Actor Ravindra Mahajani found dead: एक समय मराठी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा रहे एक्टर और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी की मौत हो गई है। रवींद्र पुणे के तालेगांव दाभाड़े में अपने किराए के घर में मृत पाए गए। 77 साल के रवींद्र के पड़ोसियों ने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे पुलिस को फोन किया और उनके अपार्टमेंट से बदबू आने की शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां एक्टर की लाश पड़ी है। लाश की हालत देखकर पुलिस मान रही है कि उनकी मौत 3 दिन पहले हुई।
8 महीने ये इस अपार्टमेंट में रह रहे थे रवींद्र
पुलिस के मुताबिक, रवींद्र महाजनी करीब आठ महीने से तलेगांव दाभाड़े में जर्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे। उनके साथ कोई नहीं था, ऐसे में उनकी मौत का पता शव से बदबू आने पर चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। रवींद्र ने कई मराठी फिल्मों में काम किया था। उनके कुछ किरदार काफी लोकप्रिय हुए थे और एक समय वह मराठी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा थे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का अनिल शर्मा ने बताया गदर कनेक्शन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wD0Nvdk