Tuesday, October 31, 2023

Aishwarya Rai Birthday: सलमान संग ब्रेकअप पर क्यों बात नहीं करती ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस ने खुद खोला राज

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: एश्वर्या राय बच्चन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म साल 1973 मैंगलोर में हुआ था, पर आज वह अभिषेक बच्चन की पत्नी हैं और बच्चन परिवार की बहू हैं, पर आज हम एश्वर्या राय के परिवार की बात नहीं, सलमान खान के बारे में बात करेंगे। हमेशा फैंस दोनों को लेकर बाते करते रहे हैं, दोनों के रिश्ते का अंत बड़ा ही बुरा था, जब सब खत्म हुआ तो दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की। इंटरव्यू में एश्वर्या से पूछा गया कि वह कभी सलमान के साथ अपने रिश्ते पर बात क्यों नहीं करती तो, एक्ट्रेस ने इसपर बड़ा खुुलासा किया...

ऐश्वर्या ने सलमान संग ब्रेकअप पर दिया ये जवाब (Aishwarya Rai Breakup with Salman Khan)
ऐश्वर्या जब सिमी ग्रेवाल के शो में आईं थीं, तो उनसे कई तरह के सवाल जवाब दिए थे, इसी में सिमी ने ऐश्वर्या से पूछा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि वह सलमान खान के साथ हुए ब्रेकअप के बार में कभी बात नहीं करती हैं, इस पर ऐश्वर्या ने बड़ी सागदी से दिल छू लेने वाली बात कही। ये सुन ऐश्वर्या चुप हो गईं।
उन्होंने कहा- सलमान खान का चैप्टर उनकी लाइफ से खत्म हो चुका है, अब वह पलटकर वह सबकुछ दोबारा देखना या महसूस करना नहीं चाहती हैं। खासकर पब्लिकली तो बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने अतीत की चीजें वहीं छोड़ दी हैं और वह अब आगे बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस का कहना था कि वह अकेली नहीं, उनका परिवार भी है।

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि उनका परिवार उनके लिए काफी अहम है, वह सिर्फ पब्लिक फिगर नहीं हैं। एक नॉर्मल इंसान भी हैं, उनका परिवार उनकी वजह से सफर करें, ये उन्हें पसंद नहीं है। वहीं सामने वाले इंसान का भी परिवार है, तो बात क्यों करनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EqT02fd

Leo Box Office Collection: 'लियो' की आंधी मंगलवार को हुई शांत, 13वें दिन कलेक्शन हुआ फेल

Leo Box Office Collection: 'लियो' (Leo) के लिए मंगलवार भी भारी रहा फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं ऐसे में लियो बॉक्स ऑफिस पर जितनी तेजी से ऊपर उठी थी, उतनी तेजी से उसका कलेक्शन नीचे आ गया है। अब विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की फिल्म का क्रेज कम हो रहा है, ऐसे में फिल्म जो अपने ओपनिंग पर धमाल मचाए हुए थी उसकी कमाई में भारी गिरावट आ रही है हर दिन कलेक्शन कम होता जा रहा है अब वीकेंड पर फिल्म से अच्छी कमाई करने की उम्मीद है, Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार मंगलवार के आंकड़ें जारी कर दिए हैं, ऐसे में रिलीज के 13वें दिन लियो की कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा है।

'लियो' का मंगलवार 13वें दिन गिरा कलेक्शन (Leo Box Office Collection Day 13)
Sacnilk ने जो लियो के मंगलवार के आंकड़े बताए हैं उनमें काफी बड़ा घाटा फिल्म को होता नजर आ रहा है, लियो ने 13वें दिन यानी 31 अक्टूबर को महज 4.65 करोड़ का कलेक्शन ही किया है, इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 316.79 करोड़ हो गया है।

नवंबर महीना शुरू हो चुका है, इस महीने की 12 तारीख को सलमान खान की 'टाइगर 3' रिलीज होगी, जिससे लियो की कमाई पर एक दम से असर पडे़गा, अब फिल्म से उम्मीद वीकेंड पर कि जा रही है, फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी तो ये लोकेश कनगराज की फिल्म के लिए अच्छा रहेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VTq1ujC

Tejas Box Office Collection: 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल, 5वें कलेक्शन की लगी लंका

Box Office Collection: तेजस (Tejas) को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं, ऐसे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म हर दिन दर्शकों के लिए तरस रही है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत बेहद खस्ता हो गई है, लगता है एक हफ्ते में तेजस का अंत हो जाएगा और वह बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी। क्योंकि फिल्म का कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है। वीकेंड हो या वीकडेज फिल्म फ्लॉप हो रही है, अब Sacnilk ने ट्रेड एनालिसिस के अनुसार फिल्म के मंगलवार के आंकड़े जारी कर दिए हैं, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन यानी 31 अक्टूबर मंगलवार को भी कलेक्शन लुढ़कता नजर आ रहा है।

'तेजस' का 5वें दिन कलेक्शन हुआ फुस्स (Tejas Box Office Collection Day 5)
Sacnilk
ने मंगलवार को जो ट्रेड के मुताबिक आंकड़े जारी किए है, उसमें फिल्म में कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है, फिल्म ने मंगलवार को 5वें दिन महज 35 लाख की कमाई ही की है, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 4.50 करोड़ हो गया है, जो बेहद खराब स्थिति में है।

तेजस फिल्म को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कंगना रनौत के साथ बॉक्स ऑफिस पर देखा था। सीएम को फिल्म काफी पसंद आई है, अब आगे वीकेंड आने वाला है उम्मीद है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mykNi37

अंकिता लोखंडे ने खोला राज, क्या हुआ था उस रात, जब खत्म हुआ था सुशांत से रिश्ता, बोलीं- मैंने सुसाइड...

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे इन दिनों शो 'बिग बॉस 17' में तहलका मचाए हुए हैं, वह सिर्फ अपने पति विक्की जैन और एक फेमस एक्ट्रेस होने की वजह से चर्चा में नहीं हैं, बल्कि वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड होने की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं, शो में देखा जा रहा है कि अंकिता और उनके पति के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है, इसी बीच अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत पर बात करते हुए बताया कि, आखिर उस रात क्या हुआ था, जब दोनों अलग हुए थे, वो वजह क्या थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।

सुशांत ने तोड़ा था अंकिता का दिल (Ankit Lokhane And Sushant Singh Rajput Breakup)
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी से बात करते हुए सुशांत और अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि, वह सुशांत के साथ सालों से रिलेशनशिप में थीं, फिर एक रात सुशांत ने अचानक से सब खत्म कर दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह कभी नहीं बताई बस सालों का रिश्ता पलभर में खत्म कर दिया उन्होंने कहा, 'उसका जाना जैसे दुनिया रूक जाना था यह एक अलग चीज थी। मैं टूट गई थी, मेरे मां-बाप टूट गए थे।'

msg1822108393-45923.jpg
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की साथ में फोटो IMAGE CREDIT:


एक रात में ही खत्म कर दिया था सालों का रिश्ता (Ankita And Sushant Singh Rajput Story)

मुनव्वर ने अंकिता से सुशांत के निधन के बारे में पूछा, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह इसलिए सुशांत की मौत पर साने आईं क्योंकि वह सबको बताना चाहती थीं कि आखिर रियल सुशांत कौन था, कैसा था। 'मैं कहीं इसमें इन्वॉल्व नहीं थी, फिर भी मैं खड़ी हुई क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जानें वो कैसा था। जो मुझे ट्रोल कर रहे थे वो उस समय कहा थे जब मेरा ब्रेकअप हुआ था। मैंने कैसे वो सब अकेले झेला। ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी, एक रात में ही मेरी लाइफ की सारी चीजें बदल गईं।

msg1822108393-45926.jpg


'10 लोगों ने भरे थे सुशांत के कान' (Ankita Lokhande And Vicky Jain Love Story)

मुनव्वर ने फिर पूछा कि क्या आप दोनों के बीच कोई लड़ाई हुई थी? तो अंकिता ने कहा, 'क्या होता है जब आप उपर चढ़ रहे होते हो अपने करियर में। आपके 10 लोग और कान भरते हैं। जो भी हो रहा होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन ठीक है उसका अपना मैटर था। मैंने कभी रोका नहीं उसे।' इस सबके बाद अंकिता डिप्रेशन में चली गईं और फिर उन्हें विक्की जैन ने संभाला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Pw1HLV

Monday, October 30, 2023

Dunki Teaser: दिल थाम लीजिए! बस होने वाला डंकी' का टीजर रिलीज, इस खास दिन से है गहरा नाता

Dunki Teaser: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब डंकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई काफी खुश हो गया है तो बता दें, नवंबर के पहले हफ्ते में ही डंकी का टीजर आने वाला है जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। यानी 2 नवंबर को डंकी का ग्रैंड टीजर लॉन्च होगा और इसके साथ फैंस को एक साथ गिफ्ट भी मिलेगा

टीजर के साथ मिलेगा 1 और सपप्राइज (Dunki Teaser Release Date)
‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किंग खान के फैन को एक और खास तोहफा भी दिया है, इ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी के टीजर लॉन्च को खुद शाहरुख खान होस्ट करेंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के टीजर को U सर्टिफिकेट दिया है, बता दें कि फिल्म के दो टीजर रिलीज होने वाले है।

