Monday, July 31, 2023

18 में निकाह, तीन तलाक के बाद झेला हलाला का दर्द…कुछ इस तरह तबाह हुई ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी की जिंदगी

Meena Kumari Birthday: ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वालीं मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त को हुआ था। बहुत कम लोगों को पता होगा मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो है। उन्होंने बचपन से काम करना शुरू कर दिया था। अपने बॉलीवुड के 33 साल लंबे करियर में उन्होंने करीब 90 फिल्में कीं। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह बेहतरीन कविता भी लिखती थीं। मीना कुमारी केवल 38 साल की थीं जब उनका निधन हो गया। जिंदगी के आखिरी सालों में उन्हें शराब की भयानक लत लग गई थी और इसी वजह से उनकी मौत भी हुई। सिनेमा ने उन्हें बेताहाशा लोकप्रिता दिलाई लेकिन निजी जिंदगी में एक खालीपन हमेशा रहा। इस रिपोर्ट में उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

शादीशुदा कमाल अमरोही के प्यार में पड़ीं मीना

अभिनेता अशोक कुमार ने मीना कुमारी को निर्देशक कमाल अमरोही से मिलवाया था। बाद में कमाल अमरोही ने अपनी एक फिल्म में उन्हें रोल ऑफर किया। यह फिल्म शुरू हो पाती उससे पहले 21 मई 1951 को मीना कुमारी का एक एक्सीडेंट हो गया। वह काफी समय तक हॉस्पिटल में एडमिट रहीं। इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई। कमाल अमरोही अक्सर हॉस्पिटल जाते और एक्ट्रेस का हाल-चाल पूछते। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब भी दोनों नहीं मिल पाते थे तब चिट्ठियों के जरिए बात करते थे।

जिसने रखा हॉस्पिटल में ख्याल, उसी से हो गया प्यार

मीना कुमारी को 4 महीने तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा और उस समय कमाल ही उनका ध्यान रखे रहे थे। उन्होंने जिस तरह मीना कुमारी की देखभाल की, ससे मीना कुमारी के दिल में उनके लिए प्यार बढ़ने लगा। गौरतलब है कि कमाल पहले से शादीशुदा थे और उनके 3 बच्चे भी थे। मीना कुमारी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं तो कमाल ने उन्हे फिल्म 'अनारकली' के लिए साइन किया, लेकिन यह फिल्म शुरू नहीं हो पाई। निर्माता को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह फिल्म बंद हो गई।

कमाल अमरोही पर लगा था मीना कुमारी को मारने का आरोप

मीना कुमारी और कमाल अमरोही एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। आखिरकार 14 फरवरी 1952 को उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उस वक्त मीना कुमारी की उम्र केवल 18 साल थी जबकि कमाल अमरोरी 34 के थे। शादी से पहले मीना कुमारी ने जिस तरह के सपने संजोए थे शादी के बाद वह टूटने लगे। वह आजाद ख्यालों वाली महिला थीं। कमाल उन पर सख्त निगरानी रखने लगे।

मीना कुमारी से वह 6.30 बजे तक घर आने के लिए कहते थे और उनके मेकअप रूम में किसी को जाने की अनुमति नहीं होती थी। वह केवल उसी कार से जा सकती थीं जो कमाल ने दी थी। कहा तो यह भी जाता है कि कमाल अमरोही ने साथ घरेलू हिंसा की और कई बार मीना कुमारी पर हाथ भी उठाया। इसका जिक्र मीना कुमारी की करीबी दोस्त नरगिस ने एक इंटरव्यू में भी किया था जब उन्होंने मीना कुमारी के कमरे से मारपीट जैसी आवाजें सुनीं। मीना कुमारी की बायोग्राफी लिखने वाले विनोद महेता ने कहा कि कमाल अमरोही ने हमेशा मारपीट के आरोपों से इनकार किया लेकिन 6 अलग-अलग लोगों ने उन्हें बताया कि उनके रिश्ते में शारीरिक हिंसा होती थी।

जिंदगी से दुखी होकर लगी शराब की लत

शादीशुदा जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव ने मीना कुमारी को डिप्रेशन में ला दिया। 1964 में उन्होंने कमाल अमरोही को तलाक दे दिया। एक डॉक्टर ने उन्हें नींद के लिए बीच-बीच में थोड़ी सी ब्रांडी लेने की सलाह दी थी। यह उनके लिए एक लत बन गया और बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। उन्हें लंदन और स्विटजरलैंड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें ठीक होने के बाद ही काम की सलाह दी लेकिन जैसे ही वह भारत लौटीं फिर से फिल्में करनी शुरू कर दीं। डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि अगर उन्होंने फिर से पीना शुरू किया तो यह उनकी मौत का कारण बन सकता है। आखिरकार 1972 में उनका निधन हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gPAxu54

दंगल गर्ल ने शाहरुख और आमिर खान के बारे में किया खुलासा, विक्की कौशल के बारे में कही ये बात

Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में खुलासा किया है। दंगल स्टार ने कहा कि वह शाहरुख खान की फैंन हैं, लेकिन उनका मानना है कि आमिर खान ने दर्शकों को अलग-अलग फिल्में दी है।

ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा के साथ बातचीत में फातिमा ने कहा, ''मैं शाहरुख खान की प्रशंसक हूं, लेकिन मुझे लगता है कि आमिर खान ने हमें रंग दे बसंती, पीके, पीपली लाइव जैसी कई फिल्में दी हैं, ये सभी फिल्में बहुत अलग हैं।” आमिर खान और फातिमा सना शेख का नाम उनकी फिल्म दंगल के बाद से सालों से जुड़ा हुआ है।

मेघना गुलजार की सैम बहादुर में दिखाई देंगी फातिमा
उन अफवाहों का गलत बताने के बावजूद, आमिर के जीवन में दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देने के बाद से चीजें और भी ज्यादा बढ़ गईं। आमिर और फातिमा को हाल ही में एक साथ पिकलबॉल खेलते हुए देखा गया था। फातिमा अगली बार मेघना गुलजार की सैम बहादुर में दिखाई देंगी।

इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार हैं। इस फिल्म में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैम मानेकशॉ की जिंदगी के अनसुने किस्से देखने को मिलेंगे। विक्की के साथ दंगल अभिनेत्रियां सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

जानिए फातिमा ने विक्की के लिए क्या कहा?
फातिमा अपने सह-कलाकार विक्की कौशल के साथ काम करने में पूरी तरह से कंफर्टेबल थीं और उन्होंने कहा कि वह हमारी पीढ़ी के सबसे अच्छे कलाकार हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ''विक्की बहुत अच्छे हैं। जब हमने एक साथ शूटिंग की, तो मैंने उनसे कहा कि आपके साथ काम करना वाकई अच्छा रहा।”

फातिमा ने कहा, “मैं आपको नहीं बता सकती कि वह कितने अच्छे अभिनेता हैं। कोई नाटक नहीं है, कोई नखरे नहीं हैं, बहुत सरल व्यक्ति हैं। वह बहुत प्रतिभावान है। मैं जब हमारी पीढ़ी के बारे में सोचती हूं तो मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं। मैं वास्तव में ऐसा महसूस करती हूं। मुझे उनके साथ इस फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया।''



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FU75VY8

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई रणवीर-आलिया की फिल्म, कमाई हुई सिर्फ इतनी

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection Day 4: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक जोडी को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ भी उमड रही है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने कई करोड़ रुपए अपने कलेक्शन में जुटा लिए। चलिए यहां जानते हैं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने मंडे यानी रिलीज के चौथे दिन कितने का कलेक्शन किया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने चौथे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 45.90 करोड़ का कलेक्शन किया। गौरतलब है कि पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी जो कि ओपनिंग डे के लिए अच्छी रकम थी।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स को देखा गया था। वहीं फिल्म के हिट गाने फैंस का ध्यान खींचते हुए दिखे थे, लेकिन फिल्म अपने बजट की रकम, जो कि 160 करोड़ है इतना कमा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xKL8Onp

OMG 2 फिल्म से बाहर हो सकते हैं अक्षय कुमार, विवादों के बाद सेंसर बोर्ड ने लगवाए 20 कट, दिया ये सर्टिफिकेट

OMG 2: अक्षय कुमार की मूवी OMG 2 की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। हर दिन फिल्म से जुडी नई नई जानकारी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मूवी में भगवान शिव का किरदार प्ले कर रहे अक्षय कुमार का रोल संकट में नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन चाहता है कि मेकर्स अक्षय कुमार को फिल्म में शिव के तौर पर दिखाने की बजाए शिव के दूत के तौर पर दिखाएं।

क्या फिल्म में बदला जाएगा महादेव का किरदार?

अक्षय कुमार की फिल्म के कुछ सीन पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने महादेव के नदी से निकलने और ट्रेन के पास नल के नीचे बैठकर नहाने जैसे सीन पर आपत्ति जताई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड इस बात पर अड़ा है कि या तो अक्षय कुमार का किरदार बदला जाए, या फिर उन्हें शिव के दूत के तौर पर दिखाया जाए। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक ऐलान मेकर्स की तरफ से नहीं आया है।

सेंसर बोर्ड ने OMG 2 में लगाए थे 20 जगहों पर कट

पिछले दिनों खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी ने फिल्म को रिवीजन कमेटी के पास भेजा था जहां फिल्म में 20 जगहों पर कट लगाने के साथ ही इसे एडल्ट सर्टिफिकेट (18 वर्ष से कम उम्र वाले लोग फिल्म को नहीं देख सकते हैं) के साथ रिलीज करने के लिए कहा है।

इनमें वो सीन भी शामिल है जहां अक्षय कुमार को नीले रंग में शिव का रूप लेते हुए दिखाया गया है। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ 11 दिन बाकी हैं और अभी तक ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है। ऐसे में प्रमोटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास वक्त बहुत कम बचा है।

किसे मिलेगा OMG 2 की रिलीज डेट टलने का फायदा?

सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हो रही है कि फिल्म की रिलीज डेट टाली जा सकती है तो ऐसे में यह समझना भी जरूरी है कि फिल्म पोस्टपोन होने का सीधा फायदा सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' को मिलेगा। वजह ये कि दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होनी हैं। लेकिन अगर अक्षय कुमार की फिल्म पोस्टपोन होती है तो ऐसे में 'गदर-2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर हो सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I6Zrh2m

कांग्रेस से लड़ीं चुनाव, इस एक्ट्रेस की जमानत हुई जब्त, राजनीतिक करियर हुआ बर्बाद तो विवश होकर लेना पड़ा ये फैसला!

Archana Gautam: 'बिग बॉस 16' से लोकप्रियता हासिल करने वाली अर्चना गौतम 'खतरों के खिलाड़ी 13' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो में वह टॉप 3 तक नहीं पहुंच सकीं। अर्चना गौतम ने कहा कि वर्तमान शो केकेके और उद्योग और राजनीति में अपने भविष्य के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति कभी नहीं छोड़ सकतीं, उन्हें लगता है कि उन्होंने इसके लिए ही जन्म लिया है। लेकिन फिलहाल वह इससे ब्रेक ले रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने राजनीति छोड़ दी है, अर्चना ने कहा, "बिल्कुल नहीं। मैं राजनीति कभी नहीं छोड़ सकती।

मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए ही जन्म लिया है। फिलहाल, मैं मनोरंजन उद्योग में जगह बना रही हूं और यह बहुत अच्छा चल रहा है। इसलिए मैंने राजनीति से ब्रेक ले लिया है। जब उनभी सही समय आएगा, मैं निश्चित रूप से इसमें वापस आऊंगी।"

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि आगामी चुनावों में भारत के नागरिकों को राहुल गांधी को मौका देना चाहिए। उन्हें देश चलाने का मौका देना चाहिए। लोगों को देखना चाहिए कि वह देश के लिए क्या कर सकते हैं।" केकेके में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "लोग अब शो देख रहे हैं और हमें बहुत अच्छी समीक्षाएं मिल रही हैं।

मैंने दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश की है।" अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए अर्चना ने कहा, "मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती। लेकिन बहुत जल्द दर्शक मुझे एक बहुत अच्छे प्रोजेक्ट में देखेंगे।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1aqNFGD

Sunday, July 30, 2023

अशोक कुमार और सायरा बानो की रिश्तेदार हैं कियारा, एक्ट्रेस की मौसी से होते-होते रह गई थी सलमान खान की शादी

Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का जन्म मुंबई में 31 जुलाई 1992 को हुआ था। कियारा के जन्मदिन पर आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे है जिसे आप शायद ही जानते होंगे। ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि सलमान खान उनकी मौसी को डेट कर चुके है। वहीं, कियारा के रिलेशन कई बड़े-बड़े सेलेब्स से हैं।

वूट के "फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2" के एक एपिसोड में कियारा आडवाणी ने सलमान खान के साथ अपने संबंध के बारे में बात की और कहा, "मेरी मां सलमान सर को जानती थीं। मेरी मां जेनेवीव को बताते थे कि एक दिन वह स्टार कैसे बनेंगे। वे लंबे समय से दोस्त हैं और साथ में साइकिल चलाने जाते थे।

कियारा आडवाणी ने बताया था मेरी मां ने मेरी मौसी शाहीन को उनसे मिलवाया और सलमान सर और शाहीन मौसी ने बहुत पहले एक-दूसरे को डेट किया था। शायद से यह उनका पहला रिलेशनशिप रहा होगा।''

msg1822108393-31270.jpg


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहीन और सलमान खान का ब्रेकअप तब हुआ जब, सलमान ने मिस इंडिया बनीं संगीता बिजलानी में दिलचस्पी दिखानी शुरू की। कुछ समय के लिए शाहीन का दिल टूट गया लेकिन आखिरकार वह आगे बढ़ गईं। उनकी शादी एक बिजनेसमैन विक्रम अग्रवाल से हुई।

वहीं, कियारा की जो मां जेनेवीव जाफरी, उनकी सौतेली मां थी भारती गांगुली, वो अशोक कुमार की बेटी थीं। ऐसे में कियारा आडवाणी के परनाना लगते थे अशोक कुमार। शाहीन बानो का फिल्मी कनेक्शन काफी मजबूत रहा है। वे रिश्ते में कियारा आडवाणी की मौसी लगती हैं और सायरा बानो और दिलीप कुमार की भतीजी हैं।

कियारा आडवाणी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा से इसी साल फरवरी में शादी की है। दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ को काफी एंजॉय कर रहे है। अक्सर सोशल मीडिया पर कपल रोमांटिक तसवीरें पोस्ट करते रहते है।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का शाहरुख खान स्टारर जवान में भी कैमियो है। इसके अलावा एक्ट्रेस वॉर 2 में नजर आएगी। वॉर 2 की दूसरी किस्त के लिए, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/m1tNTnv

'बड़े अच्छे लगते हैं-3' पर आया बड़ा अपडेट, बंद हो रहा शो, इस दिन टीवी पर आएगा आखिरी एपिसोड

Bade Achhe Lagte Hain 3 Go Off Air: दिशा परमार और नकुल मेहता के लीड रोल वाला टीवी सीरियल 'अच्छे लगते हैं 3' बंद होने जा रहा है।इसके टाइम स्लॉट पर अब एक नया शो आएगा। 'बरसातें' आने वाला है। 'अच्छे लगते हैं 3' के पहले जुलाई में ही ऑफ एयर होने की चर्चा थी लेकिन अब इसकी नई तारीख सामने आई है। ये शो अब अगस्त में ऑफ एयर होगा। 11 अगस्त को शो का आखिरी एपिसोड टीवी पर आएगा।

bade_accheh.jpg


नुकुल ने दी टीम को पार्टी
नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने आखिरी एपिसोड शूट होने के बाद अपने घर पर एक गेट टू गेदर पार्टी भी दी है। इसमें 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' की पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई। शनिवार शाम को इस पार्टी के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नकुल ने लिखा, "बड़े अच्छे और खूबसूरत लोगों के साथ ये आखिरी खाना।"

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के घर से रोज चोरी हो जा रहे थे हजार-दो हजार रुपए, पुलिस ने सीक्रेट जांच तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नकुल के घर इस पार्टी में 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' की स्टार कास्ट से दिशा परमार, सुप्रिया शुक्ला, सृष्टि जैन, मिलिंद पाठक, साधिका स्याल, तानिया कालरा, अक्षित सुखीजा, चिराग मेहरा और सनाज ईरानी पहुंचे। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर नकुल को पार्टी के लिए धन्यवाद भी कहा है।

यह भी पढ़ें: शबाना आजमी 27 साल पहले कर चुकीं लेस्बियन रोल, नंदिता संग इंटीमेट सीन के चलते बैन हो गई थी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BtaI3FT

RARKPK BO Collection Day 3: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रविवार को मचाया धमाल, तीसरे दिन किया जबरदस्त कलेक्शन

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection Day 3: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक जोडी को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ भी उमड रही है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने कई करोड़ रुपए अपने कलेक्शन में जुटा लिए। चलिए यहां जानते हैं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने संडे यानी रिलीज के तीसरे दिन कितना बिजनेस किया है…

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने संडे को कितनी कमाई की

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 11.10 करोड़ का कारोबार किया। वहीं वीकेंड पर तो फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर दर्शक पहुंचे। इसी के साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म को मिला। बता दें कि शनिवार को फिल्म की कमाई में 44. 59 फीसदी का उछाल आया था और इसने 16.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म की कमाई के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 18 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की तीन दिन की कुल कमाई अब 45.15 करोड़ रुपए हो गई है।

फिल्म में कौन-कौन हैं स्टार्स

फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, क्षिति जोग और अंजलि आनंद अहम भूमिका में हैं। करण जौहर ने अपनी आखिरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) के सात साल बाद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में सारा अली खान और अनन्या पांडे की भी स्पेशल अपीयरेंस है। यह फिल्म एक कपल, रणवीर सिंह और आलिया की कहानी है जो अलग-अलग बैकग्राउंड और कल्चर से आते हैं और एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kRM1OoA

फ्लाइट में प्रपोज, फिर धूमधाम से शादी, अब तलाक…18 साल बाद अलग हुईं फरदीन-नताशा की राहें!

Fardeen Khan: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) कई साल पहले ही फिल्मोें में काम करना छोड़ चुके थे और अपनी पत्नी नताशा माधवानी के साथ खुशी से रह रहे थे। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। बता दें कि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद फरदीन ने एक फ्लाइट में नताशा को प्रपोज किया था और साल 2005 में दोनों ने शादी कर की थी।

फरदीन और नताशा को 2 बच्चे हैं एक बेटी डायनी इसाबेल खान और एक बेटा अजारियस फरदीन खान हैं। हाल ही में, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फरदीन और नताशा एक साल से अलग रह रहे हैं। उन्होंने अलग होने का फैसला किया है क्योंकि उनकी शादी में मतभेद सामने आए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फरदीन अपनी मां के साथ मुंबई में रह रहे हैं। दूसरी ओर, नताशा अपने परिवार के साथ लंदन में हैं।

कपल के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है "एक साल से अधिक समय हो गया है जब से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच मतभेद सामने आने लगे। जब दोनों अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाए, तो उन्होंने एक-दूसरे की बेहतरी के लिए अलग-अलग रास्ता अपनाने का फैसला किया।"

नताशा माधवानी, जानी मानी 70-80s के दशक की सुपरहिट हीरोइन मुमताज की बेटी हैं। वही मुमताज, जिन्होंने राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र के साथ खूब काम किया और फरदीन खान दिग्गज अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iEa7yRZ

शबाना आजमी 27 साल पहले कर चुकीं लेस्बियन रोल, नंदिता संग इंटीमेट सीन के चलते बैन हो गई थी फिल्म

Shabana Azmi Dharmendra in Rocky Aur Rani kii Prem kahani: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी और धर्मेंद्र को किस करते हुए दिखाया गया है। इस सीन पर काफी लोग हैरत जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। शबाना आजमी के 72 साल की उम्र में 87 साल के धर्मेंद्र को किस करने पर कई लोग चौंक रहे हैं लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब शबाना ने अपने काम से चौंकाया है। शबाना आजमी पर्दे पर लेस्बियन रोल भी कर चुकी हैं। 1996 में आई फिल्म 'फायर' में शबाना आजमी और नंदिता दास के बीच कई इंटीमेट सीन थे। फिल्म के इन दृश्यों पर इतना विवाद हुआ था कि फिल्म को बैन तक करना पड़ा था।

shabbop.jpg


दिखाया गया था देवरानी-जेठानी में रोमांस
दीपा मेहता के निर्देशन में बनी 'फायर' दो महिलाओं के समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी। फिल्म में शबाना और नंदिता दास ने देवरानी-जेठानी का रोल किया था, जो एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाती हैं। शबाना और नंदिता के बीच इंटीमेट सीन से खफा कई संगठन उस वक्त सड़क पर उतर गए थे, जिसके बाद फिल्म पर बैन लगाना पड़ा था। सेंसर बोर्ड में भी फिल्म लटकी लेकिन आखिरकार फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया गया।

यह भी पढ़ें: 'OMG 2' और गदर 2' में नहीं होगा बॉक्स ऑफिश क्लैश, जानें क्यों टला टकराव



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zLZAeB7

22 साल से दर्ज है ‘गदर’ के नाम ये रिकॉर्ड, हर फिल्म रही कोसो दूर, क्या सनी देओल ही देंगे अपनी फिल्म को मात?

