Tuesday, February 28, 2023

पठान की तूफानी रफ्तार, 35वें दिन बॉक्स ऑफिस के किंग बने शाहरुख खान

Pathan Box Office Collection Worldwide Day 35: बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान की पठान फिल्म से हिंदी फिल्मों में वापसी ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को हिलाकर रख दिया है। लगातार सिनेमाघरों में धूम मचा रही पठान का नशा शाहरुख-दीपिका के फैंस के सिर से उतर ही नहीं रहा है। अगर ऐसे ही फिल्म धुंआधार कलेक्शन करती रही तो फिर होली के वीकेंड पर फिल्म की कमाई कई गुना बढ़ जाने की संभावना है। क्योंकि 25 जनवरी को रिलीज हुई एसआरके की फिल्म पठान के बाद रिलीज हुई सभी फिल्में धूल चाटती नजर आ रही है। जिनमें शामिल हैं अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की शहजादा और हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3। फिल्म में शाहरुख खान का धासू एक्शन, जॉन अब्राहम का ताबातोड़ रिएक्शन और दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस-गॉजियस लुक लोगों को सिनामाघरों तक खिंचे ले जा रहा है। फिल्म पठान (Pathaan) का कलेक्शन लगातार बढ़ता ही जा रही है। एक महीने से ऊपर हो गया है लेकिन फिल्म पठान का क्रेज लोगों के सिर से उतर ही नहीं रहा है। 250 करोड़ के बजट में बनीं शाहरुख खान की पठान ने पहले ही महीने में 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके इतिहास रच दिया। अब फिल्म लगातार करोड़ों के आंकड़े पार कर रही है। चलिए जानते है कि फिल्म का 35वें दिन का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कैसा रहा।


Pathan Box Office Collection Day 35: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म पठान का धमाका अब बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 34 दिनों में काफी अच्छा कलेक्शन करके कई इतिहास रचे। भारत में ₹ 526.48 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार 35वें दिन की कमाई 0.77-0.80 करोड़ के बीच में रही। जिसके बाद फिल्म की हिंदी भाषा में 509.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। जबकि भारत में अबतक की कुल कमाई 527.25 करोड़ रुपये हुई है। पठना के वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभीतक कुल 1023 करोड़ रुपए का (5th Tuesday Movie Gross 1023 Crores) धमाकेदार कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर की मूवी ब्रह्मास्त्र 2 में उनकी मां का रोल निभाएंगी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड

पठान से चार साल पहले शाहरुख खान फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जिसके बाद क्रिटिक्स ने किंग खान के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन अब पठान से शाहरुख खान का एक्शन थ्रिलर देखकर सभी उनकी एक बार फिर से दीवाने बन गए हैं।


(Pathan Collection) पठान की सक्सेस का फायदा फिल्म के मैन लीड एक्टर्स को भरपूर मिला है। फिल्म के लीड हीरो एसआरके (SRK) को इस साल आप तीन और धमाकेदार मूवीस में देखेंगे। शाहरुख की अपकमिंग फिल्में हैं डंकी (Dunki), जवान (Jawan) और डॉन 3 (Don 3)। यह तीनों ही फिल्में एक्शन बेस्ड तो है ही साथ ही धमाकेदार भी है। (Pathan Box Office Collection Day 35) इसके अलावा शाहरुख एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी पठान की सफलता (Pathaan Hit Blockbuster Historic Milestone) से काफी फायदा हुआ। दीपिका के पास कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में हैं जिनमें शामिल हैं प्रोजेक्ट के (Project K), जवान , लेडी सिंघम (Lady Singham) और ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव (Bramhastra Part 2 Dev)। तो वहीं फिल्म के मैन विलेन जॉन अब्राहम (John Abraham) के पास हैं तेहरान (Tehraan), साढ़े सती (Saade Satti), चोर निकलकर भागा (Chor Nikalkar Bhaaga) और 100 % (100 Percent)।

यह भी पढ़ें : ओटीटी पर मार्च में एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये धुंआधार फिल्में और सीरीज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/X7Mu6Da

जल्द होना चाहते हैं रिटायर? तो करें यह उपाय

दुनियाभर में ज़्यादातर लोग अपनी ज़िंदगी में जल्द रिटायर होना चाहता है। यूँ तो रिटायरमेंट की एक तय उम्र होती है, पर ज़्यादातर लोग इस उम्र सीमा से पहले ही रिटायर होना चाहते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। जैसे कि आराम की ज़िंदगी जीना, अपने उन शौक को पूरा करना जिनके लिए नौकरी की वजह से पहले समय निकालना मुश्किल होता था, ट्रैवलिंग, तनावमुक्त जीवन आदि। पर जल्द रिटायर होना इतना आसान नहीं होता। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो जल्द रिटायर होना चाहता है, उसके लिए यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि उसके पास अपने आगे की ज़िंदगी आराम से बिताने के लिए पर्याप्त जमापूँजी हो। जल्द रिटायर होने का एक बेहतरीन उपाय है, जो काफी काम का होता है। इससे लोगों के जल्द रिटायर होने का सपना पूरा हो सकता है।

F.I.R.E. Method

जल्द रिटायर होने के लिए एक बेहद ही काम का उपाय है। इसे F.I.R.E. Method कहते है। F.I.R.E. से आशय Financial Independence, Retire Early है। यानि की फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस, रिटायर अर्ली। दूसरे शब्दों में अगर समझा जाएं तो वित्तीय आज़ादी, जल्द रिटायरमेंट यानि की अगर आप वित्तीय रूप से आज़ाद हैं, तो जल्द रिटायर हो सकते हैं।

fire_method.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter ने करीब 200 लोगों को बिना बताए नौकरी से निकाला, बाद में ऐसे पता चला

कैसे करें इस्तेमाल?


F.I.R.E. Method का इस्तेमाल एक योजनाबद्ध तरीके से ही किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का इस बारे में मानना है कि इस उपाय के लिए 40 साल की उम्र तक फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति ज़रूरी है। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस जल्दी रिटायरमेंट में मदद मिलती है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

कम उम्र से ही अपनी आय के एक हिस्से को सेविंग के रूप में जमा करना

सेविंग यानि की बचत करना फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका माना जाता है। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति के लिए कम उम्र से ही सेविंग करना चाहिए। अपनी आय का जितना ज़्यादा हिस्सा हो सके, उसको सेविंग के रूप में जमा करना चाहिए।

आय के एक हिस्से को इन्वेस्टमेंट के रूप में जोड़ना

अपनी आय के एक हिस्से को इन्वेस्टमेंट के रूप में जोड़ना चाहिए। इससे एक्स्ट्रा प्रॉफिट होता है, जिससे फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति में मदद मिलती है।

खर्चे कम करना

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति के लिए अपने खर्चों को कम करना भी ज़रूरी है। अनावश्यक खर्चों से बचकर फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति में मदद मिलती है।

आय बढ़ाना

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति के लिए अपनी आय बढ़ाने की कोशिश भी करनी चाहिए। इसके लिए साइड बिज़नेस किया जा सकता है। या फिर बेहतर जॉब पाने की कोशिश भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Twitter में काम करते हुए ज़मीन तक पर सोना पड़ा इस महिला को, कड़ी मेहनत करने के बावजूद Elon Musk ने नौकरी से निकाला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7okhVIj

'किसी का भाई किसी की जान' की स्टार कास्ट पर बिल्ली सॉन्ग का चढ़ा खुमार, इस तरह किया प्रमोट

Billi Billi Song : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का जबरदस्त प्रमोशन करने में बिजी हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का पहला गाना 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) रिलीज हुआ था। जिसके बाद समलान ने दूसरे गाने 'बिल्ली बिल्ली' (Billi Billi Song) की अनाउंसमेंट की है। यह गाना 2 मार्च को रिलीज होगा। इस बीच पहले से ही 'किसी का भाई किसी की जान' का बिल्ली सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट भी गाने को अलग अंदाज में प्रमोट कर रही है।

गौरतलब है कि 2 मार्च 2023 को 'किसी का भाई किसी की जान' का 'बिल्ली बिल्ली' गाना रिलीज होगा। इससे पहले 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का 'नय्यो लगदा' सॉन्ग सुपरहिट साबित हो चुका है। देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर का नया गाना क्या कमाल कर पाता है।

यह भी पढ़े - दिशा पटानी और टाइगर के ब्रेकअप पर अक्षय कुमार ने ली चुटकी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pv4GHlk

Twitter ने करीब 200 लोगों को बिना बताए नौकरी से निकाला, बाद में ऐसे पता चला

आज के समय में सोशल मीडिया का असर काफी ज़्यादा है। दुनिया के मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात करें, तो इनमें ट्विटर (Twitter) का नाम भी शामिल है। ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। पिछले साल 27 अक्टूबर को इसे एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया था। एलन ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। इसके बाद से ही एलन ने साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई बदलाव किए जाएंगे। इनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही कंपनी में भी बदलाव होने की बात कही गई थी। नवंबर से ही ट्विटर में बदलाव शुरू हो गए, जब कंपनी ने कई हज़ार वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया। ट्विटर की तरफ से लेऑफ्स (छंटनी) के एक से ज़्यादा राउंड्स देखे गए। अब हाल ही में फिर से ट्विटर ने अपने वर्कर्स की छंटनी की है।

करीब 200 लोगों की हुई बिना बताए नौकरी से छुट्टी

हाल ही में ट्विटर लेऑफ का नया राउंड शुरू हुआ। इस राउंड में करीब 200 वर्कर्स को ट्विटर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, इन लोगों को बिना बताए नौकरी से निकाला गया।

twitter_logo.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter में काम करते हुए ज़मीन तक पर सोना पड़ा इस महिला को, कड़ी मेहनत करने के बावजूद Elon Musk ने नौकरी से निकाला