डंकी में अनोखा होगा किंग खान का किरदार (Dunki Movie Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान की डंकी उनकी पिछली दोनों फिल्मों 'जवान' और 'पठान' से बिल्कुल होंगी। डंकी में किंग खान का एक्शन अवतार नहीं होगा लेकिन इसमें दर्शकों को एक ऐसी चीज दिखाई जाएगी, जो पहले किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WOylwUY

Tejas Box Office Collection: तेजस ने मंडे को झुकाया सर, चौथे दिन कलेक्शन हुआ धड़ाम

Box Office Collection: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) को मंडे को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं ऐसे में जितनी तेजस से उम्मीदें थी सब फेल हो गईं है, फिल्म की ओपनिंग से लेकर अभी तक फिल्म बेहद ठंडी रही है और बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाने में काफी संघर्ष कर रही है लेकिन इसकी कमाई में सुधार नहीं गिरावट आ रही है, वीकेंड पर भी तेजस को कई तेज नहीं दिखा फिल्म वीकेंड को भी फ्लाॉप रही, अब मंडे का कलेक्शन आ गया है Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार तेजस के चौथे दिन के आंकड़ें जारी कर दिए हैं ऐसे में फिल्म औधेंमुंह गिरी है

तेजस करोड़ की बजाए लाख में सिमटी (Tejas Box Office Collection Day 4)
Sacnilk
ने जो मंडे के तेजस के आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार फिल्म ने 30 अक्टूबर मंडे को बेहद घटिया कमाई की है फिल्म लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है ऐसे में चौथे दिन मंडे को तेजस ने महज 50 लाख को कलेक्शन किया है इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 4.25 करोड़ हो गई है।

लगता है कंगना की तेजस उनकी और फिल्मों की तरह फ्लॉप केटेगरी में ही जाएंगी। तेजस की हालत ऐसी है कि न जाने कब बॉक्स ऑफिस से उतर जाए। वहीं, लियो (Leo) हो या जवान (Jawan) दोनों फिल्मों ने तेजस को जबरदस्त टक्कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nd29lwX

66 साल के सनी देओल की जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा, 'हैंडपंप उखाड़ने' वाले हीरो पर नहीं होगा यकीन

Sunny deol reveals: फिल्मों में बेशक सनी देओल दर्जनों खलनायकों को पीटते हुए दिखाई दिए हों, लेकिन वास्तव में एक्टर बेहद दयालु हैं। सनी अपने भाई बॉबी देओल के साथ लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन में नजर आने वाले हैं।

दूसरे एपिसोड के दौरान, शो के होस्ट करण जौहर ने खुलासा किया कि सनी को टेडी बियर पसंद है।

करण जौहर ने कहा: "कौन जानता होगा कि जो आदमी एक हैंडपंप से देश में खलबली मचा सकता है, उसे वास्तव में टेडी बियर पंसद हो सकते है।"

यह भी पढ़ें: शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'जवान' की कमाई के आगे सारे कीर्तिमान ध्वस्त, 'लियो' ने लिया टक्कर, 'तेजस' का काम तमाम

करण ने 'गदर 2' के सफलता के लिए सनी की सराहना की। वह उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए कहते है: "पहली चीज़ जो मुझे करनी है वह है आपको स्टैंडिंग ओवेशन देना।"

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में पिता धर्मेंद्र के किस सीन पर सनी देओल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

'कॉफी विद करण' सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3viGCBV

Sunday, October 29, 2023

विराट कोहली को शाहरुख-सलमान नहीं थे पसंद! थिएटर में पहली बार इस एक्टर की देखी थी फिल्म

Virat Kohli And Anushka Sharma: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने बेबी बंप को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं वहीं, विराट कोहली भी अपने Ind Vs End मैच को लेकर चर्चा में है पर आज हम इन दोनों के बारे मे नहीं बल्कि ये बताएंगे की विराट कोहली ने पहली बार कौस-सी फिल्म पहली बार थिएटर पर देखी थी और ऐसा कौन सा स्टार है जो विराट कोहली को पसंद है…

विराट कोहली ने यहां देखी थी पहली फिल्म
विराट कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि, पहली बार जिस फिल्म को देखने वो थिएटर गए थे वह फिल्म बॉर्डर थी। उन्होंने शाहरुख खान या सलमान खान की फिल्म नही बल्कि सनी देओल की फिल्म देखी थी।

msg1822108393-45772.jpg
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुई थी IMAGE CREDIT:


उस वक्त विराट कोहली दिल्ली में ही रहते थे, साथ ही विराट ने ये भी बताया कि, वो तिलक नगर के सिनेमाघर में ये फिल्म देखने गए थे। बता दें, कई चाहे वह वरूण धवन हो या अर्जुन कपूर सबके फेवरेट है विराट कोहली, वहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों की जोड़ी उनके फैंस को खूब पसंद आती है दोनों में एक अलग तरह का बॉन्ड दिखाई देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CXSfiw

November OTT Release: ‘जवान’ से लेकर ‘लियो’ तक, जब नवंबर में कटेगा बवाल, हर वीकेंड बनेगा कमाल

OTT New Web Series:: नवबंर में ओटीटी पर धमाका होगा। कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है थ्रिलर से लेकर ड्रामे तक सीरीज आपको देखने को मिलेगी। वैसे भी दीवाली का मौका है छुट्टियों का त्यौहार है तो आपका मजा दोगुना होने वाला है, ओटीटी पर मजेदार वेब सीरीज बिंज वॉच करना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपको जरूर देखनी चाहिए। तो देखते है जवान से लेकर लियो तक सारी सीरीज आपको इस महीने देखने को मिलेंगी।

1. स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी- पार्ट 2
'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' का पार्ट 1 साेनी लिव पर रिलीज हो चुका है। वहीं पार्ट 2 तीन नवंबर के दिन रिलीज होने वाला है। इस सीरीज में देश के सबसे बड़े स्‍टाम्‍प पेपर घोटाले की कहानी दिखाई गई है। इसका डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। ये आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं।

2. अपूर्वा (Apurva)
सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'अपूर्वा' सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस इस फिल्म में तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव हैं। ये फिल्म 15 नवंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी। इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो चंबल में फंस गई है।

3. आर्या सीजन 3 (Aarya 3)
सुष्मिता सेन की 'आर्या' का तीसरा पार्ट आने वाला है। ये क्राइम ड्रामा सीरीज 3 नवंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी।

4. जवान (Jawan)
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ भी नवबंर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है इसके डायरेक्शन साउथ के एटली कुमार ने किया है ये फिल्म 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

5. ताकेशी कैसल (Takeshi's Castle)
गेम शे ‘ताकेशी कैसल’ 34 साल बाद फिर एक बार दर्शकों के लिए हंसी ठहाके मारने के लिए वापस लौट रहा है इस जापानी शो में पहले जावेद जाफरी ने अपनी आवाज दी थी और भुवन बाम कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। ये 2 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगा।

6. लियो (Leo)
लोकेश कनगराज की फिल्म लियो में विजय थलापति ने अहम भूमिका निभाई है ये फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है उसके बाद 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

7. द रेलवे मेन (The Railway Men)
यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। इसमें आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में भोपाल में जहरीली गैस के लीक के होने के बाद क्या-क्या हुआ ये दिखाया जाएगा।

8. द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family)
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर लीड रोल में है ये फिल्म नवंबर में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली है पर अभी तक इसकी डेट फाइनल नहीं हुई है।

9. टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया (Temptation Island India)
फेमस डेटिंग रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' को अब भारतीय रूपांतरण मे भी रिलीज किया जाएगा। इस शो को मौनी रॉय होस्ट करती नजर आएंगी। इसका प्रीमियर 3 नवंबर को रात 8 बजे जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर किया जाएगा।

10. स्क्विड गेम: द चैलेंज (Squid Game: The Challenge)
इस सरवाइवल कोरियन ड्रामा सीरीज का प्रीमियर 22 नवंबर से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होगा। सीरीज के ट्रेलर में 456 कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई थी, जो $4.56 मिलियन का पुरस्कार जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ilOQgC9

Tejas Box Office Collection: 'तेजस' का संडे को निकला दम, तीसरे दिन कलेक्शन हुआ फुस्स

Box Office Collection: तेजस (Tejas) का तेज संडे तीसरे दिन भी नहीं दिखा। फिल्म ने वीकेंड पर भी फैंस का काफी निराश किया है जहां कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुद वीडियो जारी कर तेजस देखने की अपने फैंस से रिक्वेस्ट की थी उसका कोई फायदा नहीं हुआ, तेजस से जैसा कलेक्शन ओपनिंग पर किया था वैसा ही संडे को भी रहा। हर दिन खुद को नीचे गिरता देख रही है जहां कंगना को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें थी वह धरी की धरी रह गई। फिल्म ने फ्लॉप होने का मानो जैसा ठान ली हो। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म अब तक 4 लाख का भी कलेक्शन नहीं कर पाई है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार जो तेजस के तीसरे दिन के आंकड़े जारी किए है उसके अनुसार तेजस का कलेक्शन क्रैश होता दिख रहा है।

‘तेजस’ का तेज तीसरे दिन ही हुआ खत्म (Tejas Box Office Collection Day 3)
Sacnilk
ने संडे को तेजस के बॉक्स ऑफिस आंकड़े अपने अर्ली ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक बताए है तेजस ने संडे वीकेंड पर रिलीज के तीसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को भी कोई कलेक्शन में परिवर्तन नहीं किया है तीसरे दिन महज 1.25 करोड़ का घटिया कलेक्शन किया है पर ये आंकड़े रात होते-होते बदल सकते हैं अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 3.80 करोड़ हो जाएगा।

'तेजस' का संडे का कलेक्शन देख ये भी मुश्किल लग रहा है कि ना जानें फिल्म अपना बजट भी निकाल पाएगी या नहीं, वहीं कंगना ने अपनी फिल्में के न चलने के पीछे कोरोना को जिम्मेदार ठहराया है उनका मानना है कि कोरोना के बाद से ही बॉलीनवुड की हालत बेहद खराब हो गई। है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8I3yG9z

Gadar 3 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर, जानें सारी डिटेल्स

Sunny Deol: फिल्म 'गदर 3' का सनी देओल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई गदर मचाया, फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और ताबड़तोड़ कमाई से फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया। इसी बीच हर किसी के पास कई सवाल थे जिनमें से एक था कि 'गदर 3' कब रिलीज होगी। अब उसका जवाब मिल गया है तो 'गदर 3' भी गदर 2 जैसे ही खास दिन रिलीज होगी...