Gadar 2: 22 साल पहले सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर' (Gadar) ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था। इस फिल्म में सनी ने पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ कर ऐसा कहर मचाया था कि इस सीन को देखने के बाद पूरा पाकिस्तान हिल गया था। लेकिन क्या आपको पता है सनी की इस फिल्म ने सालों पहले ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया था जिसे आजतक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है। जानिए इस फिल्म के बारे में…

Sunny Deol: आईएमडीबी की रिकॉर्ड के अनुसार 'गदर' एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके टिकट दो ढाई लाख नहीं बल्कि 10 करोड़ टिकटों की बिक्री हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे इतने सालों बाद भी कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

ऐसे पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

इस फिल्म के आंकड़ों की बात की जाए तो इस फिल्म का बजट करीबन 18.5 करोड़ था। जबकि फिल्म ने देश में 76.88 करोड़ का कलेक्शन किया और दुनिया भर में 143 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह से इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

11 अगस्त को रिलीज होगी

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद सनी और तारा (Tara Singh) की इस फिल्म का सीक्वेल 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ट्रेलर में सकीना और तारा की फिर से रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली तो वहीं सनी देओल के बवाली लुक ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया। ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी तारा के बेटे जीते को पाकिस्तान से भारत लाने की है। इस फिल्म को लेकर काफी बज बनाया हुआ है। जिसे लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pQ3sFhe

Saturday, July 29, 2023

टल सकता है 'OMG 2' और 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिश क्लैश, आगे बढ़ेगी अक्षय की फिल्म की रिलीज!

OMG 2 Clash With Gadar 2: अगले महीने, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की रिलीज होनी हैं। सनी देओल की 'गदर-2' 11 अगस्त को रही है। अक्षय कुमार की 'OMG-2' भी इसी दिन रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों के निर्माता अपनी रिलीज डेट टालने से इनकार कर चुके हैं लेकिन अब लगता है कि शायद अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज आगे बढ़ जाए। इसकी वजह बॉक्स ऑफिस क्लैश को टालना नहीं बल्कि फिल्म का सेंसर बोर्ड में अटक जाना बन सकता है।

सेंसर बोर्ड में अटकी है 'OMG 2'
अक्षय कुमार की 'OMG 2' इस समय सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है। जानकारी के मुताबिक, निर्माता फिल्म के लिए U सर्टिफिकेट चाहते हैं। जिसके लिए बोर्ड ने 20 से ज्यादा सीन में कांटछांट की मांग की है। बोर्ड फिल्म को फिलहाल A सर्टिफिकेट दे रहा है, जिसके लिए निर्माता राजी नहीं है। ऐसे में यहां तक कहा जा रहा है कि सोमवार को अगर मामला नहीं सुलझता है तो फिल्ममेकर कोर्ट का रुख कर सकते हैं। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि निर्माताओं को अपनी फिल्म की रिलीज आगे बढ़ानी पड़े।

यह भी पढ़ें: OMG-2 से गदर-2 की टक्कर पर सनी ने अक्षय को 'दिखाई जमीन', खिलाड़ी कुमार को चुभ जाएगी बात

OMG 2 की रिलीज को आगे बढ़ाने के बारे में हालांकि अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन अगर मामला कोर्ट तक पहुंचा तो बहुत मुमकिन है कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़े और 'गदर 2' के साथ फिल्म का क्लैश टल जाए।

यह भी पढ़ें: 'प्रोड्यूसर ने बना रखे हैं मेरे अश्लील वीडियो, रोज करता है ब्लैकमेल...' एक्ट्रेस के सनसनीखेज दावे से फिल्म इंडस्ट्री सन्न



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9euQVhC

'प्रोड्यूसर ने बना रखे हैं मेरे अश्लील वीडियो, रोज करता है ब्लैकमेल...' एक्ट्रेस के सनसनीखेज दावे से फिल्म इंडस्ट्री सन्न

ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री यानी ऑलीवुड की एक एक्ट्रेस ने एक फिल्ममेकर दयानिधि दाहिमा पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि दाहिमा के पास उनके अश्लील फोटो और वीडियो हैं। जिनको वायरल कर देने की धमकी देकर उनको रोज परेशान किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने इस बाबत भुवनेश्वर के के लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता और दयानिधि एंटरटेनमेंट के मालिक दयानिधि दाहिमा पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उनके साथ-साथ उनकी मां और भाई को भी परेशान किया जा रहा है।

2019 में रिलेशन में थे दोनों
एक्ट्रेस ने बताया है कि वो और दाहिमा 2019 में रिलेशनशिप में थे। इस दौरान दाहिमा ने उनकी कई अंतरंग तस्वीरें ले लीं। बाद में आरोपी ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर अभिनेत्री को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ये तस्वीरें उसकी मां को भी भेजी गईं। एक्ट्रेस का कहना है कि आरोपी उससे बिना फीस के काम कराना चाहता है और जो फीस उसे पहले मिली है, उसे भी वापस मांग रहा है। एक्ट्रेस का कहना है कि दयानिधि ने पैसे नहीं लौटाने पर ये तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी है।

आरोपी फिल्म निर्माता ने अभिनेत्री और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाया है कि ये सब उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। अभिनेत्री के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल पुलिस ने अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: संजय दत्त को मुन्ना भाई बनाने वाली वो फिल्म, जो पहले शाहरुख को मिली थी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/onHhZDq

RARKPK BO Collection Day 2: शनिवार को बढ़ा रणवीर-आलिया की फिल्म का कलेक्शन, दूसरे दिन की इतनी कमाई

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani BO Collection Day 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' गुरुवार 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दूसरे दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया, दूसरे दिन का कलेक्सन आ गया है अगर आपको फिल्म देखनी है तो पहले आप भी इस कलेक्शन पर एक नजर डाल लें, आईये देखते हैं…

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे दिन 16.00 करोड़ की कमाई की है। जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 27.10 करोड़ हो गया है। वहीं फिल्म ने पहला पड़ाव यानी 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गौरतलब है कि पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी जो कि ओपनिंग डे के लिए धीमी रफ्तार थी।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स को देखा गया था। वहीं फिल्म के हिट गाने फैंस का ध्यान खींचते हुए दिखे थे। फिल्म अपने बजट की रकम, जो कि 160 करोड़ है। इतना कमा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स पर रिलीज होने को तैयार है। जिसके लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ch5dyA

वन्य जीव संरक्षण के लिए रामगढ़ के विषधारी टाइगर रिजर्व को एक करोड़ की सहायता

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने अपने पशु कल्याण परियोजना 'द एनिमल केयर आर्गेनाइजोशन' के तहत राजस्थान स्थित रामगढ़ के विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ की संख्या बढ़ाने के लिए एक साझेदारी की है। वन्य जीव संरक्षण के अंर्तगत टाको रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि देगा। इस राशि का इस्तेमाल क्षेत्र में अवैध शिकार और उसे रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के लिए किया जाएगा। टाको परियोजना के तहत दिए गए अवैध शिकार विरोधी शिविर सौर उर्जा से संचालित होगें। टाको इसके लिए दो गश्ती वाहन भी उपलब्ध कराएगा, जिससे वन्य जीव संरक्षण के लिए क्षेत्र का सघन मुआयना किया जा सके।

यह भी पढ़ें : पर्यटन से पहले ईको सिस्टम बचाने के लिए जरूरी है बाघ संरक्षण

निगरानी के संसाधनों को बढ़ाना उद्देश्य

संगठन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में निगरानी के संसाधनों को बढ़ाना है, जिससे वन्य जीवों के भविष्य की सुरक्षा की जा सकें, साथ ही उनके पारिस्थितिकी वातावरण की भी सुरक्षा की जा सके। टाको के अंर्तगत लगाए गए अवैध शिकार विरोधी शिविर, अवैध शिकार के खिलाफ वन्य जीवों की रक्षा करने में एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में कार्य करेंगे और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाएंगे, जिससे रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की बहुमूल्य वनस्पतियों और जीवों की रक्षा होगी। इसके अतिरिक्त, निगरानी वाहन रिजर्व में गश्त के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे। वेदांता की सामाजिक इकाई, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सानिध्य में टाको की स्थापना प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने 'वन हेल्थ' दृष्टिकोण के आधार पर की। जिसका लक्ष्य वन्य जीव संरक्षण और वनों में रहने वाले जानवरों की भलाई के लिए एक ठोस और पारिस्थितिकी तंत्र बनाना रखा गया।

यह भी पढ़ें : प्रोपेक्स 4.0: हर ग्राहक को मिलेगा मनपसंद घर, मिलेंगे विशेष ऑफर-डिस्काउंट

