कम हुए सोना-चांदी के दाम
इंदौर. अक्षय तृतीया से पहले उपभोक्ताओं को सोना-चांदी खरीदी करने में थोड़ी राहत पहुंची है। सोना 300 रुपए तथा चांदी 250 रुपए सस्ती हुई है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 2003.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1987.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 25.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 25.18 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 60300 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 56660 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 71300 व टंच 71400 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 61800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 76050 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
----------------------------
आलू के भाव में तेजी, प्याज में मंदी जारी
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में मांग बढऩे से आलू के भाव तेज रहे, जबकि प्याज में मंदी बनी रही। लहसुन ऊंटी क्वालिटी 6800 से 7000, देशी लहसुन 5000 से 5500, एवरेज 3500 से 4500 रुपए क्विंटल बिका। नई प्याज की 45 व नए आलू की 38 हजार बोरी आवक हुई। चिप्स क्वालिटी का नया आलू 1200 से 1400 व ज्योति 1250 से 1350 रुपए क्विंटल बिका। प्याज बेस्ट 500 से 700, गोल्टी 300 से 400 व गोल्टा 100 से 300 रुपए क्विंटल बिका।
-----------------------
सोयाबीन व सोया तेल में गिरावट
इंदौर. विदेशी खाद्य तेल बाजारों में कमजोरी आने के साथ ही हाजिर मार्केट में ग्राहकी का सपोर्ट न मिलने से सोया तेल और पाम तेल में कुछ गिरावट देखने को मिली है। कुछ व्यापारी गिरावट का एक कारण यह भी बता रहे हैं कि खाद्य तेलों के बढ़ते आयात की वजह से पोर्ट पर स्टाक का भरावा बढ़ता जा रहा है। इससे कई बड़े आयातकों द्वारा दामों में कटौती कर बिकावली की जाना है। कच्चे तेल और डॉलर में आई कमजोरी के कारण सीबीओटी सोया काम्प्लेक्स गिरावट के साथ देखा गया। पाम तेल की कम मांग केएलसी को यहां से ऊपर बढऩे नहीं दे रही है, जब तक कि कोई नया ट्रिगर न मिले। हालांकि, केएलसी में बड़ी गिरावट की गुंजाइश कम है। क्योंकि मलेशिया, इंडोनेशिया में पाम तेल का स्टॉक कम है और रूस-यूक्रेन के बीच अनाज निर्यात सौदे पर भी अनिश्चितता बनी हुई है। देश की मंडियों में सरसों की 8.25 लाख बोरी आवक हुई। राजस्थान में 4.5 लाख, मध्यप्रदेश में 75 हजार, यूपी में 60 हजार, पंजाब में 90 हजार, गुजरात में 55 हजार व अन्य राज्यों में 95 हजार बोरी सरसों आई।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1680 से 1700, मुंबई मूंगफली तेल 1675, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 990 से 1000, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 950 से 955, मुंबई सोया रिफाइंड 1015 से 1020, मुंबई पाम तेल 955, डिगम 915, इंदौर पाम 1000, राजकोट तेलिया 2620, गुजरात लूज 1675, कपास्या तेल इंदौर 955 रुपए।
तिलहन : सरसों 5900 से 6100, रायड़ा 4600 से 4900, सोयाबीन 4500 से 5495 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 45000 से 46000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5525, कास्ता 5400, खंडवा 5425, रुचि 5400, सांवरिया 5500, धानुका 5425, एमएस नीमच 5400, एवी 5400 व सिवनी 5350 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2800 रुपए।
----
चना, तुवर और मूंग के भाव में मंदी
इंदौर. सरकारी सख्ती के साथ लेवाली ठंडी रहने से चना, तुवर और मंूग के भाव में मंदी आई। बताया जा रहा है कि दाल मिल जरूरत पूर्ति ही दलहनों की खरीदी कर रही है। दालों में ग्राहकी का अभाव बना होने से मंूग दाल और मसूर दाल के भाव में गिरावट आई है। नेफेड ने कर्नाटक में 69308, गुजरात में 231488, महाराष्ट्र में 507109, आंध्रप्रदेश में 53960, तेलंगाना में 50238, मध्यप्रदेश में 267029, उत्तरप्रदेश में 1241, राजस्थान में 10840 टन चने की खरीदी की। कुल खरीदी 1191213 टन की बताई गई।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 4900, काबुली सूडान 7350, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6300, मसूर कनाड़ा 6200, तुवर लेमन नई 7950, तुवर मोजांबिक 6750, गजरी 6650 व उड़द एफएक्यू 7550 रुपए।