इस खास दिन रिलीज होगी 'गदर 3' (Gadar 3 Relase Date Reveal)
सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर साल 2001 में आई थी फिर 22 साल बाद गदर 2 आई है। इसी के साथ अब 'गदर 3' में आने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज 'गदर 3' होगी और अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के अगस्त से शूटिंग शुरू हो जाएगी।

इस बार होगा 'गदर 3' में कुछ हटके (Gadar 3 Stort Crack)
अनिल शर्मा फिल्म्स के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राणा भाटिया ने कहा, 'अगले पार्ट की कहानी तो क्रैक कर ली गई है, इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हम इसे दो साल के भीतर लाने की कोशिश कर रहे हैं।' राणा भाटिया ने बताया है कि सनी देओल की फैमिली, गदर 3 का भी हिस्सा रहेगी लेकिन विलेन को लेकर विचार जारी है। याद दिला दे कि फिल्म के पहले पार्ट में अमरीश पुरी और दूसरे पार्ट में मनीष वाधवा विलेन के रोल में दिखे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lyciCX6

'तेजस' हुई फुस्स तो Kangana Ranaut को आया गुस्सा, वीडियो शेयर कर निकाली भड़ास, बोलीं- ये तो…

Kangana Ranaut Video: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म की हालत खस्ता होती जा रही है इसी बीच कंगना ने अपनी फिल्म तेजस (Tejas) के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है, बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें देखकर कंगना बेहद परेशान हैं, उन्होंने अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है आईये जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा अपने फैंस से...

परेशान होकर लगाई ये गुहार (Kangana Ranaut Tejas)
कंगना ने तेजस फिल्म में वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है। उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी पर उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है, अब कंगना ने वीडियो शेयर कर रिक्वेस्ट की है उसमें उन्होंने बोला है कि, मेरी फिल्म तेजस को बॉक्स ऑफिस पर देखकर आएं। 'कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है।' 'मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उर्फी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी।'

बता दें, कंगना रनौत की फिल्म तेजस को बॉक्स ऑफिस पर सही से दर्शक भी नसीब नहीं हो रहे हैं खुद कंगना को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं पर फिल्म ने सारे सपनो पर पानी फेर दिया। ओपनिंग पर फिल्म का कलेक्शन बेहद कम रहा और दूसरे दिन भी तेजस अपना तेज नहीं दिखा पाई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FhMjKl5

Saturday, October 28, 2023

Leo Box Office Collection: 'लियो' का शनिवार को आया बवंडर, 10वें दिन कलेक्शन बना आंधी

Box Office Collection: लियो (Leo) ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर आंतक मचा दिया। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन भयंकर कमाई कर खुद को एक बार फिर ब्लॉकबस्टर बताया है लियो से जो वीकेंड पर उम्मीद की जा रही थी वह उसमें शनिवार को खरी उतरी। लियो का क्रेज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तेजस (Tejas) पर भारी पड़ता दिख रहा है। फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और महज 10 दिनों में ही फिल्म का महाकाय कलेक्शन सामने आया है लियो संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। अब शनिवार को Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार लियो ने शनिवार को धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है।

लियो ने शनिवार को फिर काटा गदर (Leo Box Office Collection Day 10)
Sacnilk ने शनिवार के जो ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक लियो के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें बताए हैं उसमें लियो ने बेहतरीन कमा किया है रिलीज के 10वें दिन यानी 28 अक्टूबर शनिवार को फिल्म ने 14 करोड़ का विशाल कलेक्शन किया है अब फिल्म का कुल कलेक्शन 281.62 करोड़ हो गया है अब ये कलेक्शन संडे को 300 करोड़ हो जाएगा

लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की फिल्म की कहानी 'लियो' हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक कैफे मालिक की है जो अपने एरिया के लिए किसी हीरो से कम नहीं है। फिल्म में विजय थलापति (Vijay Thalapathy) संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन के रोल में दिखाई दिए हैं, फिल्म लियो कॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mT4gVw2

‘Friends’ स्टार Chandler का 54 साल की उम्र में निधन, मैथ्यू पेरी की टब में डूबने से गई जान

Matthew Perry Death: हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी (Actor Matthew Perry) घर के हॉट टब में मृत पाए गए है। मिली जानकारी के अनुसार, मैथ्यू पेरी का शव लॉस एंजिल्स के एक घर में हॉट टब में पाया गया है। माना जा रहा है कि टब में डूबने से उनकी मौत हुई है। वह 54 साल के थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे टीवी सिटकॉम 'फ्रेंड्स-लाइक अस' (Friends) के लिए जाने जाते हैं, उन्हें हर कोई काफी पसंद करता था शो में उन्होंने चैंडलर बिंग के नाम का किरदार निभाया था।

...तो मैथ्यू को आया था हार्ट अटैक? (Matthew Perry Heart Attack)
मैथ्यू पेरी को शनिवार को लॉस एंजिल्स में उनके घर पर मृत पाया गया था, ऐसा माना जा रहा है कि मैथ्यू पेरी को हार्ट अटैक आया होगा और उसके बाद वे टब में गिर गए होंगे। इससे उनकी जान चली गई होगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वह सुबह पिकलबॉल के दो घंटे बाद घर आए थे, फिर उन्होंने अपने नौकर को एक काम से बाहर भेज दिया था, दो घंटे बाद नौकर घर लौटा और मैथ्यू पेरी को टब में मरा हुआ पाया। तो उसने इककी जानकारी सबको दी।

चाइल्ड एक्टर की थी करियर की शुरूआत (Matthew Perry Dead Body)
मैथ्यू पेरी एक्टर का जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियम्सटाउन में हुआ था. पेरी 1 साल के थे तब उनके पेरेंट्स ने डिवोर्स ले लिया था। उन्होंने 'चार्ल्स इन चार्ज' के जरिए एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बता दें, मैथ्यू पेरी को शराब,ओपिओइड की लत थी जिसकी वजह से उन्हें काफी हेल्थ ईशू थे जिस वजह से उन्हें कई बार हॉस्पिटल भी जाना पड़ा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q3KJ4gq

Jawan Box Office Collection: 'जवान' ने शनिवार को किया कमाल, 52वें दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शनिवार को भी अच्छा कलेक्शन किया है फिल्म हर दिन सुपर डुपर हिट होती जा रही है अब वीकेंड आ गया है ये जवान (Jawan) का बॉक्स ऑफिस पर आखिरी हफ्ता है इसके बाद जवान आप 2 नवंबर से OTT पर देख सकते हैं पर अभी फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी देखा जा रहा है किंग खान के फैंस जवान देखने के लिए अभी भी थिएटर्स जा रहे हैं एक्शन से भरपूर और देश के हितों के बारे में आपको समझाते हुए फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई है फिल्म ने ओपनिंग से लेकर 50वें दिन तक रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है अब शनिवार यानी 52वें दिन का कलेक्शन आ गया है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आकड़े जारी कर दिए हैं जवान इस आखिरी वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर लेगी।

'जवान' ने 52वें दिन भी मारा सिक्स (Jawan Box Office Collection Day 52)
शुक्रवार को जवान के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें Sacnilk ने निकाल दिए हैं इसके अनुसार जवान ने रिलीज के 52वें दिन यानी 28 अक्टूहर शुक्रवार को जवान ने 25 लाख की कमाई की है पर शाम होते-होते ये आंकड़ें कम ज्यादा हो सकते हैं, फिर जवान का कुल कलेक्शन 640.20 करोड़ हो जाएगा।

शाहरुख खान जवान 3 दिन बाद यानी नवंबर के पहले वीक में ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है फिल्म 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, और इसमें अनकट सीन भी होंगे जो आपको बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिले थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ovWak4E

Friday, October 27, 2023

अनन्या पांडे- आदित्य रॉय कपूर का रिश्ता हुआ पक्का! डिनर डेट का रोंमांटिक वीडियो गलती से हुआ वायरल

Aditya Roy Kapur and Ananya Panday Dinner Date: बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्या रॉय कपूर की डेटिंग अफवाहें काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, हमेशा दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ ही जाते हैं एक बार फिर दोनों का एक डिनर डेट का वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहा है।

