Bhojpuri actor khesari lal yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार खेसारीलाल यादव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो गया है। बिहार के छपरा कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ 4 साल पुराने केस में ये वारंट जारी किया है। खेसारी के खिलाफ 2019 में एक जमीन खरीद से जुड़े मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। ये मामला छपरा के कोर्ट में चल रहा है। पिछली कई तारीखों से खेसारी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट उनको हाजिर रहने के लिए भी कहा था लेकिन वो तारीख पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद कोर्ट ने उनके नाम का गैरजमानती वारंट निकाल दिया। जिसके आधार पर पुलिस उनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सकती है।
खेसारी लाल यादव ने 2019 में अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम से जमीन खरीदी थी। आरोप है कि इसके भुगतान के लिएजो चेक दिया गया, वो बाउंस हो गया। इस पर खेसारी के खिलाफ FIR की गई थी। खेसारी को तब कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद खेसारी लगातार तारीख पर नहीं आए तो अदालत ने खेसारी की अंतरिम जमानत को रद्द करते हुए वारंट जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को महिला ने सबके सामने रसीद किया थप्पड़, सिनेमा हॉल में थे अभिषेक
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BACesDX