बाद में ऐसे चला पता


हाल ही में ट्विटर से करीब 200 वर्कर्स को निकाल दिया गया। सामान्य तौर पर ट्विटर या कोई भी दूसरी कंपनी ऐसी स्थिति में निकाले जा रहे वर्कर्स को पहले मेल के ज़रिए या सीधे तौर पर इन्फॉर्म कर देती हैं, पर इस बार ट्विटर ने बिना बताए ही करीब 200 लोगों को नौकरी से निकाल दिया।

इन लोगों को बाद में इस बात का पता चला जब उन्होंने अपने वर्क लैपटॉप्स पर लॉगिन करने की कोशिश की पर ऐसा कर पाएं। इतना ही नहीं, ये लोग अपने वर्क ईमेल पर भी लॉगिन नहीं कर पाएं। इसके बाद इन्हें पता चला कि इन्हें ट्विटर ने नौकरी से निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें- तुर्की में भूकंपों से हुआ करीब 2 लाख 81 हज़ार करोड़ का नुकसान, वर्ल्ड बैंक ने दी जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HW4DU9h

मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय कुमार की 'सेल्फी', इससे बेहतर तो है कार्तिक आर्यन की शहजादा

Selfiee Collection: अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए केवल 4 ही दिन हुए है और अभी से सिनेमाघर खाली नजर आ रहें हैं। तो वहीं कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि सेल्फी से लाख गुना अच्छी तो कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की एक्टिंग कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म 'सेल्फी' में भरपूर कॉमेडी होने के बाद भी लोगों को फिल्म रास नहीं आई। वजह सिर्फ इतनी है कि लोगों को फिल्म की स्टोरी में दम नजर नहीं आ रहा है और ना ही फिल्म की स्टारकास्ट में। जबकि फिल्म में अक्षय की ही फिल्म का मशहूर सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिर से रिमिक्स करके यूज किया गया है। लेकिन यह भी फिल्म को कोई सफलता नहीं दिला पा रहा है। हालांकि फिल्म की वजह से अक्षय कुमार को जरूर थोड़ा फायदा पहुंचा है। फिल्म सेल्फी के दौरान अक्षय ने 3 मिनट में ली 184 सेल्फी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम दर्ज करा लिया। आइए जानते है क्या हैं फिल्म सेल्फी के बारें में लोगों के व्यूज और कैसा रहा फिल्म सेल्फी का चौथे दिन का कलेक्शन।


(Selfiee Box Office Collection Day) अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी हुए महज 4 दिन ही हुए है, जिसका कलेक्शन काफी बेकार रहा। हालांकि वीकेंड होने के बावजूद भी फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने वीकेंड पर 3.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीन दिनों में कुल 10.30 करोड़ की कमाई कर पाई है सेल्फी। वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 1.25 करोड़ की कमाई की है। जोकि बाकी तीन दिन के मुकाबले में काफी कम है।

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के हाथ लगीं 5 मेगा बजट फिल्में

(Selfiee Review) फिल्म सेल्फी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्र कर रहें हैं। एक यूजर ने कहा 'फिल्म सेल्फी को देखने में बस इतना मजा आया कि पूरा सिनेमाहॉल खाली था और ऐसा फील हो रहा है जैसे यह मेरा प्राइवेट मूवी हॉल हो।' तो वही दूसरे यूजर ने कहा 'फिल्म की ना ही स्टोरी में दम है और ना ही इसकी स्टारकास्ट में।' निर्देशक राज मेहता की फिल्म सेल्फी 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विजय कुमार नाम के एक काल्पनिक एक्टर का रोल निभाया है, जो कि एक सेल्फी को लेकर इमरान हाशमी द्वारा एक आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ टकरा जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZqMt3o1

बड़े दिनों बाद Adani के लिए खुशखबरी, 8 कंपनियों के शेयर में आई तेजी, निवेशकों का भी बल्ले-बल्ले

अमरीकी रिसर्च फंर्म हिंडनबर्ग की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद से Adani Group की कंपनियों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही थी, जो आज थमते हुए दिखाई दे रही है। शेयर मार्केट में Adani Group की 10 कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनमें से 8 में तेजी देखने को मिल रही है। Adani Group के शेयर्स में तेजी की वजह बीते दिन यानी 27 फरवरी से विदेशी जमीं पर शुरू हुए रोड शो को माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए विदेशी जमीं में रोड शो कर रही है। सिंगापुर और हांगकांग में अडानी ग्रुप का रोड शो 27 फरवरी से शुरू हुआ है, जो 1 मार्च यानी कल तक चलेगा। Adani Group ने कहा है कि उनके पास फंड की कोई कमी नहीं है और कर्ज को खत्म करने के लिए पर्याप्त फंड है। रोड शो के जरिए कर्ज लेने या निवेशकों को और पूंजी लगाने के लिए मनाने नहीं आए हैं। इसी खबर के बाद Adani Group के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।

Adani Group के इन शेयर्स में तेजी
-अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 11.52% की तेजी के साथ 1,331.00 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 5.37% की तेजी के साथ 592.20 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अडानी पावर लिमिटेड 4.99% की तेजी के साथ 146.30 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी ग्रीन एनर्जी 3.75% की तेजी के साथ 479.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी विल्मर 3.61% की तेजी के साथ 356.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-एसीसी सीमेंट में अभी 2.89% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 1,743.75 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अंबुजा सीमेंट के शेयर में आज 5.06% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 346.60 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-NDTV के शेयर में अभी 4.47% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 189.20 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।

 

Adani Group के इन 2 शेयर्स में गिरावट
-अडानी ट्रांसमिशन कंपनी का शेयर 4.99% की गिरावट के साथ 642.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी टोटल गैस कंपनी का शेयर 5.00% की गिरावट के साथ 678.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

गौतम अदाणी के साथ ही निवेशकों का भी बल्ले-बल्ले
Adani Group के इन शेयर्स में लौटी रौनक Adani Group के मालिक गौतम अदाणी के साथ ही अन्य निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद Adani Group के शेयर्स अपने हाई से 80% से 85% तक नीचे आ चुके हैं, जिसके कारण गौतम अदाणी के नेटवर्थ में 130 अरब डॉलर से गिरकर 34 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही इन शेयर्स के निवेशकों को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। अब अगर ये तेजी आगे भी जारी रहती है तो गौतम अदाणी के साथ ही निवेशकों को भी अपने पोर्टफोलियो में अच्छी स्थिति देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे कर एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानिए अदाणी-अंबानी का हाल

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iprVoLH

दिशा पटानी और टाइगर के ब्रेकअप पर अक्षय कुमार ने ली चुटकी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय पहली बार एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए हैं। हालांकि 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। बीते दो सालों में अक्षय की यह छठवीं फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं एक्टर 'द एंटरटेनर्स' कॉन्सर्ट के लिए अमेरिका उड़ान भरने वाले थे लेकिन कॉन्सर्ट भी रद्द हो चुका है। इन सब के बीच अपनी को स्टार्स का मजाक उड़ाने के चलते अक्षय को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।


दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। यहां उनके साथ दिशा पाटनी, मौनी रॉय, नोरा फतेही और सोनम बाजवा भी नजर आईं। कपिल के शो पर अक्षय ने जमकर मजाक-मस्ती की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर अपने को-स्टार्स का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े - रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी ने लगाए ठुमके, फैंस बोले- जल्द होगी बिग अनाउंसमेंट!

वीडियो में अक्षय कुमार पहले एक्ट्रेस मौनी रॉय को लेकर प्रैंक करते हैं। वह कहते हैं कि 'मौनी ने टीवी में नागिन का रोल निभाया है तो उसे टेंशन है कि कोई उसके हसबैंड को बीन गिफ्ट न कर दे।' फिर एक्टर ने कहा, 'पंजाबी एक्ट्रेस सोनमा बाजवा पहले एयर होस्टेस्ट थी जो हमें चिंता है कि कोई घंटी बजाए तो ये न पहुंच जाए।' इसके बाद अक्षय दिशा का मजाक उड़ाते हैं। वह कहते हैं कि 'दिशा को घूमना फिरना पसंद है पर उसे डर लगता है कि कहीं सफारी के दौरान उसे टाइगर ने मिल जाए।'


अक्षय कुमार की ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यहां ये आदमी औरतों के काम का मजाक उड़ा रहा है और लोग हंस रहे हैं। क्या बकवास है। जाहिर है कि टाइगर और दिशा ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों के अचानक हुए ब्रेकअप ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिशा अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे लेकर जाना चाहती थी लेकिन टाइगर इसके लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

यह भी पढ़े - शादी के बाद पहली बार अवॉर्ड शो में पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा, अलग-अलग एंट्री लेने पर फैंस हुए हैरान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qRgv9Mn

Monday, February 27, 2023

प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' का टीजर रिलीज, जासूस बन जबरदस्त एक्शन करती दिखीं एक्ट्रेस

Priyanka Chopra Citadel First Look : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच प्राइम वीडियो ने 'सिटाडेल' का टीजर (Citadel Teaser) रिलीज कर दिया है। शो में प्रियंका के अलावा रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) और स्टेनली टुकी (Stanley Tucci) भी दिखाई दे रहे हैं। जबरदस्त एक्शन स्टंट से भरपूर यह सीरीज दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाली है। बता दें कि इससे पहले शो से प्रियंका का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। एक्ट्रेस ने खुद अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।


आपको बता दें कि 'सिटाडेल' के अलावा प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू होगी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी दिखाई देंगी। ये ऑल फीमेल रोड ट्रिप की कहानी होगी। जैसे 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस 'लव अगेन' में Sam Heughan संग नजर आएंगी।

यह भी पढ़े - डंकी के डायरेक्टर ने शाहरुख खान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 2 दिन की शूटिंग में...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UhYOK2t

पठान की सफलता पर पहली बार बोलीं दीपिका पादुकोण, सब चाहते थे फिल्म हिट हो और मैं...