दलहन- चना 5100, विशाल 4850 से 4900, डॉलर चना 9600 से 10600, बिटकी 6200 से 6500, काकटू 6700 से 7000, मसूर 5600 से 5625, तुवर महाराष्ट्र 8100 से 8300, कर्नाटक 8200 से 8400, निमाड़ी 7400 से 8000, मूंग 8000 से 8500, एवरेज 7000 से 7500, उड़द 7200 से 7800, मीडियम 5500 से 6600, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6550 से 6650, मीडियम 6750 से 6850, बोल्ड 6950 से 7050, मसूर दाल मीडियम 7300 से 7400, बोल्ड 7500 से 7600, तुवर दाल सवा नंबर 9400 से 9500, फूल 10200 से 10300, बेस्ट तुवर दाल 11700 से 11900 नई तुवर दाल 12400, मूंग दाल मीडियम 9650 से 9750, बोल्ड 9850 से 9950, मूंग मोगर 10050 से 10150, बोल्ड 10250 से 10350, उड़द दाल मीडियम 9100 से 9250, बोल्ड 9350 से 9450, उड़द मोगर 9900 से 10000, बोल्ड 10100 से 10200 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 12400, (42-44) 12000, (44-46) 11800, (58-60) 9400 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 9500 से 10000 , दुबार 8500 से 9000, मिनी दुबार 7500 से 8000, बासमती सेला 8000 से 10000, मोगरा 4550 से 6500, दुबराज 4000 से 4500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 2600 से 2800, हंसा सेला 2650 से 2850, हंसा सफेद 2450 से 2550, पोहा 3850 से 4200 रुपए।
--------------
अरसीकेरे में खोपरा गोला का टेंडर 88.60 रुपए गया
ग्राहकी कमजोर रहने से शकर के भाव में नरमी
इंदौर. ग्राहकी कमजोर रहने से शकर के भाव में नरमी का रुख रहा, जबकि खोपरा गोला के भाव मंदी दर्ज की गई। अरसीकेरे में खोपरा गोला का टेंडर 88.60 रुपए गया। बाजार में शकर की 3 तथा नारियल की 2 गाड़ी आवक हुई।
शकर एस 3735 से 3770, शकर एम सुपर 3850 से 3875, एम शकर 3900 गुड़ भेली 3600 से 3700, कटोरा 3900 से 4000, ग्लास 4600 से 4800, लड्डू 4200, ऑर्गेनिक 6300, सिंघाड़ा बड़ा 120 से 125, छोटा 110, साबूदाना चालू 5700 से 5800, मीडियम 5850 से 5900, बेस्ट 6000 से 6200, रायलरतन साबूदाना लूज में 7325, 1 किलो पैकिंग में 7750, सच्चामोती लूज में 7200, 1 किलो पैंकिंग में 7710, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 7800, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 7860, सच्चासाबु एगमार्क 200 ग्राम 8150 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 115 से 135, खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 511 से 515, मिनिमटर 520 से 525, मटरदाना 550 से 570, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 158 से 160, जीरा राजस्थान 405 से 415, ऊंझा 421 से 428, मीडियम 431 से 437, बेस्ट 455 से 475, सौंफ मोटी 220 से 228, मीडियम 240 से 256, बेस्ट 288 से 300, बारीक 240 से 275, लौंग चालू 730 से 735, बेस्ट 790 से 825, दालचीनी 245 से 265, बेस्ट 275, जायफल 675 से 725, बेस्ट 825, जावत्री 2000, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 345 से 380, बेस्ट 450, एक्सट्रा बेस्ट 525, बाद्यान फूल 725 से 750, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 440 से 470, तेजपान 90 से 97, तरबूज मगज 500 से 510, नागकेसर 900 से 925, सौंठ 285 से 325, खसखस चालू 725 से 850, बेस्ट 975 से 1050, एक्सट्रा बेस्ट 1100, से 1125, धोली मूसली 1425 से 1475, हींग 751- 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2930, पावडर 850 से 900, हरी इलायची 1575 से 1725, मीडियम 1775 से 1875, बेस्ट 1975 से 2150, एक्सट्रा बेस्ट 2225 से 2450, पानबार 2000 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 770 से 810, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 680 से 690, काजू एस डब्ल्यू 300- 670 से 685, एसएस डब्ल्यू 665 से 670, काजू जेएच 680 से 705, टुकड़ी 650 से 680, बादाम इंडिपेंडेट 560 से 590, अमरीकन 635 से 650, मोटा दाना 750, टांच 475 से 525, खारक 175 से 195, मीडियम 225 से 245, बेस्ट 285 से 305, एक्सट्रा बेस्ट 325 से 350, किशमिश कंधारी 425 से 450, बेस्ट 485 से 550, इंडियन 160 से 190, बेस्ट 250, चारोली 1200 से 1250, बेस्ट 1350, मनुक्का 450 से 500, बेस्ट 650 से 750, एक्सट्रा बेस्ट 850 से 900, अंजीर 725 से 850, बेस्ट 1350 से 1550, मखाना 375 से 495, बेस्ट 675 से 725, पिस्ता अमरीकन 1550 से 1600, ईरानी 1650 से 1890, नमकीन पिस्ता 950 से 1100, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1350 से 1450, 160 भरती 1450 से 1550, 200 भरती 1500 से 1600, 250 भरती 1800 से 1850, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 85 से 92 बेस्ट 165 से 180, पूजा सुपारी 425 से 475, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर ब्रांडेड 110 से 129 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7400 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1340, रवा कट्टे में 1480, मैदा 1400, चना बेसन 3450 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 320 रुपए किलो। उज्जैन मावा 260 रुपए किलो।
---------
बेस्ट क्वालिटी गेहंू के भाव में नरमी
इंदौर. मांग कमजोर रहने से बेस्ट क्वालिटी गेहंू के भाव में नरमी आई। मिल क्वालिटी 2125 से 2150, इंदौर (लोकवन) 2500 से 2525, इंदौर मालवराज 2150 से 2200, पूर्णा 2400 से 2450 रुपए क्विंटल। मक्का 2175 से 2200 रुपए क्विंटल बिकी।
संघवी देवास 2200, आइटीसी देवास 2350, बजरंग एग्रो घाटाबिल्लौद 2210, संघवी निमरानी 2220 व अक्षत एग्रो 2260 रुपए क्विंटल।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AGXKa1d