Saturday, April 29, 2023

क्यों अनुराग बसु ने कंगना रनौत से कहा 'तू चुप कर'; कंगना ने लोगों से कहा 'अपनी पहचान अपनी सेक्सुअलिटी के आधार पर मत बनाओ'

Kangana Ranaut posts about Anurag Basu: अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो (2007) तो आपको याद होगी। शनिवार को इसी फिल्म से सेट से जुड़ी एक तस्वीर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। यहां 17 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "इस मैड जीनियस @anuragbasuofficial (अनुराग बसु ) को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे 17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 को लॉन्च किया था। यहां एक मेट्रो सेट (2006) में उनकी और मेरी एक तस्वीर है, इस तरह में वे मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं .... 'तू चुप कर (तुम चुप रहो)' यह उनका ट्रेनिंग के दौरान फेवरेट तकियाकलाम है...हा हा आई लव यू अनु...इस सब के लिए थैंक यू ।'

kangana90.jpg


कंगना ने आगे लिखा, 'मुझे बताया गया था कि एक्ट्रेसेस की शेल्फ लाइफ 4-5 साल की ही होती है ... खैर, मैंने कल 17 साल पूरे किए ..' लाइफ इन ए मेट्रो फिल्म में कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, धर्मेंद्र के अलावा नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शायनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन, शरमन जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

kangana66.jpg


वहीं दूसरी ओर कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को उनके gender के आधार पर ना आंकने की बात कही। यह मुद्दा इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में चल रहे 'समलैंगिक विवाह' (same gender marriages) को कानूनी मंजूरी देने की याचिका ' से जुड़ा है। कंगना ने अपनी ट्विटर पोस्ट में कहा कि लोगों को अपने gender को अपनी पहचान नहीं बनाना चाहिए। 'आप इस दुनिया में जो भी बनना चाहते हैं, वो बनने में सक्षम हैं, वह शक्ति हमेशा आपके साथ रहेगी।' कंगना ने आगे कहा कि, 'किसी व्यक्ति को उसके gender और sexuality के आधार पर जज नहीं करना चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं, वे जीवन में बहुत आगे नहीं जाते हैं।'

अपने इसी पोस्ट में मणिकर्णिका एक्ट्रेस ने उन लोगों के खिलाफ भी बात की है जो अपने gender (sex) को अपनी पहचान बनाते हैं और "इसे हर जगह "फ्लॉन्ट' करते हैं। उन्होंने कहा, ' मुझे सिर्फ एक महिला के रूप में संदर्भित किया जाना पसंद नहीं है क्योंकि उसने उसे कभी इस तरह नहीं समझा। उनका यह बयान ऐसे समय में आया हैं जब सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।


एक लम्बे चौड़े पोस्ट में कंगना ने कहा, 'चाहे आप एक पुरुष / महिला / कुछ और हों, आपके gender का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है, कृपया इस बात को समझें। आधुनिक दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं। आप दुनिया में क्या करते हैं यह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं। आपकी सेक्सुअल प्रेफरन्स जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर पर ही रहना चाहिए। उन्हें अपना आइडेंटिटी कार्ड या मेडल बना कर हर जगह मत फहराओ।' अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर उस व्यक्ति का गला काटने के लिए छुरी लेकर न घूमें जो आपके gender से सहमत नहीं है। मैं फिर कह रहा हूं कि आपका gender आपकी पहचान नहीं है, इसे इस तरह से न बनाएं।'

वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म द अवतार: सीता में नजर आएंगी। इसके अलावा वे पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में दिखेंगी, जो उनकी सोलो डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QCBhnxc