टाइगर रिजर्व जैव विविधता का खजाना

टाको की एंकर और वेदांता लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, 'रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व जैव विविधता का खजाना है और जीव-जंतुओं के शौकीनों के लिए स्वर्ग है। टाइगर रिजर्व की टाको के साथ इस साझेदारी से वन्य जीवों की सुरक्षा अधिक मजबूत होगी। इसके साथ ही वन्य जीवों के लिए वन में रहने की परिस्थितियां अधिक अनुकूल बन सकेगी। हम सभी जानते हैं कि कल के दिन को अंतराष्ट्रीय टाइगर दिवस के रूप में मनाते हैं और ऐसे समय में टाको की यह साझेदारी वन्य जीव संरक्षण के हमारे विस्तृत लक्ष्य और प्रयासों का संदेश राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में कारगर होगी। यह साझेदारी भारत के जैव-विविध पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करने और मनुष्यों और जानवरों के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का भी एक प्रमाण है। राजस्थान के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित, 1502 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला, बूंदी में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को वर्ष 2022 में बाघ रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया था और यह राज्य का चौथा बाघ रिजर्व है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए यहां सफारी की भी सुविधा है। रामगढ़ टाइगर रिजर्व को जैव विविधता का हॉटस्पॉट कहा जा सकता है, जिसमें बाघ, पैंथर, स्लॉथ भालू, जंगली बिल्ली, एशियाई वाइल्डकैट, पाम सिवेट और पक्षियों की कई प्रजातियों सहित उत्कृष्ट वनस्पतियों और जीवों की एक विस्तृत श्रृंखला है। हाल ही में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में तीन शावकों का जन्म हुआ, जिससे रिजर्व में बाघों की संख्या पांच हो गई।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बारिश का 'जलजला', छह घंटे में बरसा छह इंच पानी

बच्चों में कम उम्र से ही बाघ संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे

इन गतिविधियां में विशेष रूप से बच्चों को शामिल किया जाएगा, जिससे बच्चों में कम उम्र से ही बाघ या टाइगर संरक्षण के प्रयासों के बारे में जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे बाघ संरक्षण के लिए शपथ भी लेंगे। बाघ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए, पिछले साल टाको ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में निगरानी बढ़ाने के लिए गश्ती वाहनों की खरीद के लिए वन विभाग, राजस्थान सरकार को एक करोड़ रुपए की राशि दान की थी। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और वेदांता द्वारा समर्थित टाको के अथक प्रयास वन्यजीव संरक्षण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के साथ साझेदारी के माध्यम से टाको का लक्ष्य बाघ संरक्षण और उनके विविध पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण में अपने निरंतर योगदान को बढ़ाना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OczMGsr

RRKPK: 87 साल के धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग किया Liplock! ट्वीट कर पूछा- कैसा लगा?

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: बॉलीवुड के स्टार धर्मेंद्र और शबाना आजमी अपने जमाने के बेहतरीन कलाकारों में से एक रहे। एक लंबे वक्त के बाद धर्मेंद्र और शबाना को फिल्मी पर्दे पर देखा गया, फिल्म में 87 साल के धर्मेंद्र और 72 की शबाना आजमी का किसिंग सीन काफी चर्चा में हैं। इस लिपलॉक को देखकर तो हर कोई हैरान रह गया है। जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं धर्मेंद्र ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।

चर्चा में आया धर्मेंद्र-शबाना का किसिंग सीन
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही है। यह बॉलीवुड वाइब्स और दिलचस्प ट्रैक्स से भरी वह मूवी है, जिसमें पुरानी फिल्मों जैसा रोमांस होने का दावा किया गया है। हालांकि, धर्मेंद्र और शबाना के किसिंग सीन की किसी को उम्मीद नहीं थी। यह सरप्राइज एलिमेंट की तरह लोगों के सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। फिल्म रिलीज के बाद से इस जोड़ी का इंटीमेट सीन चर्चा में आ गया है। खुद धर्मेंद्र ने सीन के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है।

msg1822108393-31015.jpg


क्या है धर्मेंद्र का ट्वीट
एक न्यूज आर्टिकल के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म। प्लीज इस फिल्म को देखें और बताएं कि आपके धरम ने, इस उम्र में इस रोल को कितना अच्छा निभाया है।' धर्मेंद्र ने जिस न्यूज आर्टिकल को शेयर किया है, उसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी के फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के किसिंग सीन का जिक्र है। वहीं, फैंस को ये लिपलॉक पसंद नहीं आया है।

धर्मेंद्र-शबाना के किसिंग सीन को देखकर हैरान हुए फैंस
दरअसल 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र फिल्म में रणवीर के दादा का रोल निभा रहे हैं। वहीं जया बच्चन एक्टर की वाइफ के किरदार में है। लेकिन दोनों एक ही घर में अजनबी की तरह रहते हैं क्योंकि शादी के सालों बाद भी धर्मेंद्र शबाना आजमी से प्यार करते हैं। ऐसे में रणवीर और आलिया धर्मेंद्र और शबाना को फिर से मिलवाने की कोशिश करते हैं जिसके बाद फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना लिपलॉक भी दिखाया जाता है जिसको लेकर अब नेटिज़ेंस सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा कि, ‘इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी…



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/n6Obyxv

Friday, July 28, 2023

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त 90 के दशक में अचानक क्यों लगाने लगे थे माथे पर लाल टीका?

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त बॉलीवुड का ऐसा नाम हैं, जो बीते 40 साल से अपना लोहा मनवा रहे हैं। आज यानी 29 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे सजंय दत्त फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। उनके बर्ताव में लोगों ने समय-समय पर कई बदलाव भी देखे हैं। ऐसा ही एक बदलाव 90 के दशक में उनमें तब देखने को मिला, जब उनका नाम मुंबई बम धमाकों से जुड़े केस में आया और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद देखा गया कि संजय दत्त माथे पर तिलक लगाए दिखने लगे।

बहुसंख्यकों की सहानुभूति के लिए किया था ऐसा?
मुंबई में साल 1993 में बम ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट की जांच शुरू हुई तो इसकी आंच संजय दत्त तक पहुंची। विदेश में शूटिंग कर रहे संजय दत्त को पुलिस ने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। संजय दत्त के बारे में तमाम तरह की खबरें चल रही थीं और आतंकियों से रिश्ता होने के बातें अखबारों में छप रही थीं।

sanjay_dt.jpg


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त सुनील दत्त और संजय दत्त को सलाह दी गई कि उनको बहुसंख्यक समुदाय की ओर दिखना जरूरी है। इसके बाद संजय दत्त ने माथे पर टीका लगाना शुरू कर दिया। ऐसा माना जाता है कि मीडिया में बन रही मुस्लिमों के पक्ष में झुकाव वाली अपनी छवि को बदलने के लिए संजय ने ऐसा किया। 90 के दशक के बीच से ये देखा गया कि संजय दत्त कोर्ट कचहरी हो या दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रम, ज्यादातर जगह टीका लगाए दिखने लगे। हालांकि संजय या उनके परिवार ने कभी इस बदलाव पर कोई जाब नहीं दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z4UGCBb

RARKPK BO Collection Day 1: रणवीर-आलिया की फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतना रहा कलेक्शन

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani BO Collection Day 1: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' गुरुवार 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में जान फूंक दी। करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म सातवीं है और इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया, पर फिर भी शुरुआत धीमी रही। आईये जानते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन क्या रहा…

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन कितना कमाया?
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के चर्चे काफी महीनों से सुनने को मिल रहे हैं. करण जौहर ने इस फिल्म को काफी शिद्दत से बनाया है और इसकी रिलीज डेट को दो बार बदला। करण चाहते थे कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिले और अब उनके पास 14 दिनों का समय है क्योंकि बड़ी फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होनी है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के काम की सराहना हो रही है और फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ के आस-पास बताया गया है। अब फिल्म पहले हफ्ते में कितना कमाती है ये समय बताएगा।

प्यार पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं दोनो
फिल्म की पूरी कहानी रॉकी और रानी की कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती है। दिल्ली में बसा एक लड़का और लड़की है जिनका आपस में कुछ भी मैच नहीं होता है। रॉकी रंधावा एक अमीर घर का लड़का होता है वहीं रानी चटर्जी मिडिल क्लास फैमिली से होती है। दोनों जब प्यार में होते हैं तो शादी के ख्वाब देखने लगते हैं। रंधावा खानदान का मिठाई का बिजनेस होता है जिसपर दादी धनलक्ष्मी (जया बच्चन) का राज होता है। रानी का परिवार पढ़ा-लिखा होता है और ये दोनों परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करता। ऐसे में रॉकी और रानी अपने-अपने परिवार को कैसे मनाते हैं ये देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gWBJOh2

11 अगस्त से पहले देखें Gadar: Ek Prem Katha, इस OTT पर है उपलब्ध, सनी देओल-अमीषा पटेल की हिट फिल्म

Gadar 2: सनी देओल की मच अवटेड फिल्म 'गदर 2' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में फैंस फिल्म का पहले पार्ट को भी देखना चाहते हैं। आइए जानते हैं आखिर गदर: एक प्रेम कथा को कहां देख सकते हैं किस OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म फ्री में देखी जा सकती है।

कहां देख सकते हैं गदर: एक प्रेम कथा?
अगर आप भी गदर 2 से पहले सनी और अमीषा की लव स्टोरी में डूबना चाहते हैं तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर देख सकते हैं।बता दें कि गदर: एक प्रेम कथा 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। ये सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी, उत्कर्ष शर्मा, लिलेट दुबे जैसे स्टार्स नजर आए थे। फिल्म में ओम पुरी नैरेटर थे।

msg1822108393-30948.jpg


ट्रेलर लॉन्च में इमोशनल हुए सनी देओल
बता दें कि बुधवार को ट्रेलर लॉन्च में जब सनी देओल स्टेज पर चढ़े तो फैंस ने बोलना शुरू कर कि ‘पाजी तुसी हमारी जान हो, हिन्दुस्तान की शान...हिंदुस्तान जिंदाबाद..’ये सुनकर सनी देओल इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे थे तब अमीषा पटेल ने उनके आंसू पौंछे।
'गदर 2' कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी पहली मूवी की कहानी को आगे बढाती है। ट्रेलर के मुताबिक, सनी देओल अपने बेटे को ढूंढने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान पहुंचने के बाद सनी देओल खूब गदर मचाने वाले हैं। कहानी में काफी इमोशनल एंगल देखने को मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/w5oBdRH