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है। फिल्म की धांसू कमाई अब तक जारी है। 'पठान' को मिली इतनी बड़ी सफलता ने हिंदी बॉक्स आफिस पर कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है और इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है। अब फिल्म को मिली सुपर सक्सेस के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पहली बार इसपर अपना रिएक्शन दिया है।


कहा कि वो चाहती थीं और प्रार्थना करती थीं कि ये फिल्म शाहरुख खान के लिए सफल हो। दीपिका ने कहा, हर कोई इस इंसान की सफलता चाहता है, जो हमारे पॉप कल्चर का हिस्सा है। उनके साथ मेरा पर्सनल रिलेशनशिप भी है जो उनका सबसे अच्छा चाहता है। मैं चाहती था कि फिल्म प्रोफेशनली उनके साथ और उनके परिवार के लिए भी अच्छा परफॉर्म करे।'

देशभर में 'पठान' को मिले प्यार को देखते हुए दीपिका ने आगे कहा, 'एक फिल्म के सफल होने के लिए, आपका इरादा प्योर होना चाहिए। हमने दिल से कामना की और प्रार्थना की कि यह अच्छा करे। इसमें कोई लॉजिक नहीं है। जैसा कि मैं शाहरुख और गौरी (उनकी पत्नी) को बता रही थी, ये प्यार और आशीर्वाद हैं जो वापस आ रहे हैं।'

यह भी पढ़े - पठान के बाद फिर एक्शन मोड में दीपिका पादुकोण, फाइटर के सेट से वायरल हुईं तस्वीरें

बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्देशित स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम ने विलेन की भूमिका निभाई है। जबकि डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' सुपरहिट रही है। अब शाहरुख खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'जवान' और 'डंकी' में दिखाई देंगे। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होंगी।

वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह एक बार फिर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ और 'द इंटर्न' रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके खाते में 'लेडी सिंघम' और 'ब्रम्हास्त्र पार्ट-2' में भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़े - पठान ब्लॉकबस्टर होते ही दीपिका पादुकोण सातवें आसमान पर, एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश अंदाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5ITKPdM

बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे कर एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानिए अदाणी-अंबानी का हाल

टेस्ला के CEO एलन मस्क 187 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जो पिछले साल दिसंबर में अमीरों की लिस्ट में फिसलकर पहले नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे, लेकिन इस साल अब तक (YTD) में टेस्ला के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। जिसकी बदौलत वह फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

हालांकि फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में अभी भी एलन मस्क 197 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में सिर्फ 2 महीने में ही मस्क ने नंबर वन का ताज दोबारा हासिल कर लिया है। वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद Adani Group के निवेशकों और गौतम अदाणी को लगातार नुकसान हो रहा है, जिसके कारण गौतम अदाणी के नेट वर्थ रिपोर्ट के बाद 50% कम हो गई है। इसके अलावा ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 81.1 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं।

elon-musk-becomes-world-s-richest-again-on-tesla-shares-surge-know-gautam-adani-mukesh-ambani-status-1.png

पिछले साल एलन मस्क को हुआ था जबरदस्त नुकसान
साल 2021 के दौरान एलन मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर से भी अधिक थी, लेकिन पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान टेस्ला के शेयर में जबरदस्त गिरावट हुई। जिसके बाद एलन मस्क की नेट वर्थ 150 अरब डॉलर के भी नीचे आ गई, जिसके कारण मस्क अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर से फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अभी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की कुल नेट वर्थ 187 बिलियन डॉलर है, जो YTD में 50.1 बिलियन डॉलर बढ़ी है।

 

2023 में सबसे ज्यादा दौलत गंवाने वाले बने गौतम अदाणी
साल 2022 में अमीरों की लिस्ट में गौतम अदाणी कमाई के मामले में नंबर 1 पर थे और एलन मस्क दौलत गंवाने में अव्वल पर थे। वहीं इस साल अमरीकी फंर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अदाणी 2023 में सबसे ज्यादा दौलत गंवाने वाले शख्स बन गए हैं।

 

84.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी 10वें नंबर पर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 84.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अदाणी 37.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 32 स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अदाणी 33.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं और मुकेश अंबानी 84.3 बिलियन डॉलर के साथ 8वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: अमीरों की लिस्ट में 38वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कहर अब भी जारी

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R9eUojA

Twitter में काम करते हुए ज़मीन तक पर सोना पड़ा इस महिला को, कड़ी मेहनत करने के बावजूद Elon Musk ने नौकरी से निकाला

ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में ट्विटर यूज़र्स हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया था। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन ने ट्विटर के टेकओवर के लिए 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए थे। एलन ने ट्विटर को खरीदने के बाद यह साफ कर दिया गया था कि उनकी लीडरशिप में सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही नहीं, कंपनी में भी कई बदलाव किए जाएंगे। और एलन के टेकओवर के कुछ समय बाद से ही ट्विटर से वर्कर्स को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया गया और यह सिलसिला अभी भी जारी है।

फिर से शुरू हुई छंटनी

ट्विटर से अब तक कई हज़ार वर्कर्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। अब एक बार फिर ट्विटर से छंटनी शुरू कर दी गई है। ट्विटर से एक बार फिर वर्कर्स को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। इससे गभग 200 ट्विटर वर्कर्स अपनी नौकरी से हाथ धो रहे हैं।

Twitter की नौकरी के लिए ज़मीन तक पर सोना पड़ा, फिर भी नौकरी से निकाला

ट्विटर के लेटेस्ट लेऑफ में जिन वर्कर्स को नौकरी से निकाला गया, उनमें से एक महिला को नौकरी से निकाले जाने पर सभी को हैरानी हो रही है। इस महिला का नाम एस्थर क्रॉफोर्ड (Esther Crawford) है। एस्थर ट्विटर में सीनियर एग्क्यूज़ीटिव थी और कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स और सर्विसेज़ को मैनेज कर रही थी। इतना ही नहीं, एलन के ट्विटर खरीदने के बाद से हार्डकोर वर्क कल्चर की वजह से एस्थर को कई बार ट्विटर ऑफिस में ज़मीन पर भी सोना पड़ा। इस दौरान उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

esther_crawford_sleeping_on_floor.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter पर लॉन्च हुआ नया कम्युनिटी फीचर, जानिए कैसे आएगा लोगों के काम

ट्वीट के ज़रिए शेयर की फीलिंग्स


एस्थर ने ट्विटर से निकाले जाने के बाद एस्थर ने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी फीलिंग्स शेयर की। एस्थर ने लिखा, "ट्विटर 2.0 पर मुझे ऑल-इन जाते हुए देखने से आपको जो सबसे बुरा नुकसान हो सकता है, वह यह है कि मेरा आशावाद या कड़ी मेहनत एक गलती थी। मज़ाक और मज़ाक उड़ाने वाले आवश्यक रूप से किनारे पर हैं, न कि मैदान में। मुझे इस शोर और हंगामे के बीच अपनी टीम पर इसे बनाने के लिए बहुत ज़्यादा गर्व है।"


यह भी पढ़ें- Twitter के सबसे प्रमुख सेफ्टी फीचर के लिए अब लगेगी फीस, जानिए डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ERPCDU5

सोनम कपूर का नया लुक देख कंफ्यूज हुए नेटिजन्स, कहा - शोले का ठाकुर

Sonam Kapoor Got Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ महीने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद सोनम कपूर फिर से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गई हैं। सोनम अक्सर कुछ ऐसा पहने नजर आती हैं जिसके खूब चर्चे होते हैं। हाल ही में सोनम मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुईं। इस बार उनके लुक ने सबका ध्यान खींचा। इस बार उन्होंने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस को कैरी करने का सोनम का अंदाज फैंस को कुछ रास नहीं लगा। जिसके बाद उन्हें अपने लुक को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।


सोनम ने पहना अनारकली ड्रेस


सोनम कपूर आहूजा हाल ही में मुंबई में मैरियट बॉनवॉय के 'शादी' कलेक्शन फंक्शन में शिरकत करने पहुंची थीं। इवेंट में सोनम ने इस बार उन्होंने सफेद रंग का अनारकली पहना हुआ था। इसके ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर की डिजाइनर जैकेट पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने हाई बन, कफ इयररिंग्स और ऑक्साइड चूड़ियां पहनी थीं। इस लुक को मैच करने के लिए उन्होंने मेकअप भी किया था। मगर उन्होंने ने अपने जैकेट को अजीब तरीके से पहना था, जिसके लिए उन्हे ट्रोल किया जा रहा है।


पैप्स को पोज देती नजर आई सोनम


इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनम पैप्स को पोज देती नजर आ रही हैं। दरअसल, सोनम ने इवेंट में अपना स्टाइल दिखाने की पूरी कोशिश की, तो नेटिज़न्स ने देखा कि कैसे उन्होंने अपनी जैकेट को अपनी अनारकली ड्रेस के ऊपर कैरी किया है। उन्होंने इस ड्रेस में सोनम की तुलना फिल्म 'शोले' के 'ठाकुर' से कर दी। कुछ ने उन्हें ड्रेसिंग को लेकर कई सलाह दी हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई के ट्रैफिक से परेशान होकर सोनम कपूर ने किया ट्वीट, हुई ट्रोल


