल जीत लेती हैं। करीना कपूर की तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल होते हैं। और अब करीना का जो वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह है उनकी तिकड़ी यानी की उनकी जिगरी दोस्तों संग पार्टी का वीडियो। इसमें करीना कपूर अपनी दोस्तों संग जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।


करीना कपूर ने जिगरी दोस्तों संग की मस्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आएं दिन करीना अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ की फोटो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सबसे खास बात की करीना की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही उनके फैंस के बज़ बना देती है।

इसी बीच करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के संग मस्ती करती हुई नजर आ रहीं हैं। करीना कपूर की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। करीना कपूर की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।


करीना कपूर की इन लेटेस्ट फोटोज को देखकर कोई भी अपना दिल पलभर में खो देगा। वैसे तो करीना की दोस्तों की लिस्ट में सबसे ऊपर सोशल मीडिया संसेशन मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी अपनी बहन होने के साथ उनकी फ्रेंड लिस्ट में शुमार हैं। यही वजह है कि इन फोटोज को शेयर करते वक्त करीना ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा - 'फॉरएवल मिसिंग अवर लोलो'। वैसे इन फोटोज को देखकर कोई भी इन हसीनाओं पर अपना दिल हर बैठेगा। तो सोचिए जरा करिश्मा ने जब इन फोटोज को देखा होगा तो वह कितना मिल कर रही होंगी।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म Bholaa First Review, जानें कैसी है फिल्म





from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GSAedWk

सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका, ईद पर नहीं बल्कि इस दिन रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान' !

बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को ईद पर उनकी फिल्म का खास तौर से इंतजार रहता है। वहीं एक्टर भी अपने उनकी इस उम्मीद पर कायम रहते हुए हर साल अपनी फिल्म के जरिए फैंस को ईदी देते आए हैं। इस बार भी सलमान ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) लेकर आ रहे थे। लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। दरअसल, पिछले काफी समय से किसी का भाई किसी की जान की रिलीज डेट को लेकर काफी असमंजस बना हुआ है। लेकिन अब एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की इस पोस्ट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।

बता दें कि पिछले दिनों ही सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के गाने रिलीज किए जा चुके हैं। लेकिन ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं हुआ है। हर कोई इस ट्रेलर के लिए इंतजार कर रहा है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी मेकर्स की तरफ कोई एलान नहीं हुआ है। बस इतना ही पता है कि किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर रिलीज हो रही है।

वहीं गूगल पर 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट 21 अप्रैल दिखाई जा रही है। लेकिन शहनाज गिल ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस फिल्म की अन्य स्टार कास्ट सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ सॉन्ग जी रहे थे हम पर मस्ती करती दिख रही हैं।

यह भी पढ़े - पत्नी नताशा की पीठ पीछे़ इस एक्ट्रेस पर लट्टू हुए वरुण धवन! क्रू मेंबर ने खोली एक्टर की पोल

हालांकि वीडियो में खास बात ये है कि शहनाज गिल ने जो कैप्शन दिया है उसमें लिखा है, '30 डे टू किसी का भाई किसी की जान।' शहनाज के इस कैप्शन से साफ हो गया है कि सलमान खान की फिल्म ईद के दिन नहीं बल्कि 24 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है।

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के गाने रिलीज से पहले हिट साबित हो चुके हैं। फिल्म के गाने 'नइयो लगदा' 'बिल्ली बिल्ली' और 'जी रहे थे हम' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। फैंस को उम्मीद है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की तरह ही सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' भी इस साल की ब्लाॅकबस्टर हिट साबित होगी।

यह भी पढ़े - बुर्का पहन दोस्तों संग इफ्तार पार्टी करने पहुंची राखी सावंत, नौटंकी बताकर लोगों ने लगा दी लताड़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9Tf4wlh

बुर्का पहन दोस्तों संग इफ्तार पार्टी करने पहुंची राखी सावंत, नौटंकी बताकर लोगों ने लगा दी लताड़

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर बुरे बर्ताव और मारपीट का आरोप लगाने के बाद राखी ने उन्हें जेल भिजवा दिया था। हालांकि इतना सब होने के बाद भी एक्ट्रेस ने यही कहा था कि भले ही आदिल उनके साथ बुरा व्यवहार करें लेकिन वह रोजा जरूर रखेंगी। अब राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ अपना रोजा खोलने इफ्तार पार्टी में पहुंचीं। वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कहती हुईं नजर आईं थी कि 'मैं उनके साथ एक अच्छी पत्नी की तरह थी लेकिन उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे उनसे इतना ज्यादा प्यार नहीं करना चाहिए था। मैं चाहती हूं कि आदिल को बेल मिल जाए लेकिन उन पर लगे इल्जाम बेहद गंभीर हैं। मैं मीडिया के जरिए उन्हें मैसेज भेजना चाहती हूं। आदिल अगर तुम्हें जमानत मिल जाती है तो अब किसी और की जिंदगी खराब मत करना। मैं तुम्हारे पास कभी लौटकर नहीं आऊंगी।'

यह भी पढ़े - पत्नी नताशा की पीठ पीछे़ इस एक्ट्रेस पर लट्टू हुए वरुण धवन! क्रू मेंबर ने खोली एक्टर की पोल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ty6lJ49

31 मार्च तक अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं किया लिंक तो हो जाएगा अमान्य, जानिए लिंक करने के आसान स्टेप्स