शाहिद कपूर हो या सोहेल खान! इन सेलेब्स के दिलों के तार छेड़ चुकी हैं ये एक्ट्रेस, काफी लंबी है इनकी अफेयर लिस्ट

Huma Qureshi Birthday: 28 जुलाई साल 1986 को दिलवालों के शहर दिल्ली में जन्मी हुमा कुरैशी अपनी अदाओं से लोगों के दिल लूटने में माहिर हैं। बता दें कि हुमा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रखा था। इस फिल्म से उन्हें पहचान भी मिलीष अपनी अदाकारी से नाम कमाने वाली हुमा की चर्चा उनके अफेयर्स को लेकर भी काफी ज्यादा रही। बर्थडे स्पेशल में हम आपको हुमा की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं…

करियर शुरू करने से पहले ही हुआ इश्क
कहा जाता है कि हुमा ने जब बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था, उस वक्त यानी साल 2007 के दौरान वह मनोज तंवर नाम के एक लड़के को डेट करती थीं। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद हुमा का नाम दिल्ली के नेहरु प्लेस के एक कारोबारी इब्राहिम अंसारी के साथ जुड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

msg1822108393-30938.jpg
कई स्टार्स के साथ रह चुका है हुमा का अफेयर IMAGE CREDIT:



बॉलीवुड में यूं परवान चढ़ा इश्क
हुमा ने बॉलीवुड में अपनी अदाओं का जादू चलाया तो उनके हुस्न के शिकार अर्जन बाजवा हो गए। कहा जाता है कि 2012 में दोनों का रिलेशनशिप चरम पर था। इसके बाद हुमा कुरैशी का नाम शाहिद कपूर के साथ भी जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं सका और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।

डायरेक्टर्स संग भी लड़ाए इश्क के पेंच
अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हुमा कुरैशी अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर यानी अनुराग कश्यप पर भी फिदा हो गई थीं।

msg1822108393-30939.jpg
हुमा कुरैशी और शाहिद कपूर का भी रह चुका है अफेयर! IMAGE CREDIT:



मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा कई बार किया जा चुका है, लेकिन दोनों ने अपना रिश्ता कभी सार्वजनिक रूप से नहीं कबूला।
साल 2016 के दौरान हुमा कुरैशी और सोहेल खान की नजदीकियों की खबरें भी काफी तेजी से फैलीं, लेकिन दोनों ने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया। इसके बाद हुमा कुरैशी का नाम बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अभिषेक चौबे के साथ भी जुड़ा, लेकिन दोनों ज्यादा दिनों तक साथ नहीं रह पाए।

शादी पर क्या है हुमा की राय?
बता दें कि मुदस्सर अजीज और हुमा कुरैशी का नाम भी एक साथ जुड़ चुका है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है कहा जाता है कि दोनों लॉन्ग वैकेशन पर भी गए थे जिनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। शादी को लेकर हुमा कुरैशी अपनी राय भी जाहिर कर चुकी हैं उनका कहना है कि वह अभी मिस्टर राइट का इंतजार कर रही हैं वह किसी के दबाव में आकर शादी कतई नहीं करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/bollywood-news/huma-qureshi’s-birthday-bash-was-a-star-studded-affair-check-out-who-all-attended-see-list-8399817/

RARKPK Twitter Review: रणवीर-आलिया की फिल्म देख फैंस बोले- कई जगह रोने पर मजबूर, किसी ने बताया एकदम बकवास

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Twitter Review: फिल्म मेकर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर काफी बज है। धर्मेद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे क्लासिक कलाकारों के साथ मेन लीड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर धर्मा प्रोडक्शंस के क्रिएशन को देखने के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट है।

इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। अब सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म का रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है। चलिए जानते हैं रणवीर सिंह और आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लोगों को कितनी पसंद आई है?

सोशल मीडिया पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की हो रही तारीफ
करण जौहर ने 7 साल बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्शन में कमबैक किया है और उन्होंने अपनी इस फिल्म से साबित कर दिया है कि उनकी चमक फिकी नहीं पड़ी है। वहीं गली बॉय में धमाल मचा चुके रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की खूब तारीफ की है साथ ही रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया है।

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “ओल्ड बॉलीवुड युग मॉर्डन कॉन्सेप्ट के साथ वापस आ गया है। क्या फिल्म है, लगभग सभी मिक्स्ड फीलिंग्स का अमेजिंग एक्सपीरियंस।”

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की क्या है स्टोरीलाइन
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इसे इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है। यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जिनकी पर्सनैलिटी अलग-अलग है फिर भी उन्हें प्यार हो जाता है और वे शादी करने से पहले तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला करते हैं। फिल्म में रणवीर सिंह ने एक तेजतर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा की भूमिका निभी है। वहीं आलिया भट्ट एक बंगाली टीवी पत्रकार रानी चटर्जी की भूमिका में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vmhfCo0

Puneet Superstar का Instagram अकाउंट हुआ डिलीट, जानिए किस पर लगा आरोप

Puneet Superstar Instagram: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार उर्फ पुनीत कुमार को बड़ा झटका लगा है।‘पुनीत सुपरस्टार’ के फैंस उस समय हैरान रह गए, जब मीम स्टार का ऑफिसियल इंस्टाग्राम आईडी ही बंद हो गया। अगर अब आप पुनीत के इंस्टाग्राम पर जाएंगे तो सॉरी दिस पेज नॉट अवेलेबल लिखा मिलेगा। सोशल मीडिया पेज के टर्मिनेट होने के बाद से पुनीत सुपरस्टार परेशान हैं और वो दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पुनीत के 3 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं जो अब उनके पेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। मीम स्टार अब खुद लोगों के लिए मीम बन गया है।

पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट
पुनीत सुपरस्टार को उनके फैंस लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार भी कहते हैं। जैसे ही उनके इंस्टाग्राम पेज के टर्मिनेट होने की खबर सामने आई वैसे ही यूजर्स पुनीत को ट्रोल करने लगे। हालांकि फैंस पुनीत के पेज को लेकर काफी चिंतित भी हैं क्योंकि उनके फोटो और वीडियोज का कलेक्शन भी पेज पर नहीं दिख रहा है। पुनीत पहली बर कार की बैकसीट पर बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने के लिए पॉपुलर हुए थे। इसके बाद उनके कई और कमेंट ने उन्हें पॉपुलर मीम स्टार बना दिया। पुनीत का यही स्टारडम है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया गया। हालांकि घर में एंट्री के 24 घंटे बाद ही उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर कर दिया गया।

फैंस ने किया पुनीत को ट्रोल
बिग बॉस (Bigg Boss) में अपने एटीट्यूड को लेकर बाहर हुए पुनीत को उनके फैंस की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला, आलम ये था कि शो की रेटिंग ही गिर गई थी। इंस्टाग्राम पेज डिलीट होने के बाद से पुनीत एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कोई एमसी स्टैन के फैंस पर आरोप लगा रहा है तो कि कोई कोई उनका ही मीम बना रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या सच में इंटरनेट सेलिब्रिटी पुनीत सुपरस्टार की इंस्टाग्राम आईडी हटा दी गई है या टर्मिनेट कर दिया गया है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अइयो! पुनीत सुपरस्टार के इंस्टा अकाउंट को क्या हुआ?’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है मैक स्टेन के फैन्स ने बहुत रिपोर्ट किया है इसलिए’। एक अन्य ने लिखा, ‘अरे क्या हुआ अब नौटंकी कहां देखेंगे’।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lw5jaMG

Thursday, July 27, 2023

ना सनी पाजी, ना अमीषा पटेल, मेकर्स की पहली पसंद थे ये बॉलीवुड स्टार, फिर मिली फिल्म तो बना दिया रिकॉर्ड

Gadar 2: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दमपर नाम कमाने वाले एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। सनी देओल की ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं यह इस फिल्म के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल दोनो ही मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे तो आईये जानते हैं मेकर्स की पहली पसंद कौन थे और कैसे सनी देओल और अमीषा पटेल को ये फिल्म मिली।

सनी और अमीषा से पहले इन स्टार्स को मिली थी 'गदर' फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार, गदर फिल्म में तारा सिंह के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल ना होकर गोविंदा थे अनिल शर्मा के दिमाग में फिल्म को लिखने के दौरान से ही यही दो नाम चल रहे थे। दोनों के पास अनिल शर्मा स्टोरी भी लेकर गए। उसी समय गोविंदा की फिल्म महाराजा फ्लॉप हो गई, जिसके बाद मेकर्स ने अपना मूड बदल लिया और यह फिल्म सनी देओल को ऑफर हो गई। सनी देओल ने फिल्म की कहानी सुनी और हां कर दिया। वहीं, अमीषा पटेल यानी कि सकीना के रोल के लिए पहले काजोल को फाइनल किया गया था लेकिन उनकी डेट्स नहीं मिल पाने के चक्कर में यह रोल अमीषा पटेल को मिला और उसके बाद जो हुआ वह आज एक हिस्ट्री है।

msg1822108393-30903.jpg




गदर फिल्म ने रचा इतिहास

बता दें कि 2001 में अमीषा पटेल, सनी देओल और अमरीश पुरी जैसे स्टार्स के साथ बनी फिल्म गदर ने तहलका मचा दिया था और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। यह दुनिया की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसके 10 करोड़ टिकट बिके थे इतना ही नहीं सनी ***** और अमीषा पटेल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था। इस फिल्म ने कुल 18.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। सनी देओल और अमीषा पटेल की आईकॉनिक जोड़ी गदर 2 में एक बार फिर नजर आने वाली हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस से महज 4 दिन पहले यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4tI71Cz

'गदर' सुपरहिट होने के बाद अमीषा पटेल ने माता-पिता पर कर दिया था केस, चप्पल तक चले थे

Gadar 2 Actress Ameesha Patel: अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। बीते कुछ समय से लाइमलाइट से दूर चल रहीं अमीषा पटेल इस फिल्म के चलते सुर्खियों में हैं। अमीषा ने दो बड़ी हिट फिल्मों से शुरुआत की थी लेकिन जल्दी ही उनका करियर नीचे आ गया। इसकी वजह उनकी निजी जिंदगी के विवाद भी माने जाते हैं। करियर के शुरुआती दिनों में अमीषा पटेल अपने माता पिता से ही भिड़ गई थीं। ये लड़ाई इतनी ज्यादा थी कि मामला पुलिस केस तक पहुंचा था।

