Hema Malini बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने हाल ही में बताया कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर चाहता था कि वह उनकी साड़ी की पिन निकाल दें। जब उन्होंने निर्देशक से कहा कि इससे उनकी साड़ी नीचे गिर जाएगी तो उस शख्स ने जवाब दिया कि वह यही तो चाहता है। हेमा मालिनी अपना ये तजुर्बा बताते हुए काफी अपसेट नजर आईं। हेमा ने अपने अभी तक के करियर में 'शोले' (1975), 'ड्रीम गर्ल' और 'किनारा' (1977) जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
'डायरेक्टर चाहता था कि साड़ी की पिन निकाल दूं'
सिनेमा जगत से रिटायरमेंट लेने के बाद हेमा मालिनी ने राजनीति जॉइन कर ली और अभी वह भारतीय जनता पार्टी से मथुरा की एमपी हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि एक निर्देशक कैसे जान बूझकर चाहता था कि वह अपनी साड़ी का पल्लू गिरा दें और उसने उनसे अपनी साड़ी का पिन निकालने के लिए कहा था। हेमा मालिनी ने बताया, "उसे किसी तरह का सीन शूट करना था। मैं हमेशा ही अपनी साड़ी में एक पिन लगाया करती थी।"
'नई पीढ़ी एक्टर्स के लुक पर बहुत ध्यान नहीं देती'
"मैंने कहा कि साड़ी नीचे गिर जाएगी। वो बोले कि यही तो चाहिए।" हेमा मालिनी ने कहा कि नई पीढ़ी के फिल्ममेकर्स इस बात पर खास मेहनत नहीं कर रहे हैं कि उनके कलाकार अच्छे दिखें। हेमा ने कहा कि वह अब दोबारा फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि अब फिल्ममेकिंग कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो चुकी है। हेमा मालिनी ने वो वक्त भी याद किया जब राज कपूर साहब ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम के लिए अप्रोच किया था। हेमा ने कहा कि वो जानते थे कि मैं इस तरह की फिल्म नहीं करूंगी।
मां के सामने बैठकर हुई थी इस फिल्म के लिए बात
हेमा मालिनी ने बताया, "बावजूद इसके कि उन्हें पता था कि मैं ऐसी फिल्में नहीं करती हूं, उन्होंने मुझे वो ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि ये ऐसी फिल्म है जो तुम नहीं करना चाहोगी, लेकिन मैं फिर भी दिल से चाहता हूं कि तुम ये फिल्म करो।" हेमा मालिनी ने अपनी मां का जिक्र किया और बताया कि जब उनकी राज कपूर से उस 'सत्यम शिवम सुंदरम' के बारे में बात चल रही थी, तब उनकी मां वहीं पास में बैठी हुई थी। मालूम हो कि हेमा मालिनी की शादी बॉलीवुड के ही-हैन धर्मेंद्र से हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yW0k3pZ