Tuesday, February 7, 2023

कटरीना हों या कियारा आडवाणी, ये एक्ट्रेसेस दिन में क्यों करती हैं शादी? कारण जान दिमाग घूम जाएगा

कटरीना कैफ-विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal)

आप सोच रहे होंगे कि शाम के समय में शादी करने के पीछे मुहूर्त एक कारण होगा तो ऐसा नहीं है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में नया ट्रेंड शुरू हो गया है। जहां सेलेब्स अब रात-दिन को छोड़ सांझ यानी डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच शादी करते हैं। इसके पीछे का कारण बस कैमरे का एक 'क्लिक' है। ऐसा इसलिए क्योंकि सांझ में ली गईं तस्वीरें बेहद उम्दा और शानदार दिखाई देती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में। कपल ने 9 दिसंबर 2021 को 3.30 से 3.45 बजे के बीच शादी के सात फेरे लिए थे।

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शादी के लिए रात की बजाए शाम का मुहूर्त चुना था। कपल की शादी की रश्में दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई थीं। कपल की शादी 4-5 बजे की बीच संपन्न हुई थी।

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt- Ranbir Kapoor)

कुछ ऐसा ही पिछले साल शादी के बंधन में बंधी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने किया था। जहां कपल ने मुंबई में 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। दोनों दिन में 4 से 5 बजे के बीच शादी के बंधन में बंधे थे।

यह भी पढ़े - शदी के बाद आज जैसलमेर से दिल्ली रवाना होंगे सिड-कियारा, इस दिन देंगे ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी

अथिया शेट्टी-केएल राहुल (Athiya Shetty-KL Rahul)

हाल ही में पति-पत्नी बने अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की इस तस्वीर में आप डूबते हुए सूरज को देख सकते हैं। कपल के बीच चमकता हुआ ये सूरज इनकी वेडिंग फोटो को शानदार बना रही है।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani-Sidharth Malhotra)

मजेदार बात यह है कि बॉलीवुड के इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी दिन में डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरों में डूबते सूरज के बीच उनकी प्यारी से तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़े - RRR में दोस्ती के बाद एक-दूसरे से भिड़ेगे राम चारण-जूनियर एनटीआर? 2024 में होगा बड़ा धमाका



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jOvyLCE