वीडियो में दिखे रोमांटिक (Aditya Roy Kapur and Ananya Panday Romentic Video)
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो ने बी टाउन में खलबली मचा दी है, दोनों हमेशा अपने रिश्ते को लेकर कुछ बोलते नहीं, पर साथ में दिखना उनके रिश्ते पर मुहर लगाता है, अनन्या और आदित्य का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों को एक रेस्तरां में अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे हैं, दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट कैरी किए हुए हैं, और अनन्या ने आदित्य के कंधो पर अपना सर रखा हुआ है और उनके हाथों को अपने दोनों हाथों से टाइट पकड़ा हुआ है दोनों स्टार्स का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

करण जौहर ने भी दिया था हिंट (Koffee With Karan)
बता दें, करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' शो में भी दोनो के रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया था एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने भी ये जिक्र किया कि आदित्य रॉय कपूर एक लड़की को डेट कर रहे हैं, जिसका नाम 'ए' से शुरू होता है। लिहाजा, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jzgZrBd

Dunki First Review: शाहरुख मारेंगे हैट्रिक, फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? पढ़िए ‘डंकी’ का पहला रिव्यू

Shah Rukh Khan Dunki: शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद आने वाली फिल्म 'डंकी' का पहला रिव्यू आ गया है। डंकी को रिलीज होने में लगभग 2 महीने का समय है पर फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर आने को तैयार है और बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने फिल्म का शुरूआती हिस्सा देख लिया है तो उन्होंने फिल्म को शाहरुख खान की तीसरी ब्लॉकबस्टर मूवी बताया है, उन्होंने फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू भी दिया है और साथ में फिल्म के बारे में कुछ हिंट भी दिए…

बोमन ईरानी ने बताई फिल्म की कहान (Boman Irani On Dunki First Review)
बोमन ईरानी ने बताया कि उन्होंने फिल्म देख ली है वह बोले इस साल शाहरुख खान हिट की हैट्रिक लगाएंगे। 'पठान' और 'जवान' की तरफ 'डंकी' भी हिट होगी। दरअसल, बोमन ईरानी हाल ही में मुंबई में नए CINTAA कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने इस इवेंट में अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' पर बात की।

Shah Rukh Khan Jawan: अब शाहरुख खान के फैंस फिल्म का रिव्यू सुनकर काफी खुश हो गए ,हैं फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं, बोमन ने बताया कि 'डंकी' की कहानी बहुत अलग है। राजकुमार हिरानी की फिल्म जितनी एंटरटेनिंग होती है उतनी या ये उन सभी से ज्यादा एंटरटेनिंग है, आप इस फिल्म से कुछ नया सिखेंगे और आपको मजा भी खूब आएगा।

'डंकी' 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू हैं। इसी दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ भी रिलीज हो रही है, दोनों फिल्मों में तगड़ा क्लैश होने वाला है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EyR9Nz6

Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का शुक्रवार को धमाका, 9वें दिन मालामाल हुआ कलेक्शन

Box Office Collection: साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की फिल्म लियो (Leo) का बॉक्स ऑफिस पर क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है फैंस फिल्म के एक्शन और स्टोरी दोनों को काफी पसंद कर रहे हैं जो दूसरी फिल्मे थिएटर्स में उनका पैसा भी लियो ने अपनी तरफ खींच लिया है और ये फिल्म हर दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है इसकी ओपनिंग जितनी जबरदस्त थी इसने बुलेट कि रफ्तार से वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा डाले। अब शुक्रवार के Sacnilk ने आंकड़ें जारी कर दिए हैं और लियो ने शुक्रवार यानी रिलीज के 9वें दिन लियो ने शानदार कमाई की है आईये जानते हैं फिल्म ने 9वें दिन कितने करोड़ कमाए...

लियो ने किया शुक्रवार को छप्पर फाड़ कलेक्शन (Leo Box Office Collection Day 9)
Sacnilk ने लियो के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के हिसाब से जो लियो की कमाई बताई है वह देखने लायक है फिल्म ने दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन 7 करोड़ का कमाई में धमाका किया है और अब लियो की कुल कमाई 271.25 करोड़ हो गई है जो वीकेंड तक 300 करोड़ हो जाएगी।

लियो ने शुक्रवार को कंगना की तेजस को भी पछाड़ दिया कंगना की फिल्म पहले दिन केवल 1.25 करोड़ ही कमा पाई है, जो खुद में चौकाने वाला आंकड़ा है पर उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bwThE0P

Thursday, October 26, 2023

Leo Box Office: 'लियो' की आंधी गुरुवार को हुई शांत, 8वें दिन कलेक्शन की निलकी हवा

Box Office Collection: विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की लियो को गुरुवार को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं फिल्म ने 7 दिन रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की पर आंठवें दिन फिल्म का कलेक्शन लुढ़क गया, फिल्म ने गुरुवार को बेहद कम कमाई की है लियो (Leo) का बॉक्स ऑफिस पर बैंड बज गया है जहां फिल्म का कलेक्शन धुआंधार हो रहा था वहीं अब ये फिल्म बेहद कम कलेक्शन पर धम गई है Sacnilk ने जो पहले गुरुवार के ट्रे़ड एक्सपर्ट के आंकड़ें जारी किए है वह लियो के फैंस को चौंका सकते हैं आईये जानते हैं लियो ने 8वें दिन कैसा किया बिजनेस...

लियो का 8वें दिन लुढ़का कलेक्शन (Leo Box Office Collection Day 8)
Sacnilk
ने जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें जारी किए हैं उनमें लियो की कमाई आसमान से जमीन पर आ गई है लियो ने 26 अक्टूबर गुरुवार को यानी 8वें दिन महज 10.25 का कलेक्शन ही किया है अब फिल्म की कुल कमाई 265.60 करोड़ हो गई है पर फिल्म से इस वीकेंड पर कमाल करने की उम्मीद है।

'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी उसके 8 दिन बाद 27 अक्टूबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) रिलीज हो रही है ऐसे में माना जा रहा है कि लियो की बराबरी करना तेजस के लिए नामुमकिन होगा, पर कहा जा रहा है कि वीकेंड पर भी लियो तेजस को पछाड़ देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JzAYLC0

Is It Right Time To Invest In SIP: कितना अभी और गिरेगा शेयर बाजार, कब लौटेगी तेजी? यहां जानें हर सवाल का जवाब

सेंसेक्स 15 सितंबर को ऑल-टाइम हाई 67,927 अंक पर पहुंचने के बाद डेढ़ महीने में ही करीब 4800 अंक यानी 7 फीसदी से अधिक गिर चुका है। स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। इससे निवेशक चिंतित हैं। वे परेशान हैं कि आखिर बाजार कहां तक गिरेगा और यह रुकावट कहां जाकर थमेगी? शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स से जानें हर सवाल का जवाब...


किन वजहों से गिर रहा है शेयर बाजार?

- अमरीका में 10 साल वाले बॉन्ड का यील्ड 16 साल की रेकॉर्ड ऊंचाई 5 के पार निकल गया है। इससे निवेश शेयर बाजार से पैसे निकाल बॉन्ड में डाल रहे हैं।
- अमरीकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है।
- इजरायल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ रहा है और इसकी चपेट में पूरे मिडिल ईस्ट के आने की आशंका से पैनिक सेलिंग हो रही है।
- कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आ रही है और ये 90 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है।
विदेशी निवेशकों की सितंबर के बाद अक्टूबर में भी बिकवाली जारी है। इस महीने विदेशी निवेशकों ने 14,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।


बाजार में कब रुकेगी गिरावट?

डीआरएस फिनवेस्ट के डॉ. रवि सिंह ने कहा, गिरावट कब थमेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। भारतीय शेयर बाजार के लिए अभी मौजूदा गिरावट का दौर कुछ और समय तक जारी रह सकता है। हालांकि, बीच में हल्का बाउंसबैक आने से इनकार नहीं किया जा सकता। अमरीका में ब्याज दरों पर स्पष्टता आने, मिडिल ईस्ट संकट कम होने और कच्चे तेल की कीमतें नीचे आने पर तेजी संभव है।

कितना गिर सकता है बाजार?

जियोजीत फाइनेंशियल के रिसर्च हेड के विजयकुमार ने कहा, ऊच्च स्तर से 1० से 12% करेक्शन को हेल्दी माना जाता है और यह अच्छे स्टॉक्स की खरीदारी का मौका देता है। मौजूदा हालात जिस तरह के हैं उनमें अभी सभी सेक्टर्स में गिरावट आ सकती है। चाहे वो रियल्टी, ऑटो, टेक, पावर, आइटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक हो या ऑयल एंड गैस शेयर हों। फार्मा ऐसा सेक्टर है जो स्थिर दिख सकता है। जिन स्टॉक्स का बैलेंसशीट और अर्निंग कमजोर है, उन्हें बेचने में देरी नहीं करें। बीयर मार्केट में इन्हीं पर सबसे अधिक मार पड़ती है।

 

अभी क्या रणनीति अपनाएं?