'मुझे मां ने चप्पलों से पीटा'
अमीषा पटेल की 2000 में आई डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' जबरदस्त हिट हुई थी। इसके बाद साल 2001 में आई 'गदर' ने भी कामयाबी के रिकॉर्ड तोड़े थे। पहली दो फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद अमीषा के घर की लड़ाई सामने आ गई। अमीषा ने पब्लिकली आरोप लगाया कि उनके माता-पिता उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनको चप्पलों से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया। अमीषा ने माता-पिता के खिलाफ 12 करोड़ रुपए हड़प लेना का मामला भी दर्ज कराया।

अमीषा पटेल का माता-पिता से लड़ाई की एक वजह उनका डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप होना भी माना गया था। अमीषा ने कुछ साल बाद खुद भी ये माना कि विक्रम भट्ट से रिश्ते और माता पिता से लड़ाई का उनके करियर पर काफी निगेटिव असर हुआ था।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 के ट्रेलर रिलीज पर जमकर नाचे तारा सिंह और सकीना, ढोल नगाड़ों पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

1971 के समय की कहानी दिखाई गई है 'गदर 2' में
मशहूर एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की फिल्म गदर 2 उनकी 2001 में आई सुपरहिट फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। गदर में 1947 की पृष्ठभूमि को दिखाया गया था। वहीं दूसरे पार्ट में 1971 के समय की कहानी है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5d9M4t8

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review: पारिवारिक लव स्टोरी में मॉडर्न तड़का, पढ़ें रणवीर-आलिया की फिल्म का पूरा रिव्यू

एक्टर: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन, टोटा राय चौधरी, आमिर बशीर, नमित दास
डायरेक्टर: करण जौहर
केटेगिरी: Hindi, Family, Comedy, Romance
टाइम: 2 Hrs 48 Min

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review: करण जौहर जब कोई फिल्म डायरेक्ट करते हैं तो उससे उम्मीदें बढ़ जाती हैं लेकिन क्या इस बार करण वो मैजिक चला पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। क्या ये फिल्म करण जौहर की पुरानी फिल्मों के बराबर है? इसका जवाब आपको पूरा रिव्यू पढ़कर ही समझ आएगा।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कहानी
फिल्म का नाम है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ये एक लव स्टोरी है। रॉकी यानी रणवीर सिंह दिल्ली का लड़का है मस्तमौला, अमीर परिवार से है पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन ज्यादा इंग्लिश नहीं जानती है देसी लड़का है वहीं रानी यानी आलिया भट्ट एक न्यूज एंकर है। एक बंगाली परिवार से है जिनका कल्चर अलग है।

रॉकी और रानी को मिलते ही प्यार हो जाता है। परिवार अलग हैं तो एक दूसरे के परिवार को समझने के लिए एक दूसरे के घर तीन-तीन महीने रहते हैं। क्या वो एक दूसरे के परिवार का दिल जीत पाते हैं ये कहानी है जिसे सेकेंड हाफ में दिखाया गया है। फर्स्ट हाफ में रणवीर के दादा धर्मेंद्र और आलिया की दादी शबाना आजमी की प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसकी वजह से रॉकी और रानी मिलते हैं।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रिव्यू
ये करण जौहर की महान फिल्मों में से एक नहीं है लेकिन ये खराब फिल्म भी नहीं है। ये एंटरटेनिंग फिल्म है लेकिन करण जौहर का नाम जब कहीं जुड़ जाता है तो उम्मीद ज्यादा हो जाती है। फर्स्ट हाफ में मेन कहानी शुरू ही नहीं होती औऱ ये फिल्म का माइनस प्वाइंट है। बीच बीच में रणवीर सिंह एंटरटेन करते हैं। कुछ डायलॉग अच्छे हैं तो कुछ बचकाने हैं। सेकेंड हाफ में फिल्म एक इमोशनल टर्न लेती हैं। फिल्म में कई मुद्दों पर बात होती है। जैसे क्या घर की औरतों को अपने हिसाब से जिंदगी जीने की इजाजत नहीं है। क्या वजन ज्यादा है तो लड़की को ताने ही देते रहेंगे और सेकेंड हाफ में आपको लगता है कि करण ने फिल्म में कुछ तो डाला है।

फिल्म करीब पौने तीन घंटे की है। फिल्म को आराम से छोटा किया जा सकता था। रॉकी और रानी की कहानी को फर्स्ट हाफ में ही आगे बढ़ाना चाहिए था। वहीं, फिल्म में आलिया और रणवीर के बीच कई किसिंग सीन डाले गए हैं और वो जबरदस्ती के लगते हैं।

एक्टिंग
रणवीर सिंह फिल्म की जान हैं। वो आपको हंसाते भी हैं रुलाते भी हैं लेकिन यहां लगता है कि हम रॉकी को नहीं रणवीर सिंह को देख रहे हैं क्योंकि उनका ऐसा अंदाज हम अक्सर सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं। आलिया भट्ट की एक्टिंग अच्छी है लेकिन इससे बहुत बेहतर काम वो कर चुकी हैं। जया बच्चन रणवीर की दादी बनी हैं। यहां वो काफी सख्त मिजाज में नजर आती हैं। धर्मेंद्र का रोल कम है। शबाना आजमी का रोल कोई और भी कर सकता था। उनके जैसी सीनियर और कमाल की एक्ट्रेस के लिए ये रोल नहीं था।

म्यूजिक
प्रीतम का म्यूजिक अच्छा है। बैकग्राउंड स्कोर ज्यादातर जगहों पर अच्छा लगता है। पुराने गाने एक मजेदार फील देते हैं।

कुल मिलाकर ये एक ठीक ठाक वन टाइम वॉच फिल्म है। इसे कऱण जौहर अपनी शानदार फिल्मों की लिस्ट में खुद भी नहीं रखना चाहेंगे लेकिन फिर भी ये फिल्म देखी जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vPeQMDK

Gadar 2: सनी देओल बोले- भारत-पाक के आम लोग नहीं चाहते लड़ाई, दोनों तरफ बराबर प्यार

Gadar 2: सनी देओल का कहना है कि भारत और पाकिस्तान में रहने वाले लोग एक-दूसरे के साथ प्यार और शांति चाहते हैं। आम लोगों में कोई जंग नहीं चाहता है। सनी ने कहा कि दोनों देशों के बीच नफरत को जन्म देने के पीछे राजनीति है। बुधवार शाम अपनी फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज करने के बाद उन्होंने ये बात कही।

सनी ने एक सवाल के जवाब में कहा, भारत-पाकिस्तान में दोनों तरफ बराबर का प्यार है। यह राजनीतिक खेल है जो नफरत को जन्म देता है। इस फिल्म में भी आपको यही देखने को मिलेगा। वैसे भी जनता नहीं चाहती कि हम एक दूसरे के साथ लड़ें। आखिर बने हुए तो सब इसी मिट्टी से हैं।

1971 के समय की कहानी दिखाई गई है 'गदर 2' में
मशहूर एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की फिल्म गदर 2 उनकी 2001 में आई सुपरहिट फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। गदर में 1947 की पृष्ठभूमि को दिखाया गया था। वहीं दूसरे पार्ट में 1971 के समय की कहानी है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' में वो कौन से सीन, जिन पर 'गदर' की तरह फिर से देश करेगा गर्व? सनी देओल ने दिया जवाब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PRrU52b

'गदर 2' में वो कौन से सीन, जिन पर 'गदर' की तरह फिर से देश करेगा गर्व? सनी देओल ने दिया जवाब

Gadar 2 trailer: सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के बारे में बात की है। बुधवार शाम फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद उन्होंने फिल्म की कहानी और दूसरी चीजों पर बात की। सनी से पूछा गया कि 'गदर' को देखकर देशभर में एक अलग ही माहौल बन गया था। अब 'गदर 2' में ऐसे कौन से सीन हैं, जो देश को गर्व से भरेंगे। इस पर जवाब देते हुए सनी ने कहा कि सिर्फ फिल्म के कुछ सीन की बात नहीं की जा सकती, सभी सीन, कहानी, कैरेक्टर के मिलने पर फिल्म मुकम्मल होती है। तमाम कैरेक्टर होते हैं, जिनको देखकर दर्शक पूरे जोश के साथ बाहर निकलता है। इस फिल्म को भी जब देखकर दर्शक निकलेगा तो उसे एक संतुष्टि मिलेगी। उसे अच्छा फील होगा, वो प्राउड महसूस करेगा।

सनी देओल जिंदाबाद के नारों पर छलके आंसू
गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च करने सनी देओल स्टेज पर आए तो उनके फैंस ने सनी देओल जिंदाबाद के नारे लगा दिए। सनी ने हाथ जोड़े तो एक फैन ने 'आप हमारी जान हो, हिन्दुस्तान की शान हो' का नारा लगा दिया। इस पर थैंक्यू बोलते हुए सनी की आंखों से आंसू निकल आए। सनी देओल को भावुक देख अमीषा उनके आंसू पोंछने लगीं। गदर 2 को अनिल शर्मा ने बनाया है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज, यहां क्लिक करें देखें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YviCaMA

Wednesday, July 26, 2023

Gadar 2 के ट्रेलर रिलीज पर जमकर नाचे तारा सिंह और सकीना, ढोल नगाड़ो पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Sunny Deol-Ameesha Patel Dance Video: लंबे इंतजार के बाद 26 जुलाई को ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को मुंबई में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मौजूदगी में धूम-धाम से आउट किया गया। जब से ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं। इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सनी देओल और अमीषा का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सनी देओल और अमीषा पटेल ने किया डांस
विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तारा (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) ढोल पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों स्टार ट्रक के सामने खड़े होकर फोटो के लिए पोज देते हैं और जैसे ही ढोल बजता है, सनी और अमीषा भांगड़ा करने लगते हैं। अब, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस दोनों पर अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सका है कि सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों तारा सिंह और सकीना के किरदार में ही नजर आए। वहीं, उनके पीछे फिल्म की पहचान रहा उनका ट्रक भी खड़ा है उसी के आगे खड़े होकर दोनों के ढोल नगाडों पर डांस किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज (Gadar 2 Trailer OUT)
बता दें कि, गदर 2 के ट्रेलर को भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया, जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, शारिक पटेल, सिमरत कौर, मिथुन, अलका याग्निक, जुबिन नौटियाल और आदित्य नारायण भी शामिल हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/asW62Y4