नेटिजन्स ने सोनम को किया जमकर ट्रोल


एक सोशल मीडिया ने उन्हें सलाह दी कि, 'जैकेट पहन लेती तो परफेक्ट लगती, लेकिन इनको बस हमेशा कुछ अनोखा और अजीब ही करना है।' तो एक यूजर ने कमेंट किया, 'शोले का ठाकुर बनकर क्यों घूम रही है ये औरत?'। तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'पीछे से कोई देखेगा तो एक बार के लिए तो बेचारे को लगेगा की बिना हाथ की है'। वहीं एक ने लिखा, 'ये तो शोले की ठाकुर बन गईं। ये बॉलीवुड वालों के फैशन भी अजीब-गरीब हैं। हम लोग ऐसा करें तो हमें पागल घोषित किया जाता है।'


इस फिल्म में नजर आने वाली हैं सोनम


बता दें, हाल ही में सोनम कपूर मां बनी हैं। उन्होंने 20 अगस्त 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा करके बच्चे के आने की जानकारी दी थी। अगर बात करें सोनम के वर्कफ्रंट की, तो सोनम कपूर को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'एके वर्सेस एके' (AK vs AK) में देखा गया था। एक्ट्रेस अब बेहद जल्द फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: येलो लॉन्ग टॉप में सोनम कपूर ने फैंस को दिए परफेक्ट फैशन गोल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7rPzbRU

सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है आज के भाव

Gold Prices Today: यदि आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छी खबर है। ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिल रही है। इस पूरे हफ्ते गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 2 फरवरी को सोने की कीमत ने लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था और लग रहा था कि सोना पहले से और ज्यादा महंगा हो जाएगा। मगर देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक होली से करीब एक हफ्ता पहले सोने और चांदी दोनों के दामों में कमी आई है।

होली से पहले सोने चांदी में आज कमजोरी देखने को मिल रही हैं। सोना पिछले दो से तीन ट्रेडिंग सेशन में दिखी कमजोरी के बाद आज सोना-चांदी दोनों हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं। 27 फरवरी 2023 को सोने और चांदी के दामों में गिरवाट देखने को मिली है। सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है।

आज अगर आप सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना किस रेट पर मिल रहा है। चलिए जानते हैं आपके शहर में सोने-चांदी के भाव:-

- मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 51,350 के भाव पर बिक रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव की बात है तो मुंबई और कोलकाता में इसमें से 10 ग्राम 56,020 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

- नई दिल्ली और चेन्नई में, 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत क्रमशः 51,500 रुपये और 52,010 रुपये है। चेन्नई में इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट की शुद्धता को 56,740 रुपए में खरीदा और बेचा जा रहा है।

- बेंगलुरु और अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 51,400 रुपये में बिक रहा है। तो वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट पीली धातु की खरीद 56,020 रुपये में की जा रही है।

- भुवनेश्वर, नागपुर और विशाखापत्तनम में इतनी ही 22 कैरेट शुद्धता की कीमत 51,350 रुपये है। तो वहीं, इन शहरो में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की खरीद 56,020 रुपये में की जा रही है।

- अन्य जगहों जैसे केरल और हैदराबाद में, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 51,350 रुपये है। तो वहीं इन शहरों में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 56,070 रुपये है।

- पटना, मैंगलोर और मैसूर में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 51,400 रुपए में बिक रहा है। इन शहरो में भी 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 56,070 रुपये है।

- जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 51,500 रुपये में बिक रहा है। वहीं, इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट की शुद्ध सोने की कीमत 56,170 रुपये है।

वहीं बात करें चांदी की कीमतों की तो, नीचे दिए गए शहरों के लिस्ट में चांदी की कीमत अलग-अलग है। चलिए जानते हैं प्रति किलो चांदी की कीमत:-

- मुंबई - ₹ 66800
- कोलकाता - ₹ 66800
- दिल्ली - ₹ 66800
- चेन्नई - ₹ 69000
- बेंगलुरु - ₹ 69000
- अहमदाबाद - ₹ 66800
- भुवनेश्वर - ₹ 69000
- नागपुर - ₹ 66800
- विशाखापत्तनम - ₹ 69000
- केरल - ₹ 69000
- हैदराबाद - ₹ 69000
- पटना - ₹ 66800
- मैंगलोर - ₹ 69000
- मैसूर - ₹ 69000
- जयपुर - ₹ 66800
- लखनऊ - ₹ 66800
- चंडीगढ़ - ₹ 66800

यह भी पढ़ें: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tiSy3U5

Sunday, February 26, 2023

असीम रियाज का शॉकिंग खुलासा ! मौत वाले दिन सपने में आए थे सिद्धार्थ, एक्टर ने कहा- 'मुझे पहले से पता था...'

Asim Riaz shocking reaction: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो के नाम से मशहूर बिग बॉस का हाल ही में 16वां सीजन खत्म हुआ है। इस सीजन की ट्रॉफी एम सी स्टैन ने अपने नाम की। इससे पहले के सीजन्स को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है। अब एक बार फिर 'बिग बॉस' कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गया है। हालांकि शो अपने 13वें सीजन को लेकर चर्चा में आया है। बिग बॉस 13 के दौरान दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को विजेता घोषित किया गया। वहीं, आसिम रियाज (Asim Riaz) रनर अप बने थे। अब सीजन के इतने सालों बाद आसिम रिजाय ने शो को लेकर और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बात की है।

इस दौरान असीम रियाज ने बिग बॉस 13 विनर रहे दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। असीम ने बताया है कि निधन वाले दिन सिद्धार्थ उनके सपने में आए थे।

असीम ने बताया है कि 'जिस रात सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था, उससे पहले वो मेरे सपने में आया था। इसके बाद मुझे ये आभास हो गया था कि कुछ गलत होने वाला है। इस बात को मैं कसम खाकर कहता हूं। इसके बाद मेरे कजिन रुहान का मेरे पास फोन आया और उसने मुझे न्यूज ऑन करने को कहा लेकिन सच उसने भी मुझे नहीं बताया, लेकिन बाद में सिड की अचानक से मौत की खबर सुनकर मैं सुन्न हो गया।'

यह भी पढ़ें- शहनाज गिल पर भड़की सोना महामात्रा

अब आसिम रियाज के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। रैपर के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। इस क्लिप को देखने के बाद एक ओर जहां कुछ यूजर्स आसिम की तारीफ करते नजर आए तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर उन्हें निशाने पर लेना भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- अवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I7SYxG4

अवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन, मिलते ही ढूंढने लगीं ये चीज

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लाइफ को खुलकर जीती हैं। वह अपनी जिंदगी के हर पल को इंजॉय करने में विश्वास रखती हैं। अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी अच्छा काम कर रही हैं। बीते दिनों प्राइवेसी के मामले में वह एक पब्लिकेशन हाउस को फटकार लगाती हुईं दिखीं थीं तो वहीं अब अदाकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया लोगों से फोन मांगती नजर आ रही है। दरअसल में हाल ही में एक्ट्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। इस दौरान कोई शख्स पीछे से कह रहा है- मेरा ही फोन है, आप वहां से लेकर आओ, हमलोगों को चाहिए सेल्फी आपके साथ।

कुछ ने पूछा है- सैमसंग फोन से क्या करेगी? वो सैमसंग फोन का क्यों पूछ रहीं? कुछ ने मजे लेते हुए कहा- इतना सैमसंग का शौक है तो आईफोन क्यों चलाती हैं? कई यूजर्स ने कहा है- ये ब्रैंड प्रमोशन की तरकीब है। एक ने कहा है- ले आईफोन गजब बेइज्जती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस इवेंट से आलिया भट्ट की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। आलिया भट्ट की ये फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। आलिया भट्ट इस इवेंट में खुले बालों में नजर आईं। आलिया भट्ट का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया।

यह भी पढ़ें- अंकित गुप्ता को भूलीं प्रियंका चौधरी !



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZRhEQWS

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price in 27 February 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (27 फरवरी, 2023) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इन राज्यों में बदली तेल की कीमते


सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार- बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 82 पैसे की गिरावट के साथ 94.04 रुपये लीटर मिल रहा है। गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 27 पैसे की गिरावट के साथ 96.65 रुपये लीटर में बिक रहा है। वहीं, डीजल 20 पैसे टूटकर 89.76 रुपये लीटर पर आ गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 32 पैसे चढ़े और 96.5 रुपये लीटर है। लखनऊ में भी पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये लीटर में मिल रहा है।

जानिए आपके शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत


– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट


सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम


आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lsLobwx

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां हैं प्रेगनेंट, देखिए गोदभराई का शानदार वीडियो

Payal Malik Kritika Malik Godh Bharai: यूट्यूबर अरमान मलिक की दो बीवीयां हैं। पहली वाइफ का नाम पायल मलिक है और दूसरी वाइफ का नाम कृतिका मलिका है। अरमान अपनी दो पत्नियों के साथ की वजह से ही सोशल मीडिया पर खूब जमकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अरमान का एक बेटा भी है जिसका नाम चीकू है। चीकू अरमान की पहली पत्नी पायल और अरमान का बेटा है। दोनों पत्नियों के साथ अब अरमान मलिक ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बेहद खास है। इस वीडियो में उनकी दोनों ही पत्नियां बड़ी सजी धजी नजर आ रहीं हैं। दोनों ही पत्नियों ने एक जैसे कलर के लहंगे पहन रखे हैं। यहां तक की ज्वैलरी भी एक जैसी ही पहनी हुई है। अरमान की दोनों ही पत्नियां बेहद खूबसूरत दिख हैं। दरअसल, अरमान की दोनों पत्नियों की एकसाथ गोद भराई हो रहीं हैं। इस मौके पर अरमान ने ग्रेट ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में उनके रिश्तेदार और सभी फ्रेंड्स शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो इस पार्टी में अरमान की तिसरी पत्नी भी शामिल हुई। जी हां कुछ दिन पहले पूरे सोशल मीडिया पर यह खबर वायरस की तरह फैली हुई थी कि अरमान मलिक दो शादियों और दो-दो पत्नियां होते हुए अब तिसरी शादी भी करने वाले हैं। बहरहाल, इस बात का तो खुलासा खुद नहीं हो पाया है। लेकिन इतना जरूर है कि अरमान की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक की एक साथ गोदभराई ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इसके साथ ही इस प्रोग्राम में कई इंस्टाग्राम रील्स स्टार भी नजर आए।