के. विजयकुमार ने कहा, इस समय बाजार में वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए और बाजार में सतर्क अप्रोच रखनी चाहिए। अगर आप 100 रुपए निवेश करना चाहते हैं तो इस समय केवल 20 रुपए ही निवेश करें। अभी एफएमसीजी, फार्मा, डिफेंस और पावर स्टॉक्स में पैसा लगाया जा सकता है। निवेशक अभी गिरावट में खरीदने और तेजी में बेचने की रणनीति अपनाएं। 2 से 3 साल की निवेश अवधि के लिए बड़ी कंपनियों पर दांव लगाने का अच्छा मौका है।

बाजार में कब लौटेगी तेजी

सीएनआइ रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्तवाल ने कहा, स्टॉक मार्केट का करेक्शन बॉन्ड्स, अरनिंग्स के लिए ज्यादा नहीं रहेगा। अच्छा समय जल्द ही लौटेगा। करेक्शन के दौरान क्वालिटी स्टॉक्स को जरूर खरीदना चाहिए। बाजार में जो मंदी है वो अस्थाई है और तेजी स्थाई है। बाजार प्री-इलेक्शल रैली के लिए कंसोलिडेशन के फेज में प्रवेश कर रहा है। दिवाली के आसपास प्री इलेक्शन रैली की शुरुआत हो सकती है।

एसआइपी जारी रखें या रोक दें?

एसआइपी से लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाता है। अपने पोर्टफोलियो को बैलेंस्ड रखें और लार्जकैप स्टॉक्स पर फोकस करें। मिड और स्मॉलकैप में हिस्सेदारी घटा सकते हैं। गिरावट के समय एसआइपी रोकने के बजाय निवेश और बढ़ा देना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/w4plQhm

Leo Box Office: 'लियो' ने गुरुवार को मचाया तांडव, 8वें दिन कलेक्शन से उड़ा बॉक्स ऑफिस

Box Office Collection: विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की ब्लॉकबस्टर फिल्म लियो (Leo) ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन पूरे कर लिए हैं और 8वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म का घरेलू कलेक्शन 300 करोड़ हो गया है लियो का क्रेज वीकेंड के अलावा वीकडेज में भी दिखाई दे रहा है लियो की कमाई ने, गणपत और यारियां 2 जैसे फिल्मों की कमर तोड़ कर रख दी है ये फिल्में हर दिन औंधेमुंह गिर रही हैं लियो ने जहां बुधवार को वर्ल्डवाइड में 500 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था वहीं अब वीकेंड पर फिल्म से उम्मीद है कि ये 1000 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लेगी। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार गुरुवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी कर दिया है जो रिकॉर्ड तोड़ बताया जा रहा है।

'लियो' ने 8वें दिन काटा बवाल (Leo Box Office Collection Day 8)
Sacnilk ने जो अर्ली ट्रेड के गुरुवार के आंकड़ें जारी किए हैं उसमें साफ पता चल रहा है कि लियों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है लियो ने रिलीज के 8वें दिन यानी पहले गुरुवार को 11 करोड़ का कलेक्शन किया है, पर शात होते-होते ये आंकड़ें ऊपर-नीचे हो सकते हैं अगर कलेक्शन यहीं रहा तो फिल्म की कुल कमाई 275.27 करोड़ हो जाएगी।

'लियो' का बॉक्स ऑफस पर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है लोकेश कनगराज की फिल्म ने में भरपूर एक्शन दिखाया गया है इस फिल्म में विलेन का रोल संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने निभाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vqbuV8S

Wednesday, October 25, 2023

Leo पर लगा म्यूजिक चोरी का आरोप, जानें क्या है Jawan से इसका कनेक्शन

Vijay Thalapathy Movie Leo: लिय (Leo) फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने महज 1 हफ्ते से भी कम दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ऐसे में फिल्म पर संकट आ गया है फिल्म पर म्यूजिक चोरी की आरोप लगा है लियो का म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है इसका एक गाना Ordinary Person हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, कई लोग इस म्यूजिक को 'पीकी ब्लाइंडर्स' से कॉपीड बता रहे हैं तो चलिए समझते हैं कि क्या ये सही है या गलत?

'लियो' के म्यूजिक पर बड़े आरोप (Leo Stole music)
अनिरुद्ध एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं हाल ही में उन्होंने 'जवान' का म्यूजिक दिया था, पहले भी वो विजय की कई फिल्मों का म्यूजिक दे चुके हैं, लियो' का म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। 23 अक्टूबर को उन्हीं का कम्पोज किया गया एक गाना Ordinary Person सोनी ने अपने यूट्यूब पर शेयर किया था इसके बाद से ही बवाल मच गया है, दर्शक अलग-अलग कमेंट कर लिख रहे हैं कि इसे 'पीकी ब्लाइंडर्स' के ट्रैक 'वेयर आर यू' से कॉपी किया गया है। वहीं फैंस ने Where Are You के कम्पोजर Otnicka को टैग किया है इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका जवाब दिया है।

important.jpg

...तो ये आया जवाब
"दोस्तों, फिल्म 'लियो' के बारे में आपके सैकड़ों मैसेजेस के लिए शुक्रिया। मैं सब कुछ देख सकता हूं, लेकिन हर किसी को उत्तर देना संभव नहीं है, मेल पर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'व्हेयर आर यू' के वीडियो नीचे हजारों की संख्या में कमेंट्स आ रहे हैं। अभी स्थिति बहुत साफ नहीं है, हम इस पर गौर कर रहे हैं, लेकिन मैं अभी किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं।

इन आरोपो के बीच अभी तक 'लियो' के मेकर्स या फिर अनिरुद्ध का कोई बयान नहीं आया है, खैर, जो कुछ भी हो, 'लियो' पैसा छप्पर फाड़ कर कमा रही है, लियो का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है इसमें विजय थलापति और संजय दत्त अहम भूमिका में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/F3SX9Wa

Elvish Yadav से फोन पर 1 करोड़ की डिमांड, रंगदारी के कॉल से यूट्यूबर डरे, पहुंच गए यहां...

YouTuber Elvish Yadav filed complaint of extortion: यूटूय्बर एल्विश यादव एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं उन्हे 25 अक्टूबर को एक अंजान कॉल आया और उनसे 1 करोड़ की डिमांड कि गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव ने पुलिस को इसकी सूचना दी है और FIR भी दर्ज करा दी है।

एल्विश यादव से रखी एक करोड़ की डिमांड (Elvish Yadav Extortion call)
सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने बताया, कि 25 अक्टूबर को जब मैेंअपने गांव वजीराबाद के पास पहुंचा तो उसी समय मुझे एक अंजान फोन कॉल आया और एक करोड़ रुपए देने की डिमांड की गई थी, उन्होंने बताया मुझे कॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं है इसी के बाद एल्विश ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में शिकायत दर्ज कराई है उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शिकायत पर की जांच शुरू (Elvish Yadav Registered FIR)
पुलिस का कहना है कि इस मामल में धारा 358 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस टीम की तरफ से एल्विश के नंबर पर आए अंजान कॉलर का पता लगाने के लिए फोन नंबर की डिटेल्स निकलवाई जा रही हैं। मामले में तेजी से चल रही जांच के चलते जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NdIpVS6

Leo Box Office: ‘लियो’ ने बुधवार को रचा इतिहास, 7वें दिन कलेक्शन का बना नया रिकॉर्ड

Box Office Collection: लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की फिल्म लियो (Leo) हर दिन नए कीर्तिमान गढ़ रही है फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है लियो ने बुधवार को वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर इतिहार रच दिया है, बॉक्स ऑफिस पर लियो के अलावा जो फिल्म है वो सब इसकी आंधी में उड़ गई है लियो महज 6 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, पर लियो की असली परीक्षा अब शुरू हुई है क्योंकि दशहरे की छुट्टी अब खत्म हो चुकी है इसी के साथ 'लियो' विजय और कनगराज के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है पहले बुधवार 25 अक्टूबर को Sacnilk ने ट्रे़ड के आंकड़ों के अनुसार लियो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी कर दिया है जिससे साबित हो गया है कि लियो एक धांसू इतिहास रचने वाली फिल्म है।

लियो ने 7वें दिन कमाए इतने करोड़ (Leo Box Office Collection Vijay Thalapathy Movie)
बुधवार को Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखती है उसने लियो के पहले बुधवार को आंकड़ा बता दिया है लियो ने रिलीज के 7वें दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 262.30 करोड़ हो गई है।

लियो के लिए आने वाले दिन भी बेहद खास है क्योंकि गुरुवार के बाद वीकेंड आने वाला है और एक बार फिर फिल्म की एडवांस बुकिंग से वीकेंड फुल होने वाला है ये फिल्म लगता है इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस से नहीं हटेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ItRX0D5

Leo Box Office Collection Day 6: दशहरे पर ‘लियो’ ने दिखाया दम, मचाया तहलका, छठें दिन छप्पर फाड़ हुई कमाई

Leo Box Office Collection Day 6: फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। फिल्म पैन इंडिया फिल्म वीकडे पर भी अच्छी कमाई कर रही है। छह दिन में ही फिल्म ने 250 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने जा रही है। दशहरे का भी लियो को बहुत फायदा हुआ है।

फिल्म लियो का छठें दिन का कलेक्शन
थलापति विजय की फिल्म लियो ने छठे दिन हिंदी में अच्छा कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने छठे दिन 32.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसमें तमिल में 27 करोड़, तेलुगू में 2.9 करोड़ और हिंदी में 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। टोटल कलेक्शन 249.55 करोड़ हो गया है।
लियो ने पहले दिन 64.8 करोड़, दूसरे दिन 35.25 करोड़, तीसरे दिन 39.8 करोड़, चौथे दिन 41.55 करोड़, पांचवें दिन 35.7 करोड़ का कलेक्शन किया है।


यह भी पढ़ें: अनुपमा को एक बार फिर लगा सदमा, बेटे के बाद पति अनुज ने किया सुसाइड!

