Friday, July 7, 2023

Manoj Muntashir Apology: 'आदपरष' डयलगस क लए मनज मतशर न मग मफ कह- बजरग बल सब पर कप कर

Manoj Muntashir Apology: 'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग राइटर, मनोज मुंतशिर अभी तक जमकर ट्रोल हो रहे थे।अपने बचाव में बयान देने वाले मनोज ने अब हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है और भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म से जन भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने लिखा कि भगवान बजरंग बली सब पर कृपा करें। इससे पहले मनोज ने भगवान हनुमान को लेकर कहा था कि वो भक्त थे, हमने उन्हें भगवान बनाया। इस बयान को लेकर उनको बहुत ट्रोल किया गया था।

क्या है ट्वीट?
मनोज मुंतशिर अपने नए ट्वीट में लिखते हैं, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म 'आदिपुरुष' से जन भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!'

m3e.jpg

फैंस का रिएक्शन
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके माफी मांगी है, जैसे ही उन्होंनें ट्वीट किया वो वायरल होने लगा है। उनके इसी ट्वीट पर फंस भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।' दूसरे ने लिखा, 'तू अवसरवादी है।' और लोगों ने रिेएक्ट करते हुए लिखा, 'तू हमारी क्षमा के लायक नहीं है।'

मुंतशिर ने बढ़ाई मुसीबतें

m1.png

इससे पहले मनोज मुंतशिर ने खुद ही अपनी मुसीबतें बढ़ा ली थीं, जब उन्होंने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें हमने भगवान बनाया है। इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे। बाद में उन्होंने बताया था कि उनकी जान को खतरा है, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा भी मिली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MeYyo3N