यूजर्स लगातार अरमान (YouTuber Armaan Malik) के इस्टा अकाउंट पर यही कमेंट कर रहें हैं कि भला कौन एक साथ दो-दो पत्नियों को संभाल सकता है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा की जहां आजकल एक बीवी को संभाल पाना मुश्किल होता है, वहां ये महाशय दो पत्नियों को कैसे संभाल लेते हैं। दूसरी ओर अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक के फैंस उन्हें लगातार नन्हें मेहमानों के आने की खुशी की बधाई दे रहें हैं। अरमान अक्सर अपनी दोनों पत्नियों (armaan malik two wives payal malik kritika mailk) के साथ अक्सर यूट्यूब पर अपनी रील्स फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : पठान का तहलका, 5वें शनिवार 32वें दिन शाहरुख खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार

'अरमान मलिक' (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियों के साथ बेहद खुश रहते हैं। उनकी पहली पत्नी पायल और अरमान का पहले से ही एक बेटा है। जिसका नाम चीकू है। अरमान की दोनों पत्नियों के साथ हंसी-खुशी के वीडियो और फोटोज को देखकर उनसे ज्यादातर यूजर्स यही पूछते हैं कि दो पत्नियों के होते हुए वह इतने खुश कैसे रहते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HbJ5uLh

पठान का तहलका, 5वें शनिवार 32वें दिन शाहरुख खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार

Pathan Box Office Collection Day Wise: चार सालों बाद शाहरुख खान की ग्रेट ग्रैंड वापसी कई इतिहार रच चुकी है और ये सिलसिला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही पठान ने कमाई के मामले में तूफानी रफ्तार पकड़ी हुई है। पठान की रिलीज के बाद कई फिल्में फ्राइडे को रिलीज हुई, लेकिन कोई भी फिल्म पठान के सामने तीन दिन से ज्यादा नहीं टिक पाई। 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, हॉलीवुड द मार्वल्स की फिल्म एंट मैन 3 औंघे मुंह गिरी। तो वहीं 24 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी भी पठान के सामने टिक नहीं पाई। शाहरुख खान पॉपुलैरिटी के आगे कोई भी बॉलीवुड एक्टर की फिल्म ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में टिक नहीं पा रही है। फिल्म पठान ने अभीतक घरेलू बॉक्सऑफिस पर केजीएफ 2, बाहुबली 2, दंगल और आरआरआर का धमाकेदार रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 32वें दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस बात से किंग खान के फैंस को बहुत खुश हैं। वहीं कलेक्शन की बात करें तो (Pathan) ने पहले ही भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया और 1000 करोड़ कल्ब में शामिल होकर इतिहास रच दिया है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म पठान अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। वहीं किंग खान के चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कई रंग दिखा रही है। एसआरके के फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं वह तो फिल्म की लगातार सक्सेस से साफ हो गया है। फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने भी पठान को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है। तो वहीं यह खबरें भी जोरो पर है कि पठान में सलमान खान के कैमियो के बाद अब शाहरुख खान भी टाइगर 3 में कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि देखना होगा कि क्या टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत की आड़ में शुरू हुआ बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड

हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज हुई फिल्म पठान (Pathaan) की रफ्तार अब थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म की लगातार सक्सेस से शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश हैं। तो वहीं फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी फिल्म पठान की ह्यूज सक्सेस से बेहद खुश है। दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और शाहरुख लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया कर रहें हैं।


सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) के निर्देशन में बनी पठान मूवी (pathan movie) ने रिलीज के एक महीने के अंदर ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है। वहीं 32वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एसआरके (SRK) पठान के कलेक्शन (pathan collection) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। (Pathan Box office Collection) 31वें दिन पठान ने 1.02 करोड़ की कमाई की तुलना में, फिल्म ने लगभग 96-105% की तेजी देखी गई है। 32वें दिन पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2 से 2.10 करोड़ के बीच कमाई की है। 32 दिनों के बाद की कमाई के बाद पठान का अबतक का कुल घरेलु कलेक्शन 523.18-523.28 करोड़ तक आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : पठान की सक्सेस के बाद दीपिका पादुकोण के हाथ लगीं 5 मेगा बजट फिल्में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WA8Hd4z

Saturday, February 25, 2023

अक्षय कुमार ने PM मोदी से क्यों पूछा 'आम कैसे खाते हैं' वाला सवाल, एक्टर ने अब बताई इसके पीछे की वजह

Akshay Kumar अक्षय कुमार को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है। कोई भी सवाल हो वो तपाक से इसका उत्तर रोचक तरीके से दे ही देते हैं। भले अक्षय कुमार की फिल्में पिछले काफी वक्त से कुछ खास कमाल न दिखा पा रही हों, लेकिन उनका रौला इंडस्ट्री में आज भी कम नहीं हुआ है। खिलाड़ी भैय्या की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए जो लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं।

आपको याद हो तो कुछ समय पहले अक्षय ने पीएम मोदी से आम को सवाल पूछा था, जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। अब इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। मजे की बात ये है कि इंटरव्यू की शुरुआत ही पीएम मोदी से हुई बातचीत को लेकर ही हुई।

एक्टर से पहला प्रश्न किया गया कि आपको आम खाना पसंद है? और आप आम चूसकर खाते है। हालांकि यह सवाल सुनते ही अक्षय कुमार ने एंकर से कहा कि ‘मैं आम खाता हूं। मुझे आम खाना पसंद है। प्रधानमंत्री साहब से मैंने यह सवाल किया था, आपने मेरे से कर लिया। सीधा सवाल नहीं किया आपने ये घुमाकर किया है।’

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अक्षय ने कहा कि मुझे भी बड़ा अच्छा लगा था कि वो कितने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले हैं। उन्होंने मुझे एक चुटकुला भी सुनाया। आपको बता दें बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2019 में पीएम मोदी यही सवाल किया था। जिसपर वह जमकर ट्रोल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें- तवायफ' बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/duD6Qb3

श्रीराम नेने संग आसान नहीं थी माधुरी दीक्षित की लाइफ, बोलीं- मैं बीमार रहती थी और आप हॉस्पिटल...

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक झलक को पाने के लिए करोड़ों लोग बेताब रहते हैं। जब भी वे पर्दे पर आती हैं तो लोग उनके एक्सप्रेशन और खूबसूरती के कायल हो जाते हैं। 90 के दशक में माधुरी का जलवा हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता था। करियर के पीक पर जब उन्होंने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Dr. Shriram Madhav Nene) से शादी कर ली और विदेश में सेटल हो गईं तो कईयों के दिल टूट गए। लेकिन श्रीराम के रूप में एक्ट्रेस को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया। शादी के इतने सालों बाद माधुरी ने डॉक्टर की पत्नी होने की अपनी जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने डॉ श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया है, जो अब सुर्खियों में है।


माधुरी आगे कहती हैं कि 'मुझे लगता है यह बहुत अच्छी बात भी है। मुझे आपके काम पर बहुत गर्व है। जब मैं आपको देखती हूं कि आप अपने मरीजों को लेकर काफी चिंतन करते हैं। आप उनके लिए लड़ रहे होते हैं। मैं जानती हूं कि आप काम दिल से करते हैं। आप बहुत अच्छे व्यक्ति हैं।' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को 'लवली जर्नी' के रूप में देखा है।

वहीं बच्चों को लेकर माधुरी दीक्षित ने कहा कि उनके हस्बैंड श्रीराम नेने अपने बच्चों बहुत प्यार करते हैं। साथ ही उनका बेहद ध्यान भी रखते हैं। गौरतलब है कि माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी कर ली थी।शादी के बाद ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था और वो पति के साथ अमेरिका में सेटल हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने दो बेटे को जन्म दिया। कई सालों तक वहां रहने के बाद माधुरी ने साल इंडिया में वापसी की। जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'आजा नचले' से बॉलीवुड में कमबैक किया था।

यह भी पढ़े - बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता के हाथ लगा बड़ा शो, पटौदी पैलेस में शुरू हुई शूटिंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wZsuEqG

अंकित गुप्ता को भूलीं प्रियंका चौधरी ! पार्टी में शिव ठाकरे का हाथ थामे दिखीं एक्ट्रेस, दोनों में पक रही है खिचड़ी?

shiv thakare and priyanka choudhary : बिग बॉस के घर में अपने मूंह फट अंदाज के लिए फेमल प्रियंका चौधरी ने भले ही बिग बॉस 16 की ट्रॉफी न जीती हो लेकिन फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अब वह अपनी लाइफ में आगे बढ़कर नए मुकाम को हासिल कर रही हैं। नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस एक पार्टी में नजर आईं हालांकि वो यहां अकेली नहीं थीं उनके साथ यहां शो के कई कंटेस्टेंट दिखाई दिए। इस पार्टी की लाइमलाइट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने लूटी। शो में हमेशा एक दूसके के सामने रहने वाले शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) हाल ही एक पार्टी में हाथ थामे नजर आए। दर्शकों के लिए ये नजारा देखना काफी गजब था। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो में प्रियंका और शिव एक- दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ट्विटर पर #Shivyanka ट्रेंड हो रहा है। वीडियो में दोनों पास पास खड़े हैं हालांकि इस दौरान और भी कंटेस्टेंट मौदूद थे।

ये पार्टी बिग बॉस की सक्सेस को लेकर रखी गई थी। वीडियो में दिख रहा है शिव प्रियंका का हाथ पकड़ते हैं और केक काटते हैं। फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है लो इसपर जमकर रिएक्टर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'तवायफ' बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल

पिछले दिनों शिव ने कहा था कि वो प्रियंका के साथ डिनर डेट पर जाना चाहते हैं। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था वो जब बुलाएंगे मैं जाऊंगी। वहीं इस सीनन की ट्रॉफी मशहूर रैपर एमसी स्टैन ने अपने नाम कर ली है। बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन के कम योगदान की वजह से फैंस उन्हें डिजर्विंग विनर नहीं बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आज तक नहीं सुलझी दिव्या भारती की मौत की गुत्थी !