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
लियो ने दुनियाभर में अपना औरा बना कर रखा है। फिल्म इंडिया में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। पांच दिन में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
लियो फिल्म में थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए है। संजय दत्त ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है। इस फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/r8v0Ijm

Tuesday, October 24, 2023

Ganapath Box Office Collection: दशहरे पर भी नहीं चला टाइगर श्रॉफ के एक्शन का जादू, पांचवें दिन फिल्म ने तोड़ी उम्मीद

Ganapath Box Office Collection: फिल्म गणपत का पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने दशहरे के मौके पर कुछ खास कमाई नहीं की है। टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन लोगों को पसंद नहींआ रहा है। जिसकी वजह से फिल्म की कमाई लॉस में जा रही है। कलेक्शन देखकर लग रहा है फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी।


यह भी पढ़ें: ‘शेप ऑफ यू’ गाने के सिंगर एड शीरन ने घर पर बनाई अपनी मौत की कब्र, वजह जान उड़ जाएंगे होश

फिल्म गणपत के पांचवें दिन के कलेक्शन में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गणपत ने पांचवें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 9.80 करोड़ हो गया है। गणपत ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म गणपत को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन और एली अबराम अहम किरदार निभाते नजर आये हैं। फिल्म को जैकी भगनानी और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/s7AZ6Em

Soni Razdan Birthday: जब सोनी राजदान के साथ रेप की हुई थी कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोला था वो राज

Soni Razdan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सोनी राजदान का आज जन्मदिन है एक्ट्रेस का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर साल 1956 को हुआ था आज वह अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं तो ऐसे में हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताएंगे। एस समय था जब फेमस स्टार आलिया भट्ट की मां भी इंडस्ट्री की हीरोइन थी पर शायद कम लोग जानते होंगे की एक ऐसा समय भी आया था जब उनके साथ भी रेप करने की कोशिश हुई थी आईये जानते हैं कब और ये सब कैसे हुआ...

सोनी राजदान ने खुद बताया था कड़वा सच
सोनी राजदान के साथ एक फिल्म के सेट पर रेप की कोशिश की गई थी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया था इस बात को लेकर सोनी राजदान ने उस समय लोगों के सामने रखा था जब #MeeToo कैंपेन चल रहा था खुद सोनी राजनाद ने ‘द क्विंट’ को बताया था कि “एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। किस्मत से वह कामयाब नहीं हुआ।"

msg1822108393-44798.jpg
महेश भट्ट और सोनी राजदान की फोटो IMAGE CREDIT:

सोनी राजदान ने नहीं की कोई कंप्लेंट
हालांकि, सोनी राजदान ने इस बात की कभी कोई शिकायत नहीं की। क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उस व्यक्ति का परिवार यह जाने और पीड़ा से गुजरे। अगर वह अपना मुंह खोलती तो वह इंसान बहुत मुश्किल में आ सकता था उसकी पत्नी और छोटे बच्चे थे। इस घटना के बाद वह ऐसे रही कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो।” इसके बाद सोनी ने शादीशुदा महेश भट्ट से शादी कर ली, जो पहले से शादीशुदा थे इसके बाद दोनों के 2 बच्चे हुए आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट है और पूजा भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी की बच्ची हैं।

सोनी राजदान ने अपने करियर की शुरूआत अंग्रेजी थिएटर से की थी, फिर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया था उन्होंने ‘पेज 3’, ‘सड़क’ और ’36 चौरंगी लेन’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी वहीं उन्होंने सोनी टीवी शोज में भी काम किया है। सोनी राजदान 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hYHp1GP

Monday, October 23, 2023

Mallika Sherawat Birthday: पहली फिल्म में दिए 21 किसिंग सीन, पति ने दिया तलाक, फिर पिता ने छोड़ा साथ…

Mallika Sherawat Birthday: बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा रोहतक के एक जाट परिवार में हुआ था बता दें, अपनी पहली फिल्म से ही मल्लिका ने दर्शकों के सामने अपनी एक अलग छवि बना ली थी उन्होंने इमरान हाशमी के साथ मर्डर फिल्म की थी इसमें उन्होंने भर-भर के किसिंग और बोल्ड सीन दिए थे। वहीं, उनके पिता नहीं चाहते थे बेटी एक्ट्रेस बने , मल्लिका ने फिर घर छोड़ दिया और बॉलीवुड में एंट्री मार ली। ऐसे में मल्लिका शेरावत के कुछ अनसुने किस्से आईये जानेत हैं…

ऐसे छूटा था परिवार और पति का साथ
मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा था, एक्ट्रेस के पिता मुकेश लांबा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “रीमा को मैं IAS बनाना चाहता था, लेकिन वह एक्टिंग करना चाहती थी। मैं नहीं चाहता था कि वो एक अभिनेत्री बने। मैंने उसकी इसी बात से नाराज होकर उसे अपना सरनेम लगाने से मना कर दिया था।”

msg1822108393-44694.jpg
मल्लिका शेरावत की शादी की फोटो IMAGE CREDIT:

वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो बॉलीवुड में आने से पहले ही मल्लिका शेरावत की शादी हो चुकी थी। मल्लिका की शादी पायलट करण सिंह गिल से हुई थी। लेकिन उनकी ये शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई, दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी इस शादी को सीक्रेट रखा था और बॉलीवुड में कामकाज के कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई और कपल का तलाक हो गया।

msg1822108393-44692.jpg
मर्डर फिल्म मे दिए थे किसिंग सीन IMAGE CREDIT:

‘मुझे एक गिरी हुई लड़की समझा जाता था’
मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कॉम्प्रोमाइज ना करने की वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था मुझ पर कई लोगो ने कई तरह के आरोप लगाए। मेरे बारे में कई तरह की सोच रखी गई। अगर आप स्क्रिन पर शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं, किस करती हैं तो आप एक गिरी हुई लड़की हैं। आदमी आपका फायदा उठाना चाहते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। मुझे एक फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि मैंने हीरो के साथ सोने से मना कर दिया था।

बता दें, मल्लिका शेरावत को मर्डर फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया था उन्होने उस फिल्म में 21 किसिंग सीन दिए थे। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I17Gcf4

शेयर बाजार में भूचाल, एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ डूबे

मुंबई . इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। सितंबर तिमाही में कंपनियों के खराब नतीजे और अमरीका में ब्याज दरें और बढ़ने के साथ चीन में रियल एस्टेट संकट ने आग में घी का काम किया। चीन में आर्थिक सुस्ती की आशंका और एक और रियल एस्टेट कंपनी कंट्री गार्डन्स के दिवालिया होने की आशंका से मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई। सोमवार को सेंसेक्स 826 अंक यानी 1.26% लुढ़ककर 64,572 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 261 अंक यानी 1.34% टूटकर 19,282 के स्तर पर रहा। सबसे अधिक गिरावट मझोली और छोटी कंपनियों के शेयर में आई। माइक्रोकैप इंडेक्स तो 5% से अधिक लुढ़क गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। इससे एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ रुपए डूब गए। पिछले 4 कारोबारी दिन में बीएएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी 12 लाख करोड़ रुपए घटी है।

कच्चे तेल की कीमतों में उबाल संभव

मिडिल ईस्ट में हालात और बिगड़ते हैं तो कच्चे तेल की कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। अगर यहां से कच्चे तेल में उबाल आता है तो इसका असर महंगाई दर से लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में अमरीकी शेयर बाजार में तेजी की जगह गिरने का खतरा ज्यादा नजर आ रहा है। - निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

अब निवेशक क्या करें...

शेयर बाजार में आ रही गिरावट के कई कारण हैं। अक्टूबर में बाजार में आया करेक्शन इजरायल-हमास जंग का दायरा बढ़ने की आशंका और अमरीका में एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के कारण पैनिक सेलिंग की वजह से है। भारतीय बाजार का वैल्यूएशन अधिक होने की वजह से भी मुनाफावसूली हुई है। निवेशकों को इस सेलिंग से घबराकर अपने निवेश से बाहर नहीं निकलना चाहिए। - श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

इन वजहों से आई गिरावट
बॉन्ड प्रतिफल: 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल 2007 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल 5.10% हो गया, जिससे निवेश दुनियाभर के बाजारों से बिकवाली कर रहे हैं और सेफ एसेट्स में निवेश कर रहे हैं।

रियल एस्टेट संकट: चीन में 40% रियल एस्टेट कंपनियां लोन और बॉन्ड भुगतान पर डिफॉल्ट कर चुकी है। कंट्री गार्डन के लोन डिफॉल्ट से मेटल कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है।

मिडिल ईस्ट संघर्ष: इजरायल-हमास संघर्ष की चपेट में पूरे मिडिल ईस्ट के आने की आशंका है, इससे भी निवेशक पैनिक सेलिंग कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6hKtAju

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति का दरवाजा खटखटाया, क्यों?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को हॉलीवुड हस्तियों ने एक खुला पत्र लिखकर बढ़ती इजरायली-फिलिस्तीनी हिंसा को रोकने में मदद करने का आह्वान किया है।

पत्र में कहा गया है, ''हम चाहते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, आप एक और जान जाने से पहले गाजा और इज़रायल में तत्काल तनाव कम करने और युद्धविराम का आह्वान करें।''

यह पत्र हाई-प्रोफाइल हॉलीवुड सितारों, कलाकारों, मशहूर हस्तियों और राजनीतिक अधिवक्ताओं के गठबंधन आर्टिस्ट4सीजफायर द्वारा जारी किया गया। रविवार दोपहर तक 95 मशहूर हस्तियों ने इस खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए।