गदर 2: ट्रेलर लॉन्च के दौरान फैन ने लगाया नारा तो रो पड़े सनी देओल, अमीषा ने अपने हाथ से पोछें आंसू

Gadar 2 trailer: सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बुधवार शाम को फिल्म की हीरोइन अमीषा पटेल के साथ सनी ने ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सनी की आंखें भर आईं। सनी की आंखें नम देख पास खड़ी अमीषा पटेल ने उनके आंसू पोंछे और गले लगाते हुए उनको हौंसला दिया। दरअसल सनी के ये आंसू किसी गम नहीं बल्कि खुशी के थे, जो एक फैन के लगाए नारे से निकल आए थे।

सनी देओल जिंदाबाद के नारों पर छलके आंसू
गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च करने सनी देओल स्टेज पर आए तो उनके फैंस ने सनी देओल जिंदाबाद के नारे लगा दिए। सनी ने हाथ जोड़े तो एक फैन ने 'आप हमारी जान हो, हिन्दुस्तान की शान हो' का नारा लगा दिया। इस पर थैंक्यू बोलते हुए सनी की आंखों से आंसू निकल आए। सनी देओल को भावुक देख अमीषा उनके आंसू पोंछने लगीं।

'गदर 2' के ट्रेलर से साफ है कि फिल्म तारा सिंह (सनी देओल) के बेटे के पाकिस्तान में फंस जाने की कहानी है। जिसे लेने तारा पाकिस्तान पहुंचता है और पाकिस्तानी फौज से भिड़ जाता है। फिल्म सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिका में हैं। सनी और अमीषा के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज, यहां क्लिक करें देखें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xW4PjCF

गदर 2: सनी देओल एक बार फिर उखाड़ेंगे पाकिस्तान का नल! ट्रेलर में दिख गई झलक

Gadar 2 trailer: साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' के कुछ सीन और गाने काफी ज्यादा हिट हुए थे। फिल्म के दूसरे पार्ट 'गदर 2' में निर्माता उसको भुनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दूसरे पार्ट में पहले पार्ट के कुछ गानों का इस्तेमाल किया गया है। 'गदर' के उस बेहद लोकप्रिय सीन को भी फिर से दिखाया जाएगा, जिसमें सनी देओल का किरदार नल उखाड़कर पाकिस्तानियों पर टूट पड़ता है।

'गदर 2' का ट्रेलर बुधलवार शाम को रिलीज हुआ है। ट्रेलर देखने से साफ है कि फिल्म तारा सिंह (सनी देओल) के बेटे के पाकिस्तान में फंस जाने की कहानी है। जिसे लेने तारा पाकिस्तान पहुंचता है और पाकिस्तानी फौज से भिड़ जाता है। ट्रेलर में एक छोटी सी झलक है, जहां सनी देओल एक्शन सीन के दौरान नल की तरफ देखते हैं। नल को उखाड़ते हुए तो सनी ट्रेलर में नहीं दिखे हैं लेकिन इस सीन से साफ हो रहा है कि फिल्म के अंदर सनी एक बार फिर नल उखाड़ने वाले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k1GJatS

'गदर 2' में मर जाएगी सकीना? तस्वीर देख फैंस का टूटा दिल तो अमीषा पटेल ने क्या कहा

Gadar 2: अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 2001 में आई गदर का दूसरा पार्ट है। अमीषा पटेल इस पार्ट में एक बार फिर सकीना के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी के बारे में एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि इस पार्ट में सकीना का किरदार मर जाएगा। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सनी देओल का किरदार तारा सिंह एक कब्र पर रोते दिख रहा है। इसी फोटो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने सकीना के 'गदर 2' में मर जाने का दावा किया है। कई यूजर्स ने इस पर निराशा जाहिर की है कि सकीना इस पार्ट में मर जाएंगी। इस पर खुद अमीषा ने सच्चाई बताई है।

अमीषा ने किया ट्वीट
'गदर 2' में सकीना के किरदार के मर जाने की बात सोशल मीडिया पर इससे पहले भी चर्चा में आई थी। जिस पर अमीषा पटेल ने खुद हाल ही में सफाई दी थी। अमीषा ने एक ट्वीट करते हुए कहा, मेरे सभी प्यारे फैंस! आप में से बहुत से लोग इस बात से चिंतित हैं कि गदर 2 में सकीना मर जाएगी। आपको बता दूं कि ऐसा नहीं है। ये जो तस्वीर सोशल मीडिया पर है, इसके बारे में मुझे नहीं पता कि इसकी सच्चाई क्या है। मैं कह सकती हूं कि यह सकीना नहीं है। इस तस्वीर के लिए आप चिंता ना करें।

ameesha_patel_tweet.jpg


11 अगस्त को आएगी गदर 2
अमीषा पटेल और सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने बनाया है। फिल्म के पहले पार्ट में भारत-पाक बंटवारे के समय की कहानी दिखाई गई थी। इस पार्ट में 1971 की भारत-पाक की जंग के समय की कहानी को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें: हिना एक्ट्रेस जेबा बख्तियार, जिन्होंने की 4 शादियां, 2 पति भारत से, 2 पाकिस्तान से



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qPsmWzC

Tuesday, July 25, 2023

5 साल बाद ऐसी हालत में दिखीं दयाबेन, पहचानना हुआ मुश्किल, बोलीं- मेरा चेहरा एडिट कर देना

Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभा कर फैंस को एंटरटेन करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी इन दिनों शो से गायब हैं। फैंस उन्हें शो में वापस देखना चाहते हैं। वहीं, दिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वह अपनी एक फैंन के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में वह बिल्कुल अलग दिख रही हैं। इसमें उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है। आप भी देखिए फोटो...

बता दें कि दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी। जिसके बाद से वो शो में सिर्फ एक बार एक एपिसोड (कैमियो) के लिए दिखीं। इसके अलावा वो शो से लगातार गायब हैं। लीव पर जाने के बाद से वो लाइमलाइट से भी गायब रहती हैं। मीडिया और कैमरे से भी वो बचती नजर आती हैं। हाल ही में खबरें भी आई थीं कि एक्ट्रेस शायद दिवाली पर शो में कमबैक कर सकती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हाल ही में दिशा को स्पॉट किया गया। वो एक फैन के व्लॉग में नजर आईं। फैन ने यूट्यूब पर दिशा से मुलाकात का व्लॉग भी शेयर किया है।

msg1822108393-30520.jpg



अब ऐसी दिखती हैं दिशा वकानी

इस वीडियो में दिशा को बिना मेकअप के देखा जा सकता है। उन्होंने येलो कलर का टॉप और ब्लू पैंट पहना हुआ है। वीडियो में वो बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने फैंस के साथ पोज भी दिए। उनकी स्माइल फैंस का दिल चुराने वाली है। उनका सादगीभरा अंदाज फैंस पसंद कर रहे हैं।

उनके फैन उन्हें गिफ्ट भी देते हैं। जिसे लेने से पहले दिशा मना कर देती हैं लेकिन फिर फैन की जिद पर वो गिफ्ट स्वीकार कर लेती हैं। वीडियो में दया फैन को बोलती हैं कि मोबाइल में मेकअप वगैरह कर लेना। इसके अलावा दिशा वीडियो में ये भी बोल रही हैं कि मेरे दो बच्चे हैं तो मुझे टाइम नहीं मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8JNryDx

Dono teaser: सनी देओल के बेटे राजवीर और पूनम ढ‍िल्‍लों की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज

Dono teaser: राजवीर देओल और पलोमा की डेब्‍यू फिल्‍म 'दोनों' का टीजर रिलीज हो गया है। राजवीर सनी देओल और पलोमा पूनम ढिल्लो की बेटी हैं। इस फिल्म को अवनीश बड़जात्या ने बनाया है। अवनीश सूरज बड़जात्‍या के बेटे हैं। उनकी ये बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू फिल्म है। मंगलवार को राजश्री ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। राजश्री 33 साल के बाद नए चेहरों के साथ आया है। 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' के बाद पहली बार राजश्री की किसी फिल्म में हीरो और हीरोइन दोनों नए हैं।

दोस्त की शादी में मिलने की कहानी है 'दोनों'
'दोनों' का टीजर से साफ है कि ये एक रोमांटिक फिल्म है। हीरो और हीरोइन दोनों शादी में गए हैं। हीरो दुल्हन का तो हीरोइन दूल्हे की दोस्त है। यहीं दोनों की मुलाकात होती है। फिल्म में राजवीर ने देव तो पलोमा ने मेघना का किरदार निभाया है। फिल्म में शादी के माहौल और सेट्स से साफ लग रहा है कि ये राजश्री स्टाइल की फिल्म है। जिसमें शादी, प्यार, मोहब्बत और कई गाने होते हैं। दो बड़े स्टारकिड्स के फिल्म में होने की वजह से इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें लगी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aoiTc1Y

Oppenheimer का भारत में जलवा बरकरार तो Barbie का दुनिया में बजा डंका, जानें पांचवे दिन किसने की कितनी कमाई?