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O8sIXoG

पेट्रोल-डीजल के दाम हो गए अपडेट, जानिए दिल्ली-NCR से जम्मू-कश्मीर तक तेल की कीमत

Petrol Diesel Price in 26 February 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (26 फरवरी, 2023) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इन राज्यों में बदली तेल की कीमते


सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार- पंजाब में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 97.55 रुपए पति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 36 पैसे बढ़कर 87.90 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। हरियाणा में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 97.45 रुपये और डीजल 90.29 रुपये की तेजी देखी गई है। जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल की कीमतों में 89 पैसे और डीजल में 63 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 53 पैसे सस्ता होकर 106.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 49 पैसे सस्ता हुआ है। इसके अलावा राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं।

जानिए आपके शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत


– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट


सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम


आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DAEItRv

डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी, लोग बोले- अपनी उम्र का लिहाज तो रखिए!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर की की खूबसूरती और फिटनेस का हर कोई दीवाना है। 47 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को इतनी अच्छी तरह से फिट रखा है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है। वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो अपने लेटेस्ट आउटफिट और स्टाइल से लोगों के लिए एक टारगेट सेट कर देती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसके लिए अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि लोग उन्हें उनकी उम्र को लेकर कमेंट करने लगे हैं।

बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुईं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्होंने बेहद डीप नेक आउटफिट पहना था और उसके साथ एक व्हाइट कोट ले रखा था। इस आउटफिट में एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती नजर आईं। एक्ट्रेस का ये लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस था, लेकिन वह खुद इस ड्रेस में कुछ खास कंफर्टेबल नहीं दिखीं।

यह भी पढ़े - हॉलीवुड के अवॉर्ड शो में RRR ने छुड़ाए सबके छक्के, ऑस्कर से पहले रच दिया इतिहास

फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने शिल्पा को उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अपनी उम्र का तो लिहाज रखिए'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये आप पर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता'।


शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी के अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह पहली बार पुलिस अफसर का रोल निभा रही हैं। पिछली बार उन्हें हंगामा 2 में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।


यह भी पढ़े - हेरा-फेरी 3 की कहानी पर मिला बड़ा हिंट, इस बार इंटरनेशनल स्कैम पर होगा सारा खेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9DT2PJe

Friday, February 24, 2023

पाकिस्तान पर किए विवादित बयान पर बोले जावेद अख्तर- 'जब यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरेंगे'

Javed Akhtar: जावेद अख्तर (Javed Akhtar), जो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गीतकार हाल ही में एक इवेंट में पाकिस्तान पहुंचे थे। इवेंट में जावेद साहब ने दुनिया के सामने पाकिस्तान को जो खरी खोटी सुनाई उसपर देश में तो उन्हें खूब तारीफ मिल ही है। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में हुए फ़ैज फेस्टिवल में टेरर अटैक की निंदा की थी। हालांकि पाकिस्तान के लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। अब एक बार फिर गीतकार ने इसपर बात की। अब उन्होंने अपने बयान के बारे में खुलकर बात की है। जावेद अख्तर ने जब से पाकिस्तान में 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बयान दिया है, तबसे वह सुर्खियों में हैं। अब भारत वापस आने के बाद हाल ही में जावेद साहब ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है।

जावेद अख्तर ने कहा, मैंने भले ही बयान दिया हो, पर मैं अपनी बात को साफ तौर पर कहने से पीछे कभी नहीं हटा हूं। ये मासला बहुत बड़ा हो गया है। मुझे तो शर्मिदगी होने लगी है। मुझे लगता है कि अब मुझे इसके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहिए। जब मैं भारत वापस लौटा तो मुझे लगा कि मैंने वर्ल्ड वॉर 3 जीत लिया है।

एक्टर ने आगे कहा कि इस स्टेटमेंट पर मीडिया और लोगों के इतने सारे रिएक्शन्स थे कि मैंने फोन लेना बंद कर दिया। मुझे लगा कि ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं क्या हमें चुप रहना चाहिए? नहीं न मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़ें- तीसरी शादी करने जा रही हैं राखी सावंत?

जावेद अख्तर ने दिया था ये बयान-

जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में हुए 'फैज फेस्टिवल' में पहुंचे थे। वहां उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में 17 से 19 फरवरी तक कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान एक एंकर ने जावेद अख्तर से कहा कि पाकिस्तान बड़ा फ्रेंडली, लविंग और पॉजिटिव मुल्क है। हम बम नहीं मारते, फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं। इस बारे में उनके क्या ख्याल हैं। जावेद अख्तर ने तब कहा, 'हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग (आतंकी) नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।' गीतकार के इस बयान के बाद खलबली मच गई थी।

यह भी पढ़ें- मूवी रिलीज से पहले रणबीर कपूर में जागी 'देशभक्ती' !



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7rQ6kVv

तीसरी शादी करने जा रही हैं राखी सावंत? दुल्हन के जोड़े में इस शख्स के साथ दिखीं एक्ट्रेस, लोग बोले-' नया बकरा'

rakhi sawant : 'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत की जिंदगी में इन दिनों तूफान आया हुआ है। पहले तो उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके साथ शादी को नकार दिया, फिर बाद में उन्होंने शादी की बात एक्सेप्ट की। इसके बाद राखी ने पति आदिल पर पैसे लेने, मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। अभी आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। वहीं इधर राखी सावंत शादी के जोड़े में एक नए शख्स के साथ नजर आईं, जिसे देख हर किसी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राखी फिर से शादी करने वाली हैं? राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रामा क्वीन दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

वीडियो में ड्रामा क्वीन को दुल्हन की तरह सजी धजी देखकर सभी हैरान परेशान यही सवाल कर रहे हैं कि क्या राखी फिर से शादी करने जा रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी है, जिसे देख लोग उल्टे सीधे कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो का सच कुछ और है।

राखी ने वीडियो में खुद इस बात का खुलासा किया कि वो दोबारा शादी नहीं करने वाली हैं। ये महज उनका एक गेटअप है। राखी सावंत ने बताया कि जल्दी ही उनका एक गाना रिलीज होने वाला है। जिसमें वो ब्राइडल लुक में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान पैपराजी से बातचीत की।

यह भी पढ़ें- मूवी रिलीज से पहले रणबीर कपूर में जागी 'देशभक्ती' !

वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लड़कों की जिंदगी खराब करने को पैदा हुई है। दूसरे यूजर ने लिखा, नया बकरा। तीसरे यूजर ने लिखा, नया दूल्हा ढूंढ लिया।

राखी की शिकायतों के बाद आदिल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिसके बाद उनपर कई केस दर्ज हुए और उन्हें मैसूर की पुलिस कस्टडी में रखा गया है। केस के चलते राखी भी मैसूर में हैं।

यह भी पढ़ें- आसान नहीं था किंग खान का 'सर्कस' से 'पठान' तक का सफर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DW1ZXT3

मूवी रिलीज से पहले रणबीर कपूर में जागी 'देशभक्ती' ! पाकिस्तानी फिल्मों पर दिए गए बयान पर मारा यूटर्न

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ पर्दे पर दिखाई देगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों रणबीर चंडीगढ़ में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें कीं। प्रोमोशन के दौरान एक्टर से पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के उनके बयान के बारे में पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने मीडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था। मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स मुझसे ये सवाल पूछ रहे थे, 'अगर आपको एक अच्छा सब्जेक्ट मिलता है तो आप इसे करेंगे?' इसलिए, मैं नहीं चाहता था कि ये किसी भी तरह से विवादास्पद हो।'

क्या था मामला-

जेद्दाह में आयोजित हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणबीर से एक पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने पूछा था- कि क्या वो पाकिस्तानी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, 'बिल्कुल, सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए, विशेष रूप से कला के लिए कोई सीमा नहीं है। मौला जट्ट के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बहुत-बहुत बधाई। ये पिछले कुछ सालों में देखी गई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। बेशक, मुझे अच्छा लगेगा।'

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में रणबीर-श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। एक्टर वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- फोर मोर शॉट्स की मानवी गागरू ने गुपचुप शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mNkqavV

हरियाणा-यूपी सहित कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

Petrol Diesel Price in 25 February 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (25 फरवरी, 2023) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इन राज्यों में बदली तेल की कीमते


सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार- हरियाणा में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 97.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल भी 39 पैसे सस्ता हो गया है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की तेजी के साथ यह 96.63 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। बिहार में पेट्रोल 43 पैसे सस्ता हुआ। वहीं डीजल की रेट में कोई बदलाव नहीं है। असम में भी पेट्रोल 43 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 40 पैसे महंगा बिक रहा है।