पत्र में कहा गया, ''सभी जीवन पवित्र हैं, चाहे आस्था या जातीयता कुछ भी हो।'' हम फ़िलिस्तीनी और इज़रायली नागरिकों की हत्या की निंदा करते हैं।'' पत्र में कहा गया, ''मानवीय सहायता को उन तक पहुंचने की अनुमति दी जानी चाहिए।''

पत्र में यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर के हवाले से कहा गया ''हवाई हमलों और सभी आपूर्ति मार्गों में कटौती के बाद, गाजा में बच्चों और परिवारों के पास भोजन, पानी, बिजली, दवा और अस्पतालों तक सुरक्षित पहुंच व्यावहारिक रूप से खत्म हो गई है।''

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों को उम्मीद है कि श्री बाइडेन को उनका पत्र तत्काल मानवीय कार्रवाई को प्रेरित करने में मदद करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eCkvXh7

मंडे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: ‘लियो’ बनी 400 करोड़ी, तो ‘गणपत’ की डूबी लुटिया, जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा कलेक्शन

Box Office collection Report Monday: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते, 19 अक्टूबर को लियो तो 20 अक्टूबर को फिल्म 'गणपत' के साथ दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 रिलीज हुई थी। गणपत और यारियां 3 बॉलीवुड की फिल्मे है वहीं लियो साउथ की फिल्म है जो हिंदी में भी रिलीज की गई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला हो रहा है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार सभी तीनो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक कलेक्शन निकाल लिया है इसमें लियो ने एक बार फिर बाजी मारी है तो गणपत की हवा निकल गई है वहीं, यारियां 2 फ्लॉप होती नजर आ रही है।

'लियो' ने उड़ाए गणपत और यारियां 2 के परखच्चे (Leo, Ganapath And Yaariyan 2)
Sacnilk के मंडे ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार 23 अक्टूबर को लियो ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन शानदार कमाई कर 35 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया है लियो वर्ल्डवाइड लेवल पर 400 करोड़ क्लब में कदम रख चुकी है वहीं, गणपत ने पहले मंडे यानी चौथे दिन महज 1.30 करोड़ की ही कमाई की है और यारियां 2 ने उससे भी कम 25 लाख का बिजनेस किया है।

बॉक्स ऑफिस पर खत्म होने की कगार पर ये फिल्म (Leo Box Office Collection)
गणपत में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन हैं वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने से पहले ही दम तोड़ चुकी है यारियां 2 का भी यही हाल है ये थिएटर्स पर फिस्ड्डी साबित हो गई है पर लियो ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट दिया है हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है इसने केवल 5 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़, तो वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SXtWUPk

Abhishek Malhan के साथ हुआ बड़ा हादसा, आए रोते हुए नजर, वीडियो शेयर कर बताया सबकुछ

Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan: ‘बिग बॉस 17 (Bigg Boss OTT 2) में कंटेस्टेंट रहे अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है सच्चाई जान उनके फैंस को शायद यकनी न हो पाए। फुकरा इंसान (Fukra Insaan) यानी अभिषेक मल्हान को एक दम से लाखों की चपत लग गई है उनके ट्रेवल के दौरान बैग में से 1.5 लाख रुपए चोरी हो गए। अभिषेक ने खुद वीडियो शेयर कर ये किस्सा बताया, ‘वे अपने एक इंटरव्यू के लिए कहीं जा रहे थे, उस दौरान उनके पैसे किसी ने चुरा लिए।

अभिषेक को याद आई पिता की बात… (Abhishek Malhan Video)
अभिषेक ने बताया, "मुझे किसी को एक गिफ्ट करने के लिए आईफोन खरीदना था इसीलिए मैं वो कैश लेकर घर से निकला था लेकिन अब तो यह चोरी हो चुका है। अभिषेक को अपने पिता की कही एक बात याद आई। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हजारों बार उनसे कहा है कि पैसे को लेकर सावधान रहा करें, लेकिन फिर भी उन्होंने इतने पैसे खो दिए।

फुकरा इंसान हुआ परेशान, नहीं आ रहा क्या करें?
यूट्यूबर ने साथ में ये भी बताया कि ‘वे अपनी जिंदगी में पहली बार इतना सारा पैसा लेकर घर से निकला थे जब पैसा चोरी हुआ तो उस समय मेरी धड़कनें तेज हो गई थीं मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैंने पैसे खो कैसे दिए। मैंने सोचा नहीं था कि मुझे ऐसी सिचुएशन फेस करनी पड़ेगी। मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में आगे क्या किया जाए।"

फैंस ने किए वीडियो पर ढे़रों कमेंट (Fukra Insaan Vlog)
यूट्यूबर के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं। उनके फैंस ने उन्हें शांत रहने और परेशान नहीं होने की सलाह दी है। कुछ लोगों ने लिखा है कि जो चला गया वो अब वापस नहीं मिलेगा इसलिए परेशान ना हों। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक मल्हान एक फेमस व्लॉगर हैं और उनके यूट्यूब वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं। सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद अब पूरा देश उनसे वाकिफ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KJq6zjO

Sunday, October 22, 2023

बाहुबली प्रभास बर्थडेः करोड़ों की प्रॉपर्टी, लग्जरी गाड़ियां और को-एक्ट्रेस से अफेयर, क्या है सच?

प्रभास का असली नाम प्रभास राजू उप्पलापति है, उनके निक नेम डार्लिंग और यंग रेबेल स्टार भी हैं। वह B.Tech के छात्र रह चुके हैं। वह कभी सिनेमा की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत फिर भी उन्हें यहां खींच लाई। और न जाने की कितनी बातें। हम इन्हीं तरह की प्रभास की जिंदगी की कुछ छिपी हुई बातें लेकर आए हैं।

प्रभास के अफेयर्स
अभिनेता का नाम उनकी को-स्टार अनुष्का शेट्टी से हमेशा जुड़ता हुआ आया है। काफी लंबे समय से ही वैसे भी दोनों साथ में काम कर रहे हैं। इंडस्ट्री में भी अनुष्का और प्रभास के रिश्तों की खबरें काफी सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अनुष्का संग अपने रिश्तों की खबरों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि हम दोनों कपल होते तो हम कहीं तो साथ में स्पॉट होते।

करोड़ों की है प्रोपर्टी
सूत्रों की खबरों के मुताबिक अभिनेता प्रभास करोड़ों के मालिक हैं। फिल्म बाहुबली से के बाद से उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। इसके अलावा भी कई और तरह से कमाई करते हैं। बताया जाता है कि उनका अपना जिम भी है। जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। उनके पास 60 करोड़ का एक फार्म हाउस भी है। जिसमें वह अक्सर अपने दोस्तों संग समय बिताया करते हैं। हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका शानदार बंगला है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। वहीं 2014 में उन्होंने एक और बंगला फिल्म नगर में भी खरीदा था। खबरों की मानें तो प्रभास की 40 करोड़ के आसपास पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी है।

प्रभास का परिवार
अभिनेता के पिता का नाम सूर्यनारायण राजू है और मां का नाम शिव कुमारी है। उनकी एक बड़ी बहन और बड़ा भाई है। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे है। प्रभास के पिता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं और उनके भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

prabhas_family.jpg
IMAGE CREDIT: प्रभास और उनका परिवार।

लग्जरी गाड़ियां
प्रभास को लग्जरी गाड़ियों का शौक है। उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम है। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। उनके पास रेंज रोवर, जगुआर XJ, बीएमडब्ल्यू X3, स्कोडा सुपर्ब जैसी जबरदस्त गाड़ियां हैं। वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी से उनकी डील हुई है। वह महिन्द्रा TUV 300 के लिए विज्ञापन भी करते हैं। वह कई बड़े शू विज्ञापनों के लिए भी काम करते हैं। जिसमें उनकी ब्रांड एंडोर्ममेंट फीस 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।

prabhas_car.jpg
IMAGE CREDIT: प्रभास की गाड़ी

फिल्मी करियर
2002 से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'ईश्वर' से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने छत्रपति, बिल्ला, एक निरंजन, डार्लिंग और रिबेल जैसी कई फिल्में की। लेकिन उन्हें पूरे भारत का स्टार 'बाहुबली' की दोनों पार्ट ने बनाया।

प्रभास बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म एक्शन जैक्शन संग कैमियो किया है। राधे-श्याम, आदिपुरुष दोनों ही पैन इंडिया फिल्में थीं। अब उनकी सालार और कल्कि का इंतजार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b9JQynj

Leo Box Office: रविवार को आई ‘विजय’ की सुनामी, 4 दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंची 'लियो'

Box Office Collection: साउथ की फिल्मो का जादू अब बॉलीवुड पर भी दिखता है विजय थलापति की लियो को हिंदी में भी रिलीज किया गया तो उसका फायदा फिल्म का काफी हुआ। लियो में संजय दत्त का भी जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है विजय के फैंस का लियो को लेकर क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं वहीं फिल्म इन 4 दिनों में 200 करोड़ तक पहुंचने वाली है, फिल्म का बजट महज 250 से 300 करोड़ है तो ये साफ है कि फिल्म अपनी लागत से कई गुणा कमाएगी। अब Sacnilk के ट्रेड के अनुसार लियो ने रविवार यानी चौथे दिन भयंकर कलेक्शन किया है और मंडे तक लियो की कमाई 200 करोड़ पार हो जाएगी।