क्या आप अपने पैन कार्ड (PAN Card) को अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कर चुके हैं? अगर हाँ, तो आप राहत की सांस ले सकते हैं। अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया हैं, तो जल्दी कीजिए। भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना ज़रूरी है। इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। सरकार पहले कई बार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख को बढ़ा चुकी है। पर जिन लोगों ने अब तक यह काम पूरा नहीं किया है, उनके पास आखिरी मौका है। तय समय सीमा तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।

लिंक करने की फीस

पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की कोई फीस नहीं थी। बाद में इसे 500 रुपये किया गया। अब इस काम को करने की फीस 1,000 रुपये है। 31 मार्च के बाद पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। इसके बाद आपके बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कई का बाधित होंगे। पैन कार्ड के अमान्य होने की स्थिति में 10,000 रुपये की पेनल्टी लगेगी।

कैसे करें लिंक?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है और इसे घर बैठे ही ऑनलाइन किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके आसान स्टेप्स।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स वेबसाइट पर ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाकर लॉगिन करें।
अब Quick Links सेक्शन में अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करें।
इसके बाद ‘I validate my Aadhaar details’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे वेबसाइट पर एंटर करें।
इसके बाद डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ज़रिए 1,000 रुपये की फीस का भुगतान करें।
आखिर में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का फाइनल ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें। अब आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

pan-aadhaar_link.jpg


यह भी पढ़ें- नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f2ByHxm

क्या राजकुमार राव ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी? नेटिजंस के सवाल पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Rajkummar Rao On Plastic Surgery: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं फैंस भी राजकुमार की एक्टिंग की काफी सराहना करते हैं। राजकुमार की फिल्म 'भीड़' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म 24 मार्च को रिलीज हुई है और अगर इसका ऑडियन्स के बीच रिस्पॉन्स देखा जाए तो अच्छा बताया जा रहा है। हालांकि इस समय राजकुमार राव अपनी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि कुछ अलग ही बात को लेकर चर्चा में हैं। इस समय कई नेटिजन्स राजकुमार राव से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। दरअसल, ऐसे सवाल पूछकर ट्रोलर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, अब राजकुमार ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।


अफवाहों को लेकर राजकुमार ने दिया जवाब


हाल ही में दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने ट्रोल्स को अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है। इंटरव्यू के दौरान जब राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या आपने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है? इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा, "नहीं, मैंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है।" उनसे पूछा गया अपने बारे में ऐसी खबरों को पढ़कर उन्हें कैसा लगता है। उन्होंने आगे कहा, "ऐसी अफवाहें पढ़कर स्माइल पर मुस्कान आ जाती है। मुझे अच्छा लगता है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं।"


अपने लुक को लेकर कई बार रिजेक्ट हुए हैं राजकुमार


राजकुमार राव कई बार अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। राजकुमार राव ने इससे पहले एक इंटरव्यू में इस पर कमेंट किया था। राजकुमार राव ने कहा, "हां, मैंने कई रिजेक्शन झेले हैं। मुझे कितनी बार कहा गया है कि मैं लंबा नहीं हूं। मेरी पर्सनैलिटी सही नहीं। मेरी आइब्रोज सही शेप में नहीं हैं। मैं अजीब दिखता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि एक्टिंग और काम ही एक ऐसी चीज होती है जो एक एक्टर को आगे लेकर जाती है और कुछ नहीं। यहां आपका टैलेंट बोलता है और कुछ नहीं।"

यह भी पढ़ें: कोरोना के दर्द को कुरेदती है अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़


राजकुमार की नई फिल्म 'भीड़' हुई रिलीज


राजकुमार राव की नई फिल्म 'भीड़' हाल ही में 24 फरवरी को रिलीज हुई है। अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। 'भीड़' में दीया मिर्जा और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में कोरोना के दौरान देश में लगे लॉकडाउन की कहानी दिखाई गई है।


इन फिल्मों में भी नजर आएंगे राजकुमार


फिल्म 'भीड़' के अलावा राजकुमार राव जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे। इसके अलावा एक 'श्री' फिल्म है जो अभी प्रोडक्शन स्टेज पर है। यह सितंबर में रिलीज होगी। इसके साथ ही राजकुमार राव की 'स्त्री 2' की भी घोषणा की गई है, जिस पर एक्टर जल्द ही काम करना शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी में आई राजकुमार राव की 'भीड़', एंटी-इंडिया फिल्म कहे जाने पर भड़के पंकज कपूर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qIPseEM

अजय देवगन के कारण नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, एक्टर ने किया चैंकाने वाला खुलासा

साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का शानदार रिलीज को आज एक साल पूरा हो चुका है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है। कुछ दिन पहले ही 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीता है। फिल्म में अजय देवगन ने भी छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था। अब एक्टर का कहना है कि उनकी वजह से ही नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवाॅर्ड मिल पाया है।

एक्टर के इस मजेदार जवाब की उनके फैंस भी प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'नाटू-नाटू' में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने डांस किया था। वहीं नए प्रोमो में कपिल शर्मा और अजय देवगन की मस्ती भी दिखाई गई। वहीं अजय और तब्बू की फिल्म की बात करें तो 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़े - भोला की रिलीज से पहले अजय देवगन ने खुद लीक की कहानी, बताया रीमेक से कितनी अलग होगी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RZdkKsw