जानिए आपके शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत


– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90य14 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

 

 

 

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट


सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम


आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YwTCctZ

स्वरा भास्कर ने विवेक अग्निहोत्री को बताया 'नीच', जानें क्या है पूरा मामला

Swara Bhaskar slams Vivek Agnihotri: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और पत्रकार मोहम्मद जुबैर के बीच ट्विटर पर जमकर वाक युद्ध चल रहा है। मोहम्मद जुबैर द्वारा 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' जीतने के बारे में विवेक के ट्वीट की 'फैक्ट चेक' करने के बाद, विवेक ट्विटर पर उन पर हमला कर रहे हैं, उन्हें पंचर मरम्मत करने वाले से लेकर 'जिहादी' तक सब कुछ कह रहे हैं। इसके बाद जुबैर और विवेक की इस लड़ाई में स्वरा भास्कर भी कूद पड़ीं। उन्होंने विवेक के 'कट्टर' व्यवहार को देखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने पंचर रिपेयर शब्द का सहारा लेते हुए पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद अब स्वरा भासकर ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।


स्वरा ने किया ट्वीट


स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा, "विवेक अग्निहोत्री का नाम लेना, गाली देना, सार्वजनिक मंचों पर मुस्लिम नागरिकों पर केवल इसलिए आरोप लगाना कि वे मुस्लिम हैं, इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि हमारा सार्वजनिक प्रवचन 'न्यू इंडिया' में कितना नीच, जहरीला, कट्टर और बहुसंख्यक हो गया है। दुःखद।"


इससे पहले भी स्वरा और विवेक की हो चुकी है लड़ाई


आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने विवेक अग्निहोत्री पर हमला बोला है। इससे पहले पद्मावत (2018) की रिलीज के दौरान स्वरा और विवेक का झगड़ा हुआ था, जब स्वरा ने संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म की आलोचना करते हुए एक खुला पत्र लिखा था। इसके बाद विवेक ने उन्हें 'नकली नारीवादी' कहा था। खैर जो भी हो, इन सबके बीच विवेक अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। विवेक अपनी अगली रिलीज़ 'द वैक्सीन वॉर' पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने की पाकिस्तानी टीवी सीरीज की तारीफ, कहा - 'उनके जैसा ड्रामा...'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AhXm8Cr

हेरा-फेरी 3 की कहानी पर मिला बड़ा हिंट, इस बार इंटरनेशनल स्कैम पर होगा सारा खेल

बॉलीवुड की फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर शूट हुआ है, इस बीच शूट से एक तस्वीर भी सामने आई। जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ये तीनों राजू, श्याम और बाबू भैया के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि ये तिकड़ी एक बार फिर से जमकर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच परेश रावल ने फिल्म की कहानी से जुड़ा एक बड़ा हिंट दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3 Story) को लेकर बताया है कि वह तीन महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, दुबई और लॉस एंजेलेस में होगी। उन्होंने फिल्म की कहानी पर बात करते हुए बताया कि इस बार बाबू भैया, राजू और श्याम, विदेश जाकर हेरा फेरी करेंगे।

यह भी पढ़े - हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार का नाम फाइनल होते ही खुशी से झूमे फैंस

परेश रावल की दी हिंट से साफ जाहिर है कि इस बार राजू, श्याम और बाबू भैया इंटरनेशनल स्कैम में फंसने वाले हैं। वहीं जब से यह खबर सामने आई है, फैंस अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं। क्योंकि अब 'हेरा फेरी' की यह तिकड़ी विदेश में जमकर तूफान मचाएगी। वह फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 'हेरा फेरी 3' को अनीस बज्मी नहीं बल्कि फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे।


गौरतलब है कि जब परेश रावल से सवाल किया गया कि क्या 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे? तो इस पर रिएक्ट करते हुए परेश रावल ने कंफर्म किया कि शुरुआत में अक्षय और कार्तिक दोनों ही फिल्म में नजर आने वाले थे। लेकिन उन्हें अब इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर कार्तिक फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। बता दें कि अभी मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस का नाम का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़े - पैपाराजी के सामने राखी सावंत ने खुद को मारे थप्पड़, रोते हुए बोलीं- फ्रिज में जाते जाते बची हूं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T5t1woq

Thursday, February 23, 2023

पूजा भट्ट के पिता को सरेआम लिप किस करने पर मचा था बवाल, बेटी से शादी करना चाहते थे महेश भट्ट!

Pooja Bhatt Birthday: पूजा भट्ट ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 1989 में फिल्म डैडी से की, जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। पूजा उस वक्त महज 17 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने दिल है कि मानता नहीं, सड़क और जख्म जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि पूजा का नाम विवादों में खूब घिरा रहा। अदाकारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। अदाकारा की ज़िंदगी का एक ऐसा ही किस्सा कभी बहुत विवादों में रहा था, जब उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट को लिप टू लिप किस करके सबको हैरान कर दिया था।

मैगजीन के लिए किया था शूट-
आपको बता दें कि पूजा भट्ट और महेश भट्ट ने एक स्टारडम मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया था। इस तस्वीर में पूजा अपने पापा महेश भट्ट की गोदी में बैठी दिखाई दे रही थी। वहीं महेश भट्ट की बात करें तो वह अपनी बेटी पूजा को लिप किस करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन यह तस्वीर जब सबके सामने आई तो दर्शकों को उनकी यह तस्वीर बिलकुल भी पसंद नहीं आया।

महेश भट्ट ने इस पूरे मामले को शांत करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, लेकिन यह मामला उन पर ही भारी पड़ गया। बता दें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेश भट्ट ने कहा कि 'अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता' हालांकि, बाद में उन्होनें इस बात की सफाई दी थी कि फोटोशूट के बाद उन पर जो आरोप लगे थे उससे वे डिप्रेशन में चले गए थे और इसी वजह से उन्होंने पूजा के साथ शादी करने जैसा स्टेटमेंट दे दिया था।

यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिंहा और विराट कोहली ने 'साड़ी के फॉल सा' पर किया था जबरदस्त डांस

पहली ही फिल्म से पूजा काफी मशहूर हो गई थीं और डैडी फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उन्होंने 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'जख्म', बॉर्डर जैसी फिल्मों में काम किया था, जिन्हें काफी पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें- मनीष वाधवा के बाद 'गदर 2' में हुई एक और एंट्री



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9b7eVx5

मनीष वाधवा के बाद 'गदर 2' में हुई एक और एंट्री, अब फिल्म में नजर आएगा 'टाइगर जिंदा है' का ये हीरो

Gadar 2: 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। लोगों को फिल्म की कहानी भी खूब पसंद आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोग एक्साइटेड हैं। फिल्म गदर के सीक्वल का इंतजार दर्शक बड़े लम्बे वक्त से कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी एक बार फिर से तारा सिंह बनकर पाकिस्तानियों की धुनाई करते दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर हर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं। अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म में नए एक्टर की एंट्री हुई है।

जी हां सही सुना आपने। गदर के दूसरे पार्ट को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं कभी फिल्म के विलन को लेकर तो कभी किसी एक्टर को लेकर। अब ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म का एक और एक्टर हिस्सा बना है। खबर है कि अब एक्टर सज्जाद डेलाफ्रूज भी फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।

आपको याद हो तो इससे पहले एक्टर सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर जिंदा है में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म से पहले वे 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। उन्होंने इसी साल आई फिल्म 'कुंग फू योगा' में अभिनय किया था।

यह भी पढ़ें- इमरान हाशमी के घर से ली गईं आलिया की फोटोज?

'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।' अनिल शर्मा की निर्देशित 'गदर 2' 2001 की 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें- जिसकी पूरी दुनिया दीवानी उनके दिलों की रानी केवल पत्नी गौरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vAuZ5Mz

जावेद अख्तर की तारीफ करने पर बुरा फंसे सिंगर अली जफर, सोशल मीडिया पर हुई थू-थू!

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान में जाकर 26/11 के मुंबई हमलों की कड़ी निंदा की थी। जिसके बाद पूरे देश में उनकी तारीफ का सिलसिला जारी है। खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जावेद अख्तर के बयान पर उनकी तारीफों के पुल बांधे थे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में कई सेलेब्स अख्तर के इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर (Ali Zafar) ने अपना रिएक्शन दिया है।

बता दें कि अली जफर ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को गाने की खुशी जाहिर की थी। इस गीत के बोल जावेद ने लिखे थे। गाने की वीडियो शेयर करते हुए अली ने लिखा, 'मैं खुशनसीब हूं कि मुझे मौका मिला है अपना फेवरेट लव सॉन्ग गाने का जिसे मैं दिग्गज राइटर जावेद साहब के लिए गा रहा हूं, जिनसे मैं बहुत मोहब्बत करता हूं।' अली की परफॉर्मेंस पर उनके पाकिस्तानी फैंस भड़क गए, उन्होंने सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - जावेद अख्तर के लिए कंगना रनौत की तारीफ की कोई वैल्यू नहीं, बोले- वो महत्वपूर्ण नहीं भूल जाओ...