Oppenheimer vs Barbie BO Collection Day 5: क्रिस्टोफर नोलन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ओपेनहाइमर 21 जुलाई को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। जहां पहले हफ्ते में 2 लाख से ज्यादा ऑनलाइन टिकट बेचकर फिल्म ने अपनी छाप छोड़ दी थी तो वहीं रिलीज होने के 4 दिनों में ही फिल्म का 50 करोड़ कलेक्शन हैरान कर देने वाला है। हालांकि भारत में तो सेम डे रिलीज हुई बार्बी टक्कर नहीं दे पाई लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच फिल्म ने 5 दिनों में भारत में कितनी कमाई कर ली है यह आंकड़ा हम आपके लिए लेकर आए हैं आईये देखते हैं क्या रहा कलेक्शन…

हाल ही में डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बार्बी ने वर्ल्डवाइड 337 मिलियन डॉलर की धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड पर की थी जिसमें 182 मिलियन डॉलर विदेशी बाज़ार से थे। वहीं इस म्यूजिकल फैंटसी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जलवा नहीं दिखा पाई है। दरअसल, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 2.30 करोड़ की फिल्म ने शुरुआती कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन केवल 23.25 ही हुई है।

ओपेनहाइमर की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को 6.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का आंकड़ा 62.00 करोड़ हो गया है। हालांकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का इतना जलवा देखने को नहीं मिल रहा है।

गौरतलब है कि एडवांस बुकिंग के मामले में भी ओपेनहाइमर भारतीय बॉक्स ऑफिस में बार्बी से आगे निकल गई थी, जिसके बाद देखना होगा कि कौन कितना आगे निकलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zF62APr

OMG-2 से गदर-2 की टक्कर पर सनी ने अक्षय को 'दिखाई जमीन', खिलाड़ी कुमार को चुभ जाएगी बात

Gadar 2 Box office clash with OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर अगले महीने एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' आ रही है। 'गदर-2' के साथ ही अक्षय कुमार की 'OMG-2' भी रिलीज हो रही है। दोनों के एक साथ रिलीज होने से कमाई पर होने वाले असर पर सनी देओल ने प्रतिक्रिया दी है। सनी ने कहा है कि वो इसको लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। सनी ने आमिर खान के साथ लगान के वक्त हुए क्लैश की याद दिलाते हुए अक्षय को अलर्ट कर दिया है।

गदर ने लगान को काफी पीछे छोड़ दिया था: सनी
एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि लोगों को इस तरह से दो फिल्मों की तुलना नहीं करनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आता इस तरह से तुलना और बॉक्स ऑफिस क्लैश की बातें क्यों की जाती हैं। सनी ने कहा कि 2001 में लगान और गदर एक साथ रिलीज हुई थीं। तब भी कई तरह की बातें कही गईं। लोग 'लगान' को क्लासिक मूवी बता रहे थे और 'गदर' को पुराने टाइप की फिल्म कह दिया गया था। रिलीज के बाद 'गदर' ने सब दावों को झुठलाते हुए 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया। हमारी फिल्म के मुकाबले लगान ने काफी कम कमाई की थी।

सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के 22 साल बाद 'गदर-2' लेकर आ रहे हैं। अक्षय कुमार भी अपनी हिट फिल्म 'OMG' के दूसरे पार्ट 'OMG-2' के साथ आए हैं। 'OMG' का पहला पार्ट भी सुपरहिट रहा था। 11 अगस्त को ये फिल्में आएंगी तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों सितारों की लड़ाई में कौन जीतता है या फिर दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।

यह भी पढ़ें: 22 साल पहले 'गदर' की 'लगान' से हुई थी भयानक भिड़ंत, अब सनी की अक्षय से महाटक्कर, किसकी होगी जीत?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hqkV219

Monday, July 24, 2023

Oppenheimer: कश्मीर में हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड, लगाने पड़े हाउसफुल के बोर्ड

Oppenheimer: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान'(Pathaan) ने 33 साल बाद कश्मीर में सिनेमा के माहौल को फिर से जिंदा कर दिया था। अब क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि ये हॉलीवुड फिल्म कश्मीर में अगले 3 दिनों तक हाउसफुल रही है।

पहली बार कश्मीर में बॉलीवुड फिल्म का दिखा क्रेज
आईनॉक्स श्रीनगर के मालिक विकास धर ने कहा, ‘यह पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसे जनता से इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमने सोचा नहीं था कि घाटी में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए इतनी भीड़ होगी। यह निश्चित रूप से हमारी उपेक्षाओं से अधिक है। कई दिनों तक हाउसफुल चलने के बाद भी हाल अभी भी लगभग फुल बुकिंग चल रहा है।’

'ओपेनहाइमर' का शुरुआती वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ रहा। इसने भारत में 1923 स्क्रीन्स पर 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म और गैर-फ्रैंचाइज़ी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा शुरुआती वीकेंड रहा। यह भारत में 2023 में किसी हॉलीवुड फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड भी है।

श्रीनगर के शिवपोरा इलाके में स्थित मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन हैं और कुल मिलाकर लगभग 520 लोगों के बैठने की जगह है। घाटी में सिनेमा दोबारा खुलने के बाद यह दूसरी बार है, जब मल्टीप्लेक्स के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे हैं।

‘हर दिन फिल्म के चल रहे हैं चार शो’
फिल्म रिलीज होने के बाद से अब तक सैकड़ों लोग फिल्म देख चुके हैं। श्रीनगर का एकमात्र मल्टीप्लेक्स हर दिन फिल्म के चार शो चला रहा है और उनमें से ज्यादातर हाउसफुल चल रहे हैं। थिएटर के मुताबिक, ओपेनहाइमर के टिकट फिल्म की रिलीज से पहले ही बिक गए थे।

‘दूर-दराज के इलाकों से आ रहे हैं फिल्म को देखने लोग’
श्रीनगर ही नहीं बल्कि कश्मीर में फिल्म देखने के लिए अलग-अलग जिलों से आ रहे हैं। बता दें 1990 की शुरुआत तक कश्मीर में दर्जनों सिनेमा हॉल थे, लेकिन आतंकवाद की शुरुआत के साथ, घाटी के सभी सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/U0BdD8S

Barbie ने तोड़ा रिकॉर्ड, Oppenheimer की कमाई हुई दोगुनी, चौथे दिन बाॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Barbie Vs Oppenheimer BO Collection Day 4: इसी हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म ओपेनहाइमर और बार्बी जिसे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज 4 दिन पूरे हो गए हैं ये दोनों फिल्में आज अपने 4 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है तो आज हम बात करने वाले हैं फिल्म ओपनहाइमर और बार्बी के 4 दिनों के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेंगे कि ये फिल्म अपने 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है।

बार्बी ने किया जबरदस्त कलेक्शन
हॉलीवुड की फिल्म बॉर्बी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर और दुनिया भर में रुकने का नाम नहीं ले रही है और इस अमेरिकन फैंटेसी कॉमेडी फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है जी हाँ आप सभी को बताते चले की ग्रेटा गैर्विक के डायरेक्शन में बनी है। जिसके लीड में आपको मार्गो और रेयान गोसलिंग नजर आए हैं। तो ये फिल्म 165 मिलियन डॉलर के बजट से बनने वाली एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसने की अपने शुरुआती तीन दिनों के वीकेंड में ही अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट की रिकवरी कर ली जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन 337 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2800 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा।

ओपेनहाइमर भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही
यही वजह है कि ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली और पोस्ट पैन्डेमिक के बाद रिलीज होने वाली वन ऑफ़ द बिग्गेस्ट ब्लॉकबस्टर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बन चुकी है इंडिया में भी इस फिल्म के कलेक्शन्स शुरुआती तीन दिनों के लगभग 21 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे, लेकिन अगर बात की जाए यहां अगली फिल्म यानी कि फिल्म ओपेनहाइमर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

ओपेनहाइमर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है क्रिस्टोफर नोलान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जिसके लीड में आपको सीलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और कई सारे ऐक्टर्स नजर आए हैं यह फिल्म एक ड्रामा फिल्म है जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस बार पिछले हफ्ते 1900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

वर्ल्डवाइड ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई
इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहां अपने पहले दिन वन ऑफ़ द बिग्गेस्ट ओपनिंग ली और क्रिस्टोफर नोलान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई लगभग 100 मिलियन डॉलर के बजट से बनने वाली इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करके दिखा दिया है कि क्रिस्टोफर नोलान इंडिया में एक बड़ा ब्रैंड है।

वही ये फिल्म वर्ल्डवाइड ऑफिस पर तीन दिनों में 175 मिलियन डॉलर के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही है ये फिल्म भी इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक हिस्टोरिकल ओपनिंग लेने में कामयाब रही, लेकिन अगर बात की जाए यहां पर इस फिल्म के आज यानी कि अपने चौथे दिन के कलेक्शंस की तो ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 6 करोड़ रुपए के आंकड़े टच करते हुए नजर आ रही है जिससे कि इस फिल्म का टोटल 63 करोड़ रुपए का इंडिया में हो चुका होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fUEcFrQ

बार्बी देखने गईं एक्ट्रेस जूही 15 मिनट में ही शो छोड़कर निकलीं, बोलीं- बेटी साथ थी, कैसे देखती वो सब...

Barbie: हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी फिल्म इस समय दुनियाभर में चर्चा में है। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं विवादों का सामना भी कर रही है। टीवी शो कुमकुम से मशहूर हुईं जूही ने बताया है कि वो अपनी बेटी के साथ फिल्म बार्बी देखने गई थीं। फिल्म के डायलॉग और सीन बहुत ज्यादा असहज करने वाले थे। ऐसे में वो 15 मिनट में ही शो छोड़कर लौट आईं।

जूही ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा है। मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग की इस फिल्म के लिए जूही ने कहा कि मैं अपनी 10 साल की बेटी समैरा को ये फिल्म दिखने के लिए ले गई, मैंने गलती की। फिल्म शुरू होते ही मुझे समझ आ गया कि मैं अपने बच्चे को ये क्या दिखा रही हूं। ऐसे में मैं उसे लेकर निकल आई।

juhi_post_on_barbie.jpg


जूही ने कहा कि फिल्म में बहुत ज्यादा गलत भाषा और सेक्सुअल कंटेट इस फिल्म में है। ऐसे में उनको नहीं लगता कि इस फिल्म को बच्चों के साथ जाकर देखना चाहिए। एक्ट्रेस की इस लंबी पोस्ट पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का जूही को साथ मिला है तो बहुत सारे लोगों ने उनको फिल्मों की समझ ना होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने किया एडल्ट इंडस्ट्री के सीक्रेट का खुलासा, जिसकी वजह से वो उस शोषण से बच गईं, जिसे मिया खलीफा ने बहुत झेला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8DvWnyZ