लियो ने पहले रविवार की छप्पर फाड़ कमाई (Leo Box Office Collection Day 4)
पहले संडे को Sacnilk के अनुसार 'लियो' ने झंडे गाड़ दिए हैं विजय की फिल्म ने विजय हासिल कर चौथे संडे को शानदार 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया है अब फिल्म की कुल कमाई 181.35 करोड़ हो गई है।

वीकेंड पर जितनी फिल्म से उम्मीद थी लियो उसपर खरी उतरी है लोकेश कनगराज की फिल्म के लिए अभी राम नवमी और दशहरे की छुट्टी भी बाकी है फिल्म इन छुट्टियों में भी इतिहास रचेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HyagPrA

Saturday, October 21, 2023

Dalip Tahil Jail: दलीप ताहिल को हुई जेल, 5 साल बाद ड्रंक एंड ड्राइव मामले में आया बड़ा फैसला

Dalip Tahil Jail: बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल ने 2018 में नशे की हालत में एक एक्सीडेंट किया था जिस पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है 65 साल के दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइविंग केस में 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है दलीप ने नशे में धुत होकर एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी थी। इसमें एक महीने भी घायल हुई थी। कोर्ट ने ये बड़ा फैसला डॉक्टर की रिपोर्ट को देखते हुए सुनाया है।

इन सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने सुनाया फैसला (Dalip Tahil Sentenced)
बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने जो टेस्ट किए थे जिसमें पाया गया था कि एक्टर उस समय काफी नश में थे वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे और सही से बोलचाल भी नहीं पा रहे थे, यह सब देखते हुए मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेता दलीप ताहिल को दोषी ठहराया है और दो महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई।

msg1822108393-44379.jpg


एक्सीडेंट कर घटना से फरार हुए थे अभिनेता

इस पूरे मामले को लगभग 5 साल हो चुके हैं यह साल 2018 का है। उस समय एक्टर दलीप ताहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन पर नशे में गाड़ी चलाने और कार से एक ऑटो को टक्कर मारने का आरोप लगा था। हादसे में ऑटो में सवार महिला घायल हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। लेकिन केस चलता रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो को टक्कर मारने के बाद दिलीप मौके से फरार हो गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6gwMcfl

Ganapath Box Office: टाइगर की 'गणपत' पर शनिवार रहा भारी, दूसरे दिन कलेक्शन हुआ फ्लॉप

Box Office Collection: शनिवार को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म गणपत को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं रविवार को फिल्म का तीसरा दिन हैं पर फिल्म लगातार खुद को फ्लॉप साबित कर रही है अपने ओपनिंग पर ही गणपत कोई कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस गणपत को उनकी अबतक की सबसे फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं। फिल्म से इस वीकेंड कई उम्मीदे थीं जो खत्म होती दिख रही है क्योंकि शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है इसके अनुसार गणपत (Ganapath) का शनिवार का भी बंटा धार ही रहा Sacnilk के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार रिलीज के दूसरे दिन 'गणपत' ने काफी कम बिजनेस किया है

'गणपत' ने किया दूसरे दिन भी कम कलेक्शन (Ganapath Box Office Collection Day 2)
Sacnilk
ने शनिवार के आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि गणपत 21 अक्टूबर को भी अपनी कमाई में कोई परिवर्तन नहीं कर पाई और फिल्म ने दूसरे दिन महज 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है ऐसे में फिलम की कुल कमाई 4.75 करोड़ ही हो पाई है।

गणपत फिल्म का बजट 200 करोड़ है लगता है बजट की लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। गणपत में एली अबराम भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l9f8aSE

Leo Box Office: शनिवार को 'लियो' की रफ्तार हुई तेज, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आया सैलाब

Box Office Collection: विजय थलापति की लियो को रविवार को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कई फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है और फिल्म लियो का क्रेज इतना है कि बॉक्स ऑफिस फुल नजर आ रहे हैं फिल्म हर दिन 'जवान' की तरह ब्लॉबस्टर कमाई कर रही है। वहीं, शनिवार यानी 21 अक्टूबर के आंकड़े Sacnilk ने जारी कर दिए हैं इनके अनुसार लियो ने रिलीज के तीसरे दिन अपनी कमाई से पूरे थिएटर्स हिला दिए हैं वहीं, जल्द फिल्म 200 करोड़ का शानदार कलेक्शन करने में कामयाब हो जाएगी।

....तो तीसरे दिन भी लियो की हुई धाकड़ कमाई (Leo Box Office Collection Day 3)
Sacnilk ने बताया है कि लियो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है फिल्म ने तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को 40.00 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की है इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 140.05 करोड़ हो गई है। ये फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू , मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।

लियो हर दिन खुद को साबित कर रही है फिल्म में विजय थलापति की एक्टिंग उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है विजय की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है। इसके डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yqplHFT

Friday, October 20, 2023

Ganapath Box Office: टाइगर की ‘गणपत’ का निकला दम, पहले दिन ही औंधेमुंह गिरा कलेक्शन

Box Office Collection: शुक्रवार को फिल्म गणपत (Ganapath) रिलीज हो गई। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है पर इस फिल्म के रिलीज होते ही यह फ्लॉप मानी जा रही है फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर उम्मीद से भी कम कमाई की है वहीं फिल्म विजय थलापति की लियो (Leo) के रिलीज के एक बाद बॉक्स ऑफिस पर आई है पर फिर भी टाइगर के फैंस इसे उनकी अबतक की सबसे खराब फिल्म बता रहे हैं। जहां लियो ने अपने ओपनिंग डे पर 63 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, Sacnilk के ट्रेड के अनुसार शुक्रवार पहले दिन ही 21 अक्टूबर को गणपत का कलेक्शन औंधेमुंह गिरा है।

'गणपत' ने पहले दिन की बेहद कम कमाई (Ganapath Box Office Collection Day 1)
Sacnilk के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार गणपत ने शुक्रवार ओपनिंग डे पर महज 2.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया है पर माना जा रहा है कि शायद ये फिल्म लियो जैसा तो नहीं पर वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है।

गणपत का बजट 150 से 200 करोड़ के बीच है पर लगता नहीं कि फिल्म अपनी लागत भी कलेक्शन से निकाल पाएगी। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है यह दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dInK9Dv

Leo Box Office: रोके नहीं रुकी ‘लियो’ की कमाई, 2 दिन मे 100 करोड़ी बनी फिल्म

Box Office Report: विजय थलापति की फिल्म लियो का शुक्रवार को दूसरा दिन रहा फिल्म ने 2 दिनों में ही शानदार 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर कॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 148.50 करोड़ रुपये कमाए। लियो ने शाहरुख खान की 'पठान' और रजनीकांत की 'जेलर' को भी पीछे छोड़ इतिहास रचा है फिल्म ने पहले दिन 63 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था और दूसरे दिन यानी 20 अक्टूबर शुक्रवार को भी तूफानी कारोबार किया है Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार अपने आंकड़ें जारी कर दिए हैं और लियो ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ कमा लिए हैं।

लियो दूसरे दिन ही बनी 100 करोड़ी (Leo Box Office Collection Day 2)
शुक्रवार को Sacnilk के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार विजय थलापति और संजय दत्त की फिल्म लियो ने 20 अक्टूबर रिलीज के दूसरे दिन 35 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है अब फिल्म की कुल कमाई 103 करोड़ हो चुकी है और वीकेंड पर ये फिर इतिहास रचने के तैयार है माना जा रहा है कि लियों 200 करोड़ इस शनिवार-रविवार को कमा लेगी।

बता दें, विजय थलापति और डायरेक्टर लोकेश कनागराज की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है पर जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है लगता है ये बहुत जल्द 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D0tGRvC

Thursday, October 19, 2023

Leo Box Office: 'लियो' ने ओपनिंग पर शाहरुख की फिल्म को चटाई धूल, पहले दिन रचा इतिहास

Box Office Collection: गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को विजय थलापति और संजय दत्त की फिल्म लियो रिलीज हो गई। इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी फिल्म ने उससे भी ज्यादा का बिजनेस किया, फिल्म ने अपने पहले दिन ही कई फिल्मों को पछाड़ दिया। गदर 2 से लेकर पठान और जेलर तक सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ लियों ने इतिहास रच दिया है और वीकेंड पर भी कई फिल्मों को मात देगी। Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार लियों के पहले दिन यानी गुरुवार के आंकड़ें जारी कर दिए है जो साबित कर रहा है कि ये फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ने वाली है।

...तो पहले दिन लियों बॉक्स ऑफिस पर लाई तूफान (Leo Box Office Collection Day 1)
गुरुवार को लियो रिलीज हुई और Sacnilk के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार विजय थलापति की फिल्म मे साउथ के साथ ही हिंदी दर्शकों को भी क्रेजी कर दिया है लियो ने अपने ओपनिंग यानी 19 अक्टूबर पहले दिन 63 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। वही, तमिलनाडु में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 30 करोड़, केरला में 11 करोड़ और कर्नाटक में 14 करोड़ है। रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने ओवरसीज करीब 66 करोड़ का कलेक्शन किया है इसके बाद टोटल कलेक्शन करीब 130-140 करोड़ हो गया है।

लियो फ़िल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज हुई है बता दे गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़, पठान ने 57 करोड़ और जेलर ने 44 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं लियो कॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है लियो को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iOzpDXj