अपनी फजीहत होती देख सिंगर ने सोशल मीडिया पर सफाई देनी शुरू कर दी। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी तारीफ और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं लेकिन मैं हमेशा एक बात की रिक्वेस्ट करता हूं कि किसी भी निष्कर्ष या फैसले पर पहुंचने से पहले फैक्ट्स को कंफर्म करें। मैं फैज फेस्टिवल में मौजूद नहीं था और न ही अगले दिन तक क्या कहा गया था, इसके बारे में पता था। जब मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा।'

1.png

अली ने आगे लिखा, 'मुझे एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है और नेचुरली कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा। विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए एक कार्यक्रम में। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद और इस तरह से कितना नुकसान उठाया है और पीड़ित है। असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।'

यह भी पढ़े - प्रियंका चौधरी या सुंबुल तौकीर नहीं, ये एक्ट्रेस बनेगी एकता कपूर के शो की नई नागिन!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZhVfvcy

गौतम अदाणी के हाथ से निकली बहुत बड़ी डील, अमीरों की लिस्ट में 29वें नंबर पर पहुंचें

Adani Group: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से गौतम अदाणी और Adani Group का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। 24 जनवरी से लेकर आज तक करीब एक माह बीत गए हैं। कई बड़ी डील गौतम अदाणी और Adani Group के हाथों से निकल गई हैं। Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट जारी है। Billionaires List में भी गौतम अदाणी अब 25वें स्थान से खिसक कर 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शेयरों में लगातार गिरावट के बाद गौतम अडानी के पास फिलहाल सिर्फ 42.7 बिलियन डॉलर संपत्ति ही बची है। यूपी में बिजली मीटर से जुड़ी एक डील गौतम अदाणी के हाथों से निकल गई। यूपी सरकार ने प्रीपेड मीटर की सप्लाई का 5400 करोड़ रुपए का टेंडर खारिज किया। फिर डीबी पावर-पीटीसी इंडिया के साथ डील भी ठंडे बस्ते में चली गई। अब ओरियंट सीमेंट ने भी डील से हाथ पीछे खींच लिए हैं।

Adani Group को तीसरा बड़ा झटका

बताया जा रहा है कि, सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरियंट सीमेंट (Orient Cement) ने अदाणी पावर महाराष्ट्र (Adani Power Maharashtra) के साथ डील समाप्त कर दी है। उसका कहना है कि, Adani Group इस डील के लिए जरूरी क्लीयरेंस हासिल करने में नाकाम रहा। दोनों कंपनियों के बीच इस डील के लिए सितंबर 2021 में वार्ता शुरू हुई थी। कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया कि, Adani Power ने इस डील को आगे नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद Adani Group के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है।

गौतम अदाणी ने बदली अपनी रणनीति

गौतम अदाणी ने Adani Group के मार्केट कैप में 142 अरब डॉलर की गिरावट आने के बाद से अपनी रणनीति बदल दी है। आई है। अब आक्रामक तरीके से विस्तार की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालना शुरू किया गया है। अब पूरा जोर कैश बचाने और कर्ज कम करने पर है।

यह भी पढ़े - हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद लगातार घाटे में Adani Group, फिर भी BOB दे सकता है और ऋण, कौन है BOB जानें

< Adani Group Group को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को बनाया निशाना

Adani Group पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस मामले में जेपीसी जांच की मांग की है। भाजपा सरकार ने अभी इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया है। पर उम्मीद की जा रही है कि, दबाव में सरकार जेपीसी जांच का निर्णय ले भी सकती है।

यह भी पढ़े - हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने आधी कर दी गौतम अडानी की संपत्ति, अमीरों की लिस्ट में फिर फिसले 'भारतीय धनकुबेर'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CXzwTnZ

29वें दिन पठान ने उड़ाया गर्दा, क्या शाहरुख खान के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सेल्फी

Pathaan Box Office Collection Worldwide Day 29: शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार चार हफ्तों से सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुए है। फिल्म 'पठान' की ताबातोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार पकड़े हुए है। 25 जनवरी को रिलीज हुई किंग खान की फिल्म पठान लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है। पठान को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म की धुंआधार कमाई पर कोई असर नहीं हो रहा है। इंडिया में पठान 517 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो वहीं दुनियाभर में लगभग 1003 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस तरह पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी बरकरार है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि इस फ्राइडे रिलीज हो रही बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और बॉलीवुड सीरियल किसर इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' क्या शाहरुख की फिल्म 'पठान' के सामने टिक पाएगी। बहरहाल, पिछले हफ्ते रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। तो वहीं हॉलीवुड की फेमस मार्वल्स फिल्म एंट मैन 3 भी पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने पानी भरती नजर आई।


पठान का कलेक्शन- अगर पठान के 29वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने घरेलु बॉक्स ऑफिल पर कुल 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह पठान (pathan movie) ने 29 दिनों में भारत में लगभग 519 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेकशन 1005 करोड़ रुपए हो गया है।

(Selfiee Box Office Prediction) अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के बजट की बात करें तो इसे लगभग 150 करोड़ रुपये में बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन 'सेल्फी' करीब 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (pathaan budget) कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है। ऐसे में 'सेल्फी' के लिए मजबूती से खड़ा होना मुश्किल होगा।


यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने फैशन के चक्कर उड़ाई आइब्रो, बोले- ' ब्रालेस चाइनीस डॉल...'


(watch pathaan) शाहरुख खान की फिल्म पठान (RRR), (KGF 2), (Dangal), (Baahubali 2) के वर्ल्डवाइड (pathan worldwide collection) कलेक्शन से काफी दूर है। जिसमें 'एसएस राजामौली' (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' और 'रामचरण' (Ram Charan), 'जूनियर एनटीआर' (Jr. NTR) स्टारर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1174 करोड़ है। जिसे अभीतक किंग खान की फिल्म पठान (pathan collection) क्रॉस नहीं कर पाई है। 'आमिर खान' (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1968.03 करोड़ रुपए है। साउथ एक्टर 'प्रभास' (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1747 करोड़ रुपये है। 'एक्टर यश' (Actor Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1188 करोड़ रुपए है। (Shah Rukh Khan) पठान (Pathan) का 29वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1005 करोड़ रुपए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/h0OCgad

ऋतिक रोशन की फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ! फोटो देख फैंस हुए शॉक्ड, बोले-अरे ये कैसे!

Sushant Singh Rajput doppelganger: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से अलविदा कहे 3 साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है लेकिन अभिनेता की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। परिवार से लेकर फैंस तक एक्टर को लेकर आज भी न्याय की मांग करते नजर आते हैं। फैंस अक्सर एक्टर को याद करते रहते हैं। अब इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर घूम रही है। इस फोटो को देखकर एक बार फिर एक्टर की यादें ताजा हो गई हैं। इस तस्वीर को ऋतिक रोशन ने शेयर किया है। दरअसल, ऋतिक रोशन ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। ये तस्वीर फिल्म विक्रम वेधा के सेट की है।

इस तस्वीर में उनके साथ खड़ा शख्स हूबहू सुशांत सिंह राजपूत जैसा लग रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या ये सच में सुशांत सिंह राजपूत हैं या कोई और हालांकि इस तस्वीर का सच कुछ और है।

ऋतिक रोशन के साथ इस तस्वीर में उनके साथ स्टंटमैन मंसूर खान हैं, जिसका चेहरा बिल्कुल सुशांत सिंह से मिल रहा है। बस उनके चेहरे पर दाढ़ी है और बाल बढ़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें- राखी ने फिर रोया दुखड़ा

आपको याद हो तो सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। पिंकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सुशांत की एक तस्वीर साझा की थी।

तस्वीर के साथ पिंकी ने लिखा था, 'सच्चाई सभी को जाननी है, लेकिन सच्चा किसी को नहीं बनना।' पोस्ट के साथ #universeispowerful, #prayersarepowerful जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है। इस तस्वीर के जरिए पिंकी ने कई लोगों पर निशाना साधा था। हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा था।

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की बायोपिक में चौके-छक्के जड़ते नजर आएंगे रणबीर कपूर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UJBcdkh

Wednesday, February 22, 2023

राखी ने फिर रोया दुखड़ा, कहा- 'कबूल किया इस्लाम फिर भी नहीं अपना रहा आदिल का परिवार, अब मैं कहां जाऊं?'

Rakhi Sawant: अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से वह जेल में हैं। राखी सावंत द्वारा लगाए आरोपों के चलते आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट। साथ ही धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट किया है। राखी हर रोज आदिल से जुड़े चौकाने वाले खुलासे कर रही हैं। अब एक बार फिर अदाकारा ने ऐसा किया है। राखी ने फिर मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया है। हाल ही में राखी मैसूर कोर्ट के बाहर स्पॉट की गईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कई खुलासे किए। राखी ने बताया आदिल की फैमिली उनके साथ काफी रूड है और वह इस शादी को नहीं मान रहे हैं, क्योंकि राखी हिंदू हैं।

राखी यही नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि 'मैंने अपनी ज्वेलरी बेची। उसने मुझसे सब छीन लिया और मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। उसका मैसूर में एक ईरानी लड़की के साथ पांच साल से अफेयर चल रहा था, जिसने उस पर रेप का आरोप लगाया है। ईरानी लड़की ने उसे मैसेज किया था कि आदिल उसके साथ सिर्फ पैसों के लिए है। उसने उसी तरह राखी को इस्तेमाल किया है, जैसे उस ईरानी लड़की को किया था। दुबई में घर दिलाने के वादे भी झूठे थे। '

इससे पहले राखी ने बताया था कि उस लड़की ने अभी मुझे ऑडियो भेज हैं। मेरे पैरों के नीचें से जमीन निकल गई। शादी के बाद अब एक बार दस बार गलतियां कर सकते हैं मैंने आपको हमेशा माफ किया है। लेकिन आपने तो मुझे छोड़ने का प्लान, मारने का प्लान शादी से पहले ही कर लिया था।

यह भी पढ़ें- बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी को ये क्या हुआ !



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UG9dQrT