Monday, February 6, 2023

एलन मस्क का दावा- ट्विटर को दिवालिया होने से बचाया, मुश्किल भरे थे पिछले तीन महीने

ट्विटर व टेस्ला के सीईओ और दूनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कहा कि पिछले 3 महीने बेहद मुश्किल भरे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें टेस्ला व स्पेसएक्स कंपनियों के काम-काज को संभालने के साथ ही ट्विटर को दिवालिया होने से बचाना था। इसके साथ ही मस्क ने कहा कि "मैं किसी को दर्द नहीं देना चाहता। ट्विटर के सामने अभी भी चुनौतियां हैं लेकिन वह अब ब्रेक ईवन की ओर बढ़ रहा है। ट्विटर का सपोर्ट करने के लिए लोगों को धन्यवाद।"

इससे पहले ट्विटर पर अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क बड़ी संख्या में ट्विटर के कर्मचारियों की छटनी की है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के स्टॉफ को लगभग आधा कर दिया है। वहीं भारत में सभी कर्मचारियों की छटनी कर दी है। हालांकि छटनी को लेकर सफाई देते हुए कहा एलन मस्क ने कहा था कि कंपनी को प्रतिदिन चार मिलियन अमरीकी डॉलर्स का नुकसान हो रहा, जिसके कारण मजबूरी में ये फैसला लिया गया है। इसके बाद ट्वीटर में ब्लू सब्स्क्रिप्शन सहित कई सर्विसों में मस्क ने बड़े बदलाव किए हैं।

had-to-save-twitter-from-bankruptcy-elon-musk-claims-bird-app-takeover-was-extremely-challenging-1.png

अधिग्रहण के बाद ट्विटर की आय में आई थी बड़ी गिरावट
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट में दावा करते हुए बताया गया था कि मस्क के द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मुनाफे में भारी गिरावट देखने में मिली थी। जिसके तुरंत बाद मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की आय सुधारने के लिए बड़े स्तर पर बदलाव शुरू कर दिए हैं।

 

API के लिए पैसा लेगा ट्विटर
ट्विटर की ओर से हाल ही में घोषणा की गई है कि वह अपने API तक पहुंचने के लिए पैसा लेगा। दरअसल API का यूज डेवलपर्स थर्ड-पार्टी सर्विस को देने वाले सॉफ्टवेयर बनाने के लिए करते हैं।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के ट्विटर ने एक झटके में 50% कर्मी बाहर निकाले; भारत का सारा twitter स्टॉफ out

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Cr7gjpT