Salman Khan: सलमान खान और उनके प्रोडक्शन हाउस SKF के नाम पर नए एक्टर्स के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। सलमान के प्रोडक्शन की नई फिल्म में काम दिलाने के नाम पर ये खेल हो रहा है। इसका खुलासा खुद सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने किया है। सलमान की ओर से साफ किया गया है कि वो किसी नए एक्टर की तलाश में नहीं हैं। ऐसे में इस तरह के धोखे में ना आएं।
सलमान ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
सलमान खान फिल्म्स यानी SKF की ओर से बयान जारी हुआ है। इसमें कहा गया है, ''हम एकदम साफ करना चाहते हैं कि ना तो सलमान खान और ना ही उनका प्रोडक्शन हाउस SKF फिलहाल किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी किसी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। साफ कर दें कि कोई भी गलत तरह से सलमान खान या SKF के नाम का इस्तेमाल करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''
सलमान के नाम पर लिए जा रहे थे ऑडिशन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्म्स के नाम से स्ट्रलिंग एक्टर्स को मेल और मैसेज भेजे जा रहे थे। कुछ से ऑडिशन के लिए बुलाने के भी वादे किए गए। इसकी जानकारी होने पर SKF की ओर से ये सफाई दी गई है। सलमान ने 12 साल पहले 2011 में SKF बनाया था। उनके प्रोडक्शन हाउस में 'बजरंगी भाईजान', 'हीरो', 'दबंग 3', 'किसी का भाई किसी की जान'' जैसी फिल्में बनी हैं।
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर 9 फिल्में, जो आखिरी सीन तक थामे रखती हैं सांसें, एक तो सिर्फ एक कमरे के भीतर चलती है
